नगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठा कर फेक देते हैं हाईवे पर
कूड़े में पड़ा कचरा खाने को इकट्ठा होते हैै आवारा जानवर
हाईवे पर आवारा जानवर लड़ झगड़ कर राहगीरों को करते हैं घायल
आज भी छात्रा को किया घायल
नगर निगम कर रहा है किसी बड़ी धटना का इन्तजार
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी से चंद कदम दूर नगर निगम के संविधा कर्मचारी डोर टू डोर कुड़ा उठा कर लाते हैं व गुजैनी बाईपास हाईवे पर ही कूड़ा फेंक जाते हैं जिससे मेन हाईवे पर ही कूड़े में पड़ा खाना खाने के लिये आवारा जानवर इकट्ठा होते हैं जिससे आधा हाईवे तो ऐसे ही जाम हो जाता है बाकि बचे रास्ते से निकलने वाले छोटे बड़े वाहन जानवरों के शिकार होते है आये दिन, आपस मे लड़ते जानवरों की वजह से राहगीर चुटहिल होते हैं पर न तो कभी नजदीकी चौकी पर बैठी पुलिस को दिखाई देता है न ही नगर निगम के अधिकारियों को, सबकी ऑख में पट्टी बंधी है।
डीएम का आदेश पेट्रोल पम्प मालिकों के ठेंगे पर
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार बिना हेलमेट पेट्रोल देना मना करने के बावजूद खुले आम बिना हेलमेट वालों को दिया जा रहा है। पेट्रोल कुछ पम्प कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल न देने पर युवक मारपीट पर भी उतारू हो जाते है। जिसका समाधान भी डीएम साहब को निकाला था कि ऐसी घटना होने पर तुरन्त 100 नम्बर मिलाये या गाड़ी का नम्बर नोट करले पर यहॉ तो उल्टा ही हो रहा सूत्रो की माने तो बिना हेलमेट वाले ग्राहकों से पम्प कर्मचारी तो दस पॉच रूपये तक की वसूली कर पेट्रोल दे देते है। बर्रा स्थित कारगिल पेट्रोल पम्प पर तो पत्रकार द्वारा खबर बनाने पर तो पम्प कर्मचारी ने कैमरा बंद कर लेने तक की धमकी दे डाली पत्रकार ने भी वहां से निकलने में ही अपनी भलाई सोची क्योकि जो पम्प मालिक डीएम को कुछ नही समझते वो पत्रकार को क्या समझेंगे।
Read More »किसान फसली ऋण माफी योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरीः डीएम
डीएम ने कर्ज माफी समिति की बैठक में सदस्यों को समयवद्ध तरीके व युद्धस्तर पर कार्य कराने के दिये निर्देश
15 अगस्त को प्रथम चरण का लगेगा कैंप
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना फसली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जिलास्तरीय कर्जमाफी समिति के सदस्यों की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी सदस्य बैकर्स, जिला कृषि अधिकारी, उपकृषि निदेशक, सीडीओ, एडीएम आदि अपने अपने कार्य की जिम्मेदारियों से भलीभांति अवगत हो, कार्य की जिम्मेदारियों को पूर्ण करते हुए समयवद्ध तरीके से किसानों को युद्धस्तर पर लाभ दिलाने में आगे आये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जनपद में प्रथम शिविर 15 अगस्त लगाये जाने के निर्देश दिये है अतः बैकर्स 22 जुलाई तक प्रत्येक दशा में किसानों के कर्ज माफी संबंधी सभी जानकारिया आधार कार्ड नं., मोबाइल नं0, भूलेख की मेपिंग आदि डाटा खाता से लिंक कराये।
भूतपूर्व सैनिक लाभ हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिक वीर नारियों एवं आश्रितों को जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा भूतपूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिक पत्नीओं व उनके समकक्ष आर्मी, नेवी, एअरफोर्स के दो पुत्रियों के विवाह अनुदान रू0 50,000एवं शैक्षिक छात्रवृत्ति कक्षा 1 से अन्डर एजूकेशन दो बच्चो को रू0 1000 प्रतिबच्चे को 15 अक्टूबर 2017 तक व पिन्यूरी ग्रान्ट आ0सहा0 65 वर्ष से ऊपर नाॅन पेंशनरों को रू0 4000 प्रतिमाह प्रदान करने का प्रावधान है। बताया कि नियम के अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन आन लाइन वेबसाइड www.ksb.gov.in पर कर सकते है।
Read More »जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य मनाया जायेगा भूजल सप्ताहः डीएम
मुख्य विचार बिन्दु- भूजल जीवन की आस-संरक्षण का करो प्रयास: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में भूजल जागरूकता को एक अभियान का रूप के देने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह का आयोजन कराये जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपश्रमायुक्त मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जल निगम, लोक निर्माण, सिचाई, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अअिधकारी, नेहरू युवा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ले।
विश्व युवा कौशल दिवस की अध्यक्षता मुख्यअतिथि जिलाधिकारी करेंगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई अपरान्ह 12 बजे राजकीय आईटीआई प्रांगढ़ पुखरायां में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी साथ ही कार्यक्रम में विधायक विनोद कटियार के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होगे। यह जानकारी प्राचार्य आईटीआई ने देते हुए बताया कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की जानकारी, कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र आदि रोजगार के संबंध में भी जानकारी दी जायगी। कौशल विकास को बढ़ावा देने वाला चित्रों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।
Read More »जिला बदर अपराधी को बेदपुरा पुलिस ने दबोचा
जिलाधिकारी इटावा ने किया था 6 माह के लिए जिला बदर
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। बेदपुरा पुलिस ने एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार विक्रम उर्फ टीटू पुत्र रामऔतार निवासी छिमारा थाना बेदपुरा को जिलाधिकारी इटावा ने 7 फरवरी को जिला बदर कर दिया था लेकिन उसके बाद भी यह गांव में आकर और रहकर भले लोगों को धमकाता था। जिसकी थाना पुलिस को जानकारी मिली तो कल थानाध्यक्ष बेदपुरा सतेंद्र सिंह यादव ने इसे दबोच लिया और जेल भेज दिया।
आधुनिक तरह से बनी है ये लखनऊ मेट्रो रेल
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेन आधुनिक तरीके से बनाई गयी है जिसमे यात्रियों के सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इन मेट्रो ट्रेनों में मैकेनाइज्ड ऑपरेशन सिस्टम के माध्यम से दो ट्रेनों के बीच न्यूनतम दूरी बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जिसमे न्यूनतम दूरी पार कर ये ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम मैनुअल नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इन ट्रेनो में स्वचालित रूप से ब्रेक लग जायेंगे। ये ट्रेनें 1435 मि०मी० मानक की गेज पर चलती हैं और 1574 यात्रियों को ले जायेगी। जिसकी कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर है। इन ट्रेनों चलने से लगभग 50 से 75 प्रतिशत तक समय की बचत की जा सकती है। ये ट्रेन 90 किमी की अधिकतम गति से चलने के लिए डिजाइन की गयी हैं
Read More »बुजुर्ग किसान की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करदी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की मुरसान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए बुजुर्ग किसान की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करदी। सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हाथरस में चोरी हत्या लूट की वारदातों पर पुलिस लगाम लगाने में लाचार दिखाई दे रही है तभी बदमाशों के हौसले बुलंद है और आये दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुरसान थाना क्षेत्र का है। नगला अनी के बुजुर्ग किसान केशव रात में खेत की रखवाली के लिए अपने खेत पर ही सोते थे। रोज की तरह कल शाम को भी वह खाना खा कर खेत पर सोने के लिए आ गए। जब सुबह वह देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी गांव की ही एक बालिका ने आकर सूचना दी की केशव सिंह की खेत पर हत्या कर दी है। यह बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने खेत की ओर दौड़ लगा दी। मामले की सूचना पर एएसपी हाथरस अरविन्द कुमार मुरसान पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और लोगों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरवा कर शव को
Read More »मेकअप ट्रेंड जो आपको बनाते हैं कमसिन
अच्छी ड्रेसिंग सेंस, वैल मैनर्स सब कुछ होने के बावजूद यदि आपने मेकअप, हेयर स्टाइल और हेयर कलर सही से नहीं किया है तो सब कुछ अधूरा सा लगता है। किस समय कैसा मेकओवर करना है इसका आपको भलीभांति पता होना चाहिए। बेसिक मेकअप के अलावा कुछ ऐसा खास है जो आपको आकर्षित बनाएगा साथ ही और नेचुरल लुक देगा। वो है क्या, ये बता रही हैं सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट – शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
ब्राॅन्ज, एक्या और न्यूड नए मेकअप ट्रेंड हैं, जो आपको पहले से कहीं अधिक कमसिन और आधुनिक महसूस कराते है। आप स्वयं भी इन्हें कर सकती हैं।
ब्राॅन्ज मेकअप- फिल्मी हस्तियों के चेहरे खिले खिले इन्हीं मेकअप के जरिए नजर आते हैं। आप ब्राॅन्ज का उपयोग कर सकती हैं। ब्राॅन्ज रंग एक तरह से कांस्य व सुनहरे रंग का मिलाजुला रूप हैं। ब्राॅन्ज कलर दो तरह के उपलब्ध है मैट ओर मेटैलिक। ये लिक्विड, क्रीम, स्प्रे, जैल और पाउडर के रूप में मिलते हैं। पाउडर में प्लेन पाउडर और शिमर में उपलब्ध है।
ब्राॅन्ज कलर त्वचा को जवां और चमकीला होने का अहसास कराता है। शाम के समय यह मेकअप ज्यादा ग्लैमर दिखाई देता है। बदन में लगाने वाले और चेहरे पर लगाने वाले ब्राॅन्ज कलर अलग अलग मिलते हैं। अगर आपकी त्वचा पीली है और कमजोर है, तो ब्राॅन्ज मेकअप से त्वचा कुंदन सी दिख सकती है।