Friday, November 29, 2024
Breaking News

छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गई जान

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बागपुर पेट्रोल पंप के पास खोदे गये पानी भरे गड्ढे में गिरकर एक मासूम जीवन मौत के बीच संघर्ष करने लगा। वहीं पास में खेल रहे बड़े भाई ने पानी में कूद कर उसे तो बचा लिया परन्तु पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया और उसकी इह लीला समाप्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में चीत्कार मच गया, स्थानीय पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव ककरदही निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने खेत पर गया था जहाँ धान की रोपाई चल रही थी, दिव्यांग माता पिता के साथ उनके दोनों मासूम 11 वर्षीय योगेन्द्र तथा 6 वर्षीय अभी भी खेत पर आए हुए थे और वह दोनों पास ही स्थित पानी भरे गड्ढे के निकट खेल रहे थे कि अचानक छोटा भाई फिसल कर गड्ढे में चला गया और डूबने लगा।

Read More »

ग्रामीण प्रतिभा सम्मान से किया गया सम्मानित

मैथा, कानपुर देहात। रविवार को आकाश बाई जस टीम द्वारा राघव जी महाराज अग्निहोत्री और धर्मेंद्र पाल को ‘ग्रामीण प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि आकाश मेंश इंस्टीटूट से जेई की तैयारी कर इस वर्ष आयोजित जेई एडवांस परीक्षा 2023 में बैरी सवाई निवासी राघव जी महाराज अग्निहोत्री पुत्र कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री तथा सूरजपुर निवासी धर्मेंद्र पाल पुत्र दिनेश कुमार ने चयनित होकर अपने गांव के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Read More »

विजली न आने से ग्रामीणों ने मुगलरोड किया जाम

राजपुर, कानपुर देहात। विकास खण्ड में 15 दिन से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज मुगल रोड जाम कर दिया। विगत 15 दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर फुक जाने की वजह से बिजली पानी आदि की समस्याओं से जूझ रहे राजपुर नगर पंचायत के जैनपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुगल रोड पर टूटा हुआ बिजली का पोल बांस बल्ली डालकर रोड पर जाम लगा दिया। जिस कारण से मुगल रोड के दोनों तरफ जानिया फस गई अभी क्षण गर्मी होने के वजह से लोग परेशान होने लगे ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर 15 दिन से फूुका पड़ा हुआ है और विद्युत विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है।

Read More »

नाले मे उतराता मिला युवक का शव

मूसानगर। थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के नाले में युवक का शव पानी में उतराता मिला। चरवाहों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। खुलासे के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया। युवक के सिर में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले। सिर खून से लहूलुहान था परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। चतुरीपुरवा के नारेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई मृतक देव सिंह 38 वर्ष शनिवार को मूसानगर बाजार जाने की बात कहकर घर से गया था देर शाम तक वह घर नहीं लौटा।

Read More »

समाधान दिवस पर सुनी जनता की शिकायतें, शीघ्र निस्तारण हेतु दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रुप से कोतवाली अकबरपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने थाना समाधान दिवस की शिकायतों के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Read More »

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ बैठक का हुआ आयोजन

पुखरायां, कानपुर देहात । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ इकाई की बैठक मदर इंडिया स्कूल देवीपुर के कक्ष मे अध्यक्ष संजेश कुमार कटियार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। मंत्री गुरुप्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की समस्याएं का समय से निस्तारण ना हो पाना ही शिक्षा की गुणवत्ता में प्रभाव डालता है। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समस्त स्टाफ के सहयोग से संभव है। एवं सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में निरीक्षण में पहुंचे उच्चाधिकारी को यह देखना चाहिये कि यदि उक्त विद्याaलय में कोई भी समस्या आ रही है। तो समस्या का उपाय एंव सुझाव दें। कोशिश करें उच्चाधिकारी अपनी उपस्थिति में जो विद्यालय में कमी हो तो उसको वही उपस्थित रह कर समस्या का हल निकालने की कोशिश करे जिससे बेहतर परिणाम निकले।

Read More »

आपका एक पौधा पर्यावरण बचाने में साबित होगा मील का पत्थर-पर्यटन मंत्री

फिरोजाबाद। वन महोत्सव के तहत देश भर में पौधे रोपित किए जा रहे हैं। पौधरोपण अभियान में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने लोगों से पौधे लगाने की अपील की। वन विभाग द्वारा 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पर उ.प्र. सरकार के पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह ने मेयर कामिनी राठौर, जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ आयुष वाटिका में बरगद, पीपल, पाखल के पौधे रोपित कर जनपद में 42 लाख से अधिक पौधे लगाने के कार्य शुभारम्भ किया। इस अवसर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। पौधरोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। पर्यावरण तभी बच सकेगा जब हर व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए और हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दे। पौधरोपण अभियान में स्कूलों के बच्चे और क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Read More »

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में किया उपवास

फिरोजाबाद। मणिपुर में महिलाओं के साथ ही शर्मनाक घटना को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे उपवास कर विरोध प्रकट किया। साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसियों ने सरकार को बर्खास्त कर दोबारा चुनाव लड़ने की मांग उठाई। कांग्रेसियों ने कहा कि जो वैलेंटाइन डे पर डंडा लेकर पार्काे में घूमते थे। वह इतनी बड़ी घटना होने के बाद कहां चले गए।
शनिवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे उपवास कर विरोध प्रकट किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा एवं महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में आज प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खावरी के आह्वान गांधी पार्क में उपवास व कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार हो रहा है। उससे सभी लोगों की निगाहें शर्म से झुक गई हैं। तत्काल कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि मणिपुर की सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।

Read More »

महापौर ने नगर आयुक्त एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संग वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

-दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण कर पांच पौधों की रक्षा करने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शनिवार को नगर निगम महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला ग्राउंड में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद महापौर ने होमगार्डस कार्यालय परिसर में जिला कमांडेंट होमगार्ड विनोद कुमार झा सहित होमगार्ड जवानों के साथ वृक्षारोपण किया।
वहीं दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने 250 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान हर खिलाड़ी ने पांच पौधो की रक्षा करने का संकल्प लिया।

Read More »

संस्कृति विवि का शिक्षा के क्षेत्र में अहम् योगदान: राज्यपाल

मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि शिक्षा का व्‍यवसायीकरण होने के बाद से कमाई करने के लिए तो बहुत से शिक्षण संस्‍थान इस क्षेत्र में उतर आए हैं किंतु शिक्षा देने का उद्देश्‍य लेकर समाज के लिए जो कार्य संस्कृति विश्वविद्यालय व उसके कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता कर रहे हैं, वह वास्‍तव में एक पुण्‍यकार्य है क्‍योंकि इससे यहां के छात्र आत्म निर्भर हो रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि उपाधि एवं पदक की सबसे अधिक ख़ुशी माता पिता को होती है क्‍योंकि वहीं से बच्‍चे अपने जीवन का पहला पाठ पढ़ते हैं। माता-पिता का सानिध्‍य और उनसे मिले संस्‍कार ही बच्‍चों की पहली पाठशाला होते हैं। उन्होंने इसके लिए सभी माताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वह कष्ट उठाकर भी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

Read More »