Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

परीक्षा में सम्मिलित हुए दर्जनों छात्र-छात्रायें

हमीरपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांन्त परीक्षाओं में विभिन्न पाठ्यक्रमों के एक दर्जन छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुये। ज्ञातव्य है कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जो परीक्षायें जून में होनी थी। कोविड-19 की आपदा के चलते आज से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र में प्रारम्भ हुई। जिसमें एम0एच0डी0, एम0ई0जी0, एम0पी0एस0, ए0एच0ई0 तथा एम0 शिक्षा के एक दर्जन छात्र/छात्रायें परीक्षा में कोविड-19 की गाइड लाइन्स का पालन करते हुये परीक्षा में सम्मिलित हुये। प्राचार्य डा0 सत्येन्द्र सिंह तथा समन्वयक डा0 स्वामी प्रसाद ने बताया कि इग्नू द्वारा इस सत्र में विभिन्न पाठयक्रम में फाइनल परीक्षा के छात्र/छात्रायें विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुपालन में परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमे शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों का पालन कराया जा रहा है। यह परीक्षायें पन्द्रह अक्टूबर तक केन्द्र मेें संचालित होंगी।

Read More »

PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तले पकौड़े

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बेरोजगारों के पकौड़े बनाने की सलाह के विरोध में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओ ने भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर सड़क पर पकौड़े तलकर देश मे बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता विक्की गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं ने सड़क पर कढ़ाई में पकौड़े तलकर अपना विरोध दर्ज किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने सरकार के ऊपर युवाओं को बेरोजगार करने का ठीकरा फोड़ा व मौजूदा केंद्र व योगी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की तथा पकौड़े तलकर लोगों में वितरित किये। युवाओ ने एक स्वर में कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गरीब लोगो के स्वरोजगार का राजनीतिकरण किया जा रहा और प्रधानमंत्री ने करोड़ों युवाओं के सपनो को निराश किया है। वही मौजूदा योगी सरकार 4 सालों में रोजगार प्रदान करने में पूर्णतया असमर्थ रही है। इस मौके पर सलोने पाठक, मो. आमिर सहित अन्य रहे।

Read More »

रसूलाबाद क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह-सुबह प्रतिष्ठानों पर लोगों ने पूजन पाठ कर प्रसाद वितरण किया और भक्ति गीतों में झूमते नजर आए।
रसूलाबाद क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों पर सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना की और यज्ञ किया। तदोपरांत महाप्रसादी वितरण किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रसूलाबाद में कानपुर रोड, बेला रोड, झींझक रोड पर जगह-जगह प्रतिष्ठानों में पूजन अर्चन का किया गया और प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर प्रमुख रुप से रामकुमार शर्मा मुन्नू, अवध बिहारी शर्मा, नरेंद्र मैथिल, अमित शर्मा, छोटे शर्मा, महेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के पर पौधे वितरित किये गए

कानपुर देहात। पोषण माह के अंतर्गत केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप गुरुवार को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के शुभावसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 60 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 50 ग्रामीण महिलाएं व 20 कृषक बंधुओ ने प्रतिभाग किया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को किचन गार्डन किट व मोरिंगा (सहजन) के पौधे वितरित किये गए तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बिल्हौर भगवती सागर, तथा शिवली टाउन एरिया के चेयरमैन अशोक शुक्ला विशेष अतिथि, व गेस्ट ऑफ ऑनर P.C.D.F. K चेयरमैन शैलेन्द्र चौहान रहे है।

Read More »

DM ने तेज बहादुर सप्रू(बेली) हाॅस्पिटल का निरीक्षण करने के साथ ही कोविड की समीक्षा की

कांटेक्ट टेस्टिंग के कार्य को और तेजी से कराये जाने का दिया निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी गुरूवार को तेज बहादुर सपू्र(बेली) हाॅस्पिटल का निरीक्षण कर कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कांटेक्ट टेस्टिंग की गति को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में निरंतर अनुश्रवण करते रहने के निर्देश चिकित्सकों को दिये है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों जो आईसीयू में है, उनके परिजनों से बात कर यथा स्थिति से अवगत कराते रहे। जिलाधिकारी ने आईसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में उसके परिजनों को अवगत कराते रहने के लिए भी कहा है। प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगे हो ताकि मरीजों की स्थिति पर नजर रखी जा सके। जिलाधिकारी ने आईसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति के आधार पर समीक्षा के निर्देश दिये। उन्होंने आइसीयू में भर्ती मरीजों की मानीटरिंग का रिकार्ड रखने को कहा।

Read More »

जिला सेवायोजन कार्यालय बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु निरंतर प्रयत्नशील

बेरोजगार जागरूक होकर लाभ उठाये
कानपुर नगर, जन सामना। जिला रोजगार सहायता अधिकारी आफताब आलम ने बताया है कि जनपद के बेरोजगारों को उनकी योग्यता, आयु वर्ग एवं शिक्षा वर्ग के आधार पर रोजगार प्राप्ति हेतु बेरोजगारों एवं जनपद में स्थापित नियोजकों को बेरोजगार अभ्यर्थियों से मिलाने एवं योग्यतानुसार रोजगार प्राप्ति की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में सेवायोजन कार्यालयों को सेवायोजन वेब पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन, नवीनीकरण, सम्प्रेषण व नियोजन कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर, रोजगार मेला अनुभाग द्वारा ई0एम0आई0 अनुभाग से सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र के नियोजकों से सम्पर्क कर उनके यहां सम्भावित रिक्तियों की सूचना प्राप्त कर उन्हें वरीयता के अनुसार उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है।

Read More »

लोकतंत्र में ड्रग्स मुक्त की क्रांतिकारी आवाज को सुरक्षा देना संवैधानिक कर्तव्य – ज्योति बाबा

फिल्म इंडस्ट्री से निकली ड्रग्स मुक्त की आवाज भारत के करोड़ों युवाओं को जागरूक करने के साथ ड्रग से मुक्ति दिलाएगी – ज्योति बाबा
भारत की बेटी एक्ट्रेस कंगना राणावत से निकली ड्रग्स मुक्त की बुलंद आवाज भारत के करोड़ों युवाओं को जागरूक करने के साथ माया नगरी के गटर को भी साफ करेगी – ज्योति बाबा
कानपुर नगर, जन सामना। माया नगरी मुंबई से निकली एक्ट्रेस भारत की बेटी कंगना रनौत की ड्रग्स मुक्त की आवाज अब भारत के हर जागरूक नागरिक की आवाज बन चुकी है और फिल्म इंडस्ट्री के गटर को साफ करने में तीन हिस्सों में इस मुद्दे पर बटी नजर आ रही है। कंगना की सार्थक बात के समर्थन में जहां एक ओर संसद में रवि किशन और विरोध में जयाप्रदा ने अपनी बात रखी वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद जयप्रदा समेत कई कलाकार वीरांगना कंगना राणावत के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक ड्रग्स में घिरी इंडस्ट्री से भारत का युवा क्या सीख लेगा पर मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।

Read More »

प्रदेश सरकार के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से पारम्परिक कारीगरों का हो रहा है आर्थिक विकास

मनुष्य के जीवन में विविध भौतिक वस्तुओं की आवश्यकता होती है और उन वस्तुओं की आपूर्ति समाज के विभिन्न पारम्परिक कारीगरों, हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं से होता है। आज के मशीनरी एवं वैज्ञानिक युग में औद्योगिकीकरण से प्रदेश की परम्परागत शिल्प का ह्मस होता जा रहा है। जबकि परम्परागत शिल्पियों की दैनिक जीवन में अति आवश्यकता है। प्रदेश में विभिन्न वर्गों के परम्परागत कारीगरी, शिल्प को बढ़ावा देने तथा लोगों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगरों बढ़ई, लोहार, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, कुम्हार, हलवाई, जूते-चप्पल बनाने वाले आदि स्वरोजगारियों तथा पारम्परिक हस्तशिल्पियों की कलाओं के प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन तथा उनकी आय में वृद्धि के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया है।

Read More »

फर्जी नाम पते वाली फर्म द्वारा मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड आपूर्ति के मामले में आखिर कब होगी कार्रवाई

जनपद स्तर व मण्डलायुक्त स्तर पर गठित टीमों द्वारा समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत न करने व इस मामले में जिम्मेदारों पर कारवाई न होने के चलते उठे सवाल
कई मामलों में बड़े.बड़े गोलमाल आखिर कब कानपुर देहात की सुध लेगी योगी सरकार
कानपुर देहात, जन सामना। प्रदेश सरकार जहां कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से फर्नीचर खरीद के मामले में उन्नाव जनपद के तत्कालीन डीएम को निलंबित किया था। उन पर अब एफआईआर की तैयारी कर रही है वही भ्रष्टाचार के मामले में 2 आईपीएस अधिकारियों पर भी जांच समिति ने एफआईआर दर्ज कराने की मंजूरी देते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी है वही जनपद कानपुर देहात में भी पंचायत की धनराशि से फर्जी नाम पते वाली फर्म द्वारा मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड में हुए घोटाले के मामले में आखिर कब कार्रवाई होगी। योगी सरकार इस समय एक्शन मोड पर आ चुकी है। आखिर योगी सरकार इस मामले में कानपुर देहात में हुए बड़े-बड़े घोटालों की कब सुध लेगी ठेकेदारी प्रथा से कराए गए काम हुआ बड़े.बड़े गोलमाल के कई संकेत मिले हैं तथा कई जांच में खुलासे भी हुए हैं लेकिन अफसरों को बचाने के लिए जांच रिपोर्ट समयानुसार अधिकारियों को प्रस्तुत नहीं की गई है। जिले व मंडल स्तरीय अफसरों से न्याय ना मिल पाने के चलते अब यह मामला शासन को भी भेजा गया।

Read More »

गरीब की रोटी

दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी आज तीसरा दिन था चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा था। भोलूवा के बापू बारिश रूकने की राह देख रहे थे कि बारिश रूके तो कुछ सामान लाये वो। घर में जो था वो खत्म होने को आया था। आज अगर बारिश नहीं रूकी तो खाना क्या बनाऊंगी यही सोच सोच कर बधिया परेशान हो रही थी लेकिन बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। वैसे भी इतनी बारिश में बाहर सब्जी, किराने वाले की दुकान खुली होगी ये कहना मुश्किल है फिर भी बाहर तो जाना ही होगा नहीं तो बनाऊंगी क्या? कम से कम आटा और आलू प्याज तो लाना ही पड़ेगा। मुई इस बारिश में तो आलू प्याज भी बहुत महंगा हो गया है। क्या बचाएं क्या खाएं और कहां से जुगाड़ करें कुछ समझ में नहीं आता। यही सब बातें बधिया के दिमाग में घूम रही थी।

Read More »