हाथरस।जनपद हाथरस के विकास खंड हसायन के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0सिंह के निर्देशन में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया तथा महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
Read More »पूर्व CM अखिलेश यादव बोले, हाई कोर्ट के जज से कराई जाए महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज के बाघंबरी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेन्द्र गिरि के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष धर्म.कर्म, अध्यात्म के प्रति जीवन समर्पित करने वाले महान संत थे। उनकी मृत्यु हृदय विदारक है। उनका निधन आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
Read More »ऊंचाहार सीएचसी को ट्रामा सेंटर बनाने का प्रस्ताव
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर भाजपा के ऊंचाहार विधान सभा प्रभारी व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधाकर त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता आयोजित करके सरकार की उपलब्धियां गिनाई।इस दौरान बताया गया कि ऊंचाहार को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेजा गया है।जिस पर शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा । ऊंचाहार नगर के वेदांत पब्लिक स्कूल के हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता अतुल सिंह व ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री ने बताया कि योगी सरकार ने केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।
Read More »सत्तर हजार का लालच देकर चौदह हजार की गई ठगी
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । ठगी करने वाले आए दिन ठगी करने के नए-नए तरीके निकाल लेते हैं आए दिन बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने तो समाज में ऐसे ठगों की लाइन लगा दी है। ठगी का एक मामले में क्षेत्र के बैंक से चौदह हजार रुपए निकालकर बाहर निकला युवक सत्तर हजार रुपए के लालच में ठगी का शिकार हो गया ।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार इम्प्लाइज यूनियन के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष बने जितेन्द्र श्रीवास्तव
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी की उच्चस्तरीय (केंद्रीय स्तर) की समिति जिसे राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति के नाम से जाना जाता है बताते हैं कि राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति द्वारा परियोजना के अंदर तीन वर्ष के कार्यकाल का एक चुनाव कराया जाता है।एनटीपीसी की देश भर में फैली परियोजनाओं में सक्रिय श्रमिक संगठनों के बीच केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव होता है।इसमें हर परियोजना से एक-एक संगठन चुनकर केंद्र में जाता है।जो एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन के साथ मिलकर श्रमिक समस्याओं व अन्य मसलों पर नीति निर्धारण करता है।इस बार यह चुनाव बीस सितंबर को है।
Read More »डीएम ने निमार्णाधीन राजकीय पालीटेक्निक का लिया जायजा
हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कुरारा में बन रहे निर्माणाधीन राजकीय पांलीटेक्निक का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता का एवं कार्य की प्रगति का भौतिक रूप से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण हेतु प्रयुक्त सामग्री का की गुणवत्ता देखी। कहा कि कार्य की गुणवत्ता की नियमित रूप से थर्ड पार्टी से जांच कराई जाए। उन्होंने ईंट की गुणवत्ता, निर्माण हेतु प्रयुक्त सीमेंट/बालू अनुपात की अपने सम्मुख जांच करवाई तथा निर्माण कार्य की मजबूती का हथौड़े से तुड़वाकर चेक करवाया। कहा कि गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिये। तदोपरांत उन्होंने कुतुबपुर, बम्हणपुर एवं खरौंज का निरीक्षण कर वहां के सचिवालय भवन, सामुदायिक शौचालय एवं गांव के अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कुतुबपुर के सचिवालय भवन में सीलन होने, उसके भवन की छत की ठीक से साफ सफाई न होने, आसपास गंदगी होने तथा सीढ़ी न बनी होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी कार्यों को दो दिवसों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान एक ग्रामीण द्वारा शौचालय की दूसरी क़िस्त न मिलने की बात बताएं जाने पर जिलाधिकारी ने सचिव को कड़े निर्देश देते हुए दो दिवसों में शौचालय की शेष धनराशि देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी सरकारी योजना में कोई पैसा नहीं लगता है। यदि किसी के द्वारा योजना का लाभ लेने में पैसे की मांग की जाती है। तो बताए ऐसे लोगो को जेल भेजा जाएगा। बम्हणपुर के सामुदायिक शौचालय की डिजाइन सही न पाय जाने पर जिलाधिकारी ने जेई से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों द्वारा गांव के तालाब पर अतिक्रमण की बात बताने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तालाब कीमापजोख कर उसको अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी ने खरौंज गांव के सचिवालय का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर एके शर्मा, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, ग्राम प्रधान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Read More »एसपी ने वाहनों की चेकिंग
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित द्वारा थाना सुमेरपुर क्षेत्र अंतर्गत पैलानी तिराहा पर पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों को चेक किया गया साथ ही एसपी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया गया। इस मौके पर थाना सुमेरपुर पुलिस बल मौजूद रहा।
Read More »फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 19 सितम्बर को जरिये टेलीफोन ग्राम चन्द्रपुरवा बुजुर्ग में फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंचकर फायर करने बाले अभियुक्त आनन्दी यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद मिस कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर कर नियमानुसार थाना सुमेरपुर में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।
Read More »पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि थाना जरिया क्षेत्र अंतर्गत सरीला में पेट्रोल पंप पर 17 सितम्बर को घटित घटना के संबंध में 18 सितम्ब्र को वादी उमेश कुमार पुत्र भगवती प्रसाद सेल्समैन एचपी पेट्रोल पंप कस्बा सरीला ने राजेंद्र कुमार प्रजापति कामता प्रसाद निवासी गुरदेव पुरा कस्बा सरीला पर मारपीट कर पैसा छीन लेने के संबंध में थाना जरिया पर तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
Read More »साइबर सेल ने ठगे गए 1,76,000 रुपये वापस कराए
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 9 मार्च को देवेन्द्र कुमार दिवेद्धी पुत्र शयाम सुन्दर निवासी कस्बा मौदहा जनपद हमीरपुर के द्वारा रिलाइंस के 5 जी टावर लगाने के नाम पर फर्जी फोन कांल के माध्यम से वादी से आंनलाइन पैसे जमा कराए गये थे, वादी द्वारा उपरोक्त ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के समक्ष की गई थी।
Read More »