Monday, November 18, 2024
Breaking News

जलालपुर में हटाया गया अतिक्रमण

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मिली राहत अफसरों ने हटवाया अतिक्रमण
सासनी/हाथरस, जन सामना। करीब दो वर्ष पूर्व गांव जलालपुर के विजयसिंह पुत्र सुरेनद्र पाल सिंह द्वारा की गांव के ही रघुवीर सिंह सहित करीब पांच लोगों ग्राम समाज की जगह पर अतिक्रमण करने की शिकायत करने पर अफसरों ने मामला संज्ञान में लेते हुए उच्चन्यायाला इलाहाबाद के आदेशानुसार अतिक्रमण हटवाकर जगह को कब्जामुक्त कराया। गांव जलालपुर निवासी विजय सिंह पुत्र सुरेनद्रपाल सिंह ने वर्ष 2017 में डीएम से शिकायत की थी, कि गांव जलालपुर में रघुवीर सिंह, रघुराज सिंह, जसवंत सिंह सुभाष संतोष पुत्रगण नबाव सिंह ने चकमार्ग संख्या 691,695, और 694 पर अवैध कब्जा कर दुकानों का पक्का निर्माण करा दिया है। यह अवैध निर्माण ग्राम सकाज की भूमि पर होने के बाद तहसीलदार न्यायालय में आए मगर कोई जबाव दाखिल नहीं हुआ। यह कब्जा हटाने के आदेश दिया गया मगर अतिक्रमण जस का तस बना रहा।

Read More »

सासनी में खुशहाल परिवार दिवस पर दी परिवार नियोजन की सीख

सासनी/हाथरस,जन सामना। आज के दौर में जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा मनुष्य भाग दौड की जिंदगी जी रहा है, ऐसे में यदि उसका परिवार बडा हो जाए तो बडी मुश्किल पैदा हो जाती है, यह बात यहीं खत्म नहीं होती अधिक जनसंख्या के कारण समाज और देश भी प्रभावित होता है। इसलिए जनसंख्या पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।यह बातें के सामुदायिक स्वास्थ्य सासनी में खुशहाल परिवार दिवस के दौरान एमओआईसी एसपी सिंह ने बताईं। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार ही खुशहाल हो सकता है। कार्रक्रम में दंपतियों को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राजकुमार यादव ने फीता काटकर किया। एम.ओ. आइ.सी ने परिवार नियोजन की सीख देते हुए महिलाओं और पुरूषों को जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटा परिवार होगा तो बच्चों का अच्छे से भरण-पोषण भी हो सकेगा। इसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता ही जनसंख्या नियंत्रित कर सकती है। जनसंख्या नियंत्रण के सभी को प्रयास करना चाहिए।

Read More »

कोविड वैक्सीन जागरूक रैली का स्वागत करेगा रोटरी क्लब

सासनी/हाथरस,जन सामना।सरकार द्वारा 22 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रस्तावित कोविड वैक्सीन जागरूकता रैली के स्वागत की रोटरी क्लब द्वारा तैयारियां पूरी कर ली है। इसे लेकर रोटरी क्लबएवं इनरव्हील क्लब पदाधिकारियों की नगर कार्यालय पर संयुक्त रूप से आवश्यक बैठक का अयोजन किया गया।  आहूत बैठक में 22 जनवरी को कानपुर से आने वालीं रैली के स्वागत को लेकर सभी तैयारियों पर विचार विर्मश किया गया। इनरव्हील क्लब की सीजीआर नाजिमा मसूद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह यात्रा 1500 किलोमीटर कानपुर से शुरू होकर पूरे मंडल में भ्रमण करते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वापस कानपुर पहुंचेगी। और 22 जनवरी दोपहर को नगर में क्लबो द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर पदयात्रा कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. साकेत गुप्ता, सचिव विमल वाष्र्णेय, औरं अलीगढ़ से आई सीजीआर नाजिमा मसूद, सीजीआर नमिता सिंघल, इनरव्हील क्लब अध्यक्षा रमा वार्ष्णेय, एडिटर लवली गुप्ता, सेक्रेटरी रिंकी जादौन, सह संयोजिका राजकुमारी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला हुई घायल

सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी-नानाऊ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला रोड पर गिरकर घायल हो गई।  देर शाम एक बाइक सवार हाथरस से अपने गांव खिटौली के लिए जा रहा था। तभी मार्ग में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार व बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक सहित रोड किनारे गिर गए। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक के पीछे बैठी महिला शीलादेवी पत्नी पप्पू सिंह निवासी खिटोली गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऐंबुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया।

Read More »

बाजरा चोरी में वांछित गिरफ्तार, भेजा जेल

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने करीब दो माह पूर्व गांव ऊतरा में बाजरा चोरी की घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि थाने पर करीब दो माह पूर्व बाजरा चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। उससे संबंधित एक आरोपी सासनी के किला तिराहे मोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी मय एसएसआई कृपाल सिंह व मय हमराह कॉन्स्टेबल के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंचे। तो पुलिस को देख युवक भागने लगा । तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर युवक को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसने अपना नाम नेमवीर पुत्र हरबख्श ग्राम निवासी नगला बत्तीसा थाना सासनी जनपद हाथरस बताया। जहां पुलिस ने अरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।

Read More »

 आधा दर्जन शंतिभंग में पाबंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन लोगों को शंतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। कोतवाली पुलिस ने गांव उतरा से पन्नालाल, ध्रुव पुत्रगण  कृष्ण, मुकेश पुत्र पन्नालाल, संदीप पुत्र दुर्ग सिंह, गांव जराईया से कपिल देव पुत्र रोशनलाल,और गांव नगला केरिया से अमित उर्फ चूसा पुत्र धर्मपाल को आपसी कहासुनी को लेकर गांव में झगडा करने पर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

सासनी में एडीएचआर ने लगाया रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर

दो दर्जन यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान तीस से अधिक लोगों के नेत्रों को हुआ परीक्षण
सासनी/हाथरस,जन सामना। रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते है। तो हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से हमें कई फायदे है। एक ओर हम रक्तदान कर दूसरे की जान बचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं वहीं अपने शरीर में पैदा होने वाली तमाम बीमारियों को भी घर बनाने से रोक रहे है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद शरीर में मौजूद हमारी कोशिकायें रक्त की पूर्ति कर देती है। यह विचार एडीएचआर के बैनरतले गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में  रामलीला मैदान सासनी पर रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन के दौरान अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय व संयोजक दीपक शर्मा ने सयुंक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने बताया कि हर 2 सेकेंड में भारत में किसी ना किसी को रक्त की आवश्यकता होती है। और ब्लड को किसी भी प्रकार उत्पन्न नहीं किया जा सकता है। इसलिए मनुष्य ही एक ऐसा स्रोत है। जो रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकता है। देश में हर साल 4 करोड 250बब यूनिट की जरूरत है। और 5 करोड़ यूनिटी ही मुहैया हो पाता है। जिससे हर व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। और वही नेत्र जांच शिविर में 30 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। इस अवसर पर सचिव धु्रव शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश, दीपक वाष्र्णेय, लव वाष्र्णेय, प्रशांत शर्मा, अर्चित गौतम, गौरव वर्मा, नितिन शर्मा, दीपक शर्मा, प्रवीन कुमार, पं. प्रकाश चंद्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
————————————

Read More »

पुलिस की साइबर पहल की प्रशंसा, खुलासे की मांग

हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक मंडल के महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वालों के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष विष्णु गौतम ने की। जबकि संचालन युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में व्यापार मंडल आईटी मंच जिला अध्यक्ष तरुण पंकज ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ हाथरस पुलिस द्वारा की जा रही पहल भारी प्रशंसनीय है तथा इस पहल से जनता व व्यापारियों से अपील की गई कि किसी भी साइबर अपराधी के लालच में न आएं, जिससे कि वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकें। उन्होंने सहपऊ में सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई घटना के शीघ्र खुलासे की भी मांग की। साथ ही उन्होंने पुलिस कप्तान से यह भी मांग की है कि शहर में सर्राफा व्यापारियों की चोरी की घटनाओं का भी शीघ्र खुलासा किया जाए।
बैठक में सुरेशचंद्र आंधीवाल, रघुनाथ टालीवाल, राजीव वार्ष्णेय, हरीश अग्रवाल, विष्णु पचैरी, सुनील वर्मा, कैलाशचंद्र अग्रवाल, अनिल सिसोदिया, विपिन हींग वाले, सुरेश चंद्र डागा, मनोज बंसल, विकास गर्ग, मुकेश , ऋषि शर्मा, संजय गुप्ता, बृजेन्द्र वार्ष्णेय, शुभम गोयल, धीरज गर्ग, गौरव गुप्ता आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।

Read More »

सब्जी मंडी में सुविधायें बहाल कराने की मांग

हाथरस,जन सामना। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति द्वारा आज मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मंडी क्षेत्र में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति के अध्यक्ष पूरन पहलवान, उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, महामंत्री रामेश्वर दयाल एवं कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा द्वारा मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि मंडी समिति परिसर में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराया जाए। जिसमें मंडी में बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइट कई महीनों से खराब होने के कारण रात्रि में घनघोर अंधेरा छा जाता है और सर्दी का मौसम होने के कारण कोहरा भी हो जाता है। जिससे अनहोनी व दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। सब्जी मंडी परिसर में सब्जी का क्रय-विक्रय होता है जिससे भीड़ भाड़ हो जाती है और नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का भय व्याप्त है तथा मंडी समिति में मानवीय जन सुविधाओं को देखते हुए सब्जी मंडी में सुलभ शौचालय बनवाया जाए, जिससे मंडी आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी समिति के आढ़तियों द्वारा मंडी सचिव से सुविधाओं को बहाल कराए जाने की मांग की गई है।

Read More »

राम मंदिर निर्माण के लिये राम भक्तों में उत्साह

हाथरस,जन सामना। राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कई मौहल्लों में जाकर अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से निधि समर्पण का आग्रह किया। लोगों ने इस आग्रह को स्वीकारा और मंदिर निधि संग्रह के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर राशियों के चैक दिए। भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों में इतना उत्साह और उमंग है कि लोगों ने खाली चैक उनके हाथों में थमा दिए और कहा कि राशि आप स्वयं ही हमारी सामथ्र्य के अनुसार भर लें। राम भक्तों में इतना उत्साह और उमंग मंदिर निधि संग्रह के दौरान देखा जा रहा है। इतना उत्साह लोगों में कभी किसी कार्य को लेकर नहीं देखा, लोग स्वयं अपने आप आकर बोल रहे हैं कि सहयोग ले लीजिए। निधि संग्रह में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के साथ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक, नगर मंत्री हरीश सैंगर, रजत अग्रवाल अर्जुन बाल्मीकि आदि साथ थे।

Read More »