Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री बोले, लापरवाह अधिकारियों की अब खैर नहीं,होगी कार्रवाई

चंदौली। राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत उ0प्र0 सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल के जनपद भ्रमण के द्वितीय दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान नहरों की समुचित सफाई नहीं होने का मामला संज्ञान में आने पर प्रभारी मंत्री ने असंतोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी ।उन्होंने कहा कि नहरो से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेए यह सरकार की प्राथमिकता में है। अतः नहरों की सिल्ट सफाई नहीं होने का मामला गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों की टीम बनाकर नहरों की सफाई के कार्य का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जनपद में कई महीनों से कुछ ट्यूबेल खराब होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऐसे सभी ट्यूबेल्स की पत्रावली तलब की साथ ही खराब ट्यूबेल्स को अविलंब ठीक कराए जाने के कड़े निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए।

Read More »

बाइक में साड़ी फंसने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

राठ, हमीरपुर। जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के अमगाँव मोड़ के पास बाइक सवार एक महिला की चलती बाइक में साड़ी उलझने से महिला गिरकर घायल हो गई जिसे तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गाँव की निवासी 65 वर्षिय महिला सुशीला पत्नी दिल्लीपत आज सुबह अपने दामाद राकेश के साथ राठ से ग्राम करियारी अपनी पुत्री अनीता के यहाँ जा रही थी|

Read More »

सभी पात्र के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान और गोल्डेन कार्ड

हमीरपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 जुलाई 2021 से 9 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं उसके एक्टिवेशन कार्य हेतु चलने वाले विशेष अभियान में सभी पात्र परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जाए । कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए।

Read More »

बैंक कर्मी की कार्यशैली से खाता धारक परेशान

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के स्थानीय इंडियन बैंक कर्म चारियो के तानाशाही रवैया से खाताधारक परेशान है। वही आज के वाई सी का फार्म जमा करने गयी महिला के साथअभद्रता करते हुए उसके कागज फाड़ कर फेंक दिए। इससे महिला मायूस होकर बैंक से बाहर आ गयी। स्थानीय इंडियन बैंक में खाता धारक महिला उषा पत्नी राम चन्द्र अनुरागी निवासी ग्राम डामर दोपहर 12 बजे गयी थी। उसने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा खाता संख्या 59005229154 इंडियन बैंक में है। मनरेगा मजदूरी का पैसा खाता में आना है।

Read More »

आधा दर्जन हाईटेक जुआरी गिरफ्तार,नोटों मे लगी मिली डिवाईस

हमीरपुर। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जुआ खेल रहे छह अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी कर धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बीते सोमवार कि मध्य शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर मे मुखबिर की सूचना पर घर के अंदर जुआ खेलने सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर कोतवाली पुलिस ने मौके पर छापा मारकर जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुए के फड़ से 23190 रूपये बरामद किया।

Read More »

सीएचसी मौदहा का दो दिवसीय निरीक्षण

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के सीएचसी में हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय निरीक्षण के चलते सरकारी अस्पताल में साफ सफाई सहित अन्य व्यस्थाओं को पहले से ही चुस्त दुरुस्त कर लिया गया था। मंगलवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेशनल क्वालिटी इन्श्योरेंश स्टैण्डर्ड के दो दिवसीय निरीक्षण मानक के अनुसार राज्य स्तरीय असेस्मेण्ट राज्य स्तर द्वारा नामित एसेसर डा0राजेश पाण्डेय झांसी,डा0शालिनी त्रिपाठी मीरजापुर मण्डलीय क्वालिटी सलाहकार द्वारा किया गया। जिसमे डिपार्टमेंट,ओपीडी,आईपीडी,लैब,फार्मेसी,लेबर रूम,जनरल एडमिन,इमरजेंसी आदि विभागों का भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट मेंअंकित बिंदुओं के अनुसार गहन निरीक्षण किया गया।इस दौरान डा0अनिल सचान चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Read More »

तहसीलदार ने खाद बीज की दुकानों में की जांच

मौदहा, हमीरपुर। तहसीलदान ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ मंगलवार को कस्बे की खाद बीज की दुकानों की जांच कर अपने तेवर दिखा दिए। जिससे खाद बीज के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार कुषमा प्रसाद विश्वकर्मा ने मंगलवार कस्बे के मलीकुंआ चौराहे के आसपास स्थित खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी कर जांच की। कस्बे के खाद विक्रेता खाद में मिलावट और नकली यूरिया और डीएपी खादों की बिक्री के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं और यदा कदा अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर उनपर कार्यवाही भी की जाती रही है। उसी सिलसिले में मिलावट खोरी के चलते तहसीलदार द्वारा खाद बीज की दुकानों में जांच की गई है।

Read More »

ट्रैक्टर ने ई.रिक्शा में मारी टक्कर चार घायल

मौदहा, हमीरपुर। क्षेत्रीय बाजार से सामान खरीद कर आरहे लोंगों के ई.रिक्शा में ट्रैक्टर की लगी सीधी टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ई.रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गुरदहा निवासी राजकुमार  {21} राम प्रकाश,बृजलाल {26}  राम प्रकाश,महेश {28}  श्रीराम वर्मा और अरतरा निवासी बिंदा  {40}  पुत्र राम गोपाल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी में लगी साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे तभी घटकना मोड़ पर अज्ञात ट्रैक्टर ने ई.रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।

Read More »

नगर पालिका में शिविर लगाकर दी योजना की जानकारी

मौदहा, हमीरपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत रेहणी,पटरी दुकानदारों के साथ ही छोटे दुकानदारों को दस हजार रुपये लोन देने के लिए आज डूडा विभाग की ओर से कस्बे के नगर पालिका में शिविर लगाकर लोंगों को जागरूक किया गया।
कोरोना काल में लगातार दो बार लगे लाकडाऊन के कारण छोटे दुकानदारों,रेहणी,पटरी वालों की जीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसे दोबारा पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत लोंगों को रोजगार चलाने के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि;लोनद्धदेने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है|

Read More »

मानसिक विक्षिप्त युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के एक युवक की ट्रेन से कट जाने की खबर से हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत की खबर सुनकर घटना स्थल पर कस्बे के युवकों की भीड़ इकट्ठा हो गई।कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज निवासी दानिश (20) पुत्र मुश्ताक सोमवार शाम करीब पांच बजे अपने घर से निकला था। लेकिन देररात तक घर न पहुंचने पर घरवालों ने युवक की तलाश शुरू कर दी और सारी रात खोजबीन करते रहे, लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं लगा। मंगलवार सुबह कानपुर बांदा रेल प्रखण्ड पर चंद्रावल पुल के आगे युवक की ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में परिजनों सहित आसपास के लोग और रिश्तेदार घटना स्थल पर इकटठे हो गए।

Read More »