Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

आलम यही रहा तो निश्चित तौर पर खतरे की घंटी बजनी है

देश में कोरोना काल में जो तबाही मची है उसके चलते आरएसएस व राजनीतिक सत्ता संभालने वाली उसकी बेटी के रूप में पहचानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को अब यह समझे का समय आ गया है कि लोगों का धु्रवीकरण करके सत्ता हथियाना एक बात है और सत्तारूढ़ होने पर देश को चलाना दूसरी।
लेकिन दूर्भाग्य है कि महामारी के इस भयानक दौर में भी आरएसएस व भाजपा ने अपनी नीति और नियत में बदलाव नही किया है। वे आज भी लोगों को धर्म की अफीम देकर नशे में चुर रखना चाहते है। जो लोग नशे के आदी नही है उनके बीच हिंदू-मुस्लिम का जहर घोल कर उन्हें मार देना चाहते है।
मतलब साफ है कि ये अब भी समझने को तैयार नही है। सत्ता हासिल करने के बाद भी संगठन की खोखली बातों पर ही अमल कर रहे है जबकि भाजपा अब सत्ता में है। संगठन और सत्ता में जमीन आसमान का अंदर है। संगठन की रीति नीति उसकी कार्यप्रणाली सत्ता को हासिल करने की होती है और सत्ता का काम लोगों के दुख -दर्द को समझ कर उससे निजात दिलाने का होता है।
पर सच तो यही है कि भाजपा में जो लोग सत्ता का मजा चख रहे है वे जनता को सुख देने के बजाय तकलीफ में ड़ालने का काम कर रहे है। इस बात की तस्दीक करने के लिए हमें वजीरे आजम नरेन्द्र मोदी के कुछ फैसलों की तरफ नजरें इनायत करना चाहिए।
मोदी सरकार व भाजपा की यह वे चंद नीतियां है जो महामारी से ध्यान हटवाकर उसे हिंदू- मुस्लिम का जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। मोदी सरकार के हाल के फैसले भी इस बात को सच साबित करते है कि वे बीमारी पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय महामारी का सांप्रदायिकरण कर खतरनाक रूप देना चाहते है ताकि अपनी नाकामयाबियों को छूपा सके।

Read More »

कानपुर देहातः मतदान प्रक्रिया में धांधली करने का लगाया आरोप

⇒मतदान सम्पन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
⇒उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पुनः मतदान कराने की मांग की
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिले की त्रिस्तरीय निर्वाचन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में ग्राम प्रधान पद हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों में सीधी टक्कर बतायी गई और एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं हारे हुए प्रत्याशी ने मतदान प्रक्रिया में नियुक्त किये गये कर्मचारियों पर भी इस धांधली में सहयोग करने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में प्रधान पद चुनाव लड़े रोहित कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि मो0 अनवार बिगत 10 वर्षों से प्रधान है। इस बार भी उसने चुनाव लड़ा। किन्तु इस बार मो0 अनवार नहीं जीत सकते थे इस लिये अनवार ने मतदान के दिन यानिकि 26 अप्रैल 2021 को खूब अराजकता करवाई और धांधली करवाते हुए उन लोगों के वोट अपने पक्ष में डलवाये जो दूसरी ग्राम पंचायतों में रह रहे हैं।
रोहित के अनुसार, लगभग दो दर्जन से अधिक वोट उन लोगों के डाले गये जो मर चुके हैं। लगभग 4 दर्जन से अधिक अपमार्जित वोट डाले गये। इसके अलावा यह भी बताया कि लगभग एक सैकड़ा ऐसे वोट डाले गये जो मुंगीसापुर के निवासी कभी नहीं रहे लेकिन वो अनवार के रिश्तेदार जरूर हैं।
रोहित के अनुसार, मो0 अनवार ने मतदान सम्पन्न कराने आये पीठासीन अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान करवाया है और धांधली करके जीत हासिल की है।

Read More »

न्यायपालिका की विश्वसनीयता बहाली कर सकेंगे जस्टिस रमन?

पिछले दिनों जस्टिस नुतालपति वेंकट रमना एनवी रमना ने भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला था।
वह इस पद पर 26 अगस्त 2022 तक रहेंगे। अल्पभाषी और सौम्य स्वभाव वाले चीफ जस्टिस रमना ने ऐसे समय सुप्रीम कोर्ट की कमान संभाली। जिस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर सुनामी बनकर उभरी और ऑक्सीजन की कमी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा दिखाई दिया। कोरोना के इस संकट काल में जस्टिस रमना की अगुवाई में सुप्रीम अदालत ने जिस प्रकार ऑक्सीजन संकट पर बड़ा कदम उठाते हुए ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया।

Read More »

वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने मनाया परशुराम जन्मोत्सव

कानपुर नगर। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बहुत ही अच्छे से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मनाया । बैठक के दौरान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की प्रधानमंत्री से मांग की गई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा, चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा,अलवर राजस्थान के विधायक संजय शर्मा, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन दिवाकर शुक्ला यूके, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्षा नम्रता पाठक ने अपने विचार रखे ।

Read More »

डीपीआरओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में देखी साफ सफाई व्यवस्था, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय का यह लक्ष्य है कि जनपद स्वच्छ बने। जनपद के निवासी स्वच्छता के वातावरण में रहे| ताकि महामारी के इस दौर में अन्य बीमारियां उनके स्वास्थ्य को हानि न पहुंचा सके। इसीक्रम में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह हर ब्लाक के गांवों में सेनेटाइजेशन और स्वच्छता को सम्पन्न करायें साथ ही लापरवाह स्वच्छता कर्मियों और सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी करें। इसीक्रम में आज सरवनखेड़ा ब्लाक के तीन गांवों में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने साफ सफाई सम्बन्धी स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही स्वयं उपस्थित रहकर वहां पर साफ सफाई करवाई। इसीक्रम में बिल्टी, गोगूमऊ, दुआरी नामक गांव गए, बिल्टी में अरविन्द कुमार सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिला और उसने अपने स्थान पर अपने पिता को सफाई के लिए भेजा था। उसके पास सफाई का कोई भी उपकरण नही मिला। इस लापरवाही पर उसका मई माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

Read More »

शवों का अंतिम संस्कार समुचित तरीके से हो: डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रतिदिन की भांति आज भी कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कोविड.19 पर गठित टीम 9 की समीक्षा बैठक प्रशासनिक अधिकारियों और डाक्टरों के साथ हुयी। इसमें जानकारी देते हुए टीम.9 की अहम सदस्य मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि कुल 1552 जनपद में सैम्पलिंग की गयीए जिसमें से कुल 24 पाॅजिटिव मरीज आये और पाॅजिटिव परसेन्टरेट रही। 1.4 प्रतिशत, होम आइसोलेशन में 561 मरीज, जिनको 12 मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। कुल 37 आरआरटी टीम सक्रिय हैए लेकिन जिलाधिकारी ने इस बात के लिए असंतोष व्यक्त किया कि आरआरटी टीम के सदस्य सक्रिय होकर कार्य नही कर रहे है। न ही उनमें आपसी सामंजस्य है। इस दिशा में सुधार किये जाने की जरूरत है। वहीं समीक्षा के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि एल.1 में कुल 4 मरीज है। जिनमें दो आक्सीजन सिलेण्डर पर है। साथ ही एल.1 में 6 डाक्टर कार्यरत हैए वहीं एल.2 में कुल 20 मरीज है। जिसमें 2 की मृत्यु हो चुकी है।

Read More »

जिलाधिकारी ने कोविड.19 को लेकर किया प्रेसवार्ता,दी जानकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड.19 के संक्रमण के मद्देनजर जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकार बन्धुओं के कोविड.19 से सम्बन्धित पूछे गये समस्त प्रश्नों का उत्तर दिया गया। साथ ही उन्हें इस बात से अश्वस्त भी किया गया कि जनपद में कोविड.19 से नागरिकों को हर तरह की मदद पहुंचायी जायेगी। जो भी कमियां रह गयी है उनको शीघ्र ही दूर किया जायेगा। पत्रकारों के यह पूछने पर कि जनपद में कोविड से हो रहे मृत्यु के मद्देनजर शवों केे दाह संस्कार के लिए शासन ने क्या व्यवस्था किया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शवों के दाह संस्कार के लिए अलग से कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि इसमें किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि निरंतर जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। जो हमारी एक बड़ी उपलब्धि है। और आगे भी हम निरंतर इसमें सुधार करते रहेंगे।

Read More »

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों व वेसहारा महिलाओं को मिला सरकार का साथ

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनपद स्तर पर कोविड.19 से प्रभावित बच्चों तथा महिलाओं के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यह बताया गया कि महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों के बारे में सूचना एकत्र करने हेतु एक रणनीति बनायी जायेगी। ताकि इन बच्चों का भविष्य सुधर सके और यह अपने आप को बेसहारा महसूस न कर सके। साथ ही इन बच्चों को अवैध रूप से कोई गोद ले न सके। न ही इनके साथ कोई जादती हो सके, साथ ही वेसहारा महिलाओं को भी इसके अन्तर्गत संरक्षित किया जायेगा। इसके लिए जनपद स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सदस्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी सदस्य, सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई0सी0डी0एस0 सदस्य, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाप सेन्टर सदस्य आदि सामिल है।

Read More »

पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई का काम जल्द करें पूरा:डीएम

चन्दौली। जनपद में कोरोना माहमारी के संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियंत्रण से संबंधित कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट में सम्पन्न हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न कोविड अस्पतालों में स्थापित किये जा रहे, ऑक्सीजन प्लांटो से बेडों तक ऑक्सीजन सप्लाई हेतु तत्काल पाइप लाइन लगवा लिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ऑक्सीजन कैंसट्रेटर लगवाने हेतु जरूरी कोविड फैसिलिटी सेंटर्स एवं बेड़ों को चिह्नित कर लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहा कि अस्पतालों में पोस्ट कोविड मरीजों हेतु वार्ड की तैयारी अविलंब कर लिया जाय। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की बेहतर मोनिटरिंग के लिए ब्लॉकवार विवरण तैयार कर सतत मोनिटरिंग किया जाय। बैठक के दौरान कोरोना लक्षणयुक्त संक्रमितों को वितरित की जा रही दवा, उनकी ट्रेसिंग, टेस्टिंग आदि पर भी गहन चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनपद में चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान कोरोना लक्षण युक्त शतप्रतिशत व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराना है।

Read More »

एसपी के आदेश पर जंगलों में हुई काम्बिंग

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा तथा चौकी प्रभारी औरवाटाड़, चौकी प्रभारी हरियाबांध, चौकी प्रभारी मझगवां सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल के साथ बाघी, कौवा घाट, बैरागढ़, दानू गढ़, चिकनी आदि गांव,जंगल,पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

Read More »