Sunday, November 17, 2024
Breaking News

धान खरीद का लक्ष्य जुटाने को गांव की ओर दौड़े अधिकारी

हाथरस।जिले में सबसे अधिक धान होने के बाद भी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अब अधिकारियों ने गांव की ओर दौड़ना शुरू कर दिया है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी करीब 3000 क्विंटल ही धान की खरीद हो सकी है।

Read More »

व्यापारी को शमसाबाद में घायल अवस्था में फेंक गए स्कार्पियो सवार

हाथरस। हाथरस से लापता गारमेंट व्यापारी को स्कार्पियो सवार रविवार रात को शमसाबाद क्षेत्र में फेंक गए। उसके हाथ-पैर बंधे थे और पेट में चाकू घुसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्वजन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को हास्पिटल में भर्ती कराया है। व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हाथरस के बिजली काटन मिल निवासी गारमेंट व्यापारी विवेक वार्ष्णेय शनिवार को भाई दूज पर अपनी बहन के घर हाथरस में गणेश गंज गए थे।

Read More »

मनचले ने युवती से की छेड़खानी,पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा और की जमकर पिटाई

हाथरस।जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी बाजार में एक महिला अपने पति और परिवार की बहन के साथ कुछ खरीदारी करने आई थी तभी पीछे से बाइक सवार दो मनचले आये और युवक के द्वारा उनके साथ छेड़खानी करते हुए आई लव यू बोलते हुए भाग छूटे महिला व युवती के शोर मचाने पर बाजार के दुकानदारों और राहगीरों के द्वारा उनमें से एक युवक को पकड़ लिया गया पकड़ने के बाद दोनों महिला युवती और राहगीरों के द्वारा जमकर मनचले की पिटाई कर दी गई।

Read More »

पोनिया कारतूस समेत एक युवक गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांव डंडेसरी से एक युवक को पोनिया व कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसआई राजेश कुमार सरोज गश्त में मामूर थे। उसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली गांव डंडेसरी में खेत पर एक युवक पोनिया कारतूस लेकर बैठा हुआ है।

Read More »

रोजगार पाकर युवाओं के चेहरों पर दिखी खुशी की लहर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। केंद्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार कैंपस में रोजगार मेला का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें “पेजेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा प्रशिक्षार्थियों को नियुक्त किया गया है।बताते चलें कि रोजगार मेला में कुल 846 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें कुल 351प्रशिक्षार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है।चयनित प्रशिक्षार्थियों को 9184 से 12000 रुपए प्रतिमाह मान देय प्रोत्साहन राशि के साथ रात्रि भत्ता 500 अतिरिक्त एवं कंपनी की अन्य सुविधाएं फंड ईएसआई और बोनस दिया जाएगा।संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी प्रकार कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन का आश्वासन दिया है।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी का स्थापना दिवस

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।सर्वप्रथम स्टेडियम परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी की 46 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान का स्मरण किया।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 136 शिकायत, चार का निस्तारण

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का रोका एक दिन का वेतन, भ्रष्टाचार का दोषी पाये जाने पर कानूनगो को किया निलंबित
कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील डेरापुर में आयोजित हुई। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा गलत शिकायत के निस्तारण पर अधिशासी अभियंता रनिया को जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा की मौके पर जाकर 2ः00 बजे तक शिकायत का निस्तारण करें। इसी कड़ी में इदरूख निवासी आदित्य कुमार अवस्थी ने बताया कि 2019 से बंटवारे की जमीन की पैमाइश को लेकर तहसील के चक्कर काट रहे है, कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया।

Read More »

सरकारी भूमि की प्लाटिंग करके हो गया बैनामा,समाधान दिवस में हुआ खुलासा

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजस्व विभाग अपनी जमीन की रक्षा करने में अक्षम है।इस हकीकत का खुलासा सोमवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान उच्च अधिकारियों के सामने हुआ है।समाधान दिवस में इस आशय का एक शिकायती पत्र प्रस्तुत हुआ तो किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था।

Read More »

क्षेत्र में हर दिन हो रही मार्ग दुर्घटनाओं में चौंका देते हैं घायलों के आंकड़े

यातायात के नियमों में नहीं हो पा रहा सुधार,चिन्हित नहीं हो सके दुर्घटना के हॉटस्पॉट

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 8 लोग घायल हो गए।जिसमें गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना रविवार देर शाम कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर रामसांडा गांव के निकट की है।जहाँ क्षेत्र के पूरे मैकूलाल गांव निवासी रामसजीवन 58 वर्ष अपने दामाद जयकरन 22 वर्ष निवासी नया पुरवा थाना गदागंज के साथ बाइक पर निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था।

Read More »

मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट पर तीन दिवसीय मेला व स्नानार्थियों की सुविधा के लिए मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।समिति ने प्रशासन से घाट को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत,साफ सफाई,प्रकाश,पेयजल, स्नानार्थियों के लिए गंगा में बैरिकेटिंग,गोताखोर व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला 18 नवंबर से शुरू हो रहा है।

Read More »