Monday, November 18, 2024
Breaking News

संचालित अप्रेंटिसशिप योजना में करायें पंजीकरण

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के 14 वर्ष से अधिक आयु के युवकों, युवतियों हेतु रोजगार का सुनहरा अवसर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित अप्रेन्टिसशिप योजना व लाभ प्राप्त करने के लिए www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण कीजिए और उद्योगों में रोजगारपरक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनिए, प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 6500 से 8000 के मध्य भुगतान भी प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जनपद के राजकीय आईटीआई अथवा मोबाइल नम्बर 9450970360 पर सम्पर्क करें। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर राम सिंह ने दी है।

Read More »

कृषि जैव विविधता को मजबूत करने उसके तकनीकी संरक्षण पर वैश्विक ध्यान केंद्रित करना जरूरी

मानवीय जीवन यापन में ज़रूरी खाद्य और पोषण क्षमता विकास पर अंतरराष्ट्रीय मंथन एक सकारात्मक कदम – एड किशन भावनानी
भारत एक कृषि व गांव प्रधान देश है जहां अधिकतम जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। भारतमाता की मिट्टी में जीवन यापन में ज़रूरी खाद्य पोषक के उत्पादन की अपार क्षमताएं हैं, जिसके कारण यहां पोषक अनाज की भरपूर मात्रा उत्पन्न होती है, जिसमें बासमती चावल में भारत का स्थान भी शुमार होता है। हमारा देश खाद्य और पोषकके उत्पादन, कृषि कार्यों के लिए जंग प्रसिद्ध है। यही कारण है कि, भारत की पहल और प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीयपोषक अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया है व वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है।

Read More »

हॉकी के जादूगर थे मेजर ध्यानचंद

भारत में प्रतिवर्ष हॉकी के पूर्व कप्तान मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को ‘खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 29 अगस्त 1905 को जन्मे ध्यानचंद हॉकी के ऐसे महान् खिलाड़ी और देशभक्त थे कि उनके करिश्माई खेल से प्रभावित होकर जब एक बार जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने उन्हें अपने देश जर्मनी की ओर से खेलने का न्यौता दिया तो ध्यानचंद ने उसे विनम्रतापूर्वक ठुकराकर सदा अपने देश के लिए खेलने का प्रण लिया। हालांकि उन्हें बचपन में खेलने का कोई शौक नहीं था और साधारण शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे सोलह साल की आयु में दिल्ली में सेना की प्रथम ब्राह्मण रेजीमेंट में सिपाही के रूप में भर्ती हो गए थे।

Read More »

गुनगुनाते रहे

धुंध भरी इस जिंदगी में भी हम
एक एक कदम बढ़ाते रहे
दिल बिखर सा गया हादसों में फिर भी
उम्मीद का दिया जलाते रहे
ग़म की आंधियों ने जब भी डराना चाहा
बेवजह मुसलसल मुस्कुराते रहे
चमन में कांटों की परवाह किए नहीं
फूलों से हम खिलखिलाते रहे
अब तो तन्हाइयों से है प्यार हो गया
अपनी मस्ती में हम गुनगुनाते रहे

Read More »

बाढ़ की विभीषिका से जूझते लोगों की उम्मीद बने जितेंद्र

गोरखपुर के चिल्लुपार-बड़हलगंज इलाके के दीयारा व कछार के दर्जनों गांवों में बांट रहे समाजवादी बाढ़ राहत सामग्री
गोरखपुर (यूपी)। समाज उन्हे याद रखता है जो समाज को कुछ देने का जज्बा रखते हैं। चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज इलाके में बाढ़ की विभिषिका हो या जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना हो जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव हर जगह लोगों के बीच मौजूद रहते हैं। राजनीति को सेवा का बेहतर माध्यम माना जाता है। इसके जरिये जन सरोकार के मुद्दों पर राजनेता पूरी शिद्दत से संघर्ष करते हैं। बदलते परिवेश में राजनीती के मूल्यों में गिरावट आयी है बावजूद इसके कुछ लोग अब भी राजनीती को सेवा का बेहतर माध्यम मान कर आम जन के दुःख व पीड़ा को कम करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक नाम है जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव का।

Read More »

रोडवेज़ बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 3 यात्रियों की मौत

इटावा। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस, जो कानपुर से आगरा की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें बच्चे समेत 3 सवारियों की घटनास्थल पर मौत हो गई और लगभग 30 सवारियां घायल हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कानपुर से आगरा की ओर एक रोडवेज बस जा रही थी। स्पीड अधिक होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और एक सामान लदे हुए ट्रक में जा टकराई। यह घटना लगभग 2 बजे की है। जिसमें 3 यात्रियों के हताहत होने की सूचना है और लगभग 30 यात्री घायल है जिनमें गंभीर घायलों को सफाई रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा यातायात सामान्य कर दिया गया है। सभी घायलों का उपचार पुलिस के सहयोग से करवा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर नींद के झोंके में भी हो सकता है।

Read More »

मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किया मरणासन्न

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को मरणासन्न कर दिया गया है।उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव मतरौली का है ।ग्राम पंचायत के मजरे गांव पूरे पासिन में बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद में बड़े कूद गए और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई।दोनों पक्षों में जमकर लाठियां बरसाईं गई।जिसमें बृजेश कुमार नामक एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल बृजेश को लेकर सीएचसी आई है।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि घायल की स्थिति बहुत नाजुक है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है|

Read More »

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत चार लोग घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र की दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।खबर के लिखे जाने तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।पहली घटना क्षेत्र के सवैया हसन नहर पुल की है।जहां दो बाईकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमें एक बाइक सवार छेदी लाल 66 वर्ष निवासी सादे की बाजार ऊंचाहार व दूसरी बाइक से जा रहे रमेश सिंह 65 व इनका भतीजा आयूष सिंह 16 वर्ष निवासी हरदो थाना खागा जनपद फतेहपुर घायल हो गये।वहीं दूसरी घटना में क्षेत्र के कमालपुर निवासी केशपती 40 वर्ष कबीर चौराहा से बैंक पैसा निकालने जा रही थी। तभी पूरे मानी मजरे खोजनपुर के पास पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई।

Read More »

जिला सहकारी बैंक के योग्य कर्मचारी अभिषेक सिंह को मिली पदोन्नति

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| देश में सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंकों को माना गया है जिसमें कर्मचारियों को उनके योग्यता और अनुभव को देखते हुए समय-समय पर उनके पद में बढ़ोत्तरी होती रहती है। 27/8/2021 को जिला सहकारी बैंक के आदेश पत्र में सचिव उ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 646/म./पदो./2021 दिनांक 26/08/2021 द्वारा वर्ग-3 से वर्ग-2 में पदोन्नति की पात्रता निर्धारित होने के फलस्वरूप अभिषेक सिंह वर्ग-3 की वर्ग-2 के वेतनमान 17670-1500-32670-1650-49170 में पदोन्नति करते हुए उन्हें शाखा ऊंचाहार में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है।अभिषेक सिंह की पदोन्नति दी गई योगदान तिथि से ही प्रभावी होगी|अभिषेक सिंह को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ऊंचाहार शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में प्रमोशन होने पर उनके मित्रों और वरिष्ठ साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई भी दी है।

Read More »

मिशन शक्ति (फेज-३)अभियान के प्रति किया जागरूक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की गई।इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नंबर रायबरेली की महिला शिकायत प्रकोष्ठ के सीयूजी नंबर-7839862142 हेल्पलाइन,(वूमेन पावर लाइन 1090), महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा,108 स्वास्थ्य सेवा 102, ऑनलाइन साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 155260, आदि नंबरों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

Read More »