Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नगर विधायक ने मेडिकल काॅलेज पहुंच किया निरीक्षण

निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट और विद्युत कक्ष की जानी कार्य प्रगति
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा ने शनिवार को मेडिकल काॅलेज में निरीक्षण कर मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया है। जिससे जनपद के अलावा समीपवर्ती क्षेत्र के कोरोना पीड़ितों को सुविधा मिल सकेगी।
नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयास से मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे लगातार कार्य क्षमता के साथ कार्य करने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की लागत डेढ करोड़ है। कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा आगामी सात से दस दिन में 15 लाख रूपये की धनराशि से बनने वाले भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा। निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पावर जेनरेटर अलग से स्थापित कराया जाएगा। कोरोना महामारी में अस्पताल, चिकित्सक, बेड, दवाओ के साथ ही ऑक्सीजन की बहुत अनिवार्य आवश्यकता पड़ती है।

Read More »

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरापुर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डेरापुर तहसील क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कोविड.19 के चलते चल रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। वहां पर तैनात चिकित्सकों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डा0 अशोक कुमार ने बताया कि आज करीब 20 कोविड टीकाकरण हुए है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि कोविड.19 टीकाकरण में और प्रगति लाये। लोगों को कोविड.19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे तथा प्रचार प्रसार भी कराये। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिसमें एक डाक्टर काफी दिनों से अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये तथा कई डाक्टर व कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। जिस पर स्पष्टीकरण व वेतन रोकने के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने सीएचसी प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा दवा आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये।

Read More »

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सभी लोग मास्क का करें प्रयोगः डीएम

डीएम.एसपी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया जायजा

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने संयुक्त रूप से मतदान हेतु बनाये गये संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का दौरा कर जायजा लिया। तथा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों, कर्मचारियो को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

रात्रि क‌र्फ्यू में छूट देने की मांग,दिया ज्ञापन

हाथरस। जिला हाथरस टैन्ट लाईट, कैटरिंग, फूल साउन्ड एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग की है कि शादी व अन्य समारोहों के लिये 200 व्यक्तियों तथा खुले स्थानों पर 200 से अधिक व्यक्तियों की क्षेत्रफल के आधार पर अनुमति दी जाये। ज्ञापन में कहा गया है कि शादी व अन्य समारोहों में अनुमति लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसे समाप्त कर केवल ऑनलाइन सूचना का प्रावधान पहले की तरह किया जाये। शादी व अन्य समारोह के लिये रात्रिकालीन कर्फ्यू में समय सीमा बढ़ाकर रात्रि 11 बजे की जाये तथा शादी के कार्ड को कर्फ्यू पास की मान्यता दी जाये।

Read More »

कोरोना के कारण भगवान महावीर जयन्ती शोभायात्रा स्थगित

हाथरस। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए 25 अप्रैल को निकाली जाने वाली भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमांकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष उमांकर जैन ने कहा कि हाथरस के साथ साथ प्रदे और दे में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। पिछले र्वा भी कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए ाभायात्रा नहीं निकाली गयी थी। जिसके चलते इस बार शोभायात्रा निकालने को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह था। पिछले दो सप्ताह से तैयारियां चल रही थीं।

Read More »

बेवजह घर से बाहर न निकलें,पुलिस के आज सख्त हैं तेवर

हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कोरोना संक्रमण की बढ़ती दूसरी लहर को देखते हुए शासन के निर्देश पर रात्रि 8 बजे से लागू हो रहे कर्फ्यू को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कहा गया है कि शासन के आदेशानुसार शनिवार की रात्रि 8 बजे से 19 अप्रैल सोमवार की

Read More »

बिना मास्क वालों के कटे चालान

हाथरस। कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के चलते आज रात्रि 8 बजे से जहां कोरोना कर्फ्यू लागू हो रहा है। वही बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इसी के चलते आज थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मास्क के न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके चालान काटे गए हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से लोगों में भारी खलबली मच गई है।

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की व्यापारियों संग बैठक

हाथरस। रात्रि 8 बजे से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लागू हो रहे कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने के बारे में अवगत कराया गया और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्ट्रेट पर व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा आयोजित बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण का असर बहुत प्रभावी रूप से हो रहा है और कोरोना की दूसरी लहर के चलते ही शासन द्वारा आज रात्रि 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू किया गया है।

Read More »

पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके मे रहने वाले के.के सिंह जलसमस्या से परेशान होकर करीब 26दिन से आनिश्र्चित काल के लिये धरने पर बैठे थे। पर किसी भी विभागीय अधिकारी ने इनकी सुध नही ली। जिसके बाद विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुये के के सिंह ने शुक्रवार के धरने को आमरण अनशन मे तब्दील कर दिया। पर शनिवार को भी विभाग का कोई अधिकारी केके सिंह से मिलने नही पहुंचा।
के के सिंह ने बताया की इलाके मे करीब 400 घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हैं। चार साल पहले ही पेयजल समस्या को देखते हुए जलनिगम ने क्षेत्र के ही तीन ट्रांसफार्मर वाले पार्क में नलकूप की बोरिंग करवाई थी।

Read More »

पुनीत कटियार ने दूसरी बार किया प्लाज्मा डोनेट

कानपुर। संकल्प सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पुनीत कटियार ने कोरोना जैसी महामारी से विजय पाकर एक अनजान मरीज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के पास किसी अनजान का फोन आया की एक मरीज कोरोना जैसी घातक बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए तत्काल किसी कोरोना से ठीक हो चुके मरीज का प्लाज्मा मांगा है। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने तत्काल कुछ लोगो से संपर्क किया और उनका एंटीबाडीज टेस्ट हुआ। उनमें से पुनीत कटियार के अंदर एंटीबाडीज पाई गई। और पुनीत कटियार ने तत्काल हैलट ब्लड बैंक पहुंचकर मरीज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। पुनीत इसके पहले भी एक बार प्लाज़मा डोनेट कर चुके है। मरीज के साथ वालो ने पुनीत कटियार और संतोष सिंह का आभार व्यक्त किया।

Read More »