Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दुकान आवंटन को लेकर सब्जी व्यवसाईयों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

राठ/हमीरपुर, जन सामना । अतरौलिया के पास नवनिर्मित सब्जी एवं फल मंडी में दुकान आवांटन को लेकर सब्जी एवं फल व्यवयासियों ने विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सब्जी व्यवसाई महेंद्र कुमार शुक्ला,मलखान सिंह, प्रीतम सिंह, राजेंद्र कुमार समेत एक दर्जन व्यवसाईयों ने बताया कि एक साल से सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा लगातार सरकार के मंशारूप कार्य कर रहा है। बताया कि अतरौलिया में मंडी द्वारा नई सब्जी मंडी का निर्माण हो चुका है। परंतु अधिकारियों की ढुलमुल नीति के चलते अब तक मंडी में बनी दुकानों का आवांटन नहीं हो पा रहा है। जिससे सब्जी व्यापारियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है। सब्जी व्यवसाईयों ने विधायक से दुकान आवंटन कराने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान उदेश कुमार, सुनील, सुरेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, पवन आदि लोग रहे।

Read More »

ठगी युवक ने दोस्त बनकर ग्रामीण के खाते से उड़ाए 17500

राठ/हमीरपुर, जन सामना । दोस्त बनकर एक युवक से हजारों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली के बहपुर गांव निवासी जीतेंद्र कुमार पुत्र शिवरतन ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 5 बजे वह घर पर था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। जब उसने काल रिसीव की तो युवक ने अपना नाम महेंद्र बताया। जीतेंद्र ने बताया कि वह उससे फोन पे के बारे में जानकारी लेने लगा। जब युवक ने कहा कि वह उसे नहीं जानता है। फोन करने वाला युवक बोला कि मैं तुम्हारा दोस्त हूं। मेरे एक दोस्त के पास से पैसा आना है। मैं तुम्हारे खाते में डलवा दे रहा हूं। बताया कि उसने कहा वह कानपुर जा रहा है, आकर रुपये ले लेगा। बताया कि उसके मोबाइल पर एक स्केन कोड भेजा। उसने स्केन कर दिया। जीतेंद्र ने कहा कि उसके रुपये कट जायेंगे। वह बोला नहीं कटेंगे। जब उसने स्केन किया तो उसके खाते में पड़े 17500 रुपये कट गए। जब उसने उस नंबर पर कॉल की तो उसने फोन नहीं उठाया। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल केके पांडेय ने बताया जांच कराई जा रही है।

Read More »

भाभी ने लगाया देवर के ऊपर बलात्कार का आरोप

राठ/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे की एक महिला ने अपने देवर को आरोपित करते हुए बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। महिला ने आरोपित कर कहाकि उसका पति पांच साल से लापता है। उसकी चार पुत्रियां और एक पुत्र है। वह मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। बताया कि उसके सास, ससुर के पास करीब तीन एकड़ जमीन है। सास ससुर ने उसे कुछ भी नहीं दिया। उसका देवर उसे दो वर्षों से परेशान कर रहा है। आरोपित किया कि देवर उसकी मर्जी के बिना उसका जबरन बलात्कार करता है। जब वह विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

व्यापारियों ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

राठ/हमीरपुर, जन सामना। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी अध्यादेश का गल्ला व्यापारियों ने विरोध किया। इस विरोध के चलते गल्ला व्यापारियों ने 6 दिन के लिए पूरी तरह से गल्ला मंडी बंद करने का निश्चित किया। गल्ला व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार को सौंपा। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध में जो अध्यादेश लागू किया है उससे किसान का भला होने वाला नहीं है। गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने मंडी परिसर में मंडी शुल्क लागू रखने एवं मंडी के बाहर मंडी शुल्क हटाने का गल्ला व्यापारियों ने विरोध किया था। परंतु सरकार की तानाशाही जारी है। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। व्यापारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के लागू किए गए अध्यादेश का विरोध करते हुए मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कल सोमवार 21 से 26 तक पूर्णरूप से गल्ला मंडी बंद रखने ऐलान किया। ज्ञापन के दौरान व्यापारी काशी प्रसाद गुप्ता, भागवत प्रसाद अध्यक्ष कमीशन एजेंट, रविंद्र अग्रवाल, हरीप्रकाश गुप्ता, ब्रजेंद्र गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल,दीपक पुरवार, संदीप अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मुनीम बाबू अग्रवाल, दिनेश कुमार तिवारी, अमर दादा, रामअवतार मवई, कढ़ोरी गुप्ता आदि व्यापारी रहे।

Read More »

निषाद पार्टी ने किया बूथ का गठन

हमीरपुर, अंशुल साहू।  मुख्यालय के विकासखण्ड कुरारा के ग्राम पडुई, लल्ली का डेरा, परसी का डेरा कुतुपुर पटिया और सिमरा में कैडर कर निषाद पार्टी का इतिहास, विचारधारा, उद्देश्य को बताकर निषाद पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपना खोया हुआ मान सम्मान स्वाभिमान, रोटी कपड़ा और मकान और संविधान में लिखित आरक्षण को लेकर अपना हक अधिकार पाना है। निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हजारों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में निर्बलों शोषितों को जगाने के लिए दिन रात अपने घरों से दूर निषाद पार्टी का प्रचार कर रहे है। जालौन जिला के जिला अध्यक्ष भारत सिंह निषाद, देवदत्त निषाद जी कैडर कर लोगों को बताया। आगामी होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथ गठन का कार्यक्रम किया गया। कुरारा के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश निषाद, राममोहित निषाद (जिला मीडिया प्रभारी), लल्लू निषाद (विधानसभा सचिव), नेतराम निषाद, सोनेलाल निषाद, रामसिंह निषाद व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

चार साल बाद भी नहीं मिली गरीब के आशियाने की दूसरी किस्त

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । सुमेरपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिदोखर पुरई में एक व्यक्ति को चार साल पहले इंद्रा आवास तो मिला लेकिन पैसे की एक ही किस्त उसे मिल सकी जब कि दूसरी किस्त के चार साल हो गये पर किस्त को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया कुछ पता नही चल रहा है, जिससे गरीब व्यक्ति परेशान हैं। पीड़ित गरीब व्यक्ति राम चरण ने बताया कि उसे प्रधान मंत्री आवास की 35 हजार की पहली किस्त 9 मई 2016 में मिली थी उसके बाद एक भी किस्त नहीं मिल सकी है वह चार साल से दूसरी तथा अन्य शेष किस्तों के लिए दर दर भटक रहा है मगर उसकी कोई नहीं सुन रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव व अन्य अधिकारियो से जानकारी लेनी चाही थी तो पीड़ित गरीब व्यक्ति को दो साल तक पैसे मिलने का आश्वासन दिया जाता रहा है परंतु दो साल होने के बाद पीडित व्यक्ति को डरा धमका कर और यह कहकर भगा दिया जाता रहा कि आपका पैसा किसी गांव के ही अन्य व्यक्ति के खाते मे चला गया है और यह पैसा अब नही मिलेगा और अगर ज्यादा कानूनी कार्यवाही करनी चाही तो तुम ही फस जाओगे। वहीं सुमेरपुर खण्ड विकास अधिकारी अभिमन्यु जी का कहना है कि मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। अब देखना है कि इस गरीब व्यक्ति को खंड विकास अधिकारी आवास की बकाया किस्ते दिलापाने में कितनी मदद कर पाते हैं। क्योकि चार साल से गरीब का भवन अधूरा पड़ा है। उसका पैसा किसी और के खाते में चला गया है यह तो बताया जा रहा है किन्तु वह पैसा वापस उसे कैसे मिलेगा कोई पहल नहीं कर रहा है।

Read More »

कोविड हास्पिटल की लाइट गुल होने पर रात में मरीजों ने किया हंगामा, नहीं किया भोजन

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे में शनिवार की रात को कोविड हॉस्पिटल की लाइट गुल हो जाने अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो उठे उन्होने वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा कर्मियों की तलाश की मगर वहां कोई नजर नहीं आया तो मरीजों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और वे अस्पताल में काफी देर तक हंगामा करते रहे मगर उनकी सुनने वाला वहाँ कोई नहीं था। तो मरीजों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया और खाना नहीं खाया। बाद में रात को तीन बजे जब लाइट आई तब कहीं मरीज सकूंन से सो सके। यह जानकारी वहां भर्ती विदोखर के मरीजों के हवाले से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण दी है। उनका कहना था कि कोविड हास्पिटल की व्यवस्थाए ठीक नहीं है। वहां पर पानी की भी समस्या है बिजली की आपूर्ति लगातार होनी चाहिए। कटौती नहीं की जानी चाहिए फिर भी वहां मरीजों को भीषण गर्मी में रहने पर विवश कर दिया जाता है। बार बार लाइट की कटौती की जाती है। बिना लाइट के मरीज बिलबिलाते रहते हैं।

Read More »

मिट्टी के अवैध खनन पर राजस्व विभाग व पुलिस का छापा

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम विदोखर मेदनी में एक किसान द्वारा जेसीबी मशीन से खेत खुदाई कर रहे एक मिट्टी व्यवसायी को राजस्व विभाग व पुलिस ने रंगे हांथों पकड़ लिया। टीम के पहुंचने पर जेसीबी मशीन व ट्रैकर वहां से भाग निकले लेकिन मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर मौके पर ही मिल गया। बाद में पुलिस व राजस्व विभाग की ओर से क्या कार्यवाही की गयी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार माहेश्वरीदीन वर्मा ने अपने एक खेत की मिट्टी गांव के सुनील यादव को बेंच दी थी। सुनील यादव जेसीबी मशीन से खुदाई करके खेत की मिट्टी की सप्लाई गांव में कर रहा था और पैसा पैदा कर रहा था। इसकी शिकायत किसी ने तहसील हमीरपुर में कर दी तो वहां से राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस के खेत पर जा पहुंचा तो अफरा तफरी मच गई जेसीबी मशीन वहां से भगी तो मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर भी भाग खड़े हुए। किंतु एक ट्रैक्टर मय ट्राली के मिट्टी से भरा हुआ मौके पर पकड़ में आ गया। राजस्व विभाग की टीम के पहुंचने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बाद में काफी देर तक मिट्टी के ठेकेदार राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के बीच वार्तालाप होता रहा बाद में क्या कार्यवाही की गयी ठेकेदार को छोड़ दिया गया या मिट्टी के अवैध खनन के आरोप में कार्यवाही की गयी। मशीन व ट्रैक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालाकि एसआई शनि चतुर्वेदी का कहना था कि उक्त मामले में कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि जो ट्रैक्टर मौके पर नहीं थे उनके खिलाफ किसी के नाम लिखाने पर कार्यवाही की जा रही थी किन्तु जो वाहन व मशीन मौके पर थे उनकी तलाश नहीं की जा रही थी।

Read More »

गल्ला मंडी व्यापारी आज से रहेंगे साप्ताहिक हड़ताल पर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । मंडी समितियों की दोहरी कर प्रणाली से आक्रोशित गल्ला व्यापारियों ने कल 21 सितंबर से गला व्यापार बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को दिया है। संगठन के अध्यक्ष रामस्वरूप शिवहरे ने बताया कि बीती 5 जून से सरकार मंडियो में दोहरी कर प्रणाली शुरू की थी। जिसके चलते मंडी के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारी ढाई प्रतिशत कर देंगे और बाहर गल्ला व्यापार के लिए न तो लाइसेंस की आवश्यकता है न ही कर देना होगा। इस से गल्ला व्यापार के लिए बनी मंडियो को तबाह करने का काम शुरू होगया है। जो सरकार सत्ता में आने से पहले एक देश एक कर की बात करती थी। आज वही सरकार किस के लाभ के लिए दोहरे कर की नीत लागू कर हम जैसे व्यापारियों की बर्बादी का बंदोबस्त कर रही है। जो सरकार को महगा पड़ सकता है और अब नया कृषि कानून लाकर न सिर्फ मंडियों को बल्कि छोटे व्यापारियों को भी किसानों के साथ बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का काम हो रहा है। जिसका गल्ला व्यापारी प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में शुरू हुई मंडियों की हड़ताल के क्रम में कल से अपनी दुकानों में तालाबंदी कर सारा व्यापार ठप्प कर देंगे।

Read More »

नियमों की अवहेलना करने पर दो नामजद सहित कई अज्ञात

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कोविड-19 के कहर को नजरअंदाज कर भीड़ एकत्रित कर एसडीएम मौदहा को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को एसडीएम मौदहा ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना के चलते एक दो व्यक्ति कार्यालय में आकर व्यक्तिगत रूप से ज्ञापन दे सकते हैं। लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने इस बात का विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन देने की मांग कर कस्बे के मुख्य मार्ग में बैठ कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं को समझा कर कोतवाली प्रभारी ने स्वयं ज्ञापन लिया और कांग्रेसी नेताओं शहजादा चिश्ती गांधी और सलीम अहमद मजदूर सहित लगभग दो दर्जन अज्ञात कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध धारा 188/269/51 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

Read More »