Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक को पकड़ा

चकिया/चंदौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर के सहदुल्लापुर से पुलिस ने एक चोरी की टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्ला खान के द्वारा गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के भीषमपुर गांव निवासी राजीव साहनी के पास से उक्त बाइक काले रंग की जिसका नं० UP63Z1975 को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त का एक साथी शाहनवाज निवासी बड़ागांव थाना शहाबगंज ने उक्त बाइक को मीरजापुर से चोरी किया था, जो वर्तमान समय में थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर के मुकदमों में  जिला कारागार मिर्जापुर में निरुद्ध है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 150/20 धारा 41/0भादवि 411 का अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में व्यस्त है। इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अमीरुद्दीन खान, उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, का०अनुप शुक्ला, का० चंदन तिवारी थाना चकिया शामिल रहे।

Read More »

चारा रखने को लेकर चले लाठी डंडे महिला का हाथ टूटा

चाचा भतीजी में चले डंडे, तीन घंटे बैठे रहे थाने में पीड़ितों का नहीं हुआ मेडिकल
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के फत्तेपुर गोही गॉव निवासी सत्यवती पति स्वर्गीय अर्जुन भदौरिया बेटी रुचि, प्रभा व बेटा सुदीप आज सुबह जानवरों का चारा उठाकर बगल के नाले पर बने पत्थर पर रख रहे थे। जिसका विरोध रुचि के चाचा प्रमोद बेटा रिंकू, सरोज, बेटी खुशबू ने किया और कहा कि यहां पर कूड़ा कचरा मत फेंकों जिसके बाद सत्यवती ने कहा की यह जगह किसी की नहीं है। वही ग्राम प्रधान रामविलास भदौरिया ने खुद ही कह रखा है कि यहां पर आप कूड़ा फेंक सकते हो हम कूड़ा यही फेंकेंगे जिसके बाद दोनों परिवार में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें सत्यवती और रुचि को गंभीर चोटे आई हैं जिसमें रुचि का बायॉ हाथ भी टूटा है वही मामला थाने में पहुंचने के बाद 3 घंटे तक पीड़ित रुचि व सत्यवती टूटा हाथ लिए बैठी थी और इधर उधर लोगों से न्याय मॉगती रही। 3 घंटे बीतने के बाद भी पीड़ितों का मेडिकल नहीं हुआ वही मामले की जानकारी मीडिया तक पहुंचने के बाद पीड़ितों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Read More »

संतोष जायसवाल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जयसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल “राजन” ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेट की।
संतोष जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पे अहम चर्चा की और जायसवाल समाज की शान व महान इतिहासकार विद्वान परम श्रद्धेय काशी प्रसाद जायसवाल की प्रतिमा को लेकर चर्चा की संतोष जायसवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में जायसवाल समाज के लोगो की हुई हत्या के बारे में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जनता और प्रदेश के हित में सर्वोत्तम कदम उठाया जाएगा।

Read More »

प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की दशा दिन पर दिन बदहाल

रसूलाबाद/कानपुर देहात, एसपी द्विवेदी। डीएम साहब एक नजर इधर भी मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प चलाकर रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र सहित जनपद के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की तो दशा सुधार दी। लेकिन नगर पंचायत रसूलाबाद में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की दशा दिन पर दिन बदतर होती जा रही। इस ओर कोई ध्यान देता नजर नहीं आ रहा। हालाकि हाल ही में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिस प्रकार ग्राम पंचायतों में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हुआ वैसे ही अब नगर पंचायत के परिषदीय विद्यालयों में भी कायाकल्प का कार्य शुरू होगा। इसके लिए नगर पंचायतों को निर्देश दिया गया है।

Read More »

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। चिलचिलाती धूप में बैंक ग्राहक लेनदेन करने को मजबूर हैं। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ग्राहकों के हंगामे के बाद शाखा प्रबंधक ने अगले दिन टेंट की व्यवस्था कराए जाने की बात कही।
रसूलाबाद कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां लॉकडाउन से लेकर अनवरत भीषण गर्मी में लोग चैनल के बाहर चिलचिलाती धूप में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी को मेंटेन करने के लिए लोगों को बैंक के अंदर प्रवेश नहीं देते। लेकिन ऐसी चिलचिलाती धूप में लंबी कतार में खड़े खड़े लोग गश खाकर गिर जाते हैं। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार बैंक प्रबंधक से की।
लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया और 2 दिन लगातार ग्राहक धूप के चलते हंगामा काट रहे तो शाखा प्रबंधक के कान में जूं रेंगी। उन्होंने कहा कि अगले दिन टेंट लगा दिया जाएगा ताकि इंतजार करने वाले लोग गर्मी से परेशान न हो।

Read More »

डीसीएम की टक्कर से बालिका की मौत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। सड़क पार कर रही 6 वर्षीय बालिका को अनियंत्रित होकर एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे बालिका को गंभीर चोट आ गई। यह देख आनन-फानन परिजन अस्पताल ले गए। जहां बालिका ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जनपद के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के सामने एक ट्रक रसूलाबाद की ओर से बिल्हौर की तरफ जा रहा था तभी  एक 6 वर्षीय बालिका  रौनक 5 पुत्री मो अबरार सड़क पार कर रही थी। डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे बालिका  रोड पर गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बालिका ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही  कुछ दूरी पर जाकर डीसीएम अनियंत्रित होकर रोड किनारे उतरकर पलट गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को कब्जे में लिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ब्लॉक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अतुल यादव ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया।

Read More »

मण्डलायुक्त ने ’’सद्भावना दिवस’’ पर दिलायी सद्भावना की शपथ

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस’’ के अवसर पर ‘‘गांधी सभागार’’ में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलायी। सद्भावना का विषय सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी ‘‘मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी’’। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री भगवान शरण तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Read More »

जनता एकबार फिर अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयारः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

ज्ञानपुर, भदोही। समाजवादी पार्टी ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक जंगीगंज में एमएलसी निवास पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से अगस्त क्रांति पर चर्चा की गई।
अगस्त क्रांति चर्चा में मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने अगस्त क्रांति पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की आजादी में समाजवादी विचारधारा के डाक्टर राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण ने समाजवादी विचारधारा से ही अगस्त क्रांति का ऐलान किया था। कहा कि देश की आजादी में समाजवादियों ने अहम भूमिका निभाई थी और अंग्रेजों को अपने आंदोलन के दमपर देश छोड़कर भागने के लिए बेबस कर दिया था। हम सभी को भी ऐसे महान क्रांतिकारी सामाजिक नेताओं से सीख लेने की जरुरत है।

Read More »

मोहर्रम के त्योहार पर इस बार नहीं निकलेगा जुलूस

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। थाना मूलगंज परिसर में मोहर्रम के त्योहार को मनाने के सम्बन्ध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एडीएम सिटी व एसपी पूर्वी के साथ बैठक की। इस मौके पर एसपी पूर्वी ने कहा कि इस बार मोहर्रम में पैकियों के जुलूस नहीं निकाले जाएंगे क्योंकि कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि जो भी आदेश जारी हुए है वो पहले ही थाना मूलगंज प्रभारी प्रदीप कुमार यादव बता चुके हैं उसका हम सब लोग पूरी तरह पालन करेंगे। कोरोना का प्रसार रोकने के लिये जो भी ऐतिहाती कदम उठाये जा रहे हैं उनका भरपूर सहयोग करेंगे।

Read More »

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी मिली

⇒मंत्रिमंडल द्वारा केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन का अनुमोदन
⇒एनआरएः कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम स्तर की परीक्षा को एक साथ सम्मिलित करने के लिए एक बहु-एजेंसी निकाय
⇒एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के लिए पहले स्तर पर उम्मीदवारों की जांच (स्क्रीनिंग) करने के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी)
⇒सीईटीः एक पथ प्रवर्तक सुधार के रूप में स्नातक, उच्च माध्यमिक (12वीं उत्तीर्ण) और मैट्रिक (10वीं उत्तीर्ण) उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित आॅनलाइन सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी)
⇒हर जिले में सीईटीः ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और वंचित उम्मीदवारों तक पहुंच अब आसान
⇒सीईटीः आकांक्षी जिलों में परीक्षा केंद्रों तक पहुंच बनाने पर सरकार का फोकस
⇒सीईटीः एकसमान परिवर्तनकारी भर्ती प्रक्रिया
⇒सीईटी परीक्षाओं की बहुलता समाप्त
⇒एनआरए द्वारा सीईटीः कदाचार को समाप्त करने के लिए आईसीटी का मजबूत उपयोग
⇒सीईटीः पात्र उम्मीदवारों की प्रथम चरण की स्क्रीनिंग
⇒भर्ती चक्र को कम करने के लिए सीईटी
⇒एनआरए ग्रामीण युवाओं के लिए मॉक टेस्ट आयोजित करेगा
⇒एनआरए माॅक टेस्ट आयोजित करेगा, 24×7 हेल्पलाइन और शिकायत निवारण पोर्टल शुरू करेगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी।
भर्ती सुधार-युवाओं के लिए एक वरदान
वर्तमान में, सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को पात्रता की समान शर्तें निर्धारित किए गए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित की जाने वाली भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होना पड़ता है। उम्मीदवारों को भिन्न-भिन्न भर्ती एजेंसियों को शुल्क का भुगतान करना पड़ता है और इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरियां तय करनी पड़ती है। ये अलग-अलग भर्ती परीक्षाएं उम्मीदवारों के साथ-साथ संबंधित भर्ती एजेंसियों पर भी बोझ होती हैं, जिसमें परिहार्य बार-बार होने वाला खर्च, कानून और व्यवस्था / सुरक्षा संबंधी मुद्दे और परीक्षा केन्द्रों संबंधी समस्याएं शामिल हैं। औसतन, इन परीक्षाओं में अलग से 2.5 करोड़ से 3 करोड़ उम्मीदवार शामिल होते हैं। ये उम्मीदवार एक सामान्य योग्यता परीक्षा में केवल एक बार शामिल होंगे तथा उच्च स्तर की परीक्षा के लिए किसी या इन सभी भर्ती एजेंसियों में आवेदन कर पाएंगे।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए)
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) नामक एक बहु-एजेंसी निकाय द्वारा समूह ख और ग (गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्मीदवारों की स्घ्क्रीनिंग/ शाॅर्टलिस्ट करने हेतु सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) को शुरू किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। एनआरए एक बहु-एजेंसी निकाय होगी जिसकी शासी निकाय में रेलवे मंत्रालय, वित्त मंत्रालयध्वित्तीय सेवा विभाग, एसएससी, आरआरबी तथा आईबीपीएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक विशेषज्ञ निकाय के रूप में एनआरए केन्द्र सरकार की भर्ती के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का पालन करेगी।

Read More »