Saturday, November 16, 2024
Breaking News

दलित उत्पीड़न मामले में समझौता न करने पर झल्लाए दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली में करीब सात माह पूर्व महिला सफाई कर्मी के साथ की गई मारपीट में करवाए गए दलित उत्पीड़न के मामले में समझौता न करने पर झल्लाए दबंगों ने नगर पंचायत शिवली में कार्यरत महिला सफाई कर्मी के साथ शुक्रवार सुबह सफाई करते समय छेड़खानी कर गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला सफाईकर्मी ने एक अज्ञात एवं दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट जान से मारने की धमकी देने तथा दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला सफाई कर्मी के साथ बार बार मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने से भड़के नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए काम बंद करने का ऐलान कर दिया है कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल से नगर पंचायत के सभी काम ठप हो गए हैं।

Read More »

15 अगस्त की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार में 15 अगस्त की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने बैठक कर अधिकारियों तथा विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग सरकारी कार्यालय में समय से झंडारोहण करे तथा समय से सा सम्मान झण्डे को उतारा जाये। किसी भी स्थिति में उल्टा झण्डा नहीं फैरना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी कार्यालयों में पालीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए। जनपद कानपुर नगर को पालीथिन मुक्त कराने का दूसरा चरण 15 अगस्त से प्रारम्भ हो जायेगा इस चरण में थर्माकाल की वस्तुए, पालीथिन की भी वस्तुओं का प्रतिबंध कराया जायेगा। 15 अगस्त को ही प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर 9 करोड़ वृक्ष पूरे उत्तर प्रदेश में लगाया जाना है। जिसके क्रम में जनपद को 15 लाख 73 हजार 250 वृक्षारोपण कराया जायेगा। 15 अगस्त को मंत्री औद्योगिक विकास सतीश महाना जी, विधायक गणों द्वारा अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जायेगा। जिसकी व्यवस्था नोडल वन विभाग समय से पूर्ण कर ले।

Read More »

13 अगस्त को मुख्यमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम के मद्दे नजर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 अगस्त को जनपद कानपुर नगर के संभावित कार्यक्रम के तहत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी अलोक सिंह, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त और एसएसपी ने अफसरों के साथ सीसामऊ नाला के टैपिंग कार्य और सीएसए जहां पर जन सभा का आयोजना किया जाना है, की तैयारियों के संबंध में विस्तरित चर्चा करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर किया। 13 अगस्त को नमामि गंगे योजना के तहत गंगाघाटों पर किये गए सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीसामऊ नाला के टैपिंग कार्य, बन रहे पम्प स्टेशन का भी जायजा लिया निरीक्षण के दौरान एक एक बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा करते हुए समय से समस्त व्यवस्थाए पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये।

Read More »

महज 30 रुपए में लोगों को मुहैया होगा भरपेट भोजन

-अकबरपुर नगर पंचायत अंडर पास पर शुरू करेगी जनभोजनालय
-माती कचहरी और सदर तहसील आने वाले हजारों फरियादियों को मिलेगी राहत
-इसी महीने नगर पंचायत की बैठक में लाया जाएगा योजना का प्रस्ताव
कानपुर देहात, हनुमान गुप्ता। सदर तहसील और माती कचहरी आने वाले फरियादियों और वादकारियों को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा। अकबरपुर नगर पंचायत ने दूर से आने वाले लोगों की भूख मिटाने को अकबरपुर में जन भोजनालय चालू करने की योजना बनाई है। इस महीने होने वाली नगर पंचायत की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित कर योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Read More »

गवाही देने वाली महिला के साथ बलात्कार करने किया गया प्रयास!

-गवाही देने वाली महिला ने पुलिस पर लगाया आरोपी की मदद करने का आरोप
-पुलिस ने नहीं सुनी तो माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया
-माननीय अदालत ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
कानपुरः जन सामना संवाददाता। चूल्हा-चौका कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली एक पीड़िता ने एक दबंग व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उसका जीना दुश्वार कर दिया है और वह इतना भयभीत है कि उसे अब घर से बाहर निकलने पर अपने साथ किसी भी अनहोनी की आशंका सता रही है। उसने बताया कि दबंग व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन उसके परिजनों के आ जाने व शोर मचाने के कारण आरोपी भाग गया।
बताते चलें कि बिगत दिनों कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महर्षि दयानन्द विहार फेस-2 में देशराज अपने मकान नम्बर एल आई जी 210 का निर्माण मानक के विपरीत करवा रहा था। यह सूचना केडीए के अधिकारियों को जब पता चली तो उन्होंने केडीए कर्मी कमल बाल्मीकि को मौके पर भेजा और मकान निर्माण सम्बन्धी जानकारी करने व मौके पर जाकर निर्माणाधीन मकान की फोटो खीचकर लाने की बात कही। इसके बाद जैसे ही केडीए कर्मी कमल बाल्मीकि मौके पर पहुंचा और हो रहे निर्माण की फोटो खीचने लगा। अपने मकान की फोटो खीचते देख देशराज का पारा गर्म हो गया और उसने केडीए कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहीं सामने एक घर में काम करने वाली महिला ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसके बाद केडीए कर्मी की तहरीर के आधार पर कल्यानपुर थाने में देशराज के खिलाफ मुकदमा 14 मार्च 2018 को दर्ज कर लिया गया। मारपीट का वीडियो बनाने के कारण महिला गवाह भी बन गई। इसी खुन्नश के कारण देशराज पीड़िता से खुन्नश रखने लगा।
पीड़िता ने बताया कि खुन्नश रखे देशराज अपने दो साथियों के साथ बिगत 13 जुलाई को रात्रि लगभग 10 बजे घर आ धमका और उसे जमीन पर पटक दिया और उसके कपड़े फाड़ कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। इस पर उसने चीखना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसके परिजन व आसपास के लोग आ गए इस पर देशराज भाग गया। तब से आये दिन वह धमकी देने लगा और मुकदमा से गवाही कटवाने का दवाब बना रहा है नहीं तो गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
इस घटना की तहरीर थाने में पीड़िता ने दी लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी थकहार कर उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है लेकिन अभीतक थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं पीड़िता ने बताया कि स्थानीय चौकी प्रभारी आरोपी की मदद कर रहा है इसी लिए आरोपी के हौंसले बुलन्द हैं और वह पीड़िता को यह धमकी दे रहा है कि जेल जाने से पहले वह तुम्हारा बलात्कार जरूर करेगा।   

Read More »

सपोर्ट फाउण्डेशन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खाद्य सामग्री वितरण की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में शहर में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि जिस प्रकार से कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ आई उससे आम जनमानस बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बाढ़ पीड़ितों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बहुत बुरे हालात से बाढ़ पीड़ित गुजर रहे हैं। जिस प्रकार से लोगों को अपना आशियाना छोड़कर राहत कैंप, सरकारी स्कूलों में, खुले मैदान में, पार्क में, जाकर रहना पड़ा। वह सब कुछ सामने है। बाढ़ पीड़ितों को खाने पीने की समस्याओं से दिन प्रतिदिन रुबरु होना पड़ रहा है। वह किसी से छुपा नहीं है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर बाढ़ पीड़ितों को खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में ब्रेड, बिस्कुट, मट्ठा, पानी, नमकीन के पैकेट कपड़े एवं लंच बॉक्स इत्यादि को बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनको वितरण किया गया और आश्वासन दिया गया। बाढ़ पीड़ितों को कि शहर की जनता इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। सपोर्ट फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं ने आश्वासन देते हुए कहा कि संस्था का हर सदस्य तन, मन, धन से आप के साथ हैं। मुख्य रुप से उपस्थित ज्योति शुक्ला, पूनम सिंह, नूतन, गरिमा, पवन, इस्मिता, कविता, बबीता माही, अभय मणि, एनससौमिल शर्मा, शिवेंद्र अवस्थी, व मनीष सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बसपा सुप्रीमो के हाथ मजबूत करें कार्यकर्ता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी की बैठक मनोज सोनी के आवास पर आयोजित की गई। जिसमे बसपा के आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली ने समाज में भाईचारा बढ़ाने के साथ सामाजिक उत्थान जोर देते हुये कहा कि दबे कुचलों का उत्थान बसपा के शासनकाल में ही निहित है, इसलिए अभी से सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और बसपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाएं।
मुनकाद अली मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास लुम्बिनी वन पर आयोजित आगरा-अलीगढ़ मंडल की मंडलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य जोन इंचार्ज हेमंत प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें पाने के लिए अभी से जुट जाएं। जोन इंचार्ज संघप्रिय गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाएं और ईमानदारी से कार्य करें। प्रताप सिंह बघेल, सुरेश कश्यप, दयाराम सैन ने बसपा सुप्रीमो के हाथों को मजबूत करने पर जोर दिया।

Read More »

पत्रकार राजू शर्मा के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र के गांव सोनई में 5 अगस्त को कवरेज करने के दौरान पत्रकार राजू शर्मा के ऊपर हमला किया गया और हमलावरों ने पत्रकार के साथ मारपीट कर कैमरा छीन लिया। जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को दी गई और पुलिस ने मुकद्दमा भी दर्ज किया। लेकिन रिपोर्ट पीड़ित पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार नहीं लिखी गई और न ही हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने घटना की निन्दा करते हुये हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समिति जिलाध्यक्ष सोनवीर चैधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलधिकारी को दिया।
ज्ञापन देने वालों में राजदीप तोमर, राहुल शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, चन्दन, पी.सी. शर्मा, राजेश सिंघल, रामप्रकाश आजाद, इरफान, नरेश सागर, धीरज उपाध्याय, विनोद, योगेश चैधरी, मनोज जादौन, शम्भू नाथ पुरोहित, सन्तोष त्रिवेदी, खगेन्द्र तोमर, अरूणवीर पौरूष आदि शामिल थे।

Read More »

चाट विक्रेता की पेड़ पर लटकी मिली लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव तुरसैन के पास जंगलों में आज सुबह एक युवक की फांसी के फन्दे पर झूलती व पेड़ पर लटकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी अफरा तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है गांव तुरसैन के पास जंगलों में आज सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात करीब 30 वर्षीय युवक की लाश एक पेड़ पर फांसी के फन्दे पर झूलती देखी तो लोगों में हडकम्प मच गया तथा मौके पर जहां लोगों की भारी भीड लग गई वहीं सूचना पाकर थाना चन्दपा प्रभारी विनोद कुमार यादव दलबल सहित पहुंच गये और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस ने साथ ही शव की शिनाख्त भी करायी और उसकी पहचान कर ली गई है।

Read More »

रिश्ते कलंकित करने वाला नाना को जेल भेजा मामा अभी फरार

हाथरस/हसायन, जन सामना संवाददाता। तंत्र मंत्र के द्वारा बीमारी ठीक करने की आड़ में एक नाबालिग किशोरी से रिश्ते के नाना व मामा (पिता-पुत्र) द्वारा किये गये गैंगरेप व गर्भपात कराने के आरोपी नाना को थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि इसका बेटा अभी फरार है।
उक्त सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग किशोरी को नामजद रिश्ते का नाना अपने पुत्र के साथ मिलकर गत 28 अप्रैल को ले गया और किशोरी पर भूत प्रेत का साया बताया तंत्र मंत्र से इलाज करने की आड में उक्त पिता-पुत्र ने किशोरी के साथ 5 अगस्त तक गैंगरेप किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ने कभी किशोरी के घर पर तो कभी अपने साथ अपने गांव खैरपुर सोरों ले जाकर दुष्कर्म किया तथा किशोरी के गर्भवती हो जाने पर उसे गर्भ गिराने की दवाईयां खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया।

Read More »