कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Read More »ग्राम स्वराज में संध्या आर्य ने बताईं सरकार की योजनायें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत भाजपा नेत्री एवं महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या आर्य द्वारा भाजपा रुहेरी मंडल के ग्राम बसगोई में आज प्रवास किया गया।
प्रवास के अंतर्गत भाजपा नेत्री संध्या आर्य द्वारा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय के लाभार्थियों, उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों, निशुल्क विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों से व भाजपा के बूथ अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता की गई व गांव में चैपाल लगाकर गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भाजपा नेत्री संध्या आर्य के द्वारा ग्राम बसगोई में घर घर जाकर प्रचार सामिग्री बांटी व लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और ग्राम वासियों से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
आगरा रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियानः खलबली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर आज प्रशासन व नगर पालिका की टीम द्वारा आगरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई।
शहर में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को पूर्व सूचना के बाद भी अतिक्रमणों को न हटाये जाने पर आज नगर पालिका के ईओ डा. विवेकानन्द के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ आगरा रोड पर बस स्टैन्ड से लेकर डीआरबी तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और इस दौरान जहां सड़क किनारे बढ़े अतिक्रमणों को हटवाया गया वहीं टीम द्वारा तमाम दुकानदारों के तख्त व तिरपाल तथा ठेल, ढकेल आदि को जब्त कर लिया गया तथा पालिका टीम द्वारा तमाम दुकानदारों पर जुर्माना कर जुर्माना भी वसूला गया। जबकि पक्के अतिक्रमणों को जेसीबी से तुडवा दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में भारी खलबली मची रही।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में ईओ डा. विवेकानन्द के साथ यशूराज शर्मा, आशीष अस्थाना आदि अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
कांग्रेस के नवनियुक्त शहराध्यक्ष बोले
कांग्रेस को मजबूत कर खोया गौरव दिलाऊंगा वापिस-कर्दम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष के पद पर वार्ड 6 के सभासद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद कुमार कर्दम को कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर आज उनका वार्ड की जनता द्वारा फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और उनके आवास पर पहुंच कर जमकर जश्न मनाते हुए मिष्ठान वितरित किया गया।
कांग्रेस पार्टी द्वारा सभासद विनोद कुमार कर्दम को शहर अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की सूचना जैसे ही वार्ड की जनता को लगी तो पूरे वार्ड के लोग व महिलायें उनके आवास पर पहुंच गये और फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनोद कर्दम द्वारा नाई का नगला स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक दलित कार्यकर्ता को शहर अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद को सौंपकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी ही दलितों की हमेशा सच्ची हितैषी रही है।
शिवदेव दीक्षित का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित किए गए मंडल अध्यक्षों में रूहेरी मंडल का सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता शिवदेव दीक्षित को मंडल अध्यक्ष घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गांव दयानतपुर स्थित बाईपास पर शिव शक्ति ढाबा पर फूलमालाओं से लादकर व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया और मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रूहेरी शिवदेव दीक्षित के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर भी मौजूद थे और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
पालिका सीमा विस्तार पर अभिनन्दनः भूमि पूजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद हाथरस के क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास की कडी में आगे बढते हुये आज पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दयाराम शीतल कांटे वालों से पुराने जीर्ण-शीर्ण नाले के स्थान पर नवीन आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का शुभारम्भ पूजा अर्चना के साथ किया गया। इससे पूर्व पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा व सदर विधायक हरीशंकर माहौर का नगर पालिका की सीमावृद्धि के उपरांत नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत करते हुये फूलमालाओं से लाद दिया गया।
Read More »एम.एल.डी.वी. में क्रिसमस डे का भव्य आयोजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में ईसा मसीह के जन्म दिन के अवसर पर ‘क्रिसमस डे‘ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मानव को उसकी अस्मिता की पहिचान कराने वाले ईसा मसीह को नमन करते हुये कहा कि उन्होंने मानव के आत्म सम्मान को जगाते हुये सभी को ऊँच-नीच से दूर रहकर बराबर होने का संदेश दिया। ईसा का विश्वास था कि परम शक्तिमान प्रभु के होते हुये जीवन की आवश्यकताओं की चिन्ता हम व्यर्थ में ही करते हैं। सच्चे मन से ईश्वर से हम मांगकर के तो देखें हमें अवश्य मिलेगा। जब तक हम पवित्रता से दरवाजा नहीं खटखटायेंगे तब तक ईश्वर का द्वार कहाँ से खुलेगा। ईसा का विचार था यदि हम सत्य, प्रेम और करूणा के रास्ते पर चलते हुये पवित्र मन से दूसरों की भलाई के लिये समर्पित होंगे तब ही हमें सच्चे सुख और दिव्य आनन्द की प्राप्ति हो सकेगी।इस अवसर पर अनन्या, निराली, युग, युविका और प्रनिका ने सेन्टा क्लाॅज का स्वरूप धारण कर सभी को उपहार व टाफियां वितरित कीं।
Read More »अशोक सिंघल रैन बसेरा का शुभारंभ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पुरानी कलैक्टेªट में यात्रियों व पथिकों की सेवार्थ अशोक सिंघल रैन बसेरा का शुभारंभ एवं तुसली पूजन दिवस भगवान राम के छविचित्र एवं माता तुलसी के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, उपजिलाधिकारी नीतिश कुमार सिंह, बासुदेव माहौर, मुकेश सूर्यवंशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथि खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डा. अविन शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया का अंग वस्त्र पहिना कर स्वागत किया।
धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। आधी रात के बाद जगह जगह चर्चों में प्रभू यीशू के जन्म की खुशी धूमधाम से मनाई। विजयगढ़ रोड स्थित चर्च में रात 12 बजे तक लोग बेसबरी से प्रभू यीशू का जन्म होने का इंतजार करते रहे। मध्य रात्रि को चर्चों में जश्म धूमधाम से मनाया गया। संतरंगी रोशनी में ईसाई समाज के घर जगमगाते रहे। चर्चों में जश्न का माहौल रहा। जगह जगह प्रार्थनाएं सभाएं की गई। बाइबिल उपदेश सुनाएं गए। चर्चों में जगह जगह प्रभू यीशू के जन्म की खुर्शी में विभिन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
बुधवार को प्रभू यीशू के जन्म के मौके पर पूरी मानव जाति की खुशहाली और दुनिया में प्रेम और भाईचारा कायम रखने की कामना की गई। ईसाई समाज के लोगों ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह कर मुबारकबाद दी। पूरा वार्तावरण प्रभू यीशू के जन्म की खुर्शी में डूबा रहा। दुनिया में मोहबत का पेगाम देने वाले प्रभू यीशू के जन्मदिन को यादगार के रूप में मनाया। चर्चों में प्रभू यीशू के महत्व एवं जन्म के बारे में विस्तार से बताया।
अवैध खनन करते पकड़ा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एसडीएम हरीशंकर यादव के निर्देश पर नायव तहसीलदार रामगोपाल ने गांव रहना में अबैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर एंव जेसीबी पकड़ा है। मौके से एक टैक्टर एवं जेसीबी मशीन को थाना हाथरस गेट पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया है। जबकि करीब 6 ट्रैक्टरों को चालक लेकर मौके से फरार हो गए। अबैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जाएगी।
नायव तहसीलदार रामगोपाल के अनुसार नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उठाई गई आपत्तियों की जांच पडताल क्षेत्र में कर रहे थे। इसी दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम रहना में अबैध खनन हो रहा है। मौके पर जाकर जांच पडताल की गई तो एक ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को मौके से पकड कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है। जबकि 6 ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग गए है। किए गए अबैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट नापतोल के बाद एसडीएम को दे दी जाएगी। जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।