हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एकात्म मानववाद, एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती वार्ड 23 में अलीगढ़ रोड स्थित कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला पर संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शारीरिक दूरी के साथ शासन के कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने विचारों व कर्तव्यनिष्ठा से भारतीय राजनीति में अद्वितीय आदर्श स्थापित किये। देश को अंत्योदय व एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा देने का काम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ही किया। दीनदयाल एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता के साथ-साथ व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के एक धूमकेतु के रुप में सदैव चमकते रहेंगे। उनका सम्पूर्ण जीवन विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के समक्ष लाने के लिए समर्पित रहा। वह किसी के प्रति द्वेष भाव नहीं रखते थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीनदयाल के विचारों व आदर्शों पर चल कर अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं। उनकी जयंती पर हम संकल्प लें कि राष्ट्र के उत्थान हेतु हम सभी दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये मार्ग का अनुसरण करें।कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री एसपीएस चैहान ने की एवँ संचालन समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर, सभासद अंजली शर्मा, नारायण लाल, प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, भगवान वर्मा, वीरेंद्र माहौर, नरेंद्र बंसल, हिमांशु मिश्र, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भीकम सिंह, बूथ प्रभारी रवि प्रताप सिंह, बूथ प्रभारी सोहन सिंह, एम बी मदनावत, केपी सिंह चन्देल, भुवनेश अग्निहोत्री, प्रदीप शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, जितेंद्र अग्निहोत्री, मुरारी लाल पचौरी, नीरज उपाध्याय, जितेंद्र प्रताप सिंह, जतिन सेंगर, सेक्टर संयोजक संतराज, सेक्टर संयोजक सुनील पंडित आदि उपस्थित थे।
मैं व्यापारियों व शरद के साथ खड़ा हूं-गौरव आर्य
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के बैनीगंज स्थित चर्चित दाल मिल प्रकरण को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा है कि मैं व्यापारी हूं और व्यापारियों के साथ खड़ा हूं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह भाजपा शहर अध्यक्ष के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य का कहना है कि मैं व्यापारी हूं और व्यापारियों के साथ ही हूं तथा में पीड़ित पक्ष के साथ ही हूं। उन्होंने कहा है कि व्यापारियों की मैंने पहले भी मदद की है और आगे भी करता रहूंगा तथा उनका किसी से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। जबकि मैंने व्यापारी वर्ग की मदद की है और आगे भी करूंगा। उन्होंने भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी को लेकर कहा है कि शरद माहेश्वरी उनके छोटे भाई हैं और वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
पंचायत घर व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया शुरू
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर में एक पंचायत घर निर्माण के पिछले काफी समय से चल रहे विवाद को लेकर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और उसका समाधान करा कर तत्काल पंचायत का निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। ज्वाइ्रट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत धौरपुर में निर्माणाधीन पंचायत घर का मामला पिछले काफी समय से लंबित एवं विवादित था। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी लटका हुआ था। जिसका मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया, और ग्रामीणों से बातचीत करने के उपरांत पंचायतघर एवं शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है।
Read More »पालिका चुंगी से हटवाया अवैध अतिक्रमण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर भर में जगह-जगह पर बनवाई गई चौकी चुंगी नाका गुसाईं को तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पालिका प्रशासन की टीम व पुलिस फोर्स के साथ उक्त चैकियों को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने का अभियान जारी है और आज अभियान के तहत सादाबाद गेट स्थित चुंगी चौकी को भी अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका प्रशासन द्वारा 6 जुलाई 1994 को सादाबाद गेट स्थित चौकी चुंगी नाका गुसाई की किराएदारी 20 साल के लिए सतीश चंद्र पुत्र बनवारी लाल को उठाई गई थी| और इसका किराया 36 सौ वार्षिक नियत किया गया था तथा उक्त चौकीचुंगी की किराएदारी अवधि 5 जुलाई 2014 को समाप्त हो गई लेकिन उक्त जगह से कब्जा नहीं हटाया गया था और पालिका प्रशासन द्वारा उक्त अवैध कब्जे को हटाए जाने हेतु नोटिस भी दिया गया लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटाया गया जबकि 15 हजार 500 रूपये का किराया भी अवशेष है। चौकी से अवैध कब्जे हटाए जाने पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में चुंगी से कब्जे को हटवा कर उक्त भवन को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। इस दौरान ईओ डा. विवेकानंद, संदीप भार्गव, निरीक्षक यशूराज शर्मा, योगेश भारद्वाज आदि के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद थी।
कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक
कानपुर नगर, जन सामना। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण के लैण्ड बैंक का अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन कराकर ऐसी सभी अविवादित भूमि जिन पर आगामी वर्षो के लिए केडीए की विकास की योजनाओं को बनाया जा सके। उन्हें चिन्हीकरण करके ऐसे स्थानों का निरीक्षण करने व उसकी डाक्यूमेन्टेशन कराकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के समय अवैध निर्माण कब्जा/हस्तान्तरण आदि की कार्यवाही भी कराये जाने के सम्बन्ध में कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्राधिकरण स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा व पर्यवेक्षण किये जाने के निर्देश दिये जिससे की नगर वासियों को इस योजना का लाभ समय पर मिल सके।
Read More »जिलाधिकारी ने कलेक्टर सभागार में अधिकारियों साथ बैठक की
कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के लंबित संदर्भ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा, कि जिस भी विभाग के बाबू या अधिकारी की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर आती है तो उसकी जांच अन्य अधिकारी से कराई जाए। जो भी निस्तारण किया जाए वह गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि निस्तारित किए गए प्रकरणों की गुणवत्ता जांचने हेतु रैंडम निस्तारित शिकायत की क्रॉस चेक एस0सी0एम0/एस0डी0एम0 द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी नर्वल समेत संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »जिलाधिकारी ने तेग बहादुर सिंह हॉस्पिटल लाजपत नगर का औचक निरीक्षण
कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी डीआईजी, एसएसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज गुरु तेग बहादुर सिंह हॉस्पिटल लाजपत नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में विगत दिनों हुई कोरोना से मृत्यु की जानकारी मांगी और उनके द्वारा कितना बिल लिया गया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों से बात कर अस्पताल द्वारा किए गए ,इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी । जिस पर ए0सी0एम0 द्वारा उनके परिजनों से बात की गई ।उन्होंने मृतक के ईलाज की हिस्ट्री पूछी तथा वह कितने दिन तक अस्पताल में एडमिट रहे जानकारी ली। परिजनों द्वारा बताया गया कि 15 दिनों तक एडमिट रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर निश्चेतक की उपस्थित के विषय मे जानकारी की तो यह ज्ञात हुआ कि निश्चेतक डाक्टर वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टे निश्चेतक डाक्टर उपस्थित रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को और बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया।
Read More »किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन यत्रों एवं फार्म मशीनरी बैंक पर अनुदान का सुनहरा अवसर- उप कृषि निदेशक
कानपुर, जन सामना। उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन.सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू (सी०आर०एम०) योजनान्तर्गत धान कटाई का समय सन्निकट होने के दृष्टिगत विशेष अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन यत्रों एवं फार्म मशीनरी बैंक पर अनुदान का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन के अन्तर्गत इन.सीटू योजना में यंत्रों को सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु जनपदवार लक्ष्यों में प्रतिबन्ध को समाप्त कर पूरे प्रदेश का यन्त्रवार संकलित लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है, { प्रथम आवक.प्रथग पावक} के सिद्धान्त पर किसी भी जनपद का कोई भी कृषक यन्त्रवार निर्धारित लक्ष्य की सीमा के अन्तर्गत यन्त्र प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। सभी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए यंत्रों की प्री.बुकिंग एवं टोकन निकालना 25 सितम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11रू00 बजे से प्रारम्भ होगा। प्री.बुकिंग एवं टोकन जेनरेशन के लिए किसान अपने ही मोबाइल नं0 का इस्तेमाल करे। अपना मोबाइल नं0 उपलब्ध न होने की स्थिति में परिवार के ब्लड रिलेशन का भी मोबाइल नं० इस्तेमाल कर सकते हैं। सत्यापन में किसी अन्य का मोबाइल नं0 पाये जाने पर अनुदान नहीं दिया जायेगा। किसी डीलर का मोबाइल नं0 इस्तेमाल कर टोकन जनरेट किये जाने की स्थिति में सम्बन्धितकिसान का अनुदान निरस्त करने के साथ ही सम्बन्धित डीलर को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। प्री बुकिंग वाले लाभार्थियो को अपनी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है का सन्देश भेजा जायेगा तथा योजनान्तर्गत बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कन्फर्म करने का सन्देश अलग से भी मोबाइल नं0 पर प्रेषित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी बैंक हेतु प्री बुकिंग टोकन प्रक्रिया के अन्तर्गत इन.सीटू योजना में अनुदान का लाभ पाने हेतु कृषि विभाग में किसान पंजीकरणध्समिति पंजीकरण होना आवश्यक है। जिन किसान का पंजीकरण नहीं है वह पंजीकरण हेतु अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अथवा जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क करें। किसान अपनी आवश्यकतानुसार उपरोक्त चिन्हित कृषि यन्त्रों फॉर्म मशीनरी बैंक मे से कोई भी कृषि यन्त्र विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल ( यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें) लिन्क पर क्लिक कर दिनांक 25.09.2020 के पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आनलाइन प्री बुकिंग टोकन जनरेट कर सकेंगे। आनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त 05 दिवस के अन्दर प्राप्त चालान रसीद के माध्यम से अपने नजदीकी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में सम्बन्धित कृषि यन्त्र हेतु निर्धारित जमानत धनराशि जमा करनी होगी।
Read More »प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से मत्स्य पालक आर्थिक रूप से होंगे आत्मनिर्भर
कानपूर, जन सामना। मत्स्य पालक विकास अभिकरण एस0आर0 यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि भारत सरकार द्वारा मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाये जाने हेतु ब्लू रिवोल्यूशन, इन्टीग्रेटेड डेवलपमेन्ट एण्ड मैनेजमेंट ऑफ़ फिशरीज योजना के स्थान पर एक नई केन्द्रीय योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना {पी0एम0एम0एस0वाई0} को लागू किया गया है। जिसमें केन्द्र पुरोनिधानित योजनाएं तथा केन्द्र पोषित योजनाएं समाहित हैं। यह योजना 05 वर्ष तक अर्थात प्रदेश में वर्ष 2020 से वर्ष 2025 तक क्रियान्वित की जायेगी।प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किया गया था। निदेशक मत्स्य, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जनपद प्रयागराज में मत्स्य बीज हैचरी निर्माण हेतु 01 यूनिट, निजी भूमि पर तालाब निर्माण हेतु 5.00 हेक्टेयर, जिंदा मछली विक्रय केन्द्र हेतु 05 यूनिट, साइकिल विद आइसबॉक्स हेतु 10 यूनिट, कियोस्क निर्माण हेतु 05 यूनिट तथा रियरिंग यूनिट पर तालाब निर्माण हेतु 5.00 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। विभिन्न परियोजनाओं हेतु कुल 90 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष उप निदेशक मत्स्य प्रयागराज मण्डल द्वारा 66 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये।
Read More »प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से आत्मनिर्भर होंगे मत्स्य पालक
प्रयागराज, जन सामना। मत्स्य पालक विकास अभिकरण एस0आर0 यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि भारत सरकार द्वारा मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाये जाने हेतु ब्लू रिवोल्यूशन, इन्टीग्रेटेड डेवलपमेन्ट एण्ड मैनेजमेंट ऑफ़ फिशरीज योजना के स्थान पर एक नई केन्द्रीय प्रधानमंत्री योजना मत्स्य सम्पदा योजना {पी0एम0एम0एस0वाई0} को लागू किया गया है। जिसमें केन्द्र पुरोनिधानित योजनाएं तथा केन्द्र पोषित योजनाएं समाहित हैं। यह योजना 05 वर्ष तक अर्थात प्रदेश में वर्ष 2020 से वर्ष 2025 तक क्रियान्वित की जायेगी।प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किया गया था। निदेशक मत्स्य, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जनपद प्रयागराज में मत्स्य बीज हैचरी निर्माण हेतु 01 यूनिट, निजी भूमि पर तालाब निर्माण हेतु 5.00 हेक्टेयर, जिंदा मछली विक्रय केन्द्र हेतु 05 यूनिट, साइकिल विद आइसबॉक्स हेतु 10 यूनिट, कियोस्क निर्माण हेतु 05 यूनिट तथा रियरिंग यूनिट पर तालाब निर्माण हेतु 5.00 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। विभिन्न परियोजनाओं हेतु कुल 90 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष उप निदेशक मत्स्य प्रयागराज मण्डल द्वारा 66 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये। निजी भूमि पर तालाब निर्माण निवेश के 43 लाभार्थी, रियरिंग यूनिट पर तालाब निर्माण के 06 लाभार्थी, बायोफ्लाक निर्माण सम्वर्धन प्रथम वर्ष निवेश सहित के 01, वृहद रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के 01, कियोस्क/एक्वेरियम के 04 लाइव फिश वेन्डिंग सेन्टर के 06, मोटर साइकिल विथ आइसबाक्स के 01 साइकिल विथ आइसबाक्स के 04 कुल 66 लाभार्थियों का परियोजनावार प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर अनुमोदन तथा वर्ष 2020.21 की प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कुल 66 लाभार्थियों का अनुमोदन करते हुए वर्ष 2020.21 हेतु प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जनपदों से प्राप्त वार्षिक कार्य योजना प्रदेश स्तर पर प्रमुख सचिव मत्स्य की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति से अनुमोदन होने के उपरान्त बजट प्राप्त होने पर चयनित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
Read More »