कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के गुजैनी चैकी क्षेत्र के बसंत पेट्रोल पम्प के सामने बने पुलिया पार करते समय तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक सहित बच्चा व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये पूछताछ में पता चला कि बर्रा आठ निवासी गौरव पाल अपनी बहन रूपा व भांजे अंकुर के साथ गोविन्द नगर बाजार जा रहे थे व बसंत पेट्रोल पम्प के सामने पुलिया पार कर रहे थे तभी जरौली निवासी मनोज सचान का ड्राईवर राजू तेज रफ्तार सफारी गाड़ी से टक्कर मार दी जिससे गौरव गाड़ी समेत दूर जाकर गिरा जिससे उसके मौके पर दोनो पैर टूट गये वही बच्चे व बहन को मामूली चोटे आयी है वही पीड़ित ने मौके से सौ नम्बर मिलाया जो कि बार बार व्यस्त बता रहा था वही राहगीरों ने ड्राईवर को पकड़ कर घायल को नजदीकी अस्पताल मेे भर्ती कराया।
Read More »केस्को कर रही सविंधा कर्मचारियों की जान से खिलवाड़
कानपुर, अर्पण कश्यप। बताते चले कि दो दिन पहले गोविन्द नगर के विधुत कालोनी मेे पेड़ छटाई के लिये बर्रा निवासी मोहित पाठक जो कि अंडर ट्रेनिंग काम कर रहा उसे पेड़ काटने के लिये चढ़ा दिया जो की पंद्रह फीट की उचाई से नीचे गिर कर गंभीर रूप से चुटहिल हो गया वही आज भी बर्रा के सी ब्लाक नाले के पास नये खम्बे लगाने का काम चल रहा है। जिसमे लगभग सोलह संविधा कर्मी व केस्को इंजीनियर काम कर रहे थे तभी गढ्ढा खोद कर सभी कर्मचारी रस्से के सहारे पोल खड़ा ही कर रहे थे कि पोल एच.टी लाईन में छू गया व तेज धमाके के साथ पोल गिर गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घायल सहित सभी कर्मचारी जस के तस काम छोड़ कर फरार हो गये वही केस्को कर्मचारी भी मामला दबाने मेे लगे हुये है।
Read More »ग्राम समाज की जमीन पर दबंग कर रहे निर्माण
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर चैकी के पीछे पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर गाँव के ही दो दबंग युवक अपना पक्का मकान बनवा रहे है उनकी दबंगई के आगे चैकी ईंचार्ज व लेखपाल भी बौने नजर आने लगे मर्दनपुर गाँव की महिला प्रधान करूणा यादव ने बताया कि गाँव के ही दो युवक रिजवान व रवि काफी समय से रूक रूक कर जमीन पर निर्माण करवा रहे है। जिसकी शिकायत बगल में ही बनी चैकी के चैकी ईंचार्ज आर.एल. यादव व लेखपाल से की पर हर बार दबंग कुछ दिन काम रोक कर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर देते है, वही बार बार शिकायत करने पर चैकी ईंचार्ज ने तो यहाँ तक कह डाला की बनने दो कौन सी तुम्हारी अपनी जगह है। वहीं बार बार की शिकायत पर पहुंचे लेखपाल ने काम रूकवाया पर दबंगो ने कहा मकान तो यही पर बनेगा जल्द ही बनकर रहेगा वाह री दबंगई।
Read More »गुरु-शिष्य सम्मान समारोह में राज महाजन ने मारी बाजी
बने बेस्ट कम्पोजर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 28 मई की शाम, नई दिल्ली के शांति पैलेस में कला-जगत के प्रतिष्ठित सम्मान ‘ गुरू-शिष्य सम्मान समारोह- 2017’ का आयोजन किया गया। इसमें फिल्म और टी.वी. कलाकारों को उनके कला के जगत में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर-प्रोडूसर राज महाजन को “गुरु-शिष्य सम्मान समारोह-2017” में अवार्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें संगीत जगत में उनके अनूठे योगदान के लिए दिया गया।
फनकार ग्रुप की तरफ से राज महाजन को बेहतरीन धुनों के लिए ‘बेस्ट म्युजिक कंपोजर’ से नवाजा गया. अवार्ड पाने के बाद मोक्ष म्युजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने कहा, ‘संगीत एक विद्या है जिसे जितना सिखाया जाये उतना ही बढ़ता जाता है। मैं संगीत में हमेशा कुछ रचनात्मक ही करता हूँ क्योंकि बदलाव कुदरत का नियम है और हमें भी बदलाव के साथ चलना चाहिए. मैं आने वाले बडिंग टैलेंट से भी यही कहता हूँ कि आप अपने टैलेंट को पहचाने और उसके लिए मेहनत करें.।
निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन सभाकक्ष में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त को आज अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारो ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने कर्मचारियों को आहवान किया कि वे मिलजुल कर टीम भावना से अपने शासकीय कार्यो को ईमानदारी, लगन, मेहनत के साथ करें।
Read More »ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पद के आवेदन तिथि 30 जून
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ई-गवर्नेन्श सोसाइटी के अन्तर्गत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का चयन किया जाना है ये पद विशुद्ध रूप से कन्ट्रेक्टचुअल बेसिस के साथ ही 30 जून तक के लिए है। पात्रता माफ दंड ई- डिस्ट्रिक मैनेजर एक पद/रिक्त के लिए उम्र 21 से 35 वर्ष दिनांक 01 अप्रैल 2017 को, शैक्षिक योग्यता बीसीए/बीआईटी/बीटैक/बीई/एमसीए अथवा स्नातक के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा कम्प्यूटर योग्तया माप दंड रखा गया है। क्षेत्रीय भाषा के साथ ही हिन्दी तथा अग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव, आईटीआई के क्षेत्र में, पारिश्रमिक/स्टाई पेण्ड 28500 रखा गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने देते हुए बताया कि आवेदन का प्रारूप बेवसाइट http://kanpurdehat.nic.in/edm.pdf पर उपलबध है।
Read More »तालाब पट्टा आवंटन में इच्छुक व्यक्ति ले भाग
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों की दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में 29 जून 2017 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जयोगा। जिसमें आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व सहिंता 2006 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत प्रात्र व्यक्तियों को आवंटन/नीलामी के द्वारा किया जायेगा। मत्स्य शिविर में मत्स्य पट्टे/नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो आवेदन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति शिविर में भाग ले सकते है। उक्त तालाबों के आवंटन/नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति आवंटन/नीलामी संबंधी शर्तो एवं नियमों की जानकारी करने हेतु तहसीलदार भोगनीपुर एवं नीलाम अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। जिन तालाबों का क्षेत्रफल 2 हे. से अधिक है उसकी नीलामी मछुआ समुदाय से संबंधित समिति के हक में की जायेगी। यह जानकारी उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने दी।
Read More »विकास कार्यों को युद्धस्तर पर कराया जाएगा पूराः राम सिंह यादव
जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों का तैयार किया गया खाका
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे शासन के मंशा के अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसकी कार्य योजना को अधिकारियों को मुहैया करा दें ताकि समय से बजट उपलब्ध कराकर कार्यों को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, जल, विद्युत, सिचाई, स्वास्थ्य, वन विभाग आदि विभागों के बारे में चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की लहर पहुंचे।
खुले में शौच मुक्त होने पर निकली गौरव यात्रा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत घाटमपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चिल्ली को ओ0डी0एफ0(खुले में शौच मुक्त) होने के उपलक्ष्य में आज मंगलवार अपराह्न गाॅव में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में क्षेत्रीय विधायक कमलरानी वरूण डी0एम0 सुरेन्द्र सिंह, सी0डी0ओ0 अरूण कुमार, एस0डी0एम0 सुखबीर सिह यादव तहसील दार संजीव कुमार शाक्य, बी0डी0ओ0 गंगाराम डी0पी0आर0ओ0 आंगनबाड़ी कार्यकत्री अध्यापिकाएं आशा बहुओं सहित जिला स्तरीय अधिकारी
Read More »टीला धसने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में नगर पंचायत के तालाब सुन्दरीकरण के दौरान टीला धसने से होरी लाल पुत्र वंसलाल 30 निवासी रामपुर की मृत्यु हो गयी। जिसको जेसीबी से बाहर निकाला गया। वही साथ मे काम कर रहे रामबहादुर पुत्र श्रीराम निवासी रामपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। रामबहादुर को निजी अस्पताल शिवली में ईलाज कराया गया वही होरीलाल को एम्बुलेंस की मदद से मैथा पीएचसी भेजा गया। इलाज के दौरान होरी लाल की मृत्यु हो गयी। रामपुर गांव में जैसे ही सूचना मिली लोगों का टैक्टरों से भरकर हुजूम उमड़ पड़ा।
Read More »