Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ज़िंदगियों से खेल रहे है मुनाफाखोर

ज़मीनों के सौदे देखें, प्रॉपर्टी के सौदे भी देखे पर अब ज़िंदगी के भी सौदे होने लगे है। लगता है इंसान का ज़मीर ही मर गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से पूरा देश परेशान है ऐसे में कुछ मुनाफाखोर संक्रमण में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों और ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग करके पैसा बनाने में लगे हुए हैं। इंसान को ऐसी घटिया फ़ितरत पर शर्म आनी चाहिए। लोग यहाँ एक-एक साँस को तरस रहे है, मरिज़ के रिश्तेदार भटक रहे है की कहीं से दवाई और ऑक्सीजन का जुगाड़ हो जाए और आत्मजन को बचा सके, सरकार मुसीबत से जूझ रही है की हर अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचाया जाय। ऐसी स्थिति में कुछ लोग अमानवीय कृत्य करते दवाई और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे है।

Read More »

इस महामारी के वक्त में क्रिकेट जरूरी की मरीजों का इलाज

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू टाय ने ये कहते हुए आइपीएल लीग से लिव ले लिया की जहाँ भारत में इतनी महामारी के बीच लोगों को दवाई, ऑक्सीजन और बेड नहीं मिल रहे ऐसे में स्पांसर कंपनियां इतने रुपए क्रिकेट पर कैसे लगा सकती है। हम विदेशीयों को क्या-क्या बोलते रहते है, उनकी संस्कृति के बारे में टिप्पणी करते रहते है। पर आज जहाँ हमारे देश वालों के दिल में ये सुविचार नहीं आया वहाँ एक विदेशी ने अपनी संवेदना जता दी।

Read More »

‘‘ऑक्सीजन संकट और कहर बरपाती कोरोना की सुनामी: नए-नए स्ट्रेन और म्यूटेंट की चुनौती’’

‘लांसेट’ जर्नल में भारत को लेकर प्रकाशित हुए हालिया अध्ययन में दावा किया गया था कि जल्द ही देश में प्रतिदिन औसतन 1750 लोगों की मौत हो सकती है, जो तेजी से बढ़ते हुए जून के पहले सप्ताह में प्रतिदिन 2320 तक पहुंच सकती है लेकिन कोरोना वायरस के दोहरे म्यूटेशन के कारण भारत में संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो चुकी है कि मौतों का आंकड़ा नित नए रिकॉर्ड बना रहा है और दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे अब सुनामी का दर्जा दिया है। अध्ययन में जहां जून के शुरूआती सप्ताह में प्रतिदिन 2320 तक मौतें होने का अनुमान जताया गया था, वहीं 24 अप्रैल की सुबह तक 24 घंटे में ही 2624 मौतें दर्ज की गई। देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना की नई लहर कहर बरपा रही है और अब ऑक्सीजन की कमी का भयावह संकट समस्या को और विकराल बना रहा है।

Read More »

स्काउट गाइड ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

राजस्थान। सरकार के स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान के राज्य सचिव को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि कोराना की इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए राज्य की सभी रेंजर्स एवम् रोवर को जन अनुशासन के पखवाड़े के तहत् विभिन्न गतिविधियों का संचालन करना चाहिए। इसी के अनुसरण में जिला ऑर्गेनाइजर आयुक्त मनीष शेरावत के नेतृत्व में जोधपुर की जनता को मास्क पहनने से लेकर वितरण, सामाजिक दूरी बनाने,साबुन से बार.बार हाथो को धोने तथा राजस्थान एवम् भारत सरकार द्वारा जारी कोराना गाइडलाइन का पालन करने से संबंधित कार्यक्रम आयोजत किए गए । के. एन कॉलेज की ओपन रेंजर टीम में तनिष्का अरोड़ा, अलका सिंह, हर्षिता गहलोत, राखी बोराणा, दर्शना, साक्षी, गीतांजलि, सोनिया, आश, प्रिया, हिमानी आदि ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने, कोविड. 19 की वैक्सीन के प्रति जनचेतना का संदेश घर.घर जाकर पहुंचाया ।

Read More »

मंत्री सतीश महाना के प्रयासों से जल्द शुरू होगा प्रयागराज का बीपीसीएल का प्लांट

ऑक्सीजन की कमी होगी दूर, प्रकाश शर्मा ने मंत्री को कराया था अवगत
कानपुर। कोरोना महामारी के दौर में तमाम नकारात्मक खबरो का चर्चा में रहना आम बात है लेकिन उन्ही खबरो के बीच कुछ सकारात्मक प्रयास जो सुखद समाचार का रूप ले रहे है। इसकी बानगी पेश हुई कानपुर में जब हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा और मंत्री सतीश महाना के प्रयास से प्रयागराज का बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होने की कगार पर है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द इस प्लांट से लगभग 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदेश को मिलने लगेगे।

Read More »

CDO ने वर्चुअल मीटिंग कर बूथों की तैयारी की समीक्षा

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में बूथों की तैयारी के सम्बन्ध में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, सभी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी इत्यादि ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित करते हुए इस कठिन दौर में पंचायत चुनाव को अपने जनपद में सफल बनाना है, इसके लिए सबसे जरूरी है कि बूथों की व्यवस्था भली प्रकार से हो, वहां किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो मतकर्मियों के लिए भोजन इत्यादि की पूरी व्यवस्था हो इसके लिए बीएसए को निर्देशित किया जा चुका है कि वे एक रसोईयें की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, हम सबको एक टीम भावना से काम करना है, तभी हम इस नाजुक वक्त में इन चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न करा सकते है।

Read More »

कानपुर मण्डलायुक्त ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर ली वर्चुअल बैठक

कानपुर देहात। पंचायत चुनाव को देखते हुए कानपुर मण्डल के आयुक्त ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ले, मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया इत्यादि की व्यवस्था है कि नही इसको भली प्रकार देख ले, जहां पर वोटर अधिक है वहां एसडीएम को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाये, आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का भी सम्पूर्ण इन्तजाम सुनिश्चित कर ले, इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास भवन में कन्ट्रोल रूम सदैव सक्रिय रहे, कन्ट्रोल रूम के नम्बर का मीडिया के द्वारा प्रचार किया जाये, साथ ही लोग गलत शिकायत न करे और न ही कोई भ्रम पैदा करे इस बात को भी सुनिश्चित किया जाये, क्योकि इससे सरकारी कार्यो में बाधा पड़ती है।

Read More »

DM-CDO ने वर्चुअल मीटिंग कर निर्वाचन संबंधी SDM को दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की देख रेख में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी एसडीएम के साथ निर्वाचन संबंधी समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थायें देख ले कही किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करे, पानी, प्रकाश, छाया इत्यादि की व्यवस्था मतदान स्थल पर अवश्य रहे, दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो इसके लिए दिव्यांग मित्र नियुक्त हो, इसके अलावा कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए मास्क सेनेटाइजर इत्यादि की समुचित व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर अवश्य हो, मुख्य विकास अधिकारी ने भी इन समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही, मतपेटिका, मतपत्र इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों से प्राप्त निर्देशों को सभी पीठासीन अधिकारी अवश्य अमल में लाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

Read More »

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में विभिन्न कार्यवाहियां

कानपुर देहात। राज्य निर्वाचन आयोग सामान्य 2021 के तहत तृतीय चरण में 26 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान को चाक चौबन्द व्यवस्थाओं के साथ सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवैध शराब आग्नेयात्रों के कारोबार एवं रखने वालों के विरूद्ध सुसंगत कार्यवाही करायी जा रही है। लाइसेन्सी शस्त्र धारकों, गुण्डा गैगेस्टरों पर भी कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में 107, 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबंदिया भी की गयी है, जनपद में कुल 11937 शस्त्र है, जिसमें 37 शस्त्रों को 9416 शस्त्र जमा कराये गये है, जबकि 2484 शस्त्रों की निरस्तीकरण की कार्यवाही चल रही है। इसी कडी में 107/116 सीआरपीसी के तहत 27206 110 जी के तहत 722, गुण्डा एक्ट के तहत 227 गुण्डा एक्ट के तहत 7 अवैध शस्त्र, 1 शस्त्र फैक्ट्री, 33 देशी शस्त्र, 54 कारतूश, 1126 लीटर अवैध शराब, 142 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ साथ 5 भट्टियां भी पकड़ी गयी है, इन भट्यिों में 7 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए है जबकि 36 आरोपियों पर जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी है।

Read More »

कोरोना ने मानव को नहीं मानवता को परास्त किया है

“इस समाज का हिस्सा होने पर हम शर्मिंदा हैं”, यह बात बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र में कोरोना के हालात पर कही है। लेकिन कोरोना से उपजी विकट स्थिति से महाराष्ट्र ही नहीं पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना की जिस लड़ाई को लग रहा था कि हम जीत ही गए अचानक हम कमजोर पड़ गए।
कोरोना की शुरूआत में जब पूरे विश्व को आशंका थी कि अपने सीमित संसाधनों और विशाल जनसंख्या के कारण कोरोना भारत में त्राहिमाम मचा देगा, तब हमने अपनी सूझ बूझ से महामारी को अपने यहाँ काबू में करके सम्पूर्ण विश्व को चौंका दिया था। रातों रात ट्रेनों तक में अस्थाई कोविड अस्पतालों,औऱ जाँच लैब का निर्माण करने से लेकर पीपीई किट, वेंटिलेटर, सैनिटाइजर, और मास्क का निर्यात करने तक भारत ने कोविड से लड़ाई जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Read More »