हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा बीती रात्रि को गश्त व चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 3 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया गया है ।और इनके कब्जे से नशीला पदार्थ, शराब तथा छुरा आदि बरामद किए गए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि बीती रात्रि को चेकिंग के दौरान गली रग्घा पाठक के पास से सुमित अग्रवाल उर्फ सुम्मा पुत्र राजेश अग्रवाल निवासी गली रग्घा पाठक को गिरफ्तार किया गया और इसके कब्जे से 650 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नवीपुर तिराहा के पास से सूरज पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला माईयान को गिरफ्तार किया गया है| और इसके कब्जे से 28 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए हैं। गश्त के दौरान ही पुराना बर्फखाना तालाब चौराहाके पास से मन्नू पुत्र राकेश कुमार निवासी कांशीराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है| और इसके कब्जे से एक छुरा नाजायज बरामद किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र, एसआई इजहार अहमद, एसआई अविनाश चंद्र दुबे, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, सिपाही ललित कुमार शामिल थे।
जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बन बढ़ाया जिले का मान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कल पीसीएस परीक्षा 2018 के घोषित किए गए, रिजल्ट में जनपद के कई युवाओं ने बाजी मार कर जहां जिले का नाम रोशन किया है। वहीं भाजपा नेता एवं मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पं. दाऊदयाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा ने भी प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर चयनित किए गए हैं, और उनके चयन की खुशी से उनके तमाम शुभचिंतकों, मित्रों, रिश्तेदारों तथा गांव परिवार के लोग खुशी से झूम उठे हैं| और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है| और इस परीक्षा परिणाम में शहर के श्याम कुंज निवासी भाजपा नेता व हाथरस कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पं. दाऊदयाल शर्मा मूल निवासी गांव महमूदपुर ब्राह्मणन चंदपा के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल करते हुए उनका पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हुआ है और जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू के डीएसपी पद पर चयन होने की सूचना जैसे ही रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, मित्रों को पता चली तो सभी खुशी से झूम उठे और उनके श्याम कुंज स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बनकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है।
डीएसपी बनने पर जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया, कि उन्होंने कक्षा 8 तक की पढ़ाई आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से की है। जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सरस्वती इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की है तथा बीएससी व एमसीए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की है और इसके बाद उन्होंने टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी में आईटी इंजीनियर के पद पर तैनात रहते हुए| 2 साल तक नोएडा में नौकरी की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईएएस की तैयारी करते हुए, उनका चयन सांख्यिकी अधिकारी रांची के पद पर हुआ था। लेकिन उन्होंने वह नौकरी नहीं की। क्योंकि उन्हें सिविल सेवा में जाना था और उन्होंने अपनी तैयारी दिल्ली में रहते हुए जारी रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में पहली बार उन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी जिसमें आज उन्हें सफलता मिली है।
डीएसपी पद पर चयनित जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के लिए उनके माता-पिता पं. दाऊदयाल शर्मा एवं माता श्रीमती मंजू लता शर्मा को श्रेय देते हुए बताया, कि उनके छोटे भाई हेमंत शर्मा गुड़गांव में आर्किटेक्ट है। जबकि उनकी बहन व बहनोई जापान में रहते हैं और बहनोई आईटी इंजीनियर हैं। डीएसपी पद पर चयनित जितेन्द्र शर्मा की सूचना पाकर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा उनके तालाब चौराहा मेडिकल पर पहुंच गए ,यहां पर उनका पुष्प भेंट करते हुये दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। जबकि भाजपा युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया, और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।
डीएम ने किया एल-टू कोविड अस्पताल का निरीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में एल-2 फैसिलिटी एम.डी.टी.वी. चिकित्सालय में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में निर्देश दिए कि जनपद के ज्यादातर ब्लॉक में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल नहीं लिए जा रहे हैं। इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। जो कि बेहद आपत्तिजनक है। उन्होने निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप सैम्पल लेने हेतु समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जाए, इसके पश्चात भी उनके द्वारा इसमें कोई लापरवाही बरती जाती है तो कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। सासनी ब्लाक में सैम्पल लेने में बहुत लापरवाही बरती जा रही है जहां से अधिकतर रिपीट सैम्पल की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्हें निर्देशित किया गया कि वहां पर पूर्ण प्रशिक्षित लैब टैक्निशियन की तैनाती की जाए जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। एल-2 चिकित्सालय के लिए 61 लाख रूपए की कीमत का सामान खरीदा जा रहा है उसकी सूची कितने का सामान है तथा कितनी संख्या में खरीदा गया है उसका एक पत्र शासन को भी उपलब्ध कराया जाए।जनपद में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सैम्पल के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा रहा है निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार सैम्पल के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में प्रत्येक दिन 450 आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए ऐसा न करने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में केवल लक्षणयुक्त मरीजों को ही भर्ती किया जाए। लक्षणहीन मरीजों को भर्ती न किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके चिकित्सालय से किसी मरीज को हायर सेन्टर के लिए रेफर किया जाता है तो वहां पर मरीज को भर्ती नहीं किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा जिला सर्विलांस अधिकारी इस संबंध में पत्र लिखते हुए अवगत कराएं।
तहसील दिवस पुनः से आयोजित होने वाला है,आने वाले मंगलवार को तहसील सादाबाद में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए आवश्यक सामान जैसे थर्मामीटर, पल्सआक्सीमीटर, सेनेटाइजर इत्यादि भी उपलब्ध कराते हुए स्क्रीनिंग कराई जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में ब्लाक पर वी.टी.एम. की कमी है तत्काल वी.टी.एम. की सप्लाई सुनिश्चित कराते हुए निर्धारित मानक के अनुसार आर.टी.पी.सी.आर सैम्पल लेने की कार्यवाही की जाएगी। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जांच केन्द्र पर वी.टी.एम. की उपलब्धता सुनिश्चत कराते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्रतिदिन प्राप्त किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, अपर जिलाधिकारी जे.पी. सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी समस्त अपर उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Read More »
डीएम की फटकार के बाद भी मरीजों को समय से नहीं मिल रहा खाना व दवा
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। जिलाधिकारी की फटकार के बाद भी कस्बे के एल-वन हॉस्पिटल में मरीजों को समय से चाय दवा तक नहीं नसीब हो रही है। ड्यूटी कर्मचारियों की अनदेखी से यहां भर्ती होने वाले मरीज दवा, पानी, खाना को तरस रहे हैं। मामले की शिकायत हास्पिटल में भर्ती एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य निदेशक से की। खराब खाना परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगा व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं। गुरुवार को भर्ती मरीजों को सुबह 12 बजे तक दवा एवं चाय तक नसीब नहीं हुई। नाश्ता, खाना, दवा समय पर मरीजों को न दिए जाने पर भर्ती एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य निदेशक से की है। पूर्व चिकित्साधिकारी का आरोप है, कि यहां मरीजों की देखभाल करने वाले कोई नहीं है। वह खुद हार्ट व डायबिटीज के मरीज हैं। लेकिन उनको कोई दवा तक नहीं दी जा रही है। उम्र अधिक होने के कारण वह बार-बार उतर कर नहीं आ सकते हैं। क्योंकि उनको तीसरी मंजिल पर भर्ती किया गया है। मजबूरी में दोपहर 1 बजे उन्हें खुद नीचे उतरकर दवा लेने आना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चंद्रा ने बताया कि ड्यूटी में लगाया गया स्टाफ नया है। उनको कामकाज का तरीका समझाया जा रहा है। दवा खाना चाय, नाश्ता समय पर देने के इंतजाम कराए गए हैं। वह खुद जाकर मरीजों से बात करेंगे।
Read More »पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने की नारेबाजी
राठ/हमीरपुर, जन सामना। हैंडपंप खराब होने से क्षेत्र के खिरिया गांव की आधी आबादी पेयजल समस्या से परेशान है। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एकत्र होकर नारेबाजी की। गांव में लगे 48 हैंडपंप से अधिकांश खराब पडे हैं। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खिरिया गांव के राजेंद्र कुमार महान, राकेश, विनीता, सावित्री, कुसुमरानी, पुष्पेंद्र, रमेश, संतोष, शारदा देवी महान, वीर सिंह, सालू, आशीष, विशेंद्र, सुरेंद्र, ऊषा आदि ग्रामीणों ने बताया, कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी नहीं है। पेयजल के लिए ग्रामीण सरकारी हैंडपंपों के सहारे हैं। बताया कि कुछ ग्रामीण अपने घरों में सबमर्सिबल की बोरिंग कराए हैं। हैंडपंप सही कराने की मांग के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गांव में एकत्रित हुए दर्जनों महिला पुरुषों ने सड़क पर खडे होकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं दिया जाता तो ग्रामीण तहसील पहुंच कर आंदोलन को बाध्य होंगे। ग्राम प्रधान गंगाराम ने कहा कि कुल आठ हैंडपंप रिबोर के लिए हैं। इसके लिए विभाग में लिखा-पढ़ी की गई है। अन्य हैंडपंप पानी दे रहे हैं।
Read More »फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे मॉडलों ने किया कैटवाक
राठ/हमीरपुर, जन सामना। नगर में चल रहे वर्चुअल जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन बाल दिवस मनाते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने आकर्षक परिधानों में कैट वाक करते हुए वीडियो क्लिप भेजे। कार्यक्रम निर्देशक जेसी प्रमोद सर्राफ ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 3 से 6 साल और सीनियर वर्ग में 7 से 10 साल के बीच आयोजित की गई। जिसमें भूमि, कनक, हिमांशी राजपूत, माही, गौर्यांश, संभव गुप्ता, प्रमुन गुप्ता, नम्रता गुप्ता सिद्धी, कनिष्का सहित 16 बच्चों ने वीडियो क्लिप भेजे। बच्चों के वीडियो निर्णायक मंडल में शामिल योजना विभाग लखनऊ के मुख्य आर्टिस्ट शिवशंकर यादव व अरविंद सिंह को भेज दिए गए हैं। 15 सितंबर को विजेताओं की घोषणा कीजाएगी। अध्यक्ष जेसी धर्मेंद्र कोष्टा, सभापति सूर्यमणि तिवारी, प्रबंधक जीतेंद्र कुशवाहा, सह कार्यक्रम निदेशक दीपक पुरवार, संजय राजपूत, दीपमणी बुधौलिया व दिलीप गुप्ता रहे। जेसी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जेसीआई सप्ताह के चौथे दिन प्रतिभा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
Read More »मृत गाय की निकली शव यात्रा हुआ अंतिम संस्कार
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में एक अंधी गाय की मृत्यु पर उसकी शव यात्रा निकालकर धूमधाम से उसका अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम टेढ़ा के जागरूक नागरिक डॉ ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास एक अंधी गाय थी। 18 वर्ष तक उसकी घर मे सेवा की गयी |गाय का नाम सोनिया रखवाया गया था। बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी, जिससे पूरे परिवार में गम छा गया। गाय का अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी शव यात्रा निकालकर अपने खेत मे उसका विधिवत अंतिम संस्कार कराया गया।
Read More »पं0 विकास पाण्डेय बनाये गए युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
हमीरपुर, सुमित साहू। मुख्यालय के मोहल्ला गौरादेवी निवासी पंडित विकास पाण्डेय को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का हमीरपुर जनपद के युवा प्रकोप का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लम्बे समय से संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले शहर के समाज सेवी पंडित विकास पाण्डेय को युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों मे खुशी की लहर दौड़ गई। उक्त जानकारी पण्डित डा. अभिषेक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने एक पत्र के माध्यम से दी। तो वहीं संगठन के लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।
Read More »पुलिस ने चलाया एंटीरोमियो चेकिंग अभियान,
हमीरपुर, सुमित साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चैराहों के आस-पास/देहात क्षेत्र में एंटीरोमियों चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव/कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क का उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया। बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया।
Read More »शांतिभंग में दो गिरफ्तार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । शराब पीकर गाली-गलौज कर पत्थर मारकर घायल करने के मामले में थाना पुलिस ने दो लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के गांव लेवा निवासी बजरंगा पुत्र विश्वनाथ सविता अपने घर के बाहर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। जिसका पडोसी वीरसिंह ने विरोध किया तो उक्त बजरंगा और अधिक गालीगलौज करने लगा जिससे दोनों ओर से विवाद बढने पर वीर सिंह की पुत्री चांदनी ने पत्थर मारकर बजरंगा को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची सिसोलर पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग करने की धारा मे चालान कर दिया है।
Read More »