Monday, November 18, 2024
Breaking News

एसपी ने थाना कुरारा का किया आकस्मिक निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा थाना कुरारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाने के कार्यालय, लांकअप, अपराध रजिस्टर/महिला हेल्प डेस्क/कम्प्यूटरक्ष/भूमि विवाद रजिस्टर/मालखाने आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रख.रखाव व थाने में लगे कैमरों व शस्त्रागार में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया व अभिलेखों को समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर, पुलिस भोजनालय व कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था को देखा गया व साफ.सफाई को चेक किया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कुरारा व अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता से अच्छे से पेश आने व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा आज ग्राम पत्योरा तिराहे से अभियुक्त दिनेश कुमार के कब्जे से 20 अदद क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। गिरफ्तार हुये अभियुक्त दिनेश कुमार उर्फ भोला पुत्र प्यारेलाल निवासी मलिहा ताला मजरा पत्योरा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे से बीस अदद क्वार्टर शराब बरामद हुयी है।

Read More »

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 25 जुलाई को सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल हुआ था। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया थाए उक्त व्यक्ति की पहचान प्रवेश कुमार उर्फ अंकू राजपूत पुत्र सुभाष राजपूत ग्राम महेरा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर के रूप में हुई थी।

Read More »

एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा 112 कंट्रोल रूम, पोलनेट का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत एसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर की साफ सफाई को देखा गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More »

 जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा जांच वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

हमीरपुर। जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा जांच वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद में दो दिन 29 व 30 जुलाई को जनपद की सभी तहसीलों, नगरीय निकायों, विकास खंडो में भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की जांच करेगा। आज यह जांच वाहन हमीरपुर, बिवांर, मुस्करा व मौदहा क्षेत्र में संचालित होगी तथा कल 30 जुलाई को राठ, सरीला आदि क्षेत्र में संचालित होगी। इस खाद्य सुरक्षा जांच वाहन के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता या दुकानदार किसी भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के बारे में तथा उसकी मिलावट आदि के बारे में निःशुल्क जांच करा सकते हैं। जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग स्वेच्छा से खाद्य सामग्री की जांच कराने हेतु आगे आएं। ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाई जा सके एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

Read More »

जनपद स्तरीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

हमीरपुर। प्रमोशनल आंफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फांर इन सीटू मैनेजमेन्ट आंफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं जनपद स्तरीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन आज राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में आयोजित हुआ। ज्ञानेश्वर त्रिपाठी जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा अब पछताये होत काए जब चिड़िया चुग गई खेत की कहावत के माध्यम से खेती में समय के महत्व को बताते हुये उन्होनें कहा कि कृषि वैज्ञानिको द्वारा बताये गये समय और तकनीकी जनकारी को ध्यान मे रखते हुये ही खेती करे। उन्होनें मिश्रित खेती को जोखिम कम करने वाली विधा बताया तथा मोटे अनाजो की खेती को पुनः बढ़ाने पर जोर दिया। क्योकि अब मोटे अनाजों के मूल्य भी अच्छा मिलने लगा है तथा कम पानी में भी अच्छी पैदावार हो सकती है। जिलाधिकारी द्वारा जैविक खेती पर बल देते हुये रसायन मुक्त भोजन की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होनें ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर प्रकाश डालतें हुये पराली प्रबंधन पर विशेष चर्चा की। उन्होनें बताया कि पराली जलाने से उपयोगी पेषक तत्वों के नष्ट होने के साथ.साथ सूक्ष्म जीवों की भी हानि होती है। साथ ही आखों में जलनए सांस लेने में दिक्कत तथा चर्म रोग क्षेत्र में बढ़ने लगते है।

Read More »

ग्रामीणों ने विधायक से की सड़क निर्माण करवाने की मांग

हमीरपुर। कुरारा विकासखण्ड क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण की मांग की है। वही भौली से बचरौली जाने वाले सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सदर विधायक को पत्र देकर मांग की है। विकास खंड क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी आलोकए सुनीलए भनुप्रताप, बच्चाए दीपू,हनुमान निषाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमीरपुर से गांव जाने वाले रास्ते मे सड़क खराब होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही बरसात के मौसम में पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। इससे लोग परेशान है। लोगो ने सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। वही भौली से बचरौली को गया सम्पर्क मार्ग की दूरी 4 किलोमीटर है। इस सड़क से बचरौली गांव के छात्र पढ़ने भौली जाते है। वही बरसात में इस सम्पर्क मार्ग से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।

Read More »

ए सी पी के स्टेनो का का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल ,सस्पेंड

कानपुर। सोशल मीडिया पर पुलिस का रिश्वत लेते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसकी जानकारी करने पर पता की समबंधित वीडियो गोविन्द नगर थाने का हैं और पैसे लेने वाला शख्स गोविन्द नगर थाने के एसीपी के स्टेनो हैं। जिसका नाम एस के त्रिपाठी बताया जा रहा है। वही घटना की जानकारी करने पर एसीपी वी के पाण्डे ने बताया की मामले की जानकारी हुई हैं जिसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही ये भी बताया की किसी दुकान के विवाद के निवारण के लिये लगभग बीस हजार रूपये रिश्वत लेने की बात सामने आ रही हैं। जिसकी जॉच अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण को दी गई है।दोष सिद्ध होने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पुलिस कप्तान ने की अपराधों की समीक्षा,कार्यवाही के निर्देश

हाथरस। बीती देर रात्रि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, रुचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर, ब्रह्म सिंह क्षेत्राधिकारी सादाबाद व सुरेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, शैलेन्द्र वाजपेयी क्षेत्राधिकारी कार्यालय मौजूद थे।

Read More »

अवैध कब्जा हटाने पहुंची पालिका टीम से नोंकझोंक

हाथरस। शहर के मधुगढी चोराहे स्थित नगर पालिका की जमीन पर अवेध कब्जे को हटाने के लिए पहुचे, नगर पालिका व पुलिस बल से कब्जाधारियों से नोकझोंक हो गई और दुकानदारों ने कोर्ट का आदेश का हबाला दिया। जिसको नजर अंदाज करते हुए कब्जे को दो घण्टे में हटा लेने की हिदायत दी गई और पालिका की टीम नोटिस चस्पा कर चली गई।

Read More »