Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

महापौर ने सम्भव दिवस में सुनी लोगों की समस्याऐं

फिरोजाबाद। नगर निगम के जीवाराम हॉल में महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता (सम्भव) जनसुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिसमें महापौर ने लोगों की समस्याऐं सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा पेयजल, साफ-सफाई, नाली खरंजा निर्माण के अलावा कर विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। महापौर ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त जन समस्याओं व शिकायतों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया।

Read More »

बेटियों को शिक्षा और खेल से जोड़ दे, तो उनके तरक्की के रास्ते स्वयं खुल जाएंगेः प्रदीप गुप्ता

फिरोजाबाद। शिव शक्ति सर्वधर्म मानव समाज सेवा समिति के तत्वाधान में मोनी बाबा आश्रम पर अंडर-19 महिला खिलाड़ी सोनम यादव का चॉदी मुकुट पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एडवांस ग्रुप समूह के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, बृजेश यादव, सुमन प्रकाश, डॉ प्रमोद जोशीला आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं स्वामी मोनी बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि आज बेटियरं शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल आदि क्षेत्रो में देश, प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के परचम लहरा रही है। यदि हम अपनी बेटियों को कुशल तरीके से शिक्षा अथवा खेल के क्षेत्र में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करने का अवसर प्रदान करें तो निश्चित ही समाज की बेटियां उच्च पदों पर आसीन होकर अथवा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उच्च पदक जीत कर परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगी।

Read More »

कस्बे में हुई चोरी का 24 घंटा के अंदर खुलासा कर किया माल बरामद

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में एक ही दिन में दो स्थानों के ताले टूटने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही चोरों को पकड़ कर माल बरामद कर लिया। आपको बताते चलें कि किशनपुर कस्बे में ऑटो पार्ट्स की दुकान एवं पान की गुमटी में चोरी की घटना घटित हुई जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर चारों अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ दो तमंचा, चार कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। सोमवार की रात कस्बा किशनपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित अग्रवाल ऑटो पार्ट्स एवं एक पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर मोबाईल के 8 गत्ते, 5 सिलेंडर किट, अन्य सामान एवं दुकानदारों की पासबुक, आधार कार्ड भी चोर ले गए। घटना की तहरीर पीड़ितों ने किशनपुर थाने में दर्ज कराई।

Read More »

हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को पी०एम० विश्वकर्मा योजना से मिलेगा प्रोत्साहनः डीएम

रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आज डीएम की अध्यक्षता में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य कमेटी के सदस्यों को उनके दायित्व से अवगत कराना है, जिससे इस योजना के लाभार्थियों को लाभ मिल सके। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा घोषित योजना है। इसका प्रारंभ 17 सितंबर 2023 से समस्त भारत वर्ष के प्रत्येक जनपद में किया जाएगा। यह योजना परंपरागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए है। योजना के माध्यम से हस्तशिल्पियों एवं कार्यों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जाएगा। कारीगरों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे।

Read More »

ऑनलाइन व्यापार का व्यापार मंडल ने जताया विरोध

महराजगंज, रायबरेली। ऑनलाइन व्यापार के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज द्वारा मंगलवार को पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार पर रोक लगाने के संबंध में पुतला फूंक कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतवर्ष में ऑनलाइन व्यापार के कारण करोड़ों व्यापारियों का व्यापार नष्ट हो रहा है।

Read More »

स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए चलेगा ‘आयुष्मान भवः’ अभियान

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ‘आयुष्मान भवः’ अभियान की तैयारियों को लेकर एक बैठक विकास भवन सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा इसका वर्चुअल शुभारम्भ किया जाएगा तथा 17 सितंबर से अभियान शुरू होगा जो दो अक्तूबर तक संचालित किया जायेगा। चिकित्सा व स्वास्थ्य देखभाल संबंधी गतिविधियाँ सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला का आयोजन जनपद, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत स्तरों पर किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते और विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन किया जाये क्योंकि प्रत्येक ग्राम सभा, वार्ड और गाँव को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाने के लिए ‘आयुष्मान भवः’ अभियान की योजना बनाई गई है। अभियान में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Read More »

बाईपास पर कट एवं अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

मथुराः संवाददाता। उत्तरी बाईपास पर कट एवं दूसरी कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन लम्बा खिंच रहा है। तीन हफ्ते से भी अधिक समय से किसान धरने पर बैठे हैं। आंदोलित किसानों की नाराजगी जिला प्रशासन के खिलाफ लगातार बढती जा रही है। यह आंदोलन अब प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। विगत तीन हफ्ते से उत्तरी बाइपास पर कट व जर्जर उखड़ी पड़ी सड़क को बनवाने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे बलदेव क्षेत्र के गांव गढ़ी सुक्खा सरायसालवान किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बडी संख्या में महिला व पुरुषों ने धरना स्थल से यमुनाएक्सप्रेस वे तक पैदल मार्च कर शासन प्रशासन पर समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हालांकि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल पर पहले से ही मौजूद रहा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि बलदेव के नगला गुखरौली, मंगना, नेरा, सेहत, बरौली, सराय सालवन आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों के गांवों के लोग पिछले 20 दिन से रात और दिन धरने पर बैठे हैं। अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे। आज तक उनकी बात सुनने को न तो कोई उच्चाधिकारी पहंचा है और न हीं विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ही। जबकि चुनाव के समय सभी लोग देहरी की धूल उखाड़ देते हैं।

Read More »

समय के साथ बहुत पुराना व दिलचस्प इतिहास है मथुरा वृंदावन रेलवे ट्रैक का

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन से मथुरा तक विकसित किए जा रहे रेलवे ट्रैक को लेकर मथुरा वृंदावन की जनता आंदोलित है। लोगों की दिलचस्पी इस विरोध के कारणो को जानने में भी है। मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन का इतिहास बेहद दिलचस्प है। बताया जाता है कि जयपुर घराने के राजा सवाई माधव सिंह (द्वितीय) द्वारा वृंदावन में जयपुर मंदिर (राधा माधव) का निर्माण कराया गया था। इसके लिए 1905 से 1908 के बीच जयपुर और धौलपुर से लाल पत्थरों की ढुलाई के लिए राजा सवाई माधव सिंह द्वारा तत्कालीन ब्रिटिश शासकों से विशेष अनुमति लेकर यह मीटर गेज लाइन बिछाई गई थी। मंदिर परिसर में ही अस्थायी रूप से स्टेशन भी बनाया गया था। राधा माधव मंदिर के निर्माण में रेल से पत्थरों की ढुलाई के कारण मंदिर का निर्माण 23 मई 1917 में पूरा हुआ और इस अवसर पर ठाकुरजी का पाटोत्सव मनाया गया। इस मंदिर के निर्माण में 40 वर्ष का समय लगा था। इस रेल लाइन को अब डेढ़ सौ वर्ष के बाद गेज परिवर्तन करने का काम उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू हुआ है। यह रेलवे लाइन मथुरा वृंदावन के बीच 12 किलोमीटर के मीटर गेज रेल ट्रैक के रूप में थी, जिस पर कभी वृन्दावन से बैशाली एक्सप्रेस नोर्थ बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक सवारी गाड़ी के रूप में अप एण्ड डाउन किया करती थी तथा मालगाड़ी भी वृन्दावन के कुछ व्यापारियों के लिए नोर्थ बंगाल से कुछ माल लेकर आती व जाती थी।

Read More »

हापुड़ हिंसा के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हापुड़ हिंसा के विरोध में जनपद के अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर किया और पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव के नेतृत्व में वकीलों ने हापुड़ की घटना के विरोध में पैदल मार्च करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। वकीलों की मांग थी कि हापुड़ में वकीलों के साथ मारपीट करने वाले डीएम और एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यालय पर ही वकील धरने पर बैठ गए और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि हापुड़ में पुलिस ने मनमानी करते हुए वकीलों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। जब तक वह मुकदमे वापस नहीं होंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Read More »

शिविर में महिला शक्ति पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एक रक्त शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने 10 यूनिट रक्तदान कर लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की।
संस्था की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियां दूर होती हैं। हार्ट अटैक के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है।
प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य एक्सीडेंट में घायल मरीजों को ब्लड मिल उपलब्ध हो सके। साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके।
वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि ग्रुप की सदस्यों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया गया।

Read More »