रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद उपचार दौरान हुई मौत से जनता में व्यापक रोष व्याप्त है ।इस घटना को लेकर रसूलाबाद में मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाल विरोध प्रकट कर बलात्कारियों को फांसी दो को लेकर जमकर नारे बाजी कर दोषी लोगो पर सख्त कार्यवाही की मांग की।इस दौरान परगनाधिकारी अंजू बर्मा पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह कोतवाल शशि भूषण मिश्रा व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने नगर तिराहा पर एकत्र होकर हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उपचार दौरान हुई मौत पर प्रशासन द्वारा बरती गई घोर लापरवाही पर रोष व्यक्त कर केंडल मार्च निकाला विरोध प्रर्दशन कर बलात्कारियों को फांसी दो की नारेबाजी की ।भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण सपाई नगर चौराहे से अपने घरों को वापस चले गए । इस दौरान राघवेंद्र यादव, गुल्ली बाजपेयी, अर्पित यादव, गजेंद्र सिंह, सत्यम चौहान, सुशांत यादव, ऋषि राजपूत, मुनि शुक्ला, अंकित यादव, हसन रोहित, अनुज कुमार, अरुण कुमार, जीतू देवेंद् यादव, प्रदीप शर्मा, शंकर कमल आदि मौजूद रहे ।
Read More »सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनवा रहा है दबंग प्रधान
कौशांबी, जन सामना। विकासखंड नेवादा के बरियावां गांव में ग्राम प्रधान सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहा है अवैध तरीके से लोगों के विरोध करने पर वह उनसे गाली गलौज कर मारपीट की धमकी देता है। विकासखंड नेवादा के वरियावा गांव में सरकारी भूमि संख्या 226 रकबा नंबर 0.14 80 है। बहुत ही कीमती जमीन है। ग्राम प्रधान काफी दिनों से नजर गड़ाए बैठा था। ग्राम के उस जमीन से काफी लोगों का आवागमन भी होता है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उस भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण शुरू कर दिया है। गांव के लालचंद पटेल, जतन लाल, राम सजीवन, सुरेंद्र कुमार, भैया लाल यादव, बबलू यादव आदि लोग कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर रास्ते की जमीन निर्माण करने का विरोध किया। विरोध करने पर ग्राम प्रधान अभद्रता से पेश आया। गांव वासियों ने मंगलवार को उप जिला अधिकारी से जाकर मामले की शिकायत की। उप जिला अधिकारी ज्योति मौर्या ने तहसीलदार श्याम कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहां के गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा। आप लोग परेशान न हो, मेरे रहते हुए कोई माफिया रास्ते को रोक नहीं सकता।
Read More »गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाने का हो पालन- जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को 151 वें गांधी जयंती समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन किया जाये। उन्होने कहा कि गांधी जयंती के अवसर प्रातः 7 बजे नगर के प्रमुख चैराहों पर गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जायेगा तथा समस्त नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों की अनुसूचित जाति बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा और प्रातः 09 बजे सभी सरकारी भवनों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, तथा महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाए। उसके बाद गांधीजी के जीवन संघर्ष उनकी देशसेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए विशेष रूप से निर्बललो एवं कमजोरो के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए।
Read More »एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया ने हाथरस घटना की, अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग
कानपुर, जन सामना। वो मनीषा भी मर ही गयी, वैसे तो वो मर उसी दिन ही गयी थी, लेकिन आज जलाने के लायक मर गयी हैं। यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने आज परदेवनपुरवाए कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को बलात्कारियों के लिए कड़े कानून बनाये जाने चाहिए। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने बहुत ही ज्यादा घिनौना कार्य किया है। परिवार वालों को शव न देकर रात में अन्तिम संस्कार कर दिया। ऐसे जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने श्रद्धांजलि अर्पित किया व उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम हाथरस में रहने वाली बहिन मनीषा के साथ 4 दबंगों ने मिल कर रेप किया, जीभ काटी और उसकी मृत्यु हो गयी। यह शर्मशार घटना की घोर निंदा करती है। अब कहाँ गयी संवेदना भाजपा सरकार है तो सब चलता है, इसे राष्ट्रवाद कहते हो, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करती है, कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। इस बैठक में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, भारत गुजराल, सनी जायसवाल, ओम द्विवेदी, आदित्य सिंह यादव, हिमांशु त्रिवेदी, चर्तुभुज मोहन, मनोज राजपूत, मानस गुजराल, अतुल त्रिवेदी, सुरेश द्विवेदी, आंकाक्षा द्विवेदी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Read More »बाबरी केसः फैसले पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया जश्न
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला सुनाकर सभी आरोपियों को बरी कर दिया । अयोध्या की बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओ सहित 32 आरोपियों को बरी कर दिए जाने पर लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद भाजपाइयों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया । कार सेवकों द्वारा वर्ष 1992 में अयोध्या स्थित रामलला के पास मौजूद विवादित मस्जिद को ढहाए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ,उमा भारती, महंत नृत्य गोपाल दास, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार समेत 32 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मुकदमा सीबीआई कोर्ट में चल रहा था। बुधवार को सीबीआई कोर्ट द्वारा आरोपित सभी 32 लोगों को बरी किए जाने का फैसला सुनाते हैं, लोगों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। हर तरफ जय जय श्रीराम का उद्घोष सुनाई पड़ने लगा। खुशी के इस मौके पर नगर पंचायत शिवली में युवा भाजपा नेता मोहित अवस्थी चारु ने अपने प्रतिष्ठान पर मिष्ठान वितरित कर लोगों का मुंह मीठा करवाया। लोगों ने अदालत के इस निर्णय को असत्य पर सत्य की विजय बताया है।इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सभासद सुनील मिश्रा, दीपक दुबे, विष्णु दीक्षित, बीरेंद्र तिवारी, राजकुमार, रमारमण श्रीवास्तव,विपिन गुप्ता, रिशू प्रजापति, शेखर बेरिया, बाबू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »पुलिस का अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता । जनपद के जनप्रिय पुलिस कप्तान केशव चौधरी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसूलाबाद के पुलिश उपाधीक्षक रामशरण सिंह के कुशल निर्देशन व कोतवाल शशिभूषण मिश्रा व वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह की अति सक्रियता के चलते रसूलाबाद पुलिस ने गैंगस्टर व दहेज हत्या तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्तकर सभी को जेल भेज दिया है । पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि हत्या आरोपी हरिश्चंद पुत्र मुल्ला व छोटे लाल पुत्र सरमन निवासी जिंदा निवादा थाना रसूलाबाद के विरुद्ध कोतवाल शशि भूषण मिश्र ने गैग स्टर का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।इन अभियुक्तों को अंगद पुर बस स्टॉप से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । इसी तरह थाना क्षेत्र के ही ग्राम दया पूर्वा में एक दहेज हत्या के आरोपियों में वीर पुत्र चंद्रपाल व चन्द्र पाल पुत्र रामलाल निवासी दया पूर्वा थाना मंगलपुर व अश्लील वीडियो बनाने वाले विवेक बर्मा निवासी मयाराम निवादा असाल तगंज को भी रसूलाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । रसूलाबाद पुलिस की अपराधियो के प्रति अति सक्रियता से खलबली मची हुई । कोतवाल का कहना है कि मेरे रहते अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नही होगा । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में यहां के जनप्रिय कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह रातों दिन मेहनत कर जनता को सुरक्षा का अहसास कराने वाले कस्बा प्रभारी जय सिंह व असाल तगंज चौकी प्रभारी राजीव कुमार, जसवीर सिंह, सतीश कुमार, इकबाल हुसैन, शिव कुमार, अभिनव कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, सर्वेश कुमार आदि शामिल थे।
Read More »रसूलाबाद कोतवाल ने नगर की जनता को कराया सुरक्षा व्यवस्था का अहसास
रसूलाबाद/कानपुर देहात ,संतोष गुप्ता । रसूलाबाद के जनप्रिय कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने आज भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त कर जनता को जहां सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया, वही अपराधियो व अराजक तत्वों को चेताया कि समाज मे अशांति व अराजकता फैलाने वाले लोगो के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी । कोतवाल शशिभूषण मिश्रा मंगलवार सायँ पुलिस बल के साथ नगर भृमण कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद का अहसास करा रहे थे ।पुलिस गश्त दौरान सड़क पर एक भी शराबी व अराजक तत्व नही देखा गया ।लोगो को कहते सुना गया कोतवाल शख्त है भाग चलो वर्ना पकड़े जाने पर शख्त कार्यवाही होगी । कोतवाल ने बताया कि अपराधियों व अराजक तत्वों के लिए मेरे पास कोई स्थान नही है, परेशान लोगो के लिए मेरे दरवाजे चौबीस घण्टे खुले है जनता मेरे पास आकर कभी भी अपनी समस्या हमे बता सकती है न्यायोचित समस्या पर हरसम्भव मदद पुलिस करने को तैयार है । इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, कस्बा प्रभारी जय सिंह, पुलिस सबइंस्पेक्टर राजीव कुमार, सुनील कुमार, मोना शाक्या, मोहम्मद हासिक खान, इकबाल खान, सिपाहियों में विनोद कुमार विशेष पाल सहित अन्य मौजूद रहे|
Read More »केडीए देगा दीपावली तक अकबरपुर में आवासीय योजना का तोहफा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण अकबरपुर आवासीय योजना को धरातल पर लाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अगर आप अकबरपुर में केडीए की आवासीय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है।
बताते चले बनारअलीपुर ग्राम के अंतर्गत वर्ष 2016 में केडीए ने 8 हेक्टेयर जमीन पुनर्ग्रहण के माध्यम से खरीदी थी इसी जगह और जमीन खरीदने की तैयारी है।
केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया और जानकारी दी कि आगामी दीपावली तक आवासीय योजना को धरातल पर लाया जायेगा, जिसके लिए कार्यवाही तेज करते हुए किसानों को जल्द ही धनराशि हस्तांतरित कर केडीए रजिस्ट्री करायेगा।
निरीक्षण के दौरान केडीए सचिव एसपी सिंह, अधि.अभि. मुकेश अग्रवाल, तहसीलदार व्यास नारायन एवं उप जिलाधिकारी अकबरपुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।
केडीए में अब नहीं गायब हो पाएगी पत्रावली
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने विकसित किया बायोमेट्रिक फाइल मूवमेन्ट सिस्टम साफ्टवेयर अब नहीं हो पायेगा पत्रावलियों का गायब होने का खेल।
इसके माध्यम से कौन सी पत्रावली किस विभाग में किसके द्वारा कब रिसीव और डिस्पैच की गयी है इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है।
इसके संचालन के लिए सभी सम्बधित कर्मचारियों को अपट्रान कम्पनी के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण दिया।
राजेश विक्रांत को प्रथम महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2020 मिलेगा
समाजसेवा, विश्वशांति, चिंतन, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए ऑनलाइन अर्पित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान ओस्लो, नॉर्वे से
मुम्बई, जन सामना। शांति के उन्नायक महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर ओस्लो, नॉर्वे की संस्था भारतीय – नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम द्वारा दुनिया के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, संस्कृतिकर्मियों, साहित्यकारों और पत्रकारों को प्रथम महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से अलंकृत किया जाएगा। 2 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस सम्मान समारोह में समाजसेवा, विश्वशांति, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दुनिया के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र और ताम्र फलक अर्पित किए जाएँगे।
यह जानकारी देते हुए भारतीय – नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, ओस्लो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार एवं मीडिया विशेषज्ञ सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक ने बताया कि समाजसेवा एवं विश्वशांति के लिए अमूल्य योगदान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात चिंतक, समाजसेवी एवं सम्पादक गुलाब कोठारी, जयपुर को सर्वोच्च सम्मान अर्पित किया जाएगा।