Monday, November 18, 2024
Breaking News

रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की मौत

फिरोजाबाद। नेशनल हाईवें पर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। लेकिन युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को थाना दक्षिण क्षेतांर्गत नेशनल हाईवे पर सीएल जैन काॅलेज के समीप अनियंत्रित होकर बाइक रेलिंग से टकराई। पुलिस के अनुसार तलाशी के आधार पर युवक का नाम पृथ्वीराज चौहान पुत्र मुकेश सिंह चौहान निवासी लोहिया नगर गली नं. चार बताया गया।

Read More »

कोविड काल में सीएम से की मिनिमम और फिक्स चार्ज न लेने की मांग

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद ग्लास डेकोरेटर एसोसिएशन के सचिव द्वारा सूबे के मुखिया को मेल कर सुझाव दिये गये। उन्होंने मुख्यमंत्री से सुझावों पर ध्यान केंद्रित कर व्यापारियों को राहत दिलाने की आवाज उठाई है। फिरोजाबाद ग्लास डेकोरेटर एसोसिएशन सचिव हरिओम शंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वेबीनार में भाग लिया। जिसमें मौका न मिलने पर अपने सुझावों को उन्हें मेल किया। मेल किये सुझावों में कहा कि लाॅकडाउन के चलते व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में कार्य का पहिया थमा हुआ है। काम धंधे अधिकांश बंद पड़े हुए है। कारखानों, गोदामों एवं फैक्ट्रियों में माल बना हुआ रखा हुआ है। वहीं पिछले साल भी व्यापारी काफी परेशान रहा था।

Read More »

नवनिर्वाचित प्रधान ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान

फिरोजाबाद। कोरोना काल में ड्यूटी कर पहुंच फर्ज निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का ग्राम पंचायत असन के नवनिर्वाचित प्रधान ने माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधान अविनाश उपाध्याय (लकी) ने कहा सफाईकर्मी, रोजगार सेवक या आंगनवाडी हम सबको अपने साथ बैठाकर बराबर का सम्मान देगे। गांव की सफाई कर्मचारी सफाई करते है तो उनको उस तरह से नहीं देखा जाएगा। जब हम उनका सम्मान करेगे तभी हमारे गांव को साफ सुथरा रखेगे। सफाईकर्मी गांव का अंग है। सफाई कर्मी कोरोना योद्धा है।

Read More »

दस मई सुबह सात बजे तक बढ़ा लाॅकडाउन, सड़कों फर्राटा भरते दिखे वाहन

फिरोजाबाद। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगीनाथ ने 10 मई तक पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। अब जनपद में दस मई सुबह सात बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। वहीं बुधवार को सुहागनगरी में लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लेकिन सड़कों पर आवाजाही बनी रही।कोरोना कर्फ्यू के दौरान हाईवे से लेकर सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह सुचारू रहा। शहर की सड़कों पर वाहन फर्राटे भरते दिखाई दिए। वही कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। लेकिन शहर से लेकर गांव तक बाजार पूरी तरह बंद रहे। केवल आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, सब्जी, फल, किराना स्टोर, मेडीकल, पैथलौजी, एक्सरे एवं डाक्टरों की ही दुकाने खुली। ज्यादातर लोगों ने घरों में रहकर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया। वहीं चौराहे पर बेवजह घूम रहे लोगो को पुलिस ने रोककर जमकर लताड़ा।

Read More »

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घर-घर दस्तक दे रही स्वास्थ्य विभाग की टीम

फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग का हाउस टू हाउस सर्वे अभियान बुधकार को शुभारंभ हुआ। ग्रामीण अंचलों में चलाई गई इस अभियान के पहले दिन आशाओं, संगिनी बहनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर सामान मरीजों की जांच की। उसके बाद उन्हें घर पर ही दवाएं उपलब्ध कराई। वहीं सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संग चलाए जा रहे अभियान का निरीक्षण कर जायजा लिया। हाउस टू हाउस अभियान के पहले दिन सभी आशाएं, संगिनी बहनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सामान्य मरीज जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार खोज में निकल पड़ी। प्रत्येक आशा ने अपने लक्ष्य के अनुसार घर-घर जाकर अपने कार्य को अंजाम दिया। डोर टू डोर जाकर मरीजों की जांच की। साथ ही उसके बाद उन्हें संबंधित बीमारियों की दवाएं उपलब्ध कराई। अभियान के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ.प्रताप सिंह ने बताया कि यह अभियान सभी नौ ब्लॉकों फिरोजाबाद, जसराना, शिकोहाबाद, अरांव, एका, हाथवंत, टूंडला, नारखी, मदनपुर के सभी गांव में पांच दिन तक लगातार जारी रहेगा।

Read More »

भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका

हाथरस। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ हो रही गुंडागर्दी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सासनी गेट चौराहे पर कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला फूंका। पुतला दहन में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ हो रही गुंडागर्दी, अत्याचार भाजपा कार्यालय में आगजनी, बहन-बेटियों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य घटनाएं ममता बनर्जी के इशारे पर अपनी हार के कारण बौखलाकर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा गुंडागर्दी फैलाई जा रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जो की नितांत गलत है। बंगाल में इस समय अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। घरों को तोड़ दिया गया है, लोगों को बेसहारा कर दिया गया है। भाजपा शहर अध्यक्ष ने काकी जिन जिन लोगों ने भाजपा को चुनावों में मदद की थी|

Read More »

थाना प्रभारी ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान

हाथरस। कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण एवं चेकिंग अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं । सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेवजह घरों से निकलने वाले तथा बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालो व जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं । इसके साथ आमजनमानस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।

Read More »

पुलिस के 1 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 21 क्वार्टर बरामद

हाथरस। पुलिस ने 1 शराब तस्कर को 21 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें कि एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस ने 1 अभियुक्त अभिनव गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला हनुमान गली थाना कोतवाली नगर हाथरस को 21 क्वार्टर अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का के साथ गिरफ्तार किया। थाना हाथरस गेट पर गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

अज्ञात महिला के शव का धार्मिक रीति रिवाज से किया दाह संस्कार

हाथरस। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था व समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में अज्ञात शव का धार्मिक रीति रिवाज से दाह संस्कार किया। जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान पूर्णरूपेण सहयोग रहा।
आपको बता दें कि एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र लगभग 65-70 वर्ष है| 2 मई तालाब चौराहे पर पटरी-पटरी के सहारे जा रही थी| ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मृत्यु हो गई। पहचान के लिए कोई परिपत्र नही मिला थाना जीआरपी द्वारा शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखा गया, शिनाख्त न होने के कारण शव को लावारिस घोषित कर अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी सुनीत आर्य, एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय से संपर्क किया। समाज सेवियों द्वारा उक्त अज्ञात शव का पत्थर वाली श्मशान गृह पर पूर्णता हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।

Read More »

श्री कृष्णा फाउंडेशन ने लाॅकडाउन में बांटे मास्क, सेनेटाइजर एवं राशन

लखनऊ। समाज सेवी संस्था श्री कृष्णा फाउंडेशन ने लोगों को लगातार जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उपाय बताने के साथ ही लोगों मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया। वीकेंड कर्फ्यू में भी बिना मतलब निकलने वाले लोगों को समझाया एवं उनको मास्क पहनाया। अलग अलग स्थानों पर लोगो को मास्क देने के साथ ही जरुरत मंदों को राशन वितरित किया। पवन कुमार सोनी ने लोगों को मास्क देते हुए कहा कि इतनी भयंकर महामारी के दौर में जो लोग अभी भी मास्क एवं दस्ताने का इस्तेमाल नहीं कर रहे है वह कब करेंगे? हाॅस्पिटल में आक्सीजन एवं बेड की बहुत किल्लत है और शमशान घाट में लंबी कतारें हैं। इस महामारी में जरुरत के समय ही घर से निकलें एवं सावधानी बरतें एवं आमजन मानस से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ठीक हो चुके है और उनके पास यदि आक्सीजन सिलेंडर, बीपी मसीन, आॅक्सीमीटर आदि है तो दूसरों की मदद करें जिससे किसी की जान बच सके।

Read More »