Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मामा-भांजे में हुई मारपीट में भांजा घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव रूधऊ में मामा-भाॅजे में मारपीट होने पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल भॅाजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाॅ उसका उपचार किया गया।
थाना नारखी के गांव रूधऊ निवासी रविकुमार पुत्र ओमप्रकाश का विवाद किसी बात को लेकर उसके भाॅजे रूधऊ निवासी भरतसिंह पुत्र विजय सिंह से हो गया। मारपीट के दौरान दोनो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहंची पीआरवी द्वारा घायल भाॅजे भरत सिंह को पीआरवी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुॅची। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

संघर्ष का दूसरा नाम : सत्यदेव पचौरी

फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। बीते दिवस फतेहाबाद में वीर एकलव्य जनसेवा केन्द्र पर मुंबई निवासी फिल्म निर्माता सत्यदेव पचौरी के साथ अभिनेता राहुल तेजा, प्रीतम निषाद, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने एक प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक की। दरअसल पचौरी साहब फिरोजाबाद जनपद में किसी प्रोग्राम में आमंत्रित थे और वे नव वर्ष में एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं, जो चम्बल के बैहडों में कम्पलीट किया जायेगा। इसी संबंध में कला जगत से जुड़े लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं।
आपको बतादें कि सत्यदेव पचौरी ने अब तक बड़े पर्दे के दो प्रोजेक्ट पूर्ण किये हैं। पहला है – मैं चुप रहूंगा (2014) और दूसरा है सुगना 2 (2016) ये भोजपुरी सुपरहिट मूवी है। इसके कलाकार हैं आदित्य ओझा, नेहा श्री, नेहा सिंह, अजय सूर्यवंशी, अकबर नकवी, राहुल तेजा, गोविंद खत्री आदि। वहीं निर्देशन किया है अजय ओझा ने और आइटम सोंग दिया है सीमा सिंह ने, म्यूजिक दिया है गुणवन्त सेन ने और गीतकार हैं मधुर आनन्द, मुहम्मद अजीज, सुरर्ती चौहान, श्रेया घोसाल व राधेश्याम रसिया।
जल्द नववर्ष में निर्माता सिराजुद्दीन (एस. एस. आर. फिल्मस्) के साथ सत्यदेव पचौरी (सद् भावना मूवीज) के संयुक्त बैनर तले संघर्ष की एक नई मिसाल पेश करेंगे।

Read More »

नोडल अधिकारी ने रूरा नगर के मलिन बस्ती का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने सीएमओ को रूरा सीएचसी को संचालन के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने रूरा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिली तथा नाले भी आपेक्षाकृत साफ नहीं दिखे। वार्ड के निवासियों से सफाई, पानी, बिजली, शौचालयों के बारे में जानकारी ली। जिस पर वार्ड के सदस्यों ने संतोष जताया।

Read More »

अकबरपुर ब्लाक का निरीक्षण कर नोडल अधिकारी ने जांचे अभिलेख

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने अकबरपुर विकास खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका, भ्रमण पुस्तिका, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत निस्तारण रजिस्टर, मनरेगा रजिस्टर, मास्टर रोल जारी करने वाले आदि रजिस्टरों को बडे बारीके से देखा और उसमें कुछ खामियां मिली जिस पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी कमियों पर ध्यान दे यहीं नहीं गांव में हो रहे विकास कार्यो, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से संचालित साफ सफाई, शौचालय निर्माण, नाला निर्माण आदि मामले में गंभीरता लाये तथा निरीक्षण भी करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह को मिली खामियों के प्रति उनको निस्तारण करने के निर्देश भी दिये तथा परिसर में मौजूद गंदगी पर साफ सफाई रखने की भी बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी, डीसी मनरेगा, डीडीओ, बीडीओ आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नोडल अधिकारी ने दुर्घटना में घायलों को अपने काफिले की गाड़ी से भेजा अस्पताल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के रूरा थाना क्षेत्र के रूरा अकबरपुर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप वैगनआर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल गाडी फरार वही डेरापुर तहसील क्षेत्र के गलुवापुर ग्राम पंचायत में चैपाल लगाकर लौट रहा प्रमुख सचिव आलोक कुमार प्रथम ने काफिला को घटना स्थल पर रोक घायलों की हालत नाजुक देख डीएम साहब की स्कार्ट की गाड़ी में घायलों को बिठाकर जिला अस्पताल भेजा गया। बताते चलें आए दिन इस रोड पर हादसे ही हादसे होते हैं वही फोन करने पर एंबुलेंस न पहुंचने के मामले में स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद प्रमुख सचिव, डीएम, सीडीओ, एसडीएम से एम्बुलेंस सेवा खराब होने का लगाया आरोप।

Read More »

प्रमुख सचिव ने गलुआपुर में लगायी चौपाल, बोले पात्रों को दे योजनाओं का लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर विकास खण्ड के ग्राम गलुआपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल लगा जिले के विभिन्न अधिकारियों के सम्मुख उपस्थित ग्रामीणों से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सार्वधिक महिलाओं ने आवास की मांग की। वहीं युवाओं ने खेल मैदान में अतिक्रमण होने व बाउड्री निर्माण तथा नाले की गन्दगी की सफाई करने की बात की।

Read More »

अभिव्यक्ति-2019ः ‘‘प्रजातन्त्र में मतदान महत्वपूर्ण है।’’ विषयक प्रतियोगिता आयोजित

कानपुरः स्वप्निल तिवारी/मयंक सैनी। आज क्राइस्ट चर्च काॅलेज में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2019’’ के अवसर पर एप्टेक एविएशन एण्ड हाॅस्पिटेलिटी एकेडमी के तत्वावधान में छात्र व छात्राओं को केबिन क्रू, इन फ्लाइट सर्विसेज, सिक्यूरिटी, कार्गो आदि क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी संस्थान की वरिष्ठ फैकल्टी अरवा भाई मोमिन व संस्थान के ही विशाल विश्नू के द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ0 सैमुअल दयाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ‘‘प्रजातन्त्र में मतदान महत्वपूर्ण है।’’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और मतदान के पक्ष-विपक्ष में अकाट्य तर्क प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकुर कनोडिया ने प्रथम स्थान, सहस्त्रांशु मिश्रा ने द्वितीय स्थान व राइना बहाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल में प्रो0 नलिन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 सर्वेश प्रताप सिंह व डाॅ0 आशुतोष सक्सेना रहे।

Read More »

नोडल अधिकारी ने सीएचसी डेरापुर का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो डाक्टर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी पीने के लिए आरओ न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि शीघ्र की आरओ लगवाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं निरीक्षण के दौरान दो डाक्टर कई दिनों से अनुपस्थिति मिले इस मामले पर सीएमओ से मौके पर ही सवाल जबाव किये।

Read More »

प्रमुख सचिव ने डेरापुर परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने जनपद के डेरापुर क्षेत्र के अन्तर्गत माॅडल प्राइमरी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल सचिव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर भी देखा।
जनपद नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे रिहान, शिवानी सहित निजामी के बारे में जानकारी ली और कहा कि इनके नाम क्यो नही कटे। इसके बारे में बीएसए सुनील दत्त से नाम काटे जाने की नियमावली जानी। बीएसए ने बताया कि लगातार एक माह तक अनुपस्थित रहने पर नाम काटे जाते है।

Read More »

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम व एसपी हुए सख्त

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुयी। बैठक के दौरान द्वय अधिकारियों ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य करा लिया जाय, साथ ही शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों का फिटनेस जाॅच अवश्य करा लें। फिटनेस का मानक पूरा नही करने वाले वाहनों का चालान करने के कड़े निर्देश दिये। कहा ऐसे स्कूलों के खिलाफ जो आदेशो को दरकिनार कर धड़ल्ले से वाहन चलाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित हो। साथ ही स्कूली वाहनो के सीट से अधिक बच्चों भरी वाहन मिले तो उनके खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कत्यई बर्दास्त नही होगी। डीएम ने कहा जनपद में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।

Read More »