Thursday, November 28, 2024
Breaking News

गांधी व शास्त्री जयन्ती धूमधाम से मनाई

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बा स्थित सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयो मैं सोमवार 2 अक्टूबर सुबह झंडा फहराने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस उनके चित्रों का माल्यार्पण कर व फूल अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर सिविल न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार, तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, कोतवाली में कोतवाल देवेंद्र कुमार द्विवेदी, नगर पालिका परिषद ने कार्यालय में अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया गया।



Read More »

कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया गांधी व शास्त्री का जन्म दिवस

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मुख्य चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार दोपहर तहसील कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वह फूल अर्पित कर मनाया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी जुल्फिकार अहमद मदन सोलंकी शिवनाथ सिंह चैहान, दिलदार सिंह एडवोकेट, महेश श्रीवास्तव, विजय नारायण सचान, फारूक अंसारी, जय राम, राम कुमार, अमर सिंह, रामबाबू, अमरदीप, आलोक, रामप्रसाद, सत्यनारायण आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन सिंह परमार द्वारा की गई।

Read More »

मनाया गया गांधी-शास्त्री का जन्मदिन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो अक्टूबर स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने के लिए भाजपा के साथ समाज सेवी संस्थाओं के साथ शहर के विद्यालयों में भी शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाया गांधी जयन्ती पर स्वच्छता का पाठ, घर के साथ मोहल्लों को भी साफ -सुथरा रखने के लिए बच्चो को शपथ दिलायी।जहां एक ओर पूरा देश दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत का सपना देख रहा था। वही स्कूलों में भी बच्चो को शिक्षकों द्वारा साफ-सफाई के साथ स्वच्छ रहने के लिए अपने घर के आस-पास स्वच्छता की सेवा की शपथ के साथ लोगो को जगरूक करने के लिए प्रेरणा दी गयी। गांधी पार्क मैदान में नगर निगम द्वारा गाधी जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण नगर आयुक्त कमलेश द्वारा नगर मजिस्टैट शीतला प्रसाद यादव के साथ किया।



वही स्वच्छ शहर को रखने के लिए लोगो को संदेश दिया। मानव उत्थान समिति आश्रम दबरई सतपाल महाराज हंस सत्संग के दर्जनों महिला -पुरूषों द्वारा हाथों में झाडू लेकर सड़क , पार्क को साफ करते हुए लोगो को संदेश दिया कि अपने शहर को भी घर व परिवार की तहर साफ-सुथरा रखना चाहिए। जिससे घर के आप-पास किसी भी प्रकार की बीमारी पैदा नही हो सकेग। चिकित्सको का मानना होता है कि गन्दगी से बीमारी उत्पन्न होती है। जिससे कई घरों के चिराग बुझ जाते है। इस गन्दगी को देश से ही बाहर करने के लिए हम लोगो को घर के साथ-साथ अपने दरबाजों को भी साफ -सुथरा रखना होगा।

Read More »

एक कदम स्वच्छता की ओर मैराथन का आयोजन

सैकड़ों भाजपाईयो ने ली शहर, मौहल्लों का स्वच्छ रखने की शपथ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के गाधी पार्क से भाजपा द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा , महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता द्वारा सयुक्त रूप से मिलकर हरी झण्डी दिखाकर आरम्भ की गयी।
स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताते हुए नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी ने देश को स्वच्छ रखने का सपना गाधंी के आदर्श पर चलने की प्रेरणा देने की बात कही। इसी गाधी दिवस दो अक्टूबर को स्वच्छता की सेवा का नाम देकर एक कदम स्वच्छता की ओर का सदेश देते हुए आज भाजपा के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल के निर्देशन में मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर विवेकानन्द चैक, सिनेमा चैराहा, सदर बाजार, नालबन्द होता हुआ रसूलपुर थाने पर सम्पन्न होगीं वही महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमन्त्री प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे भारत में महात्मागाधी, प0 लाल बहादूर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।



Read More »

श्री राधाकृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी आयोजित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दशहरा के पावन पर्व एवं आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन महंत गुरूशरण दास महाराज की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव व विशिष्ट अतिथि चैधरी रामवीर सिंह, डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, अविनाश पचैरी, अमृतसिंह पौनिया, बासुदेव उपाध्याय व जयशंकर पाराशर थे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मां शारदे व राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के संस्थापक स्व. श्रीकृष्ण गोपाल वाष्र्णेय नेताजी व संस्थापिका स्व. श्रीमती कैलाश कुमारी वाष्र्णेय के छविचित्रों पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कु. मानसी वाष्र्णेय ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर व लक्ष्य वाष्र्णेय ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह संयोजक व कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने मुख्य अतिथि अमिताभ यादव का शाॅल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर मेला श्री दाऊजी महाराज के अभूतपूर्व सम्पन्न होने पर सम्मानित किया।

Read More »

फोटों में सिमटकर रह गया स्वच्छता अभियान

सासनी, हाथरस,नीरज चक्रपाणि। अहिंसा के वल पर स्वाधीनता हासिल करने वाले महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिन पर एक पखवाडे से चला स्वच्छता अभियान मात्र फोटोग्राफी में सिमटकर रह गया। करीब एक पखबाडे से कई संस्थाएं शहर और गांव में सफाई करने में जुटी थी। और फोटो खिंचाकर समाचार पत्रों में छपीं मगर महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सानी में गंदगी का अंबार देखने को मिला। यहां सफाई के नाम पर केवल लकीर पीटी गई। बता देें कि एक पखवाडे से भाजपा कार्रकर्ताओं एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने शहर में काफी झाडू चलाई मगर दो अक्टूबर को किसी ने भी कहीं भी सफाई अभियान को अमली जामा नहीं पहनाया। नगर पंचायत और बच्चा पार्क बस स्टैंड जो शहर के मुख्य केन्द्र माने जाते हैं वहां गंदगी के ढेर लगे रहे। वहीं शहर में भी कई मोहल्लों में गंदगी के ढेर और नालियों का कचरा भरा पडा रहा। नालियां गंदगी से उफान लेती नजर आई।



Read More »

फर्जी दस्तखत कर मकान हड़पने की साजिश

ससनी, हाथरस, ब्यूरो। कस्बा के संजय कालोनी में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का मकान फर्जी दस्तखत कराकर बैनामा करा लिया। जिसकी शिकायत पीडित ने डीएम से की है। सोमवार को प्रेषित शिकायत में भूवनेश कुमार पुत्र हरीशंकर निवासी संजय कालोनी ने कहा है कि उसकी मां श्रीमती मनोरमा शर्मा का संजय कालोनी में मकान है उसकी मां सुल्तानपुर थाना सुरीर जिला मथुरा की थीं। मां की मौत 2015 में हो गई थी। मौत के बाद वह अपने छोटे भाई सोनू (11) तथा पिता के साथ गाजियाबाद में रह रहा है पीडित ने शिकायत में कहा है कि मकान को देख-रेख करने के लिए अपने मामा राम कन्हैया पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी मोमनाबाद थाना सासनी को दे दिया था। तभी भुवनेश के मामा के पास उनका परिचित सुमित उपाध्याय पु महेन्द्र पाल मामा के पास आया और मकान में रहने को जगह मांगी। इस पर मामा राम कन्हैया ने सुमित को मकान रहने के लिए बता दिया। इसी बीच सुमित ने अपने पिता महेन्द्र पाल व भाई ललित कुमार उपाध्याय तथा बहनोई महेश पुत्र कंवरपाल शर्मा निवासी इज्जतपुर थाना अतरौली अलीगढ ने आपस में मिलकर धोखाधडी कर फर्जी तरीके से एक स्टाम्प पेपर पर आठ लाख रूपये दर्शाकर एग्रीमेंट करा लिया। यह मूल्यवान प्रतिभूति की कूटरचना की तथा छल करेन के प्रयोजन से अभिलेखों की कूट रचना की है।



Read More »

शिक्षिका सहित तीन लोगों ने किया विषाक्त सेवन

किशोरी की हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा किया रैफर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर तीन लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके एक किशोरी की हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा भेजा गया। थाना जसराना क्षेत्र नगला इमलिया पाढ़म निवासी मुलायमसिंह की 17 वर्षीय पुत्री कु0 भारती ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। किशोरी की हालत खराब होता देख परिजनों के होश उड गये। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए उसको भाई धर्मेन्द परिजनों के साथ जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत चिकित्सक ने चिन्ताजनक होने के कारण आगरा रैफर कर दिया। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी पहलाद सिंह की 20 वर्षीय पुत्री कु0 श्रोति जो कि एक प्राईवेट स्कूल में शिक्षका के रूप में कार्य करती है। अज्ञात कारणों के चलते उसने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

Read More »

चोरी के माल सहित तीन अभियुक्तों को दबोचा

आधा दर्जन चोरियों को अभियुक्तो ने किया कबूल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को चोरी के माल सहित दबोच लिया। चोरो ने पुलिस को आधा दर्जन से अधिक चोरी की बारदातों को कबूल किया है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान सीओ नगर डा0 अरूण कुमार ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र में चोरी की घटनायें अधिक हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा पुलिस को निर्देश दिये गये की चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लिया जाये। इसी संदर्भ में थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र ने अपनी सयुक्त टीम के सहयोग से विगत रात्रि में दुर्गा नगर अग्रसेन स्कूल के समीप मुखबिर की सूचना पर तीन लोगो को मौके से दबोच लिया। पकडे गये चोरो में थाना रसूलपुर क्षेत्र के असरफगंज निवासी शाकिर पुत्र मौ0 शमीम, जनपद इटावा के कहारों का पुल हाल निवासी बबलू के मकान शेरा पुत्र श्यामबिहारी, थाना उत्तर क्षेत्र के हनुमानगढ़ चैडी रोड निवासी बबलू पुत्र चिरंजीलाल आदि थे।



Read More »

युवको को जहरखुरानी कर लूटा

पीआरवी ने सरकारी ट्रामा सेन्टर में कराया भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मन्दिर सुभाष चैराह पर अचेत हालत में पडे दो लोगो को पीआरवी के जवानों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनो ही युवक कि शिनाख्त शिकोहाबाद, भरथना निवासी के रूप में की गयी। युवको का जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए हजारों की नगदी मोबाइल सामान ले जाने की बात कही।
थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मन्दिर सुभाष चैराहा पर सोमवार की तडके दो युवको को अचेत हालत में लोगो द्वारा पडा देखा। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी, मौके पर पहुची पीआरवी -3 के जवानों द्वारा दोनो युवको को अचेत हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। पुलिस ने युवकों के पास मिले पते के आधार पर उनकी शिनाख्त जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र दासीपुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र सत्यनरायण , दूसरे कि शिनाख्त थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रसूलपुर गांव निवासी अमित पुत्र शैलेश के रूप में की गयी।

Read More »