Monday, November 18, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी नेे दो घरों में फोन करके डोर-टू-डोर सर्वे की जानी हकीकत

प्रतिदिन 14 हजार नागरिकों को वैक्सीन अवश्य लगायी जाये: जिलाधिकारी

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया, इस बैठक में डोर-टू-डोर अभियान के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए और इसकी प्रगति के आकलन हेतु जिलाधिकारी ने दूरभाष से लाभार्थियों से वार्ता कर स्थितियों की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने अमरौधा ब्लाक के दो घरों में फोन कर इस बात की जानकारी ली कि उनके घर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री निरीक्षण करने के लिए आयी थी अथवा नही, जिलाधिकारी ने पाया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लगातार घरों का निरीक्षण इस अभियान के तहत कर रही है, जिलाधिकारी ने इस अभियान के नोडल अधिकारी डा0 झा को निर्देशित किया कि हर ब्लाक में पांच-पांच गांव का चयन कर 50-50 लाभार्थियों से दूरभाष पर वार्ता करें और उनके सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि जनपद में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गोल्डन कार्ड बनाये जाने का महा अभियान चलाया जायेगा।

Read More »

अयोध्या पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की रिपोर्ट पर हुयी चर्चा

अयोध्या के विकास के लिए 20107 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर चल रहा है काम

लखनऊ| अयोध्या के विकास कार्योें की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित अंर्तविभागीय समन्वय के लिए उच्च शक्ति प्राप्त माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अयोध्या मास्टर प्लान फेज वन को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अयोध्या कार्यदायी संस्थाओं के साथ नियमित बैठकें कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें तथा सभी सम्बन्धित विभाग पाक्षिक सूचनाएं उपलब्ध करायें एवं सभी परियोजनाओं की कार्यवार टाइम लाइन निर्धारित करें। उन्होंने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी परियोजनाएं पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।इससे पूर्व अयोध्या के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण करते हुए प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या के विकास के लिए 20107 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें से 79 परियोजनाएं 15 दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण हो जायेगी। आवास विकास परिषद की 03 अयोध्या विकास प्राधिकरण की 12, अयोध्या नगर निगम की 16, लोक निर्माण विभाग की 20, पर्यटन विभाग की 14, संस्कृति विभाग की 04, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की 04, परिवहन निगम की 03, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 06, डाॅयट 01, शिक्षा विभाग की 04, कारागार विभाग 01, सेतु निगम 03, पुलिस की 03, उच्च शिक्षा की 02, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की 04, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की 03, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 04, प्राविधिक शिक्षा विभाग 01, होम्योपैथिक विभाग 01, विद्युत विभाग 01, मण्डी परिषद 04, खेलकूद 01, आयुष विभाग 01, युवा कल्याण 01, सौर ऊर्जा 01, एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफइण्डिया की 01 तथा रेलवे की 01 परियोजना पर काम चल रहा है।

Read More »

मामूली विवाद होने पर दो पक्ष भिड़े

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत घूरे के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। आमने-सामने हुए दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से चुटहिलो का सीएचसी महराजगंज में इलाज कराया जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूरे बक्खा सिंह मजरे पिंडारी कला निवासी नन्हू पुत्र नारायण के दरवाजे घूरा लगाने को लेकर गांव के ही राजकुमार से कहासुनी में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंची।जहां एक पक्ष से नन्हू व दूसरे पक्ष के लालबहादुर का प्राथमिक उपचार किया गया व दूसरे पक्ष के गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार पुत्र बिंधा प्रसाद व राममिलन पुत्र बाबादीन का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Read More »

अधिवक्ता पर शांति भंग की धारा में हुए चालान में एसडीएम ने मांगी पांच लाख की जमानत

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| अधिवक्ता पर शांति भंग की धारा में हुई कार्यवाही में एसडीएम द्वारा पांच लाख की जमानत लेने व दूसरे पक्ष को केवल मुचलके पर छोड़ने से नाराज़ अधिवक्ताओं ने सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने के साथ ही एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।हालांकि एसडीएम के विरुद्ध हुई नारेबाजी व हंगामे के दौरान अधिवक्ता दो धड़ों में बंटे नजर आए।कुछ अधिवक्ता तो नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं कुछ अधिवक्ता हो रही नारेबाजी व हंगामे से नाराज़ भी दिखे।बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे मूड़ू मजरे अतरेहटा में अधिवक्ता मुकीम पुत्र अनीस आम रास्ते में पिलर खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध कर रहे थे।पड़ोसी से विवाद होने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों का शुक्रवार को शांति भंग की धाराओं में चालान एसडीएम महराजगंज के न्यायालय भेजा।जहां एसडीएम सविता यादव ने शांति भंग की धाराओं में पांच पांच लाख की जमानत मांगी जिस पर नाराज अधिवक्ताओं ने दूसरे पक्ष की जमानत लेने का विरोध किया। उसी मामले को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम सबिता यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की।

Read More »

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की अहम बैठक

14 से 18 सितंबर तक मनाया जाएगा हिंदी पखवाड़ा

कानपुर। रविवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की अहम बैठक व परिचर्चा, आइडियल इंस्टीट्यूट गीतानगर में प्रांतीय संयोजक डॉ0 बिंदू सिंह व न्यास के सक्रिय कार्यकर्ता अतुल कुमार देशवाल के तत्वाधान में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रांतए महानगर व नगर में कार्य कर रहे न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे संगठन के कार्यों का अवलोकन करते हुए सही मार्गदर्शन करना था। साथ ही नई शिक्षा नीति पर वर्तमान में जो कार्य किये जा रहे हैं। उनपर चर्चा करके भविष्य में कार्य को अधिक प्रगति प्रदान करना था। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उत्तर एवं मध्य प्रांत के क्षेत्रीय संयोजक सुरेश गुप्ता ने की, इस महत्वपूर्ण बैठक के मुख्य अतिथि न्यास के दिल्ली प्रांत के संयोजक व पर्यावरण प्रकल्प के राष्ट्रीय सह संयोजक संजय स्वामी थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबल प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कानपुर नगर मे आयोजित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की बैठक का प्रारंभ सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुई। आयडिल इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल कुमार नें अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉ. बिंदू सिंह के द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ के परिचय देने के साथ ही परिचर्चा का प्रारंभ किया गया।

इस दौरान संजय स्वामी ने नई शिक्षा नीति पर गहन चर्चा व विचार विमर्श किया। साथ ही कार्यकर्ताओं के कार्यों का अवलोकन करते हुये उनका मार्गदर्शन किया।

Read More »

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सांसद लल्लू सिंह बोले, भाजपा सरकार मे गुंडाराज खत्म

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|  भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह का ऊंचाहार के देव गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई।सांसद ने कहा कि भाजपा के शासन में देश से गुंडाराज समाप्त हो चुका है।इस सरकार में या तो गुंडे धराशाई हो गए या फिर उन्हें जेल के सलाखों के अंदर पहुंचा दिया गया है।किसानों को खाद,बीज,पानी तथा उनकी फसलों की देखरेख के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छह हजार रुपए सालाना दी जा रही है।जिससे वह अपने खेतों में अच्छी उपज कर सके।घर-घर जल योजना के अंतर्गत सभी घरों में टोंटी लगवा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।स्वच्छ भारत के तहत घर-घर शौचालय का निर्माण तथा गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी कराया गया है।यही नहीं बेरोजगारों को योग्यता अनुसार नौकरियां देने का भी कार्य किया है।बच्चों के पढ़ाई के लिए विद्यालय तथा केंद्र सरकार द्वारा गांव शहर में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है।कश्मीर से धारा 370 तथा राम मंदिर का निर्माण करा कर भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई है।भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश में विकास की नदियां बहा दी है।पिछड़ा वर्ग के अवध प्रांत के क्षेत्रीयमंत्री संयोजक अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत घर-घर बिजली का निशुल्क कनेक्शन,नि:शुल्क राशन जैसी कई महत्वाकांक्षी योजना चला रही है।भाजपा नेता अतुल सिंह वर्ष 2022 में जिले के अन्य विधान सभाओं समेत ऊंचाहार विधानसभा से भी कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ता तन मन से लग चुके हैं। कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी,जगतपुर ब्लॉक अध्यक्ष दलबहादुर सिंह,पूर्व प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य,राकेश मौर्या ,धनराज यादव,राधेश्याम सोनी ,सुधीर सिंह,अमरेश यादव, गुड्डन यादव, राजेश,विनीत कौशल,राजेंद्र गुप्ता,भाजपा नेता डी.एन. पाठक, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,रोहनियां ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू यादव गौरा अध्यक्ष अनुराग मिश्रा जगतपुर मंडल अध्यक्ष विनायक सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

मिस्टर एंड मिस कानपुर में प्रतिभागियों ने मचाया धमाल

कानपुर नगर।मिस्टर एंड मिस कानपुर कार्यक्रम का आयोजन होटल लैंडमार्क सिविल लाइन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दारा सिंह खुराना फार्मर मिस्टर इंडिया 2017 एवं ग्लोबल पीस एम्बेसडर के साथ मॉडल उर्वशी शेट्टी जोकि एमटीवी नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन फोर की विनर रही है,वह भी मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान ऑर्गेनाइजर शिवांशु श्रीवास्तव एवं को.फाउंडर मृदुल भाटिया व पर्व भाटिया ने सामूहिक रूप से बताया कि ग्रूमिंग के बाद फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फिनाले में मुख्य अतिथि के रुप में दारा सिंह खुराना, प्रियंक शर्मा, प्रिंस नरूला, सुमन राव आदि छोटे पर्दे के सितारे नजर आएंगे। फिनाले के लिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। वही जीतने वाले प्रतिभागियों को सिंगिंग और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक जगह बनाने का मौका दिया जाएगा।

Read More »

महंगाई को लेकर भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन

कानपुर दक्षिण। महंगाई के विरोध में नौबस्ता बम्बा चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध किया गया।जिसमे वहाँ उपस्थित स्थनीय लोगो ने भी समर्थन किया।लोगो ने कहँ की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे आज़ाद मंच के साथ है।सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार की निंदा की।केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोले पर बाध्य होना पड़ेगा।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैए जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को सरकार के पास समय नहीं है।महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा चाहिए। जिसमें कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं।इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,रवि शुक्ला,गौरव यादव,रितेश यादव,अमरदीप भदौरिया, राहुल दुबे, रत्नेश यादव,रितिक, अंकित,अमन ठाकुर, गौरव गुप्ता, विशाल पाण्डेय, प्रतीप जयसवाल, गुड्डू,सुरेश साहू व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

सिल्ट से पटी नहरों की कोख,सूख रही किसानों की फसल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| सूबे की सरकार के फरमान तक को नहर विभाग के अधिकारी नही मानते है।जिसके कारण समय-समय पर बरसात से नहर में पानी तो दूर उसकी साफ-सफाई न होने के कारण नहर पूर्णतयः बालू की सिल्ट से पट गई है।जिसके कारण किसानो की फसलें सूख रही है और अधिकारियों के द्वारा टालमटोल जवाब दिया जा रहा है।बताते चलें कि ऊंचाहार ब्लॉक के अन्तर्गत प्रतापगढ़ ब्रांच नहर से निकली हटवा माइनर पूर्णतयः इन दिनों सिल्ट से पटा हुआ है।नहर में कुछ दिख रहा है तो वो सिल्ट ही सिल्ट दिख रहा है।सिल्ट इतनी पट गई है कि कहीं कहीं पर सिल्ट बराबर होने पर यही नहीं लगता है कि नहर और आने जाने का मार्ग प्रतीत होता है।जिसके कारण गांव गोपालपुरउधवन,गुड़ियापर,मनिरामपुर,हटवा,निरहीकापुरवा,पूरे मुराइन आदि समेत दर्जनो गांवो के सैकड़ो किसान अपने-अपने खेतों की रोपाई करते है।जिसमें हटवा माइनर सिल्ट साफ करवाने की किसानो ने कई बार मांग किया है।

Read More »

इसरार हैदर बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सचिव

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल कश्यप एमएलसी और जिला अध्यक्ष रायबरेली गिरजा शंकर लोधी द्वारा इसरार हैदर रानू को जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया।इस अवसर पर इसरार हैदर रानू ने कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमें जो भी जिम्मेदारी दी है हम उसे निष्ठा लगन और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे समाजवादी पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य एवं पार्टी को अधिक गति प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कार्य सम्राट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके|
उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मदर टेरेसा फाउंडेशन नफीस अहमद इदरीसी ने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर लोधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है इसरार हैदर( रानू) के जिला सचिव रहते हुए पिछड़ा वर्ग समाज के दबे कुचले असहाय वंचित और शोषित लोगों की आवाज शीर्ष नेताओं तक पहुंचा कर उनके दर्द का निवारण होगा।इस अवसर पर समाजवादी नेता इरफान सिद्दीकी,संतराम पासी,जैद खान,काव्या त्रिपाठी,दिलशाद इदरीसी,साउद खान,डॉक्टर दीपक त्रिपाठी,हबीब उल्लाह सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी है।

Read More »