Friday, November 15, 2024
Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत

2017.08.09 10 ravijansaamnaकानपुर, श्यामू वर्मा। क्रांति दिवस के अवसर पर जय भीम जय समाज कार्यालय ग्वालटोली में बंगाल जिला हुगली के ग्राम चापदानी से स्वच्छ भारत मिशन उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके हौसले भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा अभिनंदन पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया समिति के संचालक देव कुमार ने जयदेव से अनुरोध किया कि वो प्रधानमंत्री समेत देश के समस्त नेताओं तक यह बात पहुंचाएं कि स्वच्छकार समुदाय ही स्वच्छता अभियान की रीढ़ है। इस अभियान की धुरी है। यही राष्ट्रीय चक्र को गतिमान बनाते हैं। इसलिए इनको सम्मान सहूलियतें उचित वेतन दिए बगैर इस मिशन को सफल नहीं बनाया जा सकता। मौजूद लोगों ने यह भी अनुरोध किया की आबादी के अनुपात में नियमित सफाई कर्मियों को भर्ती किए बगैर इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा  

Read More »

अधिकारी राजस्व वृद्धि में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये: सीडीओ

2017.08.09 09 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनोरंजन, विद्युत, आरटीओ, मंडी समिति, श्रम, नगर निकाय आदि विभागों में राजस्व वृद्धि की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के विशेष प्रयोग किये जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर हो तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से पूरा करें तथा इसका फीडिंग भी जनपद स्तर पर अवश्य करा दे। 

Read More »

दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये विशेष ध्यान देंः मण्डलायुक्त

2017.08.09. 01 ssp comisnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर एक नया विकास का ढांचा देना है जिसके अन्तर्गत समाज के सभी वर्गो को विकास का ऐसा मोड़ देना है हर व्यक्ति को उसका लाभ मिलें अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके कार्य में पारदर्शिता हो। दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डल स्तर पर अधिकारियों को अपने कार्यो में तेजी लानी होगी, अधिकारी अपने कार्यो में ध्यान दे और आकस्मिक निरीक्षण करें। उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण मण्डलायुक्त ने नाराजगी वक्त की और उनके स्थानंतरण के लिए शासन को पत्र लिखने के भी आदेश दिये।

Read More »

आगामी 5 माह में चिन्हित निरक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये: मुख्य सचिव

portal head web news2लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में अभियान चलाकर आगामी 2 माह में निरक्षरों के चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कराकर आगामी 5 माह में चिन्हित निरक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साक्षरता अभियान को गति, ऊर्जा एवं शाश्वत् दिशा देने हेतु एक सलाहकार समिति का गठन किया जाये जिसमें वरिष्ठ अनुभवी अधिकारियों एवं शिक्षाविदों को सम्मिलित किया जाये।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठित सलाहकार समिति की संस्तुति के अनुसार साक्षरता मिशन को गति देने हेतु एक कार्य योजना बनाकर आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तुत की जाये।

Read More »

युवाओं को पथ से भटकने को रोकें

portal head web news2आधुनिकता के दौर में हमने हर क्षेत्र में उन्नति के झण्डे गाड़ने का कार्य किया है। लेकिन एक ओर जहां हमने विज्ञान को वरदान के रूप में अपनाया है तो दूसरी ओर अपराधों के क्षेत्र में भी अपराध कारित करने के तरीकों में आधुनिकता को अपनाते हुए विज्ञान को अभिशाप बनाने का भी काम किया है। पहले लोग कहा करते थे कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना जरूरी है नहीं तो बड़े होकर गलत कामों को करेंगे। लेकिन, आज के दौर की बात करें तो बड़े बड़े अपराधों को कारित करने या उनमें संलिप्तता पाये जाने वालों की संख्या में शिक्षित नौजवानों की संख्या एक विचारणीय विषय है। पहले के दौर की बात करें तो कम पढ़े लिखे या अशिक्षित लोग ही लड़ने-झगड़ने, चोरी-छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन आज के दौर में इस तरह की घटनाओं को अन्जाम ज्यादातर शिक्षित युवावर्ग दे रहा है।

Read More »

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

2017.08.09 08 ravijansaamnaअधिवक्ताओं के हितों की मांगों को लेकर डी एम को दिया ज्ञापन
कानपुर, चंदन जायसवाल। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समति के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो के महान पर्व पर अगस्त क्रांति में शहीदो की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामशंकर अग्निहोत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अगस्त क्रांति के करो या मरो आंदोलन ने ब्रिटिश दासता के खिलाफ शुरू हुई जन बगावत में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजी सरकार के चूले हिला दिया था। इस आंदोलन में अग्रेजी हुकूमत ने आंदोलनकारी नवजवानों पर बहुत ही क्रूरता व बर्बरता के साथ हथियारों के बल पर 

Read More »

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की पूर्ण पीठ 9 से 11 अगस्त तक लखनऊ में

2017.08.09 07 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार मानव अधिकारों के संरक्षण के प्रति अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शासन कि मूल मंशा ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ की भावना को दृृष्टिगत रखकर प्रदेश में अनुसूचितजाति/जनजाति, कमजोर एवं निर्बल वर्ग सहित हर वर्ग के लोगों के मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित होकर इस दिशा में आगे बढ़कर प्रयास रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस दिशा में शुरू किये गये प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की पूर्ण पीठ के तीन दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान योजना भवन में आयोजित कैम्प सिटिंग एवं जनसुनवाई के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव गृह, अरविन्द कुमार ने उक्त जानकारी दी। 

Read More »

मण्डलीय समीक्षा बैठक में डेंगू के रोकथाम में फॉगिंग व छिड़काव करने का निर्देश

2017.08.09 06 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों के साथ इलाहाबाद मण्डल के विकास कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मनरेगा योजना, वन, कृषि, बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, विकलांग कल्याण आदि विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

Read More »

मुख्यमंत्री द्वारा ‘नमामि गंगे जागृति यात्रा’ का शुभारम्भ

2017.08.09 05 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया की प्राचीनतम संस्कृति की पहचान गंगा को बचाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे। उन्होंने गंगा को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के विकास का माध्यम ही नहीं, बल्कि साक्षी बताते हुए कहा कि इसकी स्वच्छता एवं अविरलता बनाए रखने का दायित्व प्रत्येक नागरिक को उठाना होगा। उन्होंने आजादी के बाद गंगा की सफाई के लिए पहली बार पृथक मंत्रालय बनाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार भावनात्मक लगाव के साथ गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर होमगार्ड्स संगठन द्वारा आयोजित ‘नमामि गंगे जागृति यात्रा’ के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार 

Read More »

खुले में शौच से आजादी सप्ताह 09 से 15 अगस्त तक प्रभावी तरीके से मनाये: डीएम

2017.08.09 04 ravijansaamnaसीडीओ ने हर विकास खंड में खुले में शौच से आजादी के लिए सम्वद्ध वाहनों के जत्था रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के तहत 71वें स्वतंत्रता दिवस को खुले में शौच से आजादी सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त 2017 तक प्रभावी तरीके से मनाये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जिला कन्सलटेंट, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं) आदि अधिकारियों को दिये है। 

Read More »