Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बथुआ वाली अम्मा के पराठे के ढाबे का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ

हाथरस,जन सामना। सोशल मीडिया पर बथुआ वाली अम्मा के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब अम्मा के पराठे का ढाबा का आजसे तहसील के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शुभारंभ किया गया और अम्मा को पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
सोशल मीडिया पर बथुआ वाली अम्मा की वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रवादी ट्विटर परिवार के सहयोग से बथुआ वाली अम्मा के नवीन प्रतिष्ठान अम्मा का पराठा ढाबे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आज शुभारंभ किया गया और अम्मा का पराठा का शुभारंभ ज्वाइ्रट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा किया गया और पराठे भी खाए। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डा. अविन शर्मा, भाजपा नेता अनुज चौधरी, दीपक शर्मा आदि लोग भी मौजूद थे।

Read More »

एमएसपी सिस्टम न बन्द किया, न होगा-पालिका अध्यक्ष

हाथरस,जन सामना। किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये बिल के बारे में किसानों के साथ बैठक कर किसानों को समझाते हुये नगर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि 10 वर्ष की मनमोहन सरकार ने कुल 10 वर्ष में कुल 50 हजार करोड़ का किसान का ऋण माफ किया।  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ष 75000 करोड़ किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खातों में सीधे दे रही है। अगर हम तुलना करें मोदी सरकार 10 वर्ष में 7.50 लाख करोड़ सीधा खाते में बिना किसी दलाली, बिना किसी माध्यम से दे रही है। एम.एस.पी. सिस्टम न कभी बन्द किया, न होगा। कांग्रेस सरकार ने 2009 से 2014 तक कुल गेंहॅू खरीदा 1.5 लाख करोड़। जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 तक 3 लाख करोड़ गेहॅू खरीदा है। अभी तक देश में मोदी कार्यकाल में एक भी किसान की जमीन किसी भी उद्योगपति की नहीं हुयी। बल्कि धान मिलों से समझौते किये, पेप्सिको से आलू समझौते के बाद, डेरियों से दुग्ध उद्योगो के बाद किसान को अपनी आमन्दनी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ी है।उन्होंने कहा कि नये किसान बिल से अगर किसान काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग करता है तो फसल उगने से पहले ही उसके रेट तय किये जा सकते हैं।

Read More »

होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिये भी शुरू करें कोर्स सरकार  

हाथरस,जन सामना। एचएमएआई यूनिट की बैठक वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ. ताराचंद अरोड़ा की अध्यक्षता में मथुरा रोड स्थित रवि हॉस्पिटल पर संपन्न हुई। जिसमें जिले के कई होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया।  एचएमएआई यूनिट ने आयुर्वेद चिकित्सा विधा के परास्नातक चिकित्सकों को सर्जरी करने के अधिकार को बहाल करने पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिले के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार से मांग की है कि होम्योपैथिक चिकित्सा विधा के परास्नातक छात्रों के लिए भी एमएस कोर्स का प्रावधान हो, साथ ही अन्य परास्नातक पाठ्यक्रम जैसे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति रोग में भी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं, जिससे होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी चिकित्सा के अतिरिक्त क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीब जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा मिलेगी।

Read More »

किसान आंदोलन के समर्थन में एपवा ने दिया धरना

चकिया/ चन्दौली,जन सामना। किसान विरोधी तीनों काला कानून को रद्द करने,संशोधित बिजली बिल 2020 की वापसी,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी किसानों के फसल खरीद की गारंटी,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किसान को लागत मूल्य के डेढ़ गुने दाम की गारंटी,किसानों के सभी छोटे बड़े कर्ज माफ,डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें वापस तथा इनके मूल्य नियंत्रण के लिए सरकारी अनुदान सहित तमाम मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन एपवा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में महिलाओं ने स्थानीय चकिया गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया तथा राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए एपवा जिला काउंसिल सदस्य तथा चकिया संयोजक मंजू बियार ने कहा कि आज जो किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं वह सिर्फ उनकी लड़ाई नहीं है अगर सरकार तीनों काला कानून वापस नहीं लेती है तो इसका असर महिलाओं पर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है क्योंकि खेती को कारपोरेट के हवाले कर दिए जाने पर परिवार चलाने में जो संकट आएगा| उससे महिलाओं को सबसे ज्यादा दो.चार होना पड़ेगा इसलिए हम दिल्ली के आंदोलनकारी किसानों के साथ हैं और मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को मानते हुए तीनों काला कानून रद्द करें और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किसान को लागत मूल्य के डेढ़ गुने दाम की गारंटी का कानून बनाए।

Read More »

यह कैसा किसान आंदोलन?

भ्रष्ट होती राजनीति आज देश को पतन की ओर ढकेल रही है। जो पार्टियां चुनाव में जनता के द्वारा नकार दी जाती हैं, वह सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा बनाए गए हर कानून का विरोध करती नजर आती हैं। जब आर्टिकल 370 हटाया गया, सीएए बनाया गया और अब नया कृषि कानून बनने पर भी ये सभी विरोधी पार्टियां विरोध में ही खड़ी नजर आ रही हैं। लोकतंत्र की व्यवस्था में विरोधी पार्टियों का होना बहुत जरूरी है ताकि सत्तारूढ़ पार्टी निरंकुश होकर मनमानी न कर सके और उसके द्वारा उठाए गए गलत कदमों का संसद में विरोध हो सके। किंतु अब तो समस्या यह होती जा रही है कि ये विरोधी पार्टियां सरकार को कोई काम ही नहीं करने देना चाहतीं। ये नहीं चाहतीं कि सरकार की अच्छी छवि जनता के बीच बने और इसलिए उसके हर कदम की भरपूर निंदा और विरोध करने पर तुली रहती हैं। विरोधी पार्टियों के इस रवैये के कारण न तो देश का विकास संभव है और न ही देश की बड़ी.बड़ी समस्याओं का निराकरण। इसलिए अब तो लगता है कि शासन व्यवस्था का यह रूप देश के सर्वांगीण विकास के मार्ग को अवरुद्ध करता जा रहा है। आजकल देश में किसान आंदोलन जोरों पर है, किंतु इस आंदोलन का जो स्वरूप सामने आ रहा है उससे लगता है कि ये आंदोलन किसान आंदोलन न होकर एक राजनीतिक स्वार्थ से भरा आंदोलन बनकर रह गया है। आंदोलन के नाम पर आजकल दिल्ली और सरकार को घेरने का ट्रेंड चल गया है। किसानों को अन्नदाता कहकर उनसे झूठी हमदर्दी दिखाने वाले क्या सचमुच अन्नदाता का भला चाहते हैंघ् यदि ऐसा है तो उन्हें अधिक लाभ कमाने के अवसर देने के खिलाफ क्यों खड़े हैं| किसानों के मन में अनेकों भ्रम और शंकाएं पैदा की जा रही हैं,

Read More »

ठंड से बचाव को लेकर सामाजिक संस्था ने वितरण किये जरूरतमंदों कन्यायों को मास्क व गर्म कपड़े

अकबरपुर/ कानपुर देहात,जन सामना। सोसाइटी फॉर इक्विटवल वॉलेंट्री एक्टिविटी सेवा संस्था के द्वारा असहाय, जरूरतमंद, कन्यायों को चाय पिला कर बिस्कुट, मास्क गरम जैकेट और स्वेटर वितरण कर ठंड से बचाव के लिए उनके परिजन को कम्बल दिए।आवास पर बच्चों को कपडे वितरण के अवसर पर संस्था की सचिव।संस्थापक कंचन मिश्रा ने अपील की जैसा कि हम सब अपने घर पर इस कड़ाकेदार ठंड में चाय की चुस्कियों के साथ शुरुआत करते हैं ,रजाई और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं तो सोचिए कि जो मजबूर लाचार जरूरतमंद गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे लोगो का और सड़क के किनारे रहने को मजबूर लोगों का क्या हाल होता होगा।।मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस ठंड में ऐसे लोगों की मदद जरूर करें, क्योंकि भूखे को भोजन और ठंड में इन जरूरतमंद को कपडे दान कर पुण्य का कार्य अवश्य करें।हम सब के प्रयास से इन सब की मदद करना बहुत आसान हो जाएगा।आपके दरवाजे कोई जरूरतमंद आये तो वो खाली हाँथ न लौटे।

Read More »

‘प्रसपा जनों के पांव-हर गली हर गांव’ नारे के साथ सुनेंगे जन समस्यायें

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर की बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में हुई। मुख्य अतिथि के रुप में प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया उपस्थित रहे। महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर 24 दिसंबर से ‘प्रसपा जनों के पांव-हर गली हरगांव’ के नारे के साथ सड़कों पर उतर संपूर्ण प्रदेश के हर गली हरगांव में प्रसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच कर जन समस्याओं को सुनते हुए प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरी रोजगार बेरोजगारी भत्ता देने हेतु पंजीकरण भी कराएंगे। गली गांव पहुंचे प्रसपा जन के पांव के संकल्प के नारे के साथ इस पद यात्रा का उद्देश प्रदेश की हर गली गांव में पहुंचना और पार्टी के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। आशीष चौबे ने कहा कि वर्तमान केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों से समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भूखमरी का शिकार है। मजदूरों की रोटी छिन गई है। किसान व नौजवानों की आंखों के आगे अंधेरा है। बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश व कुंठित हो रहा है। श्रमिक और कारोबारी तंगहाली में आत्महत्या कर रहे हैं। देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बनाकर भेदभाव पक्षपात किया जा रहा है जिससे आज देश की धर्मनिरपेक्षता व संविधान खतरे में है। देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिलाओं के प्रति हिंसा में पीड़न चरम पर है। देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। लूट, हत्या, फिरौती, रंगदारी तथा अवैध खनन में शामिल माफिया में अपराधी सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों में गरीबों की कमर तोड़ दी है।

Read More »

‘व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए तैयारी’ विषयक कार्यशाला आयोजित की

कानपुर। वाणिज्य विभाग और कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल, क्राइस्ट चर्च काॅलेज, कानपुर ने आई एस बी एंड एम के साथ मिलकर शुक्रवार को ‘जीडी / प्रस्तुति / व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए तैयारी’ पर छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन जूम प्लेटफाॅर्म के माध्यम से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सचिव, काॅलेज के गवर्निंग बाॅडी, रेव. सैमुअल पाॅल लाल द्वारा लोगों की भलाई और वेबिनार के सुचारू संचालन के लिए की गई प्रार्थना से हुई।
उद्घाटन सत्र में, अतिथियों का स्वागत और उद्घाटन टिप्पणी वाणिज्य विभाग के प्रमुख प्रोफेसर नलिन कुमार ने किया।
इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य, डाॅ जोसेफ डैनियल ने कहा कि वर्तमान समय में विषय प्रासंगिक है क्योंकि यह छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी रोडमैप प्रदान करेगा।
एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट और ग्रुप हेड, आईएसबीएम डोलमणि साहू ने वेबिनार के विषय के महत्व और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, और समन्वयक, डाॅ आशुतोष सक्सेना ने वेबिनार के विषय और महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि समूह चर्चा / साक्षात्कार के लिए तैयारी में कुछ समय लगता है, इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि छात्र पहले से अच्छी शुरुआत करें क्योंकि यह हफ्तों में नहीं हो सकता है।

Read More »

उच्च शिक्षा में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जायेःमुख्य सचिव

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेशकों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि भूमि सम्बन्धी मामलों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु उच्च शिक्षा विभाग व राजस्व विभाग आपस में परस्पर समन्वय स्थापित कर मामलों का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को स्पष्ट व पारदर्शी बनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा द्वारा निजी विश्वविद्यालयों की प्रायोजक संस्थाओं के साथ प्रति सप्ताह बैठक की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अपूर्ण हैं। उनके साथ बैठक कर उन्हें पूर्ण कराने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन प्रायोजक संस्थाओं द्वारा ऋण लिया गया है व भूमि बंधक रखी गयी है। ऐसे मामलों में वित्त विभाग से समन्वय व परामर्श कर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा  मोनिका एस0 गर्ग, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

छत से गिरकर तीन बच्चे घायल

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना लाइनपार के गांव ढ़ोलपुरा में छत से गिरकर तीन बच्चे घायल हो गये। घायलों को अस्पताल लाया गया है।
ढ़ोलपुरा निवासी अरविन्द्र की पुत्री नन्दनी (9) व बैंचेलाल का पुत्र नीरज (3) व संदीप की पुत्री नित्या (3) शनिवार को अचानक खेलते समय छत से गिर पड़े। जिससे वह तीनों घायल हो गये। घायलो को उनके परिजन उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उनका उपचार जारी है।

Read More »