Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

वांछित गिरफ्तार कर भेजा जेल

सासनी/हाथरस, जन सामना। गुरूवार को एसआई शांतिशरण के अनुसार वह गोहाना क्षेत्र के गांव जनमासी की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बांछित आरोपी संतोष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जनमासी अपने गांव के निकट घूम रहा है, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश है। एसआई ने सूचना के आधार पर संतोष को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ 138 एनटी एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजा है।

Read More »

ग्रामीणों ने शराबी को किया पुलिस के हवाले

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव वीर नगर में एक शराबी ने नशे में हंगामा कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीण महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार गांव वीर नगर में एक युवक पर अंगूर की बेटी का नशा इस कदर चढा कि वह ग्रामीणों को गाली देने लगा। यह बात ग्रामीणों को न गंवार गुजरी, मना करने पर भी शराबी युवक शांत नहीं हुआ तो ग्रामीण महिलाओं और बच्चों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया। महिलाओं ओर बच्चों ने लात घूंसों और लाठी डंडों से शराबी की पिटाई कर दी। और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर युवक को न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

ढाबे पर लगाई सेनेटाइजर मशीन

सासनी/हाथरस, जन सामना। रोटरी क्लब ऑफ़ सासनी के रोटेरियंस द्वारा सडक के किनारे स्थित धमीजा ढाबे पर हैंड्स फ्री सैनीटाइजर मशीन लगवाई गयी। साथ ही क्लब की दूसरी बैठक भी ढाबे पर आयोजित की गई। बैठक में क्लब सदस्यों अजय वार्ष्णेय के पिता उमेश चंद्र वार्ष्णेय जी के निधन पर, और क्लब सदस्य सुशील गुप्ता जी के पिताजी हरिशंकर गुप्ता जी के निधन पर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
बैठक में सभी सदस्यों को निजी तौर पर क्लब टी शर्ट भेंट की गई। क्लब सदस्य अंजय जैन और अम्बुज जैन को जन्मदिन केक काटकर शुभकामनायंे दी। क्लब सचिव रोटे. विमल कुमार वार्ष्णेय ने बताया, कि क्लब आगे भी इसी तरह की सैनीटाइजर मशीन और स्थानों पर भी लगाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता द्वारा की गई। मीटिंग में निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, डॉ विकास सिंह, विपुल लुहाडया, यश लुहाडया, अम्बुज जैन, अंजय जैन, राजकुमार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, प्रजीत वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Read More »

मथुरा सांसद को मिनी फिल्म सिटी सेंटर बनाने को लिखा पत्र

सासनी/ हाथरस, जन सामना। ब्रज के केंद्र मथुरा में क्षेत्रीय भाषाई फिल्म इंडस्ट्री ब्रजभाषा सिनेमा को पुनर्जीवित करने हेतु मिनी फिल्म सिटी (मिनी) निर्माण कराने के लिए ब्रजभाषा फिल्म एसोसिएशन (बफा) अध्यक्ष जैस चौहान ने मथुरा सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में जैस चौहान ने कहा है हिक योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के रूप में विश्व विख्यात मथुरा में शूटिंग के लिए जगह और प्राकृतिक सौंदर्यता से भरे प्रकृति पेड पौधे तथा देव स्थान की भरमार है यहां फिल्म सिटी बनने से पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आवागमन की दृष्टि से मथुरा वृंदावन ताज एक्सप्रेस से जुड़ा होने के कारण यहां आने जाने वालों को भी परेशानी नहीं होगी। अपने पत्र में  चौहान ने कहा है कि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, निर्माता व निर्देशक स्वर्गीय शिवकुमार जी ने ब्रजभाषा की पहली फीचर फिल्म बनाकर ब्रजभूमि (1982) में बनाकर स्थापित किया था।

Read More »

खेलों से होता सर्वांगीण विकास-हेमसिंह ठेनुआं

सासनी/हाथरस, जन सामना। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पूर्व में हमारे पूर्वज योग के जरिए हजारों साल अपने जीवन की रक्षा करते थे। वहीं खेलों मूें अपनी विजय दर्शाता हुआ खिलाडी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। इसलिए प्रत्येक के लिए खेल अति आवश्यक है। यह विचार गांव लढौटा में कबड्डी का ब्लाक प्रमुख पति हेमसिंह ठेनुआ फीता काटकर शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि खेलों में अपनी उपस्थिति दर्शानी हैं तो प्रतिदिन अभ्यास जरूर करें। इस दौरान सुशील प्रभाकर मदन फौजी, बंटी प्रधान, लाला पंडित, भोला ठाकुर, मनीष जादौन, विक्रम सिंह जादौन, आदि मौजूद थे

Read More »

छापामार कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित हो रहे 4 अस्पतालों के खिलाफ उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश पनप गया। जिसके चलते चिकित्सकों ने कार्यवाही का विरोध किया और एकत्रित होकर नीमा के महासचिव डॉ. जाहिद हुसैन के नेतृत्व में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगें रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को डिग्रीधारी डॉक्टरों को बुलाया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से कस्बा के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की जा रही है। जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा की जा कार्यवाही को विराम न दिया गया तो चिकित्सक इसका विरोध कर अपने क्लीनिकों को बन्द कर देंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सारस्वत, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. ललित आदि मौजूद रहे।

Read More »

तमंचा, कारतूस सहित दबोचा

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर गश्त के दौरान पुलिस की तीखी नजर रहती है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिसावर सतीशचंद्र यादव ने नयाबाग तिराहे के निकट से एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित पकड़ लिया। पकड़े गए रघुनाथ पुत्र चैखेलाल निवासी गढ़ी अंता के पास से तलाशी में पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Read More »

भारी मात्रा में गांजे सहित दो दबोचे

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस की नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर है। गश्त के दौरान सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में क्षेत्राधिकारी ब्रह्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया, कस्बा इंचार्ज डिप्टी सिंह की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह तिराहे के निकट से संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए जयंत पुत्र रामबाबू निवासी चावड़ बिसावर के पास से पुलिस ने 4 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। जो बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।

Read More »

शहर में चलाया विशेष सफाई अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए आज तहसील के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा सुबह लगभग 7.30 बजे से वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 21 में विशेष सघन सफाई अभियान चलाया गया।तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज से शुरू किए गए विशेष सफाई अभियान के तहत लगभग 4 ऐसे स्थान जहां पर व्यापक स्तर पर कचरा फेंका जाता रहा है उन सभी को साफ करवा कर कचरे के हॉटस्पॉट को समाप्त करवाया गया एवं व्यवस्था बनाई जा रही है कि आने वाले समय में वहां कचरा ना फेंका जाए।

Read More »

अवैध खनन करने वालों पर छापामार कार्यवाही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीती आधी रात को थाना चंदपा क्षेत्र के हाईवे किनारे चल रहे अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही किए जाने से अवैध खनन माफियाओं में भारी खलबली मच गई है और मौके से अवैध खनन में लगे हुए एक जेसीबी व दो डंपर को पकड़ा गया है। साथ ही दो चालकों को भी हिरासत में लिया गया है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को बीती रात्रि को गोपनीय सूत्रों से मिली खबर के आधार पर चंदपा थाने के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मीतई, जवाहर इंटर कॉलेज के पास अवैध खनन होने की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश में अवैध खनन होने की सूचना सत्य पाई गई और मौके पर एक जेसीबी एवं दो अदद डंपर अवैध रूप से खनन कर मिट्टी ढोते हुए पाए गए। अवैध खनन के कार्य में लगे लोगों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देख व छापामार कार्यवाही से उनमें खलबली मच गई और मौके से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध खनन कार्य में लगी एक जेसीबी व मिट्टी ढोते हुए दो डंपरों को ड्राइवरों सहित पकड़ा गया है। छापामार कार्यवाही को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि गोपनीय सूत्रों के आधार पर मिली सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई और इस छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध खनन में लगे एक जेसीबी मशीन व दो डंपरों को उनके चालकों चरण सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी पत्तीगढ़ी चंदपा, प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ढकना मई अलीगढ़ को पकड़ा गया है और इनकी गाड़ियों को गाड़ी संख्या यूपी 81 बीजे/6731, यूपी 81 सीटी/3906 व एक जेसीबी को पकड़कर दोनों चालकों को चंदपा थाने पर सुपुर्द किए गए हैं। नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

Read More »