Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ऐप डाउनलोड कराने की कहकर खाते से 59 हजार रुपये किये पार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सीधे-साधे युवकों को अपने जाल में फंसा कर उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा रहे हैं। एक युवक से क्यूएस ऐप डाउनलोड करा कर उसके खाते से तीन बार में 59 हजार रुपये पार कर दिये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेलावाला बाग निवासी विमल कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी पुत्री ने ऑनलाइन शॉपिंग की। इसके बाद उस उत्पाद को बापस करने के लिए रैनबो फैशन कंपनी की हैल्पलाइन नंबर पर फोन किया। कुछ देर बाद कंपनी के बंदे ने दूसरे मोबाइल नंबर से फोन किया और क्यूएस ऐप डाउन लोड करो। पीड़ित की बेटी ने पूछा कि ऐप क्यों डाउन लोड करना है। तो उसने जवाब दिया कि तुम्हारे पैसे रिर्टन करने के लिए।

Read More »

बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर चालक से रिक्शा छीना

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। मैनपुरी चौराहे से बीती सायं दो युवकों ने एक ईरिक्शा को भाड़े पर किया। दोनों युवक रिक्शा में बैठ कर मैनपुरी रोड स्थित कुमार डेयरी की तरफ चल दिये। उनके पीछे दो युवक बाइक पर भी चल रहे थे। रास्ते में पानी की टंकी के समीप उन्होंने रिक्शा को रुकवाया और चालक से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक को रिक्शा से उतार कर रिक्शा को लेकर भाग गये। इस संबंध में पीड़ित कैश (25) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी उसायनी हाल निवासी शौकीराम पेट्रोल पंप के सामने ने थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामला दो पक्षों में पैसे के लेनदेन का है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

‘‘वैल्यू एजेकुशन इन शेपिंग द माइण्ड‘‘ विषय पर आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। दाऊ दयाल महिला (पीजी) काॅलेज में ‘‘वैल्यू एजेकुशन इन शेपिंग द माइण्ड‘‘ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा जैन मुख्य विकास अधिकारी ने अपने वक्तव्य में प्रारम्भिक शिक्षा को महत्व देते हुए बच्चों की मनोस्थिति पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल कराना बहुत ही सुखद है। किसी भी परिस्थिति में हमको अपने नैतिक मूल्यों में गिरावट नहीं लानी चाहिए। सेमिनार में लन्दन से शिरकत करने वाली मुख्य वक्ता डा. मनदीप राय ने कहा कि जो हमारे मूल्य हैं उनका हम क्रम निश्चिित करें। प्रत्येक संस्थान को अपने पाँच मूल्य विकसित करने चाहिए। अच्छी शिक्षा वही है जिसमें हमारे नैतिक मूल्य शामिल हों, कठिन परिश्रम, मेहनत व अनुभवों से ही जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है।

Read More »

एनएसएस की एक दिवसीय सेमिनार 25 को

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। पालीवाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा 25 सितंबर को रोल ऑफ वॉलिंटियर्स एंड काउंसलर्स ड्यूरिंग कोविड-19 पांडेमिक विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक सचिव एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह की सूचनानुसार वेबीनार के माध्यम से कोविड के दौरान देश के लाखों वालंटियर तथा हजारों काउंसलर द्वारा समाज के लिए दी गई सेवाओं को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में पारंगत वक्ता भाग लेंगे। सेमिनार  के चेयरमैन कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल होंगे। मुख्य अतिथि रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर एके श्रोत्रिय तथा तमिलनाडु स्टेट के एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर सी सैमुअल चलाया के अलावा जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमान शर्मा, डॉ चंद्रमणि जैन तथा एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आरबीएस चौहान होंगे।

Read More »

जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे पांच लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मडूआ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मडूआ निवासी 35 वर्षीय सुखदेवी पत्नी श्यामसिंह, 12 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र श्यामसिंह, 40 वर्षीय श्यामसिंह पुत्र सियाराम, 25 वर्षीय सुनील पुत्र लालाराम, 18 वर्षीय रजनी पुत्री श्यामसिंह ने थाने में पड़ोस के ही दौजीराम, मानक चन्द्र अवदेश आदि लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने उक्त सभी घायलों को लहु-लुहान हालत में उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों ने बताया कि उक्त लोगों ने उनके खेत से सब्जी तोड ली थी, विरोध करने पर जमीन को अपनी बता रहे थे। जिसको लेकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के धनपुरा गांव के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में थाना फरिहा के गांव लखऊआ निवासी 25 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र गुलाब सिंह यादव की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनो ने बताया कि मृतक किसी काम से बाइक लेकर गया हुआ था। जहाॅ दूसरी बाइक के बचाते समय मैक्स ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। दूसरी घटना में थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के शंकरपुर के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में लाइनपार क्षेत्र के गांव दतौजी कला निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र चिरंजीलाल गौतम की मौत हो गयी। मौके पर लोगों का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

मृतका के मायका पक्ष ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगया है। नारखी के गांव मुईदीनपुर निवासी 28 वर्षीय वीनेश पुत्र मदन मोहन विगत रात्रि में अपने घर पर सो रहा था। सुबह लोगों ने देखा कि वीनेश का शव घर के बाहर पेड पर झुलस रहा है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, गांव के लोग एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को पेड से उतरवाने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही मौका मुआयना भी किया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव मदनपुरा निवासी 27 वर्षीय बविता पत्नी अभय प्रताप सिंह की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फांसी लगाने से मौत हो गयी।

Read More »

मालवीय नगर में युवक की हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मालवीय नगर सीवर पम्प के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी सहित सीओ, एसपी सिटी पहुंचे। मृतक के शव की शिनाख्त गौतम के रूप में की गयी। एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले गयी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर सीवर पम्प के समीप दाताराम कुशवाह के प्लाट में लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगों को पड़ा दिखायी दिया। जिसकी शरीर खून से सना हुआ था। कुछ ही समय में देखने वालों का हुजूम लग गया। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लगभग दो घण्टे बाद मृतक की शिनाख्त देखने वालों ने मालवीय नगर निवासी 25 वर्षीय गौतम पुत्र घनश्याम सिंह कुशवाह के रूप में की गयी।

Read More »

किसानों की समस्याओं को लेकर खैरगढ़ में हुई बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। किसानों की समस्याओं को लेकर कस्वां खैरगढ़ में एक बैठक हुई। जिसमें किसानों ने बताया कि केसीसी पर बैंकों से मिलने वाले ऋण में जो बीमा की प्रीमियम की धनराशि की कटौती की जाती हैं। और उसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है। बैठक में कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून बनाया है। यह सरकार किसान विरोधी है। इन सभी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक मे गिरेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश चक, चेतराम, जाहर सिह, विपिन गुप्ता, वीरेंद्र जैन, सतीश चौहान, प्रेमपाल यादव, कुलदीप शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, विशाल चौहान, हरीकांत कुशवाहा, महेशचंद्र यादव, दीपक चौहान, मनोज गुप्ता, रनवीर चौहानआदि मौजूद रहे।

Read More »

गूगल मीट पर आयोजित काव्या संध्या

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। विराट कवयित्री परिवार की ओर से नारी शक्ति विषय पर काव्य संध्या का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पा सहाय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर किया।
कवयित्री सम्मेलन का आगाज डॉ. अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ रंजनी, ज्योति गुर्जर के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा. अंजु गोयल ने अपनी कविता पढ़ी। सृष्टि का है संबल एक, नारी तेरे रूप अनेक, कार्यक्रम में संतोष ने गीत प्रस्तुत किया। कभी नाले में मुझको बहाया गया, कभी बुत की तरह जलाया गया। रोक लो दुनिया वालों यह जुल्मों सितम, हर कदम पर है मुझको सताया गया।

Read More »