Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बार एसोसिएशन घाटमपुर का शपथ समारोह संपन्न

यूपी रत्न से सम्मानित समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता को समारोह में प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। लायर्स हाल में शुक्रवार अपराहन आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों को कराया शपथ ग्रहण। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमाकांत तिवारी व महामंत्री रामगोपाल कुरील ने निवर्तमान अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री शिव सिंह परमार का माल्यार्पण कर किया सम्मानित। प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार अपराहन पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत लायर्स हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव ने नई बार एसोसिएशन कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी व महामंत्री रामगोपाल कुरील को शपथ ग्रहण करवाया।

Read More »

किसान का गिरा घर, एक सप्ताह बाद पहुंचे लेखपाल और कानूनगों

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। लगातार हुई बारिश ने न जाने कितने गरीबों का आशियाना छीन लिया। उसी बरसात में सदर प्रयागराज के भगवतपुर ग्राम में एक किसान का घर बरसात की भेंट चढ़ा गया। राकेश तिवारी पुत्र तिवारी निवासी भगवतपुर का घर 30 सितंबर को बरसात से गिर गया था। राकेश का कहना है कि उसने घर गिरने की सूचना सर्वप्रथम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय को दी जिन्होंने तहसीलदार का नंबर दिया उनको भी घर गिरने की जानकारी दी। लेकिन एक सप्ताह तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी देखने नहीं आया। जब मीडिया के संज्ञान में मामला आया उसके बाद एसडीएम सदर ने लेखपाल प्रभाकर सिंह और कानूनगों को जानकारी लेने के लिए पीड़ित के घर भेजा। एक ओर जहां योगी सरकार हर गरीब को आवास मुहैया करा रही है।

Read More »

‘तेरा क्या होगा आलिया’ की आलिया का सोनी सब के सितारों ने दिया साथ

अंबिका रंजनकर (सोनी सब के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेज कोमल हाथी)
“मोटापे की समस्या किसी भी देश के लिए नई नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि भारत में बड़े पैमाने पर इसका मजाक उड़ाया जाता है। हम सभी खुद को शिक्षित कहते हैं लेकिन हम दूसरों का सम्मान करना और उनके प्रति विनम्र होना भूल जाते हैं। जीवन की इस अस्थायी यात्रा में स्थायी रूप से किसी का मजाक उड़ाकर या अपनी असभ्य टिप्पणी से उन्हें परेशान कर देने के बजाय, दयालु बनिए और उनकी आत्मा को प्रसन्न करने वाली बात कीजिए। मोटी महिलाओं के बारे में बोलते हुये उन्होंंने कहा कि हालांकि, मैं भी उनमें से एक हूँ, मैं यही कहूँगी कि मुझे लगता है कि वे महिलाएं एक्सएल श्रेणी में हैं क्योंकि वे प्रेम, हँसी, खुशी, मनोरंजन और सकारात्मकता से भरी हुई हैं। आपके आकार से अधिक यह मायने रखता है कि आप अपने जीवन को कितनी अच्छी तरह से जीते हैं और चूंकि आप जीवन को एक बार ही जीते हैं, तो क्यों न इसे “किंग साइज” में जिएँ।

Read More »

‘बालवीर रिटर्न्स’ मेरे लिये घर लौटने जैसा है’, शर्मीली राज

भारत का सबसे चहेता सुपर हीरो पहले से भी कहीं भव्य् रूप में छोटे परदे पर लौट आया है। इस बार पहले से भी ज्या दा वीएफएक्सह का इस्तेवमाल किया गया है और उससे भी ज्याादा पहले से भी बड़े टास्कल के साथ यह लौटा है। ‘बालवीर’ में लाखों दिल जीतने वाले देव जोशी सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्से‘ में अपना उत्तकराधिकारी ढूंढने के एक नये मिशन पर हैं।
बाल परी की भूमिका निभाने वाली खूबसूरत शर्मीली राज इस शो की शुरुआत से ही इस फंतासी सीरीज का हिस्साी रही हैं और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इस शो में चार-चांद लगा रही हैं। शर्मीली ने खुलकर देव जोशी की तारीफ की, जिन्होंरने अपने करियर के पहले सीन की शूटिंग उनके साथ की थी। अब उन्होंंने बताया कि किस तरह ‘बालवीर रिटर्न्सप’ उनके जीवन का एक अहम हिस्साी बन गया है।

Read More »

एक बार फिर दिखाई देंगे हिमेश रेशमिया अपने कैप वाले आइकोनिक लुक में

हैप्पी हार्डी एंड हीर के सांग्स की सफलता ने हिमेश रेशमिया को एक बार फिर अपने आइकोनिक कैप वाले लुक में लौटने के लिए इंस्पायर किया है। हिमेश अपने ब्लॉकबस्टर हिट तेरी मेरी कहानी के रीमिक्स वीडियो मेँ कैप वाले पुराने अंदाज़ मेँ नज़र आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस लुक मेँ अपने पुराने हिट सांग आशिकी मेँ तेरी को भी रिक्रिएट किया। हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने राका ने फिल्म का डायरेक्शन किया है वहीं दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस्ड किया गया है।
दोनों गाने जल्द ही रिलीज़ होने वाले है. हैप्पी हार्डी एंड हीर के निर्माता फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक विशाल इवेंट की योजना बना रहे है, जिसमे फिल्म की रिलीज़ की तारीख का एलान किया जाएगा।

Read More »

शासन के निर्देश पर जिला संयुक्त चिकित्सालय का हुआ निरीक्षण

सीडीओ के निरीक्षण से मचा हड़कम्प
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिला संयुक्त चिकित्सालय का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।बतादें कि आज जिले में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच की जा रही है। जिसके लिए तमाम अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में सीडीओ डा०अभय कुमार श्रीवास्तव ने यहां निरीक्षण किया। बतादें कि इस दौरान स्टोर, इमर्जेंसी, एक्स-रे रूम, ओ.टी., प्लास्टर रूम, उपस्थिति रजिस्टर, दवा रजिस्टर, सहित वार्डों तथा बिजली व्यवस्था कि जांच की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डीएम साहब के निर्देश पर पूरे जिले में जांच का काम चल रहा है, जिसमें 36 अधिकारियों को लगाया गया है।इसी क्रम में यहां का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां तमाम कमियां मिली है, कुछ लोगों की मरीजों से पैसा लेने की शिकायत थी,सबकी छानबीन की गयी। सबकी जानकारी डीएम साहब को दी जायेगी, इस पर निश्चित ही कार्यवाही होगी।

Read More »

योजना के तहत कृषक आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप करायें सही: उप निदेशक कृषि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना अन्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वाा जनपद के कृषकों के मोबाइल पर प्रिय आवेदक आपकी अगस्त 2019-नवम्बर 2019 की किस्त को आपके आवेदन एवं आधार में उपलब्ध नाम में विसंगति होने के कारण वितरित नहीं किया जा सका है। विषयक मैसेज भेजा गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्राप्त हो रहे मैसेज के सन्दर्भ में जनपद के कृषकों से अपील की है कि जिन कृषकों के मोबाइल पर यह मैसेज प्राप्त हुआ हो वह कृषक अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे एवं अन्य कम्यूटर केन्द्रों पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना नाम आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप सही करा ले। स्मार्ट फोन धारक कृषक अपने स्वयं के मोबाइल से नाम में स्वयं संशोधन कर सकते है। उक्त कार्य भारत सरकार की वेबसाइट http://http.//pmkisan.gov.in/ पर farmers corner पर अपना नाम अपडेड करे। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान भाई अपने आधार कार्ड को ले जाकर अथवा स्वयं अपने स्मार्ट फोन से संशेाधन कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नाम में अन्तर के कारण भारत सरकार द्वारा रोकी गयी रू0 2000/- की किस्तों को प्राप्त कर सकते है।

Read More »

योजना के अन्तर्गत अपराध के पीड़ित/आश्रित भी क्षतिपूर्ति के होंगे हकदार: प्रभारी सचिव

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में पीडित क्षतिपूर्ति योजना, 2014 के अन्तर्गत अब अपराध के पीडित/आश्रित भी क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे। कौन होंगे पीडित व्यक्ति जिस अपराध में क्षति/हानि है अथवा पीडित के परिवार वाले/ आश्रित कब होंगे क्षतिपूर्ति के पात्र। उन्होंने बताया कि जब अपराधी की शिनाख्त हो या न हो, परन्तु पीडित की शिनाख्त है। जब पीड़ित/दावेदार द्वारा अपराध की रिपोर्ट 48 घण्टे के भीतर थानाध्यक्ष/वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/कार्यकारी अथवा न्यायिक मजिस्ट्रेट से की गयी हो, (रिपोर्ट करने में हुये विलम्ब को उचित कारणों के आधार पर क्षमा भी किया जा सकता है)। जब पीड़ित/दावेदार ने अन्वेषण और विचारण में पुलिस एवं अभियोजन का सहयोग किया हो।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि प्रार्थना पत्र क्षतिपूर्ति के लिए प्रार्थना पत्र पीडित अथवा उसके आश्रित द्वारा सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में देना होगा। उन्होने अन्तरिम सहायता दी जाने के बारे में बताया कि अपराध की संवेदनशीलता एवं पीडित को विशेष आवश्यकता के आधार पर 25 हजार से एक लाख रूपये तक की अन्तरिम सहायता, विशिष्ट उपचार एवं देख भाल के लिए दी जा सकती है।

Read More »

तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु 1 नवम्बर को लगेगा शिविर: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालक हेतु उपर्युक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर स्थित सभागार में दिनांक 1 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने बताया कि मत्स्य पालन आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नीलामी के माध्यम से किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी की दर 5000 रू0 प्रति वर्ष प्रति हे0 होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से छः माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भोगनीपुर तहसील के अन्तर्गत जहां तालाब स्थत है ग्राम घार, बील्हापुर, कल्ला, जरैलापुर म0 मढ़ौली, जुनेदपुर, प्रेमपुर, सिंहारी, मलासा, दौलतपुर, बम्हरौली घाट बांगर, रूरगांव, नौबादपुर, मुरलीपुर, गौरीरज्जन, परेहरापुर, सिथरा खुर्द, कैलई, नथुवापुर, शाहजहांपुर, मोहम्मदपुर, जहांगीरपुर, कमलपुर, पचलख, मऊखास, सुल्तानपुर हेतु उक्त आवंटन/नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवंटन/नीलामी सम्बन्धित शर्तो एंव नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में कार्यालय तहसीलदार भोगनीपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स ने अतिक्रमणकारियों से हजारों हेक्टेयर भूमि कराई मुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकारी, निजी, धार्मिक संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, चैरेटेबुल ट्रस्टों, लावारिस सम्पत्तियों, गरीबों की जमीनों आदि पर जबरन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन करते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधिग्रहित भूमि को मुक्त कराते हुए भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की है। एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन प्रदेश स्तर, मण्डल स्तर, जिला स्तर एवं उपजिलाधिकारी स्तर पर किया गया है। भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायत एण्टी भू-माफिया पोर्टल पर ऑनलाइन की जा सकती है। शिकायतकर्ता की भूमि अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाती है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में भू-माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की है। प्रदेश में 15 जुलाई, 2019 तक अवैध कब्जे की कुल 2,63,260 शिकायतें दर्ज की गयी हैं, जिनमें 2,61,006 शिकायतें निस्तारित करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को भूमि पर कब्जा दिलाया गया, शेष पर कार्यवाही की जा रही है।

Read More »