फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा का ताल से जलोपुरा जाने वाली सड़क काफी खस्ताहाल पड़ी हुई है। कई बार क्षेत्र की जनता एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा इस संबंध में अधिकारियों से लिखित एवं कार्यालय में जाकर समस्या के समाधान किये जाने शिकायत की गई है। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनवाई गई है।सड़क खस्ताहाल होने से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read More »डीएम ने शिकोहाबाद के धान क्रय केंद्र, गौशाला व कोविड टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बुधवार को शिकोहाबाद क्षेत्र के धान क्रय केंद्र, गौशाला व टीकाकरण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी समिति शिकोहाबाद में खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान किसानों से वार्ता कर उनसे पूछा कि धान क्रय करने में उन्हे कोई परेशानी तो नही आ रहीं है, जिस पर एक किसान ने बताया कि धान में नमी की समस्या है। जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसान के धान को क्रय करने से वापस नहीं किया जाए, वापसी दशा में किसानों को भाडे़ कि समस्या होती हैं।
कमजोर वर्ग को विधिक सहायता देना ही प्रमुख उद्देश्य:न्यायाधीश
हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जे.पी. लॉ डिग्री कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को कानून के बारे में जानकारी दी गई।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में जे.पी. डिग्री कॉलेज में मूट कोर्ट प्रतियोगिता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष मृदुला कुमार के आदेशानुसार ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर सिविल जज (व.प्र.) श्रीमती इन्द्रेश की अध्यक्षता में किया गया।
Read More »रेलवे पीएससी चेयरमैन ने किया स्टेशनों का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश
हाथरस। पीएसी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा पुनः रमेशचंद्र रत्न एडवोकेट को चेयरमैन बनाए जाने के बाद प्रथम बार अपने ग्रह जनपद आगमन पर अलीगढ़ जंक्शन, हाथरस जंक्शन, हाथरस किला, हाथरस सिटी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम हाथरस आगमन पर हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था व तत्काल वाईफाई की व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू कराया और पेयजल की टंकी टूटी देख कर श्री रत्न ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल पेयजल टंकीं सही कराने के दिशा निर्देश दिये।
Read More »राशन दुकानों पर लगा वैक्सीनेशन कैम्प
हाथरस। शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ विभाग के सहयोग से जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देशन पर किये जा रहे वृहद वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ उचित दर विक्रेता (राशन दुकानदार) अजय कुमार किला गेट व नारायण हरी मेंडू गेट के नेतृत्व में किला गेट, नगला बेलनशाह व वाटर वर्क्स क्षेत्र में वैक्सीनेसन शिविर आयोजित किया गया।
Read More »कोरोना से मुक्ति को पालिका चलायेगी वार्ड बाईज अभियान
हाथरस। नगर के नागरिकों को कोरोना से मुक्त करने हेतु व उनका शत प्रतिशत टीकाकरण अभियांन चलाकर कराये जाने के सम्बंध में आज बैठक अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में अभियांन चलाकर नगर के समस्त वार्डों में शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु टीम बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
Read More »यातायात नियमों की दी जानकारी, काटे चालान
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत शहर के तालाब चौराहे पर प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टैंपू, मैजिक आदि वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
Read More »खाद की किल्लत को दूर कराए सरकार- विवेकशील
सिकंदराराऊ।क्षेत्र में बुआई के समय हो रही खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं । जनप्रतिनिधियों को इसकी उपलब्धता को लेकर ध्यान देना चाहिए वहीं अधिकारियों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए कि किसी भी केंद्र पर खाद की कालाबाजारी न हो तथा वितरण में पक्षपात न हो। इसके लिए उचित व्यवस्था की जाय।
Read More »जनसंपर्क के दौरान सपा नेता ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सिकंदराराऊ ।बुधवार को सपा नेता पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र के अख्तियारपुर, लिहा आलमपुर , बाजीदपुर , गोकुलपुर नीजरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी । जिसमें नीजरा गांव के ग्रामीणों ने गोकुलपुर बाजीदपुर सम्पर्क मार्ग पर जलभराव एवं नीजरा से नीजरा नगला तक सडक आजादी से आज तक नहीं बनने की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। सपा नेता महेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक सांसद गड्डा मुक्त सड़क होने का खोखला दावा करते हैं । नीजरा के ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से आज तक नीजरा से नीजरा नगला सड़क तक नहीं है और भाजपा के जनप्रतिनिधि सभी माजरों को सड़क से जोड़ने की बात करते हैं ।
गर्म पानी से झुलस कर मासूम बच्चे की मौत
सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम निवासी तीन वर्षीय मासूम बालक की उपचार के दौरान अलीगढ़ मेडिकल में मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक का शव मोहल्ले में पहुँचते ही मातम पसर गया। मोहल्ला सराय उम्दा बेगम निवासी मोहम्मद जाहिद फारूकी का तीन वर्षीय इकलौता पुत्र मोहम्मद अतुब करीब एक सप्ताह पूर्व अपनी माँ के साथ ननिहाल गंजडुंडवारा गया था। ननिहाल में उसकी माँ ने उसके नहाने के लिए गर्म पानी किया था। गर्म पानी को एक भगोने में रख दिया। उसी दौरान बालक भगोने के पास खड़ी साइकिल पर बैठकर खेल रहा था। अचानक साइकिल गिर पड़ी। साइकिल गिरने से बालक खोलते पानी के भगोने में जा गिरा । जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया।