Saturday, April 19, 2025
Breaking News

चार जुआरी नगदी व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद।  उत्तर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 4 जुआरियों को ताश पत्ता एंव नकदी सहित गिरफ्तार किया है। उत्तर के उपनिरीक्षक सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर जुआ खेल रहे मनोज पाठक पुत्र ओमप्रकाश, बबलू उर्फ बीर बहादुर जाटव पुत्र प्रेमसिंह, दीपू उर्फ दीपक गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासीगण निवासी रहना पुरानी आबादी थाना उत्तर व पुष्पेन्द्र सविता पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गाँधी नगर वरी मोहल्ला थाना वकेबर जनपद इटावा को गिरफ्तार किया है।

Read More »

रक्तदान के साथ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

फिरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अलग अलग स्थानों पर रक्तदान, पौधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर एक रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान किया। इस मौके पर पूर्व विभाग संयोजक लोकेष गुप्ता ने 25वी वार रक्तदान किया है। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधाकर शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर प्रांत छात्रा प्रमुख अवनी यादव, विभाग संघठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, आदि दिवाकर, नेहा सिंह, पूजा, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे। वही इण्ड़िय रोटी बैंक के तत्वाधान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय विवेकानंद चौक पर सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नवरंग की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया।

Read More »

पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवकों ने घरों में किया पूर्णा मुक्ति महायज्ञ

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले पर्यावरण गतिविधि ब्रज प्रांत के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर में लोगों ने प्रातः अपने-अपने घर पर कोरोना मुक्ति महायज्ञ कर वातावरण को शुद्ध किया वहीं कुछ स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश दिया।चंद्रनगर महानगर पर्यावरण प्रमुख प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में संघ के स्वयंसेवकों एवं समाज के अन्य लोगों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने अपने निवास स्थान पर हवन यज्ञ कर वातावरण को शुद्ध बनाया साथ ही परमेश्वर से कोरोना मुक्ति हेतु प्रार्थना की। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण की शुद्धि हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। विश्व पर्यावरण दिवस की इस अवसर पर समाज के लोगों में हवन यज्ञ और वृक्षारोपण की जो होड़ नजर आई वह वाकई काबिले तारीफ थी। समाज के लोगो एवं स्वयंसेवकों द्वारा पूरे विधि विधान से घरों में हवन यज्ञ किया गया साथ ही परिवार के साथ पूरी सेल्फी भी ली गई। इस पुनीत कार्य में परिवार के बुजुर्ग, नौनिहाल एवं युवा सभी ने पूरे जोर-शोर के साथ भाग लिया। लोगों में विश्व परिवार पर्यावरण दिवस को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य स्वयंसेवकों ने यह सेल्फी सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप एवं इंस्टाग्राम आदि पर भी अपलोड की।

Read More »

आशा फ़ाउंडेशन ने  CMO को दिए पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर

कानपुर। उड़ान एक आशा फ़ाउंडेशन की तरफ CMO ऑफ़िस गांधी ग्राम रामादेवी में 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उड़ान एक आशा फ़ाउंडेशन के चेयरमैन सचिन सेंगर द्वारा दिए गये। इस अवसर उड़ान की प्रेसिडेंट संगीता सेंगर ट्रेज़रार आमोद कृष्ण उपस्थित रहे साथ ही आज उड़ान संस्था और मिशन एनजीओ संस्था ने साथ मिलकर आज मेडिकल कॉलेज में उड़ान संस्था द्वारा गोद लिए गए। प्राइमरी स्कूल में आज पर्यावरण दिवस के मौके पर जो अभियान हम सबने मिलकर चलाया था। जो निरंतर कार्यरत है| MYTREECHALANGE के चलते आज भी कई वृक्ष संगीता सेंगर,सचिन सेंगर,एडवोकेट प्रणवीर सिंह सप्तम मेडिकल कॉलेज से डा0मोहम्मद अर्शान के सहयोग से कई वृक्ष लगाए गए पर्यावरण दिवस वृक्षारोपण का कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से निरंतर चल रहा है|

Read More »

मछली का शिकार करने के दौरान दो व्यक्ति नदी में डूबे

इटावा। उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में 6 लोग मछली का शिकार करने यमुना नदी पर गए थे। इसी दरमियान शिकार करते हुए दो व्यक्ति यमुना नदी में डूब गए। वही दोनों व्यक्तियों को डूबते हुए देख उनके साथी नदी में कूदे इस दौरान एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति पानी में कहीं लापता होगे। जैसी ही सूचना कोतवाली पुलिस को मिली, वैसे ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लगातार लापता व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश करने लगे ।

Read More »

राशन उपभोक्ताओं के द्वारा पिटाई के बाद राशन डीलर ने एसडीएम से की शिकायत

इटावा। उत्तर प्रदेश में लगातार सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन के प्रति जनता को जागरूक किया जा रहा है इसी दरमियान इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दामोदरपुर में एक राशन डीलर को जनता को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना महंगा पड़ गया। आपको बता दें राशन डीलर राशन की दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओं से अपील कर रहे थे, कि आप कोरोना की पहले वैक्सीन लगवाएंगे उसके बाद ही आपको राशन दिया जाएगा। जिससे नाराज होकर राशन उपभोक्ताओं ने राशन डीलर की पिटाई करती है।

Read More »

भाकपा ने तीनों कृषि कानून रद्द करने के लिए दिया ज्ञापन

चकिया, चन्दौली। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। और तीनों कृषि कानून रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी चकिया के दिए। जहां सीओ प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। तहसील गेट पर संबोधित करते हुए भाकपा( माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि आज पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण क्रांति दिवस मनाते हुए किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करने के लिए मांग की जा रही है। जिस कड़ी में आज हमने किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करने की मांग से संबंधित ज्ञापन भेजा है। हम दिल्ली किसान आंदोलन का समर्थन करते है और जब तक किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द नहीं होता किसानों के आंदोलन से कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।

Read More »

टीवी आर्टिस्ट योगेश त्रिपाठी, अंबरीश बाॅबी, फरहाना फातिमा और अनु अवस्थी ने “विश्व पर्यावरण दिवस”  के मौके पर अनुशासित जीवन के बारे में बात की

देखिये, उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन फेवरेट सितारों को और भई क्या चल रहा है,में रात 9.30 बजे और हप्पू की उलटन पलटन में रात 10.00 बजे हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

खाना पकाना, साफ.सफाई, कपड़े धोना, सफर करना और काफी सारे रोजमर्रा के ऐसे कामों से पर्यावरण पर किसी ना किसी रूप में प्रभाव पड़ता है। पर्यावरण को लेकर हमारी बढ़ती चिंता और जलवायु परिवर्तन इंसानों तथा पशु.पक्षियों की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं। अब अनुशासित जीवन जीना पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है। अनुशासित जीवन का मतलब है किसी की मांगों को पूरा करने के लिये प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कम करना और जितना संभव हो सके पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाना। इस साल “विश्व पर्यावरण दिवस” का विषय है। ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’ (इकोसिस्टम रजिस्ट्रेशन)। एण्डटीवी के कलाकार और उत्तरप्रदेश के रहने वाले, योगेश त्रिपाठी उर्फ ‘ हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह, और भई क्या चल रहा है। के अंबरीश बाॅबी उर्फ रमेश प्रसाद मिश्रा, फरहाना फातिमा उर्फ शांति मिश्रा और अनु अवस्थी उर्फ बिट्टू कपूर, ने अनुशासित जीवन के लिये अपनायी गयी अपनी छोटी.छोटी कोशिशों के बारे में बताया। योगेश त्रिपाठी उर्फ “हप्पू की उलटन पलटन” के दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘प्रकृति मां की गोद ही हमारा घर है’ और उसे बचाना हमारा परम कर्तव्य। हमें पर्यावरण के अनुकूल आदतों का पालन करना चाहिये ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिये हम पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।

Read More »

हलवाई और बेकरी की दुकानों को वीकेंड लाॅकडाउन से मुक्त रखने की मांग

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र भेज हलवाई व बेकरी की दुकानों को वीकेंड लाॅकडाउन से मुक्त रखने की मांग की। जिससे व्यापारियों का माल खराब न हो सके। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन दीक्षित एवं हलवाई एसोसिएशन के मनीष गुप्ता (प्यारेलाल) ने कहा कि हलवाई की दुकान पर बनी मिठाई जिसकी एक्सपायरी दो-तीन दिन की होती है।

Read More »

पुलिस टीम ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

नवागत एसएसपी ने किया खुलासा, पांच अभियुक्त बने अधबने असलाह सहित गिरफ्तार
फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान पांच अभियुक्त बने अधबने असलाह सहित गिरफ्तार किए गए। पुलिस लाइन सभागार में नवागत एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते बताया कि एसओजी व सिरसागंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। भारी मात्रा में बने अधबने असलाहों के साथ पांच अभियुक्तो जिसमे दो को दो तमंचों के साथ आमौर के नदी पुल पर चेकिंग के दौरान पैदल आते समय गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही जहां से खरीदे थे मदनपुर से शेरपुर जाने वाले डामर रोड पर स्थित खंडहर पर पड़े पंचायती भट्टे से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस तरह पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है।

Read More »