लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस वर्ष 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है तथा सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। सभी जिलाधिकारी जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कर वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें।
Read More »कोविड.19 में अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू
प्रयागराज। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चे जिनके माता तथा पिता दोनों की मृत्यु कोविड.19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई हो या जिनके माता या पिता से एक की मृत्यु 01 मार्चए 2020 से पूर्व हो गयी थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड.19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई थी तथा उनके वैध संरक्षक (Legal Guardian) की मृत्यु कोविड.19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई है|
Read More »सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पूरा सिस्टम पस्त : अखिलेश यादव
जो मुख्यमंत्री अपना जनपद नहीं संभाल सकते है, वह प्रदेश क्या सम्भालेगे?
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार यार्ड में खड़े-खड़े जंग खाने से स्टार्ट होने की दशा में नहीं रह गयी है। इसलिए उसे रेलवे की सिकलाइन में पहुंचा दिया गया है। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने भी मान लिया है कि जब इस सरकार को जाना ही है तो ज्यादा माथापच्ची क्यों की जाए? प्रदेश कोरोना महामारी के समय भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय मुद्रा में रही। इलाज और दवाओं के अभाव में मरीज तड़प-तड़प कर मरते रहे। आपदा में अवसर तलाशने वालों ने खुली लूट की। सत्ता संरक्षित अपराधियों की चांदी रही। ध्यान भटकाने के लिए नए-नए प्रोपैगंडा और हंथकडे ही भाजपा का शासन है।
राज्य सरकार द्वारा जारी बाल सेवा योजना 2021 का लाभ उठाये
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार में सचिव साक्षी गर्ग द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के गंभीर प्रकोप के कारण देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया है। कोरोना महामारी के कारण बहुत से छोटे बच्चे ने समय से पहले ही अपने माता पिता का साया उठते हुए देखा है और बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जिनकी जिम्मेदारी उठाने वाला भी कोई नहीं है। इन्हीं सब परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने का फैसला लिया है, ऐसे सभी बच्चों के लिये उ०प्र० सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 आरम्भ की गयी है।
Read More »डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया का किया औचक निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान डॉ0 शिवानी यादव अनुपस्थित मिली, वही चिकित्सा अधीक्षक ने उनके सीएल अवकाश पर होने की जानकारी दी, वही डॉ0 महेंद्र नाथ विश्वकर्मा, डॉक्टर संदीप सिंह यादव के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर होने के बाद मौके पर उपस्थित न मिलने के मामले में जिलाधिकारी ने उनके बारे में चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी चाही, उन्होंने कहा कि वह यहीं कहीं है खोज खबर के बाद दोनों डॉक्टर आनन-फानन जिलाधिकारी के सम्मुख पहुंचे, सूत्रों की मानें तो वे अपने-अपने आवासों में ड्यूटी पर होने के बावजूद आराम फरमा रहे थे,
गरीब छात्रों को Free O Level and CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण
कानपुर नगर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2021-22 में “ओ” लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक एवं युवतियों को “ओ” लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु जनपद में दिनांक 10 से 17 जून 2021 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in/ पर दिये गये लिंक एवं http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाईन आवदेन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश समय-सारिणी इस वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
Read More »कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया
प्रयागराज। माननीय उच्च न्यायालय की हाई पावर कमेटी एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद अमरजीत त्रिपाठी के आदेश अनुसार मनीष निगम कोविड-19 चेयरमैन अपर जिला जज इलाहाबाद द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी इलाहाबाद समन्वय स्थापित कर आज जनपद न्यायालय परिसर इलाहाबाद में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद अमरजीत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज आर के शुक्ला, अपर जिला जज दिनेश चंद्र शुक्ला, मृदुल कुमार मिश्रा, अपर जिला जज इलाहाबाद निशा झा, अपर जिला जज इलाहाबाद व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष से 44 वर्ष व 44 वर्ष के ऊपर के अधिकारीगण व कर्मचारी गणों का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद प्रज्ञा सिंह द्वितीय द्वारा प्रदान की गई।
सेहत के प्रति जागरूकता उम्र में बीस साल बढ़ोतरी
आजकल इंसान कई बीमारियों का शिकार होते मौत से पहले ही मर रहे है। कैंसर, किडनी खराब होना और हार्ट अटेक अब मलेरिया और शर्दी खांसी की तरह आम बीमारीयां हो गई है। अच्छी सेहत के लिए अच्छा, पौष्टिक और साफ़ सुथरे तरीके से बनाया गया खाना ही ताउम्र तनमन को स्वस्थ रखता है।
आजकल दूषित खाना खाने की वजह से बहुत ज्यादा लोग बीमारियों के शिकार हो रहे है। सबसे ज्यादा जो बीमारिया दूषित भोजन की वजह से होती है। नोरोवायरस संक्रमण, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग सहित अन्य बीमारियों का खतरा दूषित खाने से बढ़ता जाता है।
अवैध खनन करती JCB मशीन 5 ट्रैक्टर सीज, खनन माफिया फरार
एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह की सख्ती से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
सैफई/इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सैफई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बीती रात थाना पुलिस ने एक जेसीबी मशीन व 5 ट्रैक्टर बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना सैफई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना चौबिया व बसरेहर के बॉर्डर के गांव भागीपुर जो थाना सैफई में आता है वहां पर खनन माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है कई ट्रैक्टर मौके पर मिट्टी भरने में लगे हुए हैं और जेसीबी द्वारा टेक्टरों में मिट्टी भरी जा रही है
स्त्री शक्ति की प्रतिमूर्ति
सौंदर्य की प्रतिमूर्ति है मातृ रूप! एक दर्द ये भी जो किसी को नहीं दिखता वो स्त्री है सृजन करके हमें जीवन दिया अपने रूप का त्याग स्वीकार किया अपने यौवन को तुम्हें समर्पित किया आपकी आपके कुल की प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु स्वयं को प्रताड़ित किया अपनी इच्छाओं का दमन किया आपने उसे क्या दिया घृणा अपने अंतर्मन से पूछो तुम्हारी आत्मा तुम्हें धिक्कारती है।
पुरुष को कभी किसी स्त्री को हीन भाव से देखने का अधिकार नहीं है किसी भी परिस्थिति में वो सृष्टि है प्रेम की प्रतिमूर्ति सहजता सौम्यता सहिष्णुता सरलता संभवतः ये गुण उसके प्रादुर्भाव किस समय ही उसे प्राप्त हो गए थे हमने कभी उसको समझना नहीं चाहा एक स्त्री पुरुष से क्या चाहते हैं सम्मान इसके अतिरिक्त उसकी कोई अभिलाषा नहीं होती क्या हम यह कहें कि अब हम मानसिक रूप से इतने विक्षिप्त हैं कि हम उसे सम्मान और प्रेम की दृष्टि से देखना ही नहीं चाहते या यह कहें कि हमारे पास वो दृष्टि अब रही नहीं।