Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगाम ही आएगी काम

सोशल मीडिया की वजह से गलत खबर, फेक न्यूज, अफ़वाह, अभद्र भाषा आदि समाज में फैल गए है जो हर सेकंड व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से वायरल होते रहते है. सोशल मीडिया एक व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली संस्था है और एक ही समय में एक वरदान और शाप है. सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक स्वस्थ, संपन्न लोकतंत्र का अभिन्न अंग है. मगर उपर्युक्त समस्याएं सोशल मीडिया को कायम रखने में सक्षम बनाने और उस पर विश्वास करने में बाधक हैं. सही तरीके से, सही दृष्टिकोण, सही उद्देश्य और सही तरीके से सोशल मीडिया का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए हमें नए नियम बनाने होंगे
सोशल मीडिया संचार, सहयोग, शिक्षा जैसे विषयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और परिणामस्वरूप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सार्वजनिक और सरकारी अधिकारियों की भागीदारी की तरह इसे महत्वपूर्ण मानते हैं. आज हमें सोशल मीडिया को सुरक्षित और संरक्षित रखने की जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है ताकि यह समाज के लिए एक प्रगतिशील उपकरण के रूप में काम करे. इन प्लेटफार्मों पर बढ़ते उपयोगकर्ताओं के साथ, बढ़ती प्रौद्योगिकी और बढ़ते दुरुपयोग और दुरुपयोग के लिए प्रवृत्ति बढ़ गई है. सोशल मीडिया का वातावरण कई खतरे पैदा कर रहा है जो एक तत्काल समाधान की मांग करते हैं.

Read More »

कैलाशानंद को महामंडलेश्वर की पदवी से विभूषित किया गया

हरिद्वार। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दक्षिण काली मंदिर चंडी घाट से होते हुए निरंजनी अखाड़े तक पेशवाई निकाली गई जिसमें कैलाशानंद जी के भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए व ढोल नगाड़ों के बीच नाचते गाते दिखे। आपको बता दें अग्नि अखाड़े के मंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज को विवादों के बीच वैदिक विधि विधान नियम पद्धति के अनुसार पट्टा अभिषेक किया गया व निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर पद के रूप में विभूषित किया। 13 अखाड़ों के श्री महंतों ने चादर ओढ़ाकर उन्हें निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर की पदवी से विभूषित किया। देश भर से कैलाशानंद महाराज के भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे और आपको बताते चले कि उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हरिद्वार निरंजनी अखाड़ा पहुंची। उन्होंने आचार्य महामण्डेलश्वर कैलाशानद गिरी के पट्टाभिषेक समारोह में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता विकास तिवारी, नरेश शर्मा, ओम प्रकाश जमदग्नि आदि भी पट्टाभिषेक समारोह में उपस्थ्ति रहे। सभी ने अखाड़ा परम्परा के अनुसार आचार्य महामण्डलेेश्वर की चादर विधि की।

Read More »

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार। मकर संक्रांति के मौके पर देशभर से लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे लोग सुबह कड़ाके की ठंड के बीच ही लोगों ने किया गंगा स्नान वही लाखों लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सीसी टीवी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा उपकरणों का भी उपयोग किया। आपको बता दें हरिद्वार मे हर की पौड़ी गंगा मां का पवित्र स्थान का केंद्र माना जाता है यहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं मां गंगा की पवित्र धारा के बीच डुबकियां लगाते हैं अपने जीवन व अपने परिवार की खुशी के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं और तीर्थ स्थलों पर आकर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। हरिद्वार देवभूमि में विभिन्न पौराणिक मंदिर देवस्थान पर जाकर देवी देवताओं के दर्शन करते हैं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इसी के साथ ही भगवान सूर्य की विशेष कृपा लोगों पर रहती है और वह सुख समृद्धि का जीवन यापन करते हैं।

Read More »

एसपी ने किया साइबर कवच अभियान का शुभारंभ

हाथरस,जन सामना। इंटरनेट की सही जानकारी होने पर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। यह बात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित साइबर कवच अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहे। जिसमें व्यापारी, कालेज स्टाफ, छात्र मौजूद रहे। कहा कि इंश्योरेंस कम्पनी, नौकरी के नाम से कॉल करने पर बिना वेरीफाई किये कोई जानकारी न दें। वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का दुरुपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि एप्स डाउनलोड करते समय भी प्राइवेसी संबंधी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करके ही अपनी सहमित दें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वाले व टावर लगाने वालों से भी कोई भी जानकारी शेयर न करें। कोई कंपनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच देती है तो सावधान रहें, ऐसी कंपनी फर्जी होती हैं| जो आपका पैसा लेकर कंपनी बंद कर भाग जाते हैं। इस मौके पर सीओ सिटी रुचि सिंह, फादर डॉा. राबर्ट वर्गिस, अशोक बागला, कोतवाली इंस्पेक्टर चतर सिंह राजोरा, प्रभारी साइबर सेल मौजूद रहे। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।

Read More »

मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

हाथरस,जन सामना। मकर संक्रांति पर्व जनपद के विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह भक्ति की धूम रही। अन्नदान के लिए श्रद्धालुओं ने जगह जगह राहगीरों को खिचड़ी और गुड़ तिल से बने लड्डू व गजक प्रसादी वितरित की। जनपद में जगह जगह दान पुण्य की होड़ मची रही। मकर संक्रांति पर्व का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। खरमास की समाप्ति इस पर्व के साथ हो जाती है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंदिरों में पूजा कीर्तन हुए। श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता की उपासना कर अध्र्य चढ़ाया। महिलाओं ने सुबह सुबह मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने मान्यों को गजक, खिचड़ी, तिल के लड्डू आदि भेट की।

Read More »

शातिर वाहन चोर गैंग गिरफ्तार,चोरी की 48 बाइक बरामद 

हाथरस,जन सामना।  सादाबाद पुलिस द्वारा एक अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यो को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की कुल 48 मोटरसाईकिल, काटी गयी मोटरसाईकिलो के समस्त हिस्से पुर्जे व अवैध असलाह-कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है।आपको बतादें हाथरस जिले में काफी समय से वाहन चोर गैंग सक्रिय थे जिनके द्वारा लगातार जिले के विभिन्न जगहों पर से मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसकी हाथरस पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी आज हाथरस की सादाबाद पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऐसे ही एक शातिर अंतर्जनपदीय गिरोह के नेत्रपाल सिह पुत्र रामनिवास निवासी फूलपुर थाना बल्देव जनपद मथुरा ,मनीष चैधरी पुत्र मोहन सिह निवासी नगला भोलू थाना सहपऊ जनपद हाथरस ,मनोज पुत्र खुशीराम निवासी नगला विधी थाना बल्देव जनपद मथुरा ,सौरभ पुत्र राजेश निवासी ग्राम विसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से चोरी की 48 मोटरसाइकिल ठीक-ठाक हालत में और लगभग दो दर्जन कटी मोटरसाइकिल के पुर्जे बरामद किए हैं|

Read More »

आर टी ओ विभाग में दलालों का बोलवाला,  हर काम का रेट फिक्स

हाथरस,जन सामना। शहर के आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। दलालों का आरटीओ में बोलवाला है। दलालों से सम्पर्क कर अपने काम के लिए सौदेबाजी करें और निर्धारित रूपये का चढ़ावा अर्पित कर सर्टिफिकेट हासिल कर बिना किसी झंझट घर वापसी कर लो। यह फंडा है आरटीओ विभाग में अपना काम कराने का यदि आपने बात कायदे कानून की कर दी तो फिर समझ लीजिए चक्कर काटते-काटते भले ही चप्पल घिस जाये, लेकिन आपका काम नहीं हो पायेगा। इसकी पड़ताल संवाददाता ने की अनफिट वाहन पर्राटें भर रहे है। निजी वाहन टैक्सी बनाकर सवारियों को ढो रहे है। डग्गेमार वाहन शहर में तकरीबन 50 फीसदी ऑटो फिटनेस के मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे है। चाँदी के जूतों की चमक के आगे विभागीय अफसर आंख मूंदकर फिटनेश सर्टिफ्क्रिेट जारी कर देते है। जानकार सूत्रों के मुताबिक यू तो विभाग में हर काम की फीस तय है। लेकिन निर्धारित फीस से भी काम कराना आसान नही है, जब कि दलालों के माध्यम से टेबिल पर आने वाली फाइलों के साथ मोटा चढ़ावा भी होता है। इसपर सम्बन्धित बाबू और संबन्धित सर्टिफिकेट डीएल आदि जारी कर देते है। और ओवरलोर्डिंग के नाम पर भी विभागीय अफसर व कर्मचारी जमकर वसूली मे संलिप्त बताये गये है।

Read More »

जेल में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कारागार में राश्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान नेहरू युवा केन्द्र फिरोजाबाद के सहयोग से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ हुआ। प्रतियोगिताओं में पुरूश बंदियों की रस्सा कसी, धीमी साईकिल, म्यूजीकल चेयर, 100मी0 दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिता तथा किषोर बंदियों की बोरा दौड़, धीमी साईकिल, 100 मी0 दौड़, म्यूजीकल चेयर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा फीता काट कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजाद सिंह द्वारा किया गया। उनके द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि खेल कूद से मनोरंजन तो होता ही है उसके साथ साथ मनुश्य में अनुशासन की भावना जागृत होती है तथाशरीर भी स्वस्थ रहता है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि बंदियों में वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते मुलाकात बंद होने से जेा निराशा उत्पन्न हो गयी है तो वह भी इस तरह के आयोजन से समाप्त होगी। जिला युवा अधिकारी मनीश चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री का ‘‘हम फिट तो इण्डिया फिट’’ का सपना भी खेलकूद के माध्यम से साकार हो रहा है। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खाॅन द्वारा बंदियों को खेलकूद का महत्व बताते हुए अपने स्वास्थ्य का विषेश ध्यान रखने को कहा गया।

Read More »

कांग्रेसियों ने किया खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बाईपास रोड स्थित घर संसार जिला कार्यालय पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संदीप तिवारी ने कहा जिस प्रकार से दाल,चावल और अन्य सामान मिल कर एक स्वादिष्ट व्यंजन खिचड़ी के रूप में बनता है उसी प्रकार हम सभी देशवासियों को मिल जुल कर रहना चाहिए और देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।  इस अवसर पर जिला प्रवक्ता मनोज पटेल,जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर,प्रशांत अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,अखिलेश शर्मा,चंद्र प्रकाश यादव, सलमान,विपिन चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

भारतीय बौद्ध संघ ने किया खिचडी भोज एवं कंबल वितरण का आयोजन

फिरोजाबाद,जन सामना। भारतीय बौद्ध संघ फिरोजाबाद इकाई के तत्वाधान में सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बोधाश्रम फिरोजाबाद में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष अमित माहौर की अध्यक्षता में किया गया।  इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी भगवानदास शंखवार ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, मकर संक्रांति का पर्व दान और स्नान के महत्व का त्यौहार है, मकर संक्रांति हमें सामाजिक समरसता का संदेश देती है, आज के दिन अलग-अलग प्रकृति के पदार्थ चावल और दाल मिलकर स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी तैयार करते हैं, तथा इसी प्रकार गुड़ और तिल अलग-अलग प्रकृति के होने के बावजूद स्वादिष्ट गजक और लड्डू का प्रसाद तैयार होता है।

Read More »