Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

लहू से सींच गये जो

नाम यूं ही ना बिसराना
मूरत को दिल मे बसाना
उनका ऐ मेरे वतन
लहू से सींच गये जो
भारत का प्यारा चमन।
मन मे साहस भरना हो तो
जीवन पावन करना हो तो
तुम आदर और सम्मान से
करना उनको भी नमन
लहू से सींच गये जो
भारत का प्यारा चमन।
कुर्बानी पर तुम नाज़ करो

Read More »

ऐसी सेवा देखकर आपकी महान सेवा परम्परा पर हमें गर्व होता है -रीता पाण्डेय

चन्दौली। सेमरा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना मशगूल है कि, उसे पैसे कमाने के अलावा कोई और काम समझ नहीं आता है। यहाँ तक कि खाने-पीने से लेकर, अपने बच्चों, अपने परिवार में भी इसीलिए उलझा हुआ है। आज समाज अमीर और गरीब दो भाग में बंट गया है, आज अमीर गरीब की तरफ देखता ही नहीं, अधिक धन वाले गरीबों पर हँसते हैं उनका मज़ाक उड़ाते हैं, उन्हें दुत्कार देते हैं, लेकिन याद रहे कि उसी खुदा ने उसको गरीब बनाया है, जिस भगवान ने आपको धनवान बनाया है। याद रखिए -‘मानवता की सेवा से परमात्मा प्रभावित होते हैं’।

Read More »

पी0एम0 किसान की किस्त के लिये आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर आये

पीएम किसान योजना समाधान दिवस का आयोजन 03 फरवरी तक
कनपुर देहात। किसान सम्मान निधि पाने से वंचित किसानों की तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए अब जनपद कानपुर देहात के समस्त विकास खण्डों में दिनाॅंक 01.02.2021 से 03.02.2021 तक प्रातः 10ः00 वजे से सांय 5ः00 वजे तक किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनपद की आधार मिसमैच-10015, आधार इनवैलिड 10868, नये ओपिन सोर्स पंजीकरण 2335, कुल 23218 कृषकों के खातो में पी0एम0 किसान योजना की धनराशि नहीं पहुंच रही है। इन्ही कृषकों के आधार मिसमैच, आधार इनवैलिड, सही किया जाना है। इस कार्य हेतु किसान समाधान दिवस का आयोजन विकास खण्ड मैथा एवं सन्दलपुर के विकास खण्ड परिसर में एवं शेष सभी विकास खण्डो के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर आयोजित किया जायेगा। जनपद में कुल पात्र कृषक 285547 जिनमें से 262329 कृषकों को योजना का नियमित लाभ मिल रहा है।

Read More »

स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पंचायत चुनाव में आरक्षण के हकदार नहीं – हाईकोर्ट

भारतीय संविधान में हर मुद्दे की व्याख्या – कार्यपालिका व न्यायपालिका द्वारा सख्ती से पालन सराहनीय – एड किशन भावनानी
भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय संविधान एक अनमोल रत्न स्वरूपी है। जिसके बल पर हर नागरिक को अनेक अधिकार मिले हुए हैं, जिनकी स्पष्ट व्याख्या भी संविधान के हर अनुच्छेद में दी है और साथ ही साथ अनेक कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जिसे हर नागरिक को निभाना उसकी जवाबदारी है। भारत वर्ष के हर राज्य केंद्र व केंद्रशासित प्रदेशों की कार्यपालिकाएं संविधान को सख्ती के साथ पालन कर खूबसूरती के साथ शासन चलाने में पूरी तरह कामयाब होती हैं और अपने शासन क्षेत्र में हर व्यक्ति पर हर आदेश समानता के साथ लागू करने और कुछ वर्गों को संविधान द्वारा प्राप्त सुविधाएं और प्राथमिकताओं को सजगता के साथ लागू करने में सफल हैं। साथ ही साथ न्यायपालिका क्षेत्र भी अपना हर निर्णय संविधान में उल्लेखित नियमों विनियमों और व्याख्या के अनुसार ही देते हैं।

Read More »

कोलगेट कंपनी पर उपभोक्ता फोरम कोर्ट द्वारा ₹ 65 हजार का जुर्माना

मामला 10 ग्राम ₹ 20 में तो 150 ग्राम ₹ 92 में क्यों?
उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है- उपभोक्ता फोरम कोर्ट और उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग उपभोक्ताओं के लिए कारगर मंच – एड किशन भावनानी
भारत में सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के हित व समर्थन में अनेक नियम, विनियम, व अनेक न्यायिक मंच हैं। उसमें भी जिला स्तर पर उपभोक्ता फोरम कोर्ट, और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग बने हैं, जो उपभोक्ताओं के हित में पूरी तरह से खड़े हैं और, केवल और केवल न्याय दिलाने में पूरी तरह से सक्षम और संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। बस जरूरत है उपभोक्ताओं को जाग्रत होने की और इन मंचों, न्यायालयों की सहायता लेने की। विशेष बात यह है कि इस प्रकार के फोरम या आयोग में जाने के लिए किसी वैधानिक विशेषज्ञ की सहायता की भी अनिवार्यता नहीं होती। एक सामान्य आदमी भी अपनी शिकायत दाखिल करवा सकता है।

Read More »

स्वच्छ भारत अभियान में जनता भी करे सहयोग-नपाध्यक्ष

मीरजापुर,जन सामना। मनोज जायसवाल शुक्रवार की सुबह तरकापुर में स्थानीय लोगो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ तरकापुर वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। पैदल भ्रमण यात्रा के 13वे दिन नपाध्यक्ष लगातार जनता के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही कर रहे है। जहा शुक्रवार की सुबह .सुबह ही वार्ड के फुलवरिया,सोनकर बस्ती,हरिजन बस्ती,पुलिस लाइन रोड,दुबे बस्ती,नई बस्ती,परमापुर,कुरैश नगर, इत्यादी स्थलो पर पैदल भ्रमण करते हुये वार्ड में हो रही समस्याओं से अवगत हुये। भ्रमण के दौरान पटरी दुकानदारों, ठेला लगाने वाले एवं स्थानीय दुकानदारों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी लोग डस्टबिन रखे जिससे कूड़ा.कचरा इधर.उधर मार्गों पर ना बिखरा रहे। पालिका के कर्मचारी आये तब कूड़ा.कचरा उनके हैंड ट्राली या डस्टबीन में डाले। आपके सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। वार्ड के क़ुरैश नगर में मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय ने वार्ड में पचास साल बाद पक्के रोड के निर्माण करवाने पर नपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया जिसपर पालिका अध्यक्ष ने कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी धर्म.जाति के भेदभाव के बिना विकास कार्य रही है|

Read More »

ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत

चुनार/मीरजापुर,जन सामना। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलहट बाजार में ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। शिवपुर निवासी मल्लू की पुत्री प्रियतमा 20 वर्ष राजदीप महाविद्यालय कैलहट में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह विद्यालय जाते समय कैलहट बाजार में ट्रक की चपेट में आने से प्रियतमा की मौत हो गई सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चुनार, एस.आई शिव योगी तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा ट्रक ड्राइवर और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

मीरजापुर,जन सामना। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बैरक, भोजनालय, कारागार परिसर आदि का निरीक्षण किया गया । कैदियों को अपने आस पास साफ.सफाई रखने व मॉस्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के बारे मे बताया गया तथा उनसे वार्ता कर उनको मिल रहे भोजन व अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी की गयी । संक्रमण से बचाव व सावधानी हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान जेल अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा सहित अन्य पुलिस के कर्माचारीगण मौजूद रहे ।

Read More »

विवाहिता की गला रेत कर हत्या

मीरजापुर,जन सामना। शहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारीपुर में सितारा देवी पत्नी कमलेश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासिनी धौकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी जो अपने पति के साथ अपने मायके सारीपुर थाना कोतवाली शहर में रहती थी। जिनके पति कमलेश सोनकर गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में कलर्क के पद पर नियुक्त है जो 02 महिने की छूट्टी पर अपने ससुराल आए थे। जिनकी शादी 04 दिसंबर 2017 को हुई थी। उनकी पत्नी सितारा देवी की रात्रि 00.15 बजे गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गयी। जिससे सितारा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी को शहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

Read More »

विंध्याचल में ग़रीब परिवारों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

विंध्याचल,जन सामना। विंध्याचल में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों का हेरा फेरी किया जा रहा है।गरीबों को नहीं मिल पा रहा है उनका पूरा हक़। बताया जाता है कि इन दिनों जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला और अंतिम तथा दूसरा पेमेंट आना प्रारम्भ हुआ वैसे ही दलाल बहुत ही तेजी के साथ हुए सक्रिय। गरीबों के घर जाकर दे रहे है धमकी और उनको उनका दलाली न मिलने पर दूसरा पेमेंट न आने की दे रहे है धमकी। वही सुनने में आ रहा है कि डूडा कार्यालय से भी अधिकारियों की संलिप्तता की वजह से धन उगाही का कार्य किया जा रहा है।इसी तरह लोगों के अलग अलग कैंडिडेट भी बनाया गया है।कई बार देखने को मिला कि एक ही लाभार्थी के पास दो.दो लोग पैसा वसूलने के लिए पहुंच जा रहें। जिससे लाभार्थी भी संशय में पड़ जा रहे है कि आखिर किस किस को पैसा दिया जाय कि घर बनाया जाय|

Read More »