वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ साहित्य व ब्लॉगिंग में भी कृष्ण कुमार यादव ने रचे नए आयाम
वाराणसी, जन सामना। देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ http://dakbabu.blogspot.com/ को टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ”दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति” और सार्क देशों के सर्वोच्च ”परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान” से सम्मानित कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग को इंडियन टॉप ब्लॉग्स द्वारा जारी हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डायरेक्टरी के 10वें संस्करण में शामिल 121 ब्लॉगों में स्थान दिया गया है। पिछले कई सालों से यह ब्लॉग अपनी निरंतरता, पठनीयता व रोचक सामग्री के कारण टॉप ब्लॉग्स में स्थान पा रहा है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1103 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे 6.11 लाख से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है। गौरतलब है कि हिंदी में ब्लॉगों की संख्या 1 लाख से ऊपर है, जो भारत के अलावा विदेशों में बसे लोगों द्वारा भी लिखे जाते हैं।
रसूलाबाद पावन भूमि में धर्मगढ़ बाबा महोत्सव का शुभारंभ 17 से

उक्त जानकारी धर्मगढ़ बाबा सत्संग मण्डल के अध्यक्ष प्रह्लाद बाबू गुप्ता ने पत्रकारो को देते हुए बताया कि शनिवार 17 अक्टूबर को गणेश पूजन घट यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा 18 अक्टूबर यज्ञ शाला में वेदी स्थापना एवम पंचांग पूजन एवम 20 को यज्ञ शाला में मंत्रोचारण से अग्नि देव का प्राकट्य 24 को यज्ञ पूर्णाहुति एवम कथा विश्राम तथा महा प्रसादी वितरण एवम 25 को शासन की मंशानुरूप रावण पुतला दहन 26 को भरत मिलाप एवम श्री रामराज्याभिषेक व रात्रि कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
रविवार अपराहन स्वास्थ्य सेवाएं पुनःशुरू
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा स्थित पंडित बेनी सिंह अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की जांच के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद। उन्हें होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य केंद्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। केवल इमरजेंसी सेवाएं व प्रसव सेवाएं ही चल रही थी। रविवार अपराहन 5:00 बजे 48 घंटे का समय पूर्ण होने पर चिकित्साधिकारी डॉ पवन सचान के निर्देश पर वार्ड बाय द्वारा अस्पताल गेट पर बांधी गई बैरिकेडिंग व स्ट्रेचर हटाकर पुनः स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी गई। डॉ पवन सचान ने बताया की स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित निकलने पर शासनादेश के अनुसार अस्पताल को 48 घंटे के लिए बन्द कर स्वास्थ्य सेवाएं रोक दी गई थी। आज पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद पुनः स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। अब मरीज पूर्व की तरह अपना इलाज करवा सकते हैं।
Read More »कांग्रेसी नेताओं ने मनाई बरकत उल्लाह की पुण्यतिथि
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के वार्ड नं 19 सिचैली पुरवा मे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक बैठक कर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री बरकत उल्लाह की पुण्यतिथि मनाई। और बताया कि बरकत उल्लाह 1971-1973 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं और मुख्यमंत्री रहते हुए ही उनकी मौत हुई थी। और उस समय राजस्थान की मुस्लिम आबादी सात प्रतिशत रही होगी जो अब बढकर नौ प्रतिशत हो गई है। साथ ही बताया कि भाजपा ने इसी दौरान कांग्रेस के विरुद्ध अभियान चलाया था और उसी दौरान जेपी आंदोलन की शुरुआत भी हुई थी जबकि जिसका केंद्र बिहार बना। उस समय बिहार में भी मुस्लिम समुदाय का मुख्यमंत्री था। और उसके बाद से लगातार कांग्रेस कमजोर होने लगी और मुस्लिम समुदाय का मुख्यमंत्री कश्मीर तक सीमित हो गया। और मुस्लिम सपा, बसपा से जुडा जिसने कभी मुस्लिम समुदाय को साझेदारी नहीं दी। इस लिए सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करें। इस दौरान सलीम अहमद के साथ लगभग आधा सैकड़ा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री के प्रयोग करने से ग्रामीणों मे खासा रोष व्याप्त है। और ग्रामीणों ने इसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम लेवा मे ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में घटिया ईंटें, व घटिया मसाला लगाकर किया जा रहा है। जिसका मसाला हाथ से निकालने पर गिर रहा है। जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है और आलाधिकारियों को घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी दी है। गांव के अंशु चैहान ने बताया कि घटिया निर्माण की जांच कराने की मांग की गई है। सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यदि यही हाल रहा तो भ्रष्टाचार सर चढकर बोलेगा।और.ग्रामीणों की आवाज दब जायेगी। जबकि घटिया निर्माण के मामले में ग्राम के जंग बहादुर ने बताया कि सरकारी पैसे की बर्बादी है। ऐसा घटिया ईंट और मसाले से हो रहा निर्माण चलने वाला नहीं है। जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।वहीं लेवा गांव में हो रहे घटिया निर्माण के मामले में ग्राम विकास अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि अगर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है, तो जेई स्वयं जांच करेंगे। और अगर कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से काम रोका जायेगा जबकि इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सभी विकास खण्डों मे 15 अक्टूबर तक कार्य पूरे होने चाहिए। और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और सामुदायिक शौचालय में अगर गुणवत्ता पूर्व काम नहीं हो रहा है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी। और उपजिलाधिकारी मौदहा का फोन नम्बर देकर कहा कि उपजिलाधिकारी से मामले को अवगत कराओ और कहो कि जिलाधिकारी ने नम्बर देकर सख्ती से मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।
बुण्देलखण्ड ब्लड बैंक समिति के उपप्रबंधक ने अपने जन्मदिन पर डोनेट किया ब्लड
हमीरपुर, अंशुल साहू। अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेट कर अपने दोस्तों और मित्रजनों को जन्मदिन का उपहार दिया। बताते चलें कि आज बुण्देलखण्ड ब्लड बैंक समिति के उपप्रबंधक अनुराग तिवारी उर्फ बिगबी का जन्म दिन था। उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलरा निवासी सरोज पत्नी दशरथ को ए-पाजिटिव रक्त की आवश्यकता है और महिला के इस समय 3.0 रक्त ही शेष है। तो अनुराग तिवारी ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर रक्तदान किया। बुण्देलखण्ड रक्तदान समिति के सदस्यों ने अनुराग तिवारी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान युगांक मिश्रा, शोभित तिवारी, लाला भैया, पंकज द्विवेदी, विशाल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई
हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेता लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल ने जयप्रकाश नारायण द्वारा समाज लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और प्रदेश में चल रही सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोकनायक के बताए हुए तरीके से कार्यकर्ताओं द्वारा अपना विरोध दर्ज कराए जाने को कहा। पूर्व विधायक रात अमरीश कुमारी ने कहा कि प्रदेश में किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, दलित और पिछड़े समाज के लोगों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार जनविरोधी है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि अब वक्त आ चुका है प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कमर कस लेना चाहिए। 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुणे मुख्यमंत्री बनाने के लिए आवाहन किया। युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने कहा कि इस जयंती के अवसर पर सपा के सभी कार्यकर्ता संकल्प लें और गांव-गांव जाकर के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। पूर्व में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करें। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता, लकी यादव, नगर अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सुरेंद्र यादव, कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सत्यम विश्वकर्मा, रईस अहमद, राम दीपक सोनकर, लालमन यादव, प्रभात यादव मौदहा, फैयाज खान सुमेरपुर, हसन खान गोलू आदि सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रधान के पावर सीज होते गरमाई इंगोहटा की राजनीति
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। बड़ी आबादी वाले गांव इंगोहटा में दूसरी बार ग्राम प्रधान के पावर सीज होने पर गांव की राजनीति में उफान आ गया है। जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रधान समर्थक जहां मायूस नजर आ रहे हैं। वहीं प्रधान के कार्यों से नाखुश लोग खुशी जताते और आदेश को सही करार देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि ग्राम इंगोहटा में ग्राम प्रधान व गांव के कुछ लोगों के बीच रस्सा कस्सी लंबे समय से चली आ रही हैं। ग्राम प्रधान के कार्यकाल का दो वर्ष पूरा होने के बाद ही विकास कार्यो के घटिया काम को लेकर उंगली उठनी शुरू हो गयी थी। लोग शिकायते करते रहे। उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराते रहे लेकिन मामला यूं ही चलता रहा और प्रधान अपनी चाल यूं ही चलते रहे। चार साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही संभव नहीं हुई तो प्रधान पक्ष को लगा कि उनका कुछ नहीं होगा तमाम जांचें तो चलती ही रहती हैं।
Read More »बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना ने किया संगोष्ठी का आयोजन
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन कस्बे के बडे चौराहे स्थित एक गेस्ट हाऊस में किया गया। जिसमें संगठन के अध्यक्ष विनय तिवारी सहित लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन अध्यक्ष ने मुख्य रूप से तीन मुददो पर चर्चा कहा कि बुंदेलखंड का किसान वर्तमान में पलेवा के लिए परेशान है जबकि कई किसानों ने निजी नलकूपों के बोर करवाए एवं बिजली के उपकरणों का पैसा भी खर्च कर रखा हैं फिर भी उन्हें समान नही मिल पा रहा हैं। जिससे खेतो में पानी का संकट बना हुआ है। जबकि युवाओं के बिरोजगारी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जब तक बुंदेलखंड प्रथक राज्य नहीं बनता बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास सम्भव नही हैं। साथ ही कहा कि बुंदेलखंड नव निर्माण सेना पुनः गाँव गांव अभियान चला कर लोगों को जागरूक करेगा और बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में सबकी सह भागिता का आवाहन करेगी। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से दर्जनों पदाधिकारी सहित आशीष सिंह, देव यादव, नीरज वर्मा, उमेश मिश्रा, विष्णुकान्त, लाला राम यादव, प्रदुम्न सिंह, शिवपाल कुशवाहा, नागेंद्र, रवि, राज, नितिन, कौशलेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।
व्यापारी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। व्यापारी के बन्द घर से लाखों की चोरी को अन्जाम देकर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गये। जानकारी सुबह तब हुयी जब मकान के बाहर टूटे पडे तालों पर मकान मालिक के भतीजे की निगाह पड़ी। वहीं मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व पड़ताल शुरू कर दी। मामला कोतवाली क्षेत्र के मथुरा मन्दिर के पास का है। बताया गया कि कस्बा निवासी विनोद कुमार ओमर पुत्र स्व0 मुन्नी लाल की पत्नी की तबियत खराब थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी का इलाज कराने दो अक्टूबर को कानपुर गये थे और तब से घटना के समय तक वहीं थे व घर मे ताला लगा था। घटना की जानकारी होते ही भतीजे उमेश ने उन्हे दूरभाष पर मामले से अवगत कराते हुये कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। कैमरे की निगरानी मे बने आवास से लगभग 4 लाख के सोने चांदी के जेवरो सहित 34 हजार की नगदी पार कर चोरो ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताते चले कि गल्लामण्डी व बडा चैराहा सहित पूर्व मे अनगिनत चोरियों का खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम है। लाखो की चोरी के बाद पुलिस हवा मे हाथ-पांव मारकर शान्त हो जाती है। जिसके चलते चोरो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह मुख्य चैराहो सहित कैमरे के पहरे मे स्थित आवासो पर भी बेखौफ हाथ साफ कर रहे है। जिसका उदाहरण बीती रात मथुरा मन्दिर के पास स्थित आवास मे हुयी ताजा चोरी है। पालिका द्वारा लाखों रूपये का बजट खर्च कर लगाये गये कैमरों मे एक कैमरा उस आवास के पास भी लगा है जहां बीती रात लाखो की चोरी को चोरो ने अन्जाम दिया और फरार हो गये। वहीं कोतवाल मनोज शुक्ला द्वारा बताया गया कि आवास के पास लगे कैमरे खराब है। मामले की पड़ताल की जा रही है। मकान मालिक चूंकि घर से बाहर है, उनकी तहरीर का इन्तजार है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Read More »