Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

प्रकृति के रखवाले हैं शिक्षक प्रमोद दीक्षित ने विद्यालय को बना दिया है उपवन

बांदा, जन सामना। मानव जीवन प्रकृति के सह अस्तित्व पर ही निर्भर है। प्रकृति मानव एवं सम्पूर्ण प्राणियों के जीवन को समुन्नत करने हेतु मुक्त हस्त से प्राकृतिक संपदा बिना भेदभाव के बांटती है। प्रकृति मनुष्य की मूलभूत जरूरतों को हमेशा पूर्ण करती रहेगी। लेकिन मनुष्य के लोभ लालच को पूरा नहीं कर सकती। हमें प्रकृति को बचाना होगा, संरक्षित करना होगा।
उक्त विचार प्रकृतिप्रेमी शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने एक बातचीत में कही। प्रमोद ने आगे कहा कि प्रकृति को मानव के लालच ने सर्वाधिक नुकसान किया है। मनुष्य ने धरती के सीने को खोदकर घाव दिये, नदियों के प्रवाह को बाधित कर बालू खींच ली। जंगल काट डाले, जला दिये। जैव विविधता नष्ट कर दी। जीवों का प्राकृतिक पर्यावास तहस-नहस कर दिया।

Read More »

सूचना और शिकायत में अन्तर समझे

सूचना के माध्यम से आँकड़ो का एकत्रीकरण करके उन्हे सम्बंधित संस्था, प्राधिकारी और सरकार तक प्रेषित किया जाता है, ताकि आपके सेवारत क्षेत्र को अधिक कार्यकुशल व प्रभावी बनाया जा सके। सूचनाओं का आदान- प्रदान एक नियत व्यवस्था के तहत सम्पादित होता है। सूचनाओं के संकलन के लिये संस्था, विभाग, सरकार या अधिकारी द्वारा किसी कर्मचारी को नियत किया जाता है। जिसका कार्य अपने कार्यरत विभाग, क्षेत्र या प्रदत्त सूचनाओं का संग्रहण कर उन्हे संबंधित प्राधिकारी तक प्रेषित करना होता है। जो सूचनाये उसे अपने सहकर्मियों तथा संबंधित क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। वह सभी प्रदत्त सूचनायें सम्बंधित प्राधिकारी को तुरंत उपलब्ध करा देता है। परन्तु कुछ लोग सूचना प्रदान करने में लापरवाही करते है। विभाग या संस्था द्वारा माँगी गयी सूचना को नामित व्यक्ति तक भेजते ही नही है। कभी-कभी सूचना देने में अति विलम्ब कर देते है। जिससे विभागीय कार्यों में बांधा भी उत्पन्न होती है।

Read More »

सर्प दंश से पुत्र के बाद पिता की मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव गडउआ में चार दिन पूर्व सर्प दंश से ग्रामीण की हालत बिगडने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए अलीगढ में भर्ती कराए जाने पर उपचार के दौरान ग्रामीण छह दिन बाद मौत से हार गया। ग्रामीण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। करीब चार दिन पूर्व गांव के कालीचरन को विषैले कीडे ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन और अन्य ग्रामीण उसे उपचार के लिए सासनी लाए जहां हालत गंभीर होने पर अलीगढ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान कालीचरन की करीब छह दिन बाद मौत हो गई। बता दें कि कालीचरन को सर्प द्वारा काटे जाने के बाद उसे देखने उसकी पुत्री पिंकी भी अपनी ससुराल से आ गई थी। जो पिता का अस्पताल में हाल जानने के बाद घर आकर अपने भाई और बच्चों के साथ घर की छत पर सो गई।

Read More »

अलग-अलग स्थानों पर दो लोग विषाक्त सेवन से अचेत

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विषाक्त सेवन से दो लोगो अचेत हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के प्रताप नगर सैलई निवासी 43 वर्षीय नरेश बाबू पुत्र सुम्मेर सिंह ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको आनन-फानन मे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के फुलवाडी निवासी 50 वर्षीय सत्यभान पुत्र स्व. चन्द्रभान ने भी अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। अलग-अलग थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी के गांव जाखई निवासी 45 वर्षीय विमलेश पुत्र श्यामपाल सिंह, 24 वर्षीय बीरू पुत्र श्यामपाल, 22 वर्षीय अवनीश पुत्र विमलेश, जय पुत्र श्यामपाल का विवाद पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। उक्त घायलों ने बताया कि हसनपुर चौराहा पर कुछ लोगो ने घेर लिया। जिन्होने लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें से तीन लोगो को आगरा भेजा गया। दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव कल्याणपुर हुक्कावाली गली निवासी 20 वर्षीय मुकेश पुत्र सत्यवीर सिंह, 20 वर्षीय गुड्डी पत्नी सूरज को परिवार के ही मंगल, राजेश कालिया आदि लोगो ने गृह कलह के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में घायल देवर भाभी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

चिकित्सक की शवयात्रा में देखने को मिली हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। नगर में एक चिकित्सक की मौत पर शव यात्रा के दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। जिसमें सैकडों की संख्या में हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। थाना दक्षिण क्षेत्र नालबंद चैराहा नाले की पुलिया पर चिकित्सक डा. विनोद गुप्ता अपना चिकित्सालय चलाते थे। जिसकी खासियत थी वह मरीजों से पैसे नहीं लेते थे, और वह हर वक्त मरीजों के इलाज को तत्पर रहते थे। अधिकांशत आसपास मुस्लिम बाहुल्य एरिया होने के साथ ही वे सभी से प्रेम भाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी को देखने के लिये पूरी लगन से तल्लीन रहते थे। बीती रात उनकी हालत खराब होने पर निधन हो गया। जिनके अंतिम संस्कार को जब लाया गया। हैरत भरी बात यह रही कि उनकी जब अर्थी लायी गयी तो मुस्लिम भाईयों के कंधे पर लायी गयी, राम नाम सत है के स्वर गूंजते रहे। जो कि देखा जाये तो हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बन गई।

Read More »

अनियंत्रित मैक्स वाहन पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड पर मैक्स गाडी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों का जिला अस्पताल के साथ संयुक्त चिकित्सालय में उपचार किया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मोहम्मदाबाद रोड पर मैक्स वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयीं। जिन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां से सात लोगों को अत्यधिक चोटें होने पर जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया, यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया, बाकी अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Read More »

लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना टूण्डला पुलिस ने विगत 25 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र राजा का ताल पर एक स्कूटी व दो बाइक सवारों से छीन ली गई थी। उक्त घटनाओं को लेकर एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार सीओ टूण्डला के कुशल निर्देशन में गठित टूण्डला थाने की तीन संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। एक अन्य को शरणदाता के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सागर उर्फ लुक्का उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम भरसैन थाना कोतवाली जिला ओरैया हाल पता सीमा उपाध्याय कालोनी गिजरौली थाना कोतवाली हाथरस, जिला हाथरस को सिकरारी बम्बा के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

Read More »

आधा किलो नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को कस्बा के बजरिया गली मोहल्ला से आधा किलो नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरूवार को एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह अपने हमराह कांस्टेबिल हिमांशु कुमार तथा गौरवपुर एवं कस्बा इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक बाजार में गांधी चैक से बजरिया को जाने वाले रास्ते पर कुछ नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बाजार में जाकर युवक को बजरिया जाने वाली गली के निकट दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में आधा किलो सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम कुंवरपाल पुत्र बनवारी लाल निवासी मोहल्ला चामणवाला बताया है।

Read More »

पीएम मोदी के जन्म दिन पर दिव्यांगों को बांटे उपकरण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्म दिन के अवसर पर विकलांगजनों को विभिन्न उपकरण वितरण कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 14 ट्राइसाइकिल, 26 वैशाखी, 18 कान की मशीन एवं 13 ब्रोकर का वितरण किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्म दिन को शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर सेवा सप्ताह के रूप में पूरे देश में 14 सितम्बर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस रक्तदान शिविर लगाया गया। द्वितीय दिवस चश्मा वितरण, तृतीय दिवस स्वच्छता अभियान एवं चतुर्थ दिवस पर दिव्यांग भाई बहनों को उपकरण वितरित किये गये। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना रुके बिना थके माँ भारती की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। इसी का परिणाम है कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। आज विश्व में महाशक्तियों में गिने जाने वाला चीन भी भारत के समक्ष अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। यह हमारे देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से सम्भव हुआ है।
सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत ही यह सम्भव हुआ है कि 70 साल पुरानी समस्या धारा 370 व 35 ए को हटाया, नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया, पिछले 500 वर्ष पुराना मुद्दा श्री राम मन्दिर निर्माण भूमि पूजन किया एवं सदियों से चली आ रही मुस्लिमों में तीन तलाक को खत्म किया। श्री मोदी जी जैसा व्यक्तित्व सदियों बाद जन्म लेता है।प्रथम जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह आचार्य ने कहा कि मोदी जी निरन्तर जनसेवा में लगे हुए हैं, हम सब कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर संगठन को गति एव समाज के वंचित एवं शोषितों की सेवा में निरंतर सेवा देने में लगे हुए हैं।

Read More »