हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज तड़के सुबह शहर के बाहरी क्षेत्र गांव नगला टीका में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और 6 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांव नगला टीका व उसके आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान के दौरान छह स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से खलबली मची हुई है। विद्युत विभाग द्वारा छह स्थानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी के मामलों में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मोदी के जन्म दिन पर 14 को रक्त दान शिविर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता चौ० चन्द्रवीर सिंह व संचालन अरविन्द दिवाकर ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष चै. चन्द्रवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी एवं किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। युवा मोर्चा के तत्वाधान में 14 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय बैनीराम बाग गौशाला रोड पर सुबह 9 बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, साथ मे सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा रहेंगे एवं भाजपा व युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।बैठक में रवि वार्ष्णेय, अनुराग शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय, सुरेश प्रजापति, पवन रावत, अमन जैन, बबलू गौतम, अंकुश गौड़, राजकुमार, योगेंद्र सिंह, सचिन वर्मा, आकाश वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, भानु राघव आदि मौजूद थे।
भाजपा महिला नेत्रियों मे फूंका ठाकरे व राउत का पुतला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ एवं उन पर अभद्र टिप्पणी व बयानबाजी के विरोध व कंगना रनौत के सम्मान में आज भाजपा महिला मोर्चा की महिला नेत्रियों द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिवसेना नेता संजय रावत का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया और कहा कि महिला के सम्मान में भाजपा महिला मोर्चा पूरी तरह उनके साथ है।
पुतला दहन में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सभासद श्रीमती लीलावती पुंडीर, जिला महामंत्री सुनीता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष स्मृति पाठक, बबली सिंह, पूनम सिंह, पूनम शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका शालिनी पाठक, भाजपा नगर मंत्री सुचेता जॉन, प्रेमलता सिंह आदि महिलाएं शामिल थीं।
मंडी प्रशासन आया हरकत मेंः मलवा हटाने के निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नवीन मंडी स्थल परिसर में मढैया के लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में उतरे व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए मंडी प्रशासन एक्शन में आ गया है। आज मंडी सचिव यशपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर दुकानों के पीछे की भयावह स्थिति को देखते हुए त्वरित व सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही, और मौके से छप्पर डालकर बांधे पशुओं को तत्काल हटाने और वहां जमे मलबे को हटाने के लिए निर्देश दिए।व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, कि मंडी में जगह जगह दीवार टूटी होने के कारण चोरी आदि होती रही है। लेकिन कोई भी चोर पकड़ में नहीं आया है। व्यापारियों को अंदेशा है कि चोर इन्हीं टूटे हुए रास्तों से भाग जाते हैं और व्यापारियों को घाटा उठाना पड़ता है। मंडी सचिव यशपाल सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर इन सभी परेशानियों को दूर कर व्यापारियों को सुरक्षा व राहत प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्रवीन वार्ष्णेय, संजय कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, राजेश वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, भोलाशंकर शर्मा, अमित शर्मा, उमाशंकर वाष्र्णेय, मुकेश बंसल व तमाम मजदूर मौजूद थे।
गांजा, शराब, छुरा सहित 3 दबोचे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा बीती रात्रि को गश्त व चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 3 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया गया है ।और इनके कब्जे से नशीला पदार्थ, शराब तथा छुरा आदि बरामद किए गए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि बीती रात्रि को चेकिंग के दौरान गली रग्घा पाठक के पास से सुमित अग्रवाल उर्फ सुम्मा पुत्र राजेश अग्रवाल निवासी गली रग्घा पाठक को गिरफ्तार किया गया और इसके कब्जे से 650 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नवीपुर तिराहा के पास से सूरज पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला माईयान को गिरफ्तार किया गया है| और इसके कब्जे से 28 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए हैं। गश्त के दौरान ही पुराना बर्फखाना तालाब चौराहाके पास से मन्नू पुत्र राकेश कुमार निवासी कांशीराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है| और इसके कब्जे से एक छुरा नाजायज बरामद किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र, एसआई इजहार अहमद, एसआई अविनाश चंद्र दुबे, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, सिपाही ललित कुमार शामिल थे।
जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बन बढ़ाया जिले का मान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कल पीसीएस परीक्षा 2018 के घोषित किए गए, रिजल्ट में जनपद के कई युवाओं ने बाजी मार कर जहां जिले का नाम रोशन किया है। वहीं भाजपा नेता एवं मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पं. दाऊदयाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा ने भी प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर चयनित किए गए हैं, और उनके चयन की खुशी से उनके तमाम शुभचिंतकों, मित्रों, रिश्तेदारों तथा गांव परिवार के लोग खुशी से झूम उठे हैं| और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है| और इस परीक्षा परिणाम में शहर के श्याम कुंज निवासी भाजपा नेता व हाथरस कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पं. दाऊदयाल शर्मा मूल निवासी गांव महमूदपुर ब्राह्मणन चंदपा के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल करते हुए उनका पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हुआ है और जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू के डीएसपी पद पर चयन होने की सूचना जैसे ही रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, मित्रों को पता चली तो सभी खुशी से झूम उठे और उनके श्याम कुंज स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बनकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है।
डीएसपी बनने पर जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया, कि उन्होंने कक्षा 8 तक की पढ़ाई आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से की है। जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सरस्वती इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की है तथा बीएससी व एमसीए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की है और इसके बाद उन्होंने टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी में आईटी इंजीनियर के पद पर तैनात रहते हुए| 2 साल तक नोएडा में नौकरी की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईएएस की तैयारी करते हुए, उनका चयन सांख्यिकी अधिकारी रांची के पद पर हुआ था। लेकिन उन्होंने वह नौकरी नहीं की। क्योंकि उन्हें सिविल सेवा में जाना था और उन्होंने अपनी तैयारी दिल्ली में रहते हुए जारी रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में पहली बार उन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी जिसमें आज उन्हें सफलता मिली है।
डीएसपी पद पर चयनित जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के लिए उनके माता-पिता पं. दाऊदयाल शर्मा एवं माता श्रीमती मंजू लता शर्मा को श्रेय देते हुए बताया, कि उनके छोटे भाई हेमंत शर्मा गुड़गांव में आर्किटेक्ट है। जबकि उनकी बहन व बहनोई जापान में रहते हैं और बहनोई आईटी इंजीनियर हैं। डीएसपी पद पर चयनित जितेन्द्र शर्मा की सूचना पाकर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा उनके तालाब चौराहा मेडिकल पर पहुंच गए ,यहां पर उनका पुष्प भेंट करते हुये दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। जबकि भाजपा युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया, और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।
डीएम ने किया एल-टू कोविड अस्पताल का निरीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में एल-2 फैसिलिटी एम.डी.टी.वी. चिकित्सालय में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में निर्देश दिए कि जनपद के ज्यादातर ब्लॉक में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल नहीं लिए जा रहे हैं। इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। जो कि बेहद आपत्तिजनक है। उन्होने निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप सैम्पल लेने हेतु समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जाए, इसके पश्चात भी उनके द्वारा इसमें कोई लापरवाही बरती जाती है तो कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। सासनी ब्लाक में सैम्पल लेने में बहुत लापरवाही बरती जा रही है जहां से अधिकतर रिपीट सैम्पल की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्हें निर्देशित किया गया कि वहां पर पूर्ण प्रशिक्षित लैब टैक्निशियन की तैनाती की जाए जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। एल-2 चिकित्सालय के लिए 61 लाख रूपए की कीमत का सामान खरीदा जा रहा है उसकी सूची कितने का सामान है तथा कितनी संख्या में खरीदा गया है उसका एक पत्र शासन को भी उपलब्ध कराया जाए।जनपद में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सैम्पल के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा रहा है निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार सैम्पल के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में प्रत्येक दिन 450 आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए ऐसा न करने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में केवल लक्षणयुक्त मरीजों को ही भर्ती किया जाए। लक्षणहीन मरीजों को भर्ती न किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके चिकित्सालय से किसी मरीज को हायर सेन्टर के लिए रेफर किया जाता है तो वहां पर मरीज को भर्ती नहीं किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा जिला सर्विलांस अधिकारी इस संबंध में पत्र लिखते हुए अवगत कराएं।
तहसील दिवस पुनः से आयोजित होने वाला है,आने वाले मंगलवार को तहसील सादाबाद में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए आवश्यक सामान जैसे थर्मामीटर, पल्सआक्सीमीटर, सेनेटाइजर इत्यादि भी उपलब्ध कराते हुए स्क्रीनिंग कराई जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में ब्लाक पर वी.टी.एम. की कमी है तत्काल वी.टी.एम. की सप्लाई सुनिश्चित कराते हुए निर्धारित मानक के अनुसार आर.टी.पी.सी.आर सैम्पल लेने की कार्यवाही की जाएगी। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जांच केन्द्र पर वी.टी.एम. की उपलब्धता सुनिश्चत कराते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्रतिदिन प्राप्त किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, अपर जिलाधिकारी जे.पी. सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी समस्त अपर उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Read More »
डीएम की फटकार के बाद भी मरीजों को समय से नहीं मिल रहा खाना व दवा
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। जिलाधिकारी की फटकार के बाद भी कस्बे के एल-वन हॉस्पिटल में मरीजों को समय से चाय दवा तक नहीं नसीब हो रही है। ड्यूटी कर्मचारियों की अनदेखी से यहां भर्ती होने वाले मरीज दवा, पानी, खाना को तरस रहे हैं। मामले की शिकायत हास्पिटल में भर्ती एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य निदेशक से की। खराब खाना परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगा व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं। गुरुवार को भर्ती मरीजों को सुबह 12 बजे तक दवा एवं चाय तक नसीब नहीं हुई। नाश्ता, खाना, दवा समय पर मरीजों को न दिए जाने पर भर्ती एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य निदेशक से की है। पूर्व चिकित्साधिकारी का आरोप है, कि यहां मरीजों की देखभाल करने वाले कोई नहीं है। वह खुद हार्ट व डायबिटीज के मरीज हैं। लेकिन उनको कोई दवा तक नहीं दी जा रही है। उम्र अधिक होने के कारण वह बार-बार उतर कर नहीं आ सकते हैं। क्योंकि उनको तीसरी मंजिल पर भर्ती किया गया है। मजबूरी में दोपहर 1 बजे उन्हें खुद नीचे उतरकर दवा लेने आना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चंद्रा ने बताया कि ड्यूटी में लगाया गया स्टाफ नया है। उनको कामकाज का तरीका समझाया जा रहा है। दवा खाना चाय, नाश्ता समय पर देने के इंतजाम कराए गए हैं। वह खुद जाकर मरीजों से बात करेंगे।
पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने की नारेबाजी
राठ/हमीरपुर, जन सामना। हैंडपंप खराब होने से क्षेत्र के खिरिया गांव की आधी आबादी पेयजल समस्या से परेशान है। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एकत्र होकर नारेबाजी की। गांव में लगे 48 हैंडपंप से अधिकांश खराब पडे हैं। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खिरिया गांव के राजेंद्र कुमार महान, राकेश, विनीता, सावित्री, कुसुमरानी, पुष्पेंद्र, रमेश, संतोष, शारदा देवी महान, वीर सिंह, सालू, आशीष, विशेंद्र, सुरेंद्र, ऊषा आदि ग्रामीणों ने बताया, कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी नहीं है। पेयजल के लिए ग्रामीण सरकारी हैंडपंपों के सहारे हैं। बताया कि कुछ ग्रामीण अपने घरों में सबमर्सिबल की बोरिंग कराए हैं। हैंडपंप सही कराने की मांग के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गांव में एकत्रित हुए दर्जनों महिला पुरुषों ने सड़क पर खडे होकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं दिया जाता तो ग्रामीण तहसील पहुंच कर आंदोलन को बाध्य होंगे। ग्राम प्रधान गंगाराम ने कहा कि कुल आठ हैंडपंप रिबोर के लिए हैं। इसके लिए विभाग में लिखा-पढ़ी की गई है। अन्य हैंडपंप पानी दे रहे हैं।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे मॉडलों ने किया कैटवाक
राठ/हमीरपुर, जन सामना। नगर में चल रहे वर्चुअल जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन बाल दिवस मनाते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने आकर्षक परिधानों में कैट वाक करते हुए वीडियो क्लिप भेजे। कार्यक्रम निर्देशक जेसी प्रमोद सर्राफ ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 3 से 6 साल और सीनियर वर्ग में 7 से 10 साल के बीच आयोजित की गई। जिसमें भूमि, कनक, हिमांशी राजपूत, माही, गौर्यांश, संभव गुप्ता, प्रमुन गुप्ता, नम्रता गुप्ता सिद्धी, कनिष्का सहित 16 बच्चों ने वीडियो क्लिप भेजे। बच्चों के वीडियो निर्णायक मंडल में शामिल योजना विभाग लखनऊ के मुख्य आर्टिस्ट शिवशंकर यादव व अरविंद सिंह को भेज दिए गए हैं। 15 सितंबर को विजेताओं की घोषणा कीजाएगी। अध्यक्ष जेसी धर्मेंद्र कोष्टा, सभापति सूर्यमणि तिवारी, प्रबंधक जीतेंद्र कुशवाहा, सह कार्यक्रम निदेशक दीपक पुरवार, संजय राजपूत, दीपमणी बुधौलिया व दिलीप गुप्ता रहे। जेसी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जेसीआई सप्ताह के चौथे दिन प्रतिभा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।