Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

विद्युत विभाग की छापेमारीः16 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा 2 दिन पूर्व अलीगढ़ मंडल के विद्युत अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बातचीत करने व समीक्षा करने के साथ ही लाइन लॉस एवं बिजली चोरी रोकने के लिए दिए गए, निर्देशों के क्रम में विद्युत विभाग की टीम द्वारा आज सुबह 4 बजे शहर के कई इलाकों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और करीब 16 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से विद्युत चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे व पवन वर्मा के नेतृत्व में आज शहर में तड़के 4 बजे विभव नगर कॉलोनी, नाई का नगला, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, और इस अभियान के दौरान विद्युत टीम द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए| 16 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है और इन सभी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करने वाला में भारी हड़कंप व खलबली मच गई है।
विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही में एसडीओ प्रथम एसएन पांडे, एसडीओ पवन वर्मा, जेई रितु शर्मा, प्रमोद कुमार, रामकुमार के अलावा लाइनमैन, विद्युत कर्मचारी तथा कोतवाली पुलिस का फोर्स था|

Read More »

घरेलू सामान ले गई पत्नी! कुछ तो करो साहब

सासनी/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का उसकी पत्नी बिना बताए घरेलू सामान लेकर फुर्र हो गई। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में दी है। शिकायत करते हुए बबूलगंज निवासी राजपाल पुत्र ओमप्रकाश ने कहा है कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व रामखिलाडी आतीपुर फिरोजाबाद की जन्मजात मूक बधिर पुत्री माला से हुई थी। उसे बोलने और सुनने में काफी परेशानी होती थी। गुरूवार की देर रात करीब तीन बजे उसकी पत्नी माला घर का सामान जिमसें 5 हजार नगद तथा सोने चांदी के गहने लेकर कहीं चली गई। सुबह जब राजपाल की आंख खुली तो घर का सामान न पाकर उसकी होश फाख्ता हो गये। राजपाल ने अपनी पत्नी को इधर-उधर तलाश किया मगर सामान और पत्नी गायब थे। पीडित ने पत्नी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

लढौटा में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

सासनी/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। क्योंकि खेलों के जरिए शरीर से निकलने वाला पसीना तमाम बीमारियों से निजात दिलाता है। खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। क्योंकि खिलाडी प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का नाम भी रोशन करता है। लढौटा में हुई कबड्डी टूर्नामेंट का फीताकाटकर उद्घाटन करते हुए किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने प्रकट किए। उन्होंने प्रतियोगिताओं को अधिक से अधिक तौर पर कराने की अपील की। कबड्डी प्रतियोगिता में कई गांव के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान आकाश वार्ष्णेय, अरिहंत जैन, अनुज चौधरी, सौरभ चौधरी, शिवम उपाध्याय, शुभम ठाकुर आदि मौजूद थे।

Read More »

चोरों ने जान से मारने की नीयत से झोंका फायर

सासनी/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। इगलास रोड स्थित अंजना कोल्ड स्टोर के निकट लकडी के खोखे में दुकान कर रहे दुकान स्वामी द्वारा चोरों विरोध करने पर चोरों ने दुकान स्वामी को जान से मारने की नीयत से फायर झोक दियां ओर सामान टेंपो में लादकर फरार हो गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। प्रेषित तहरीर में देवेन्द्र शर्मा पुत्र राजवीर सिंह शर्मा निवासी नगला गढू ने कहा है],कि सासनी-इगलास रोड पर उसकी परचूनी की एक छोटी दुकान लोहे के खोखे में जो कोल्ड स्टोर भट्टा आदि जगहों पर काम करनेवाले मजदूरों को परचूनी का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। गुरूवार की देर रात वह अपने नलकूप पर सोने जा रहा तो दुकान की ओर से होकर निकलने लगा। तथी अज्ञात चोरों ने उसके खोखे का ताला तोडकर सामान चोरी करना शुरू कर दिया। पीडित द्वारा शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गये। इस दौरान सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस की गाडी भी आ गयी। चोरों ने करीब साठ हजार रूपये तथा बाइस हजार का सामान चोरी कर टेंपो में लाद लिया। विरोध करने पर चोरों ने जान से मारने की नीयत से देवेन्द्र पर फायर झोंक दिया। मगर पुलिस के आने और लोगों के इकठठा होने पर एक चोर को दबोच लिया, और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकडे गये चोर को लेकर कोतवाली आ गई। जहां उससे अन्य चोरों के बारे में पूछताछ जारी है। उधर पीडित ने अज्ञात चोरेां के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तथा अपनी जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

Read More »

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया, कानपुर जिले में इकाई का गठन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कानपुर स्थित जेड स्क्वायर में कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कानपुर जिले के पदाधिकारियों को मनोनीत किया। जिसमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजीत सक्सेना अपने संबोधन में कहा कि कायस्थ समाज की अनदेखी हर राजनीतिक पार्टियों ने की लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कायस्थ समाज अब जागरुक हो चुका है। और कायस्थ समाज में युवाओं ने हुंकार भर ली है, बहुत ही जल्दी कायस्थ स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी।

Read More »

बीस क्वाटर देशी शराब सहित दबोचा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को बीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित दबोचकर जेल भेजा हैं। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के अदेशानुसार तथा सीओ रामशब्द के निर्देशानुसार अपराधी धरपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु कस्बा इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा तथा कांस्टेबिल हिमांशु एवं हमराह के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक मंदिर वाला मोहल्ला के निकट अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब ले जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार और मुखबिर के इशारे पर युवक को पकड लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की। पुलिस ने युवक को आबकारी अधिनिकम के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम शंकर पुत्र छेदीलाल निवासी मोहल्ला जामुनवाला बताया है।

Read More »

महाराष्ट्र के दो पत्रकारों को कवरेज के दौरान गिरफ्तार करने की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने की घोर निंदा

कौशाम्बी, जन सामना। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कंगना राणावत के समर्थन में व कवरेज कर रहे दो पत्रकारों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा गिरफ्तार करने की घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए महाराष्ट्र सरकार की इस उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की घोर निंदा की है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव सच्चिदानन्द मिश्र ने कौशाम्बी के पत्रकारों से एक ऑनलाइन बैठक करते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार करने की घटना को हिटलरशाही करार देते हुए सरकार के इस गैरकानूनी कदम की घोर भर्त्सना की है। श्री मिश्र ने कहा है कि अगर पत्रकारों को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो पूरे उत्तर प्रदेश के पत्रकार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति को देकर वहाँ राष्ट्रपति शासन की माँग करेगा। साथ ही महाराष्ट्र सरकार का पुतला भी प्रदेश के सभी जनपदों में फूंका जाएगा।

Read More »

देश में बढ़ रही महगांई बेरोजगारी, सरकार की गलत नीतियों का परिणाम : महफूज खान

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महफूज खान ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताते हुए कहा कि भाजपा ने नवजवानों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर बेरोजगार बना दिया जिसके कारण देश व प्रदेश के युवा वर्ग में आक्रोश देखा जा रहा है और इससे लगता है कि आगामी चुनावों में उत्तर प्रदेश से तो भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा।
रसूलाबाद के आदर्श राइस मिल में पत्रकारो से वार्ता व्यक्त करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता महफूज खान ने कहा कि बेरोजगारों की पीड़ा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रात में मोमबत्ती जलाकर जो अंधेरे में उजाला करने का अभियान चलाकर बेरोजगार साथियो की मौन आवाज को लेकर देश प्रदेश की जनता को जाग्रत करने का सराहनीय प्रयास किया गया। इससे अब गांव गली की जनता में बेरोजगारी व महगांई को लेकर चौपालों में चर्चाएं शुरू हो गयी है।

Read More »

25 पेटी ब्लू लाइम अवैध देशी शराब, तमंचे के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। चंदौली सैयदराजा पुलिस ने आज एक बार फिर बड़ी कामयाबी अर्जित करते हुए एक शातिर शराब तस्कर को 25 पेटी ब्लू लाइम अवैध देशी शराब एवं कट्टे सहित पकड़ कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद में शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस ने सेलटैक्स यार्ड के सामने बरठी कट सैयदराजा से एक सफेद रंग की टाटा बोल्ट कार से 25 पेटी ब्लू लाइम अवैध देशी शराब बरामद किया है। तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह शराब वह बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम किशन कुमार निवासी लहरतारा थाना मडुवाडीह जिला वाराणसी बताया है। पुलिस टीम मे उ०नि०मनोज कुमार मिश्रा तथा उनके हमराह शामिल रहे। आपको बता दें कि सैयदराजा पुलिस लगातार शराब तस्करों को पकड़ रही है जिससे अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Read More »

!! आओ हिंदी दिवस मनाएं !!

(14 सितंबर हिंदी दिवस)
जनम है हिंदी मरण है हिंदी_धर्म कर्म-व्यवहार है हिंदी,
आगत का स्वागत है हिंदी_विश्व विजय जयमाल है हिंदी।
दुख-दर्द मिटाती है हिंदी_सुख स्वप्न सजाती है हिंदी,
राम-कृष्ण की वाणी हिंदी_भारत की गौरव गाथा हिंदी ।।
चहुंओर व्याप्त दासी भाषा_दासता मुक्त कराती हिंदी,
तानाशाही-नौकरशाही_सब पर राज कराती हिंदी ।
ध्यान ज्ञान विज्ञान है हिंदी_भारत भाग्य विहान है हिंदी,
बिंदी मस्तक सदा विराजे_आशीष” गुणों की खान है हिंदी।।
अंतर्मन अंबर-अवनी हिंदी_भाषा सकल जननि हिंदी,
शब्द शक्ति भंडार है हिंदी_शब्द साधना धाम है हिंदी।
भारत का अरमान है हिंदी_ हिंदोस्ता की जान है हिंदी ,
कन्या से कश्मीर तलक _विस्तृत वितान महान है हिंदी ।।

Read More »