लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रक्षाबंधन पर्व पर किसी भाई की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए डाक विभाग ने रविवार को भी राखी डाक के वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन लखनऊ, फैज़ाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर जनपदों में डाकियों ने रविवार को लोगों के घर राखी डाक पहुँचाई। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। पोस्टमैनों ने लगभग 10 हजार लोगों को राखी डाक रविवार को पहुँचाई । राखी मिलने से प्रसन्न लोगों ने भी दिल खोलकर डाक विभाग की इस पहल की सराहना की और डाकिया बाबू का शुक्रिया व्यक्त किया। रक्षाबंधन की सुबह भी डाक विभाग प्राप्त राखी डाक को लोगों तक पहुंचाएगा।
दो भैंस चोर टाटा पिकप छोड़ चोर हुए फरार
कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। मामला कड़ा थाना अंतर्गत अलीपुर जीता चौकी क्षेत्र में बीती रात करीब तीन बजे भोर में एक टाटा पिकप का टायर फटा होने के बाद भी चालक गाड़ी ले जा रहा था। तभी डायल 112 ने रास्ते में उसको रूकवाया चालक को रूकवाने के बाद भी नहीं रूका। तभी डायल 112 ने मामले को कड़ा थाना के अफजलपुर सांतो चौकी में सूचना दी सूचना देने पर अलीपुरजीता चौकी इंचार्ज के हल्का क्षेत्र में पहुंची पुलिस ने दौड़ाकर गाड़ी में लदी भैंसें भी बरामद की लेकिन मौका पाकर ड्राइवर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस के छान-बीन के बाद प्रतापगढ़ जिले के थाना संग्रामपुर से भैंसे चोरी हुई थी और चौकी प्रभारी ने कानूनी कार्यवाही करते हुए भैंस स्वामी को नियमानुसार सुपुर्द कर दिया। गाड़ी मालिक के नाम मुकदमा दर्ज करके ड्राइवर के नाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
एनयूजे ने पत्रकारों की गिरफ्तारी और फर्जी मुकदमों की पीएम और गृहमंत्री से शिकायत की
प्रेस काउंसिल से मामले में दखल देने का अनुरोध
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने उत्तराखंड में पत्रकारों की गिरफ्तारी और फर्जी मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। साथ ही पत्रकारों की गिरफ्तारी की प्रेस काउंसिल से शिकायत की है।
एनयूजे के अध्यक्ष रास बिहारी ने एक प्रेस बयान में बताया कि उत्तराखंड के पुराने अखबार पर्वतजन के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल पर धारा 268, 500, 501, 503 और 504 और साथ ही 120 बी भी लगा दी गई तथा रंगदारी समेत कई मामलों में केस फर्जी केस दर्ज किये गये हैं। लगभग डेढ़ महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली है। सरकार सेमवाल पर फिर से राजद्रोह का मामला दर्ज करने तैयारी कर रही है। यह भी बताया गया है कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के धमकाने के बाद सेमवाल पिछले दो सप्ताह से गायब हैं।
रक्षाबंधन – राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
कानपुर नगर, आशीष बाजपेई। रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णमासी यानी तीन अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 9:30 बजे तक भद्रा रहेगी, इसके बाद दिनभर शुभ मुहूर्त है। इस बार रक्षाबंधन पर कई वर्षों के बाद समसप्तक योग पड़ रहा है। सुबह प्रातः 7:19 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग लगेगा। यह दिन भर रहेगा। श्री राम जानकी साहित्य सेवा मंडल के आचार्य सोमनाथ बाजपेई का कहना है इन दोनों योगों का महासंयोग अत्यंत ही शुभ है। भद्राकाल के बाद जो भी बहनें अपने भाइयों के राखी बांधेगी उनके भाइयों की आयु में वृद्धि होगी। साथ ही बहनें भी दीर्घायु होंगी।
रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस संयोग में सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही आयुष्मान और दीर्घायु प्राप्त होती है। सोमवार के दिन पूर्णिमा पड़ने का अच्छा संयोग है। तीन अगस्त को चंद्रमा का ही श्रवण नक्षत्र है। मकर राशि का स्वामी शनि और सूर्य मिलकर के समसप्तक योग बना रहे हैं। यह संयोग 29 साल बाद आया है।
कोरोना से जंग जीतनी ही होगी
ये बात कभी जेहन में नहीं आई थी कि इंसान… इंसान से डरने लगेगा। उसके मन में यह डर बैठ जाएगा कि अगर किसी दूसरे इंसान ने उसे छू लिया तो वह बीमारी का शिकार होकर वह मर जाएगा। यह बातें अकल्पनीय है लेकिन सच है। मास्क पहनने के बाद भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। हर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाए हुए है। आज पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा है। इस महामारी में और इस उपजी परिस्थितियों ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। जीवन मे घटित कुछ ऐसे पहलू जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जब लॉक डाउन हुआ तो मजदूर वर्ग बिना सोचे समझे काम छोड़कर नंगे पैर, भूखे प्यासे अपने घर की ओर पलायन करने लगे। बहुत से मृत्यु का ग्रास बन गये, बहुतों ने बहुत तकलीफ उठाई और अब भी बहुत से श्रमिक वर्ग बदहाली का जीवनयापन कर रहे हैं। छोटे उद्यमियों की स्थिति ज्यादह खराब है। खोमचे वाले गोलगप्पे वाले जो रोज ₹200 तक कमा लेते थे आज उनकी आमदनी का जरिया बंद है। यदि वह काम नहीं करेंगे तो परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे? यह बात रोता हुआ एक सब्जी वाला कहता है।
आदिवासी दिवस के बहाने अलगाववाद की राजनीति
वैश्विक परिदृश्य में कुछ घटनाक्रम ऐसे होते हैं जो अलग अलग स्थान और अलग अलग समय पर घटित होते हैं लेकिन कालांतर में अगर उन तथ्यों की कड़ियाँ जोड़कर उन्हें समझने की कोशिश की जाए तो गहरे षड्यंत्र सामने आते हैं। इन तथ्यों से इतना तो कहा ही जा सकता है कि सामान्य से लगने वाले ये घटनाक्रम असाधारण नतीजे देने वाले होते हैं। क्योंकि इस प्रक्रिया में संबंधित समूह स्थान या जाति के इतिहास से छेड़ छाड़ करके उस समूह स्थान या जाति का भविष्य बदलने की चेष्टा की जाती है। आइए पहले ऐसे ही कुछ घटनाक्रमों पर नज़र डालते हैं।
घटनाक्रम 1.
2018, स्थान राखीगढ़ी, लगभग 6500 साल पुराने एक कंकाल के डी.एन.ए के अध्य्यन से यह बात वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो गई कि आर्य बाहर से नहीं आए थे।बल्कि वे भारतीय उपमहाद्वीप के स्थानीय अथवा मूलनिवासी थे। यहीं उन्होंने धीरे धीरे प्रगति की, जीवन को उन्नत बनाया और फिर इधर उधर फैलते गए। इस शोध को देश विदेश के 30 वैज्ञानिकों की टीम ने अंजाम दिया था जिसका दावा है कि अफगानिस्तान से लेकर बंगाल और कश्मीर से लेकर अंडमान तक के लोगों के जीन एक ही वंश के थे।
भारत त्यौहार और उत्सावों का जीता जागता स्वरूप है, हर दिन मानाे त्यौहार
सभी धर्म के लाेग मिल जुल कर सभी त्यौहार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते है हमारे यहाँ अनेकाे त्यौहार मनाए जाते हैं और सभी त्यौहार के प्रति सबके मन में श्रद्धा और प्यार भी हाेता है और सभी का अपना महत्व भी है। पर हम बात करे एक ऐसे अनाेखे त्यौहार की जाे सबसे अलग और प्यारा है। जाे सावन मास की पूर्णिमा काे मनाया जाता है। वह है, रक्षाबंधन जाे दाे शब्द से मिल कर बना है रक्षा+बंधन, जिसका मतलब हैं बंधन रक्षा का, ये एक ऐसा बंधन है जहाँ रिश्तों काे धागाे मे पिराेया जाता है।
ये धागा मामूली धागा सूत्र नहीं हाेता है। इस धागे की महत्व सबसे अलग हाेता है। ये एक ऐसा धागा है जहाँ हम सभी धागों के जरिये रिश्तों में बंध जाते हैं। ये एक ऐसा त्यौहार है जहाँ बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र जिसे हम राखी कहते हैं पूरे वचनों के साथ बांधती है और साथ ही अपने भाई को ढेरों आशीर्वाद देती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है, तथा भाई भी उसे पूरे मन से जीवन भर रक्षा कवच के भांति उसकी सुरक्षा, सम्मान, हर सुख – दुख में साथ देने का वचन देता है। पर रक्षा सूत्र हम सिर्फ भाई काे ही नहीं बांधते है हम रक्षा सूत्र किसी काे भी बांध सकते हैं।
एसपी ग्रामीण ने ड्रोन कैमरे से लिया स्थिति का जायजा
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में ईद उल अजहा बकरीद का पावन पर्व बडे ही हर्षोल्लास के मनाया गया। इस दौरान नगर में ईद के पर्व पर एस पी ग्रामीण राजेश कुमार संग अन्य अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।
नगर में ईद-उल -अजहा के पावन पर्व पर एस पी ग्रामीण राजेश कुमार नगर के एटा तिराह , रूकनपुर पहुॅचे जहाॅ स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिये पुलिस को आदेश दिये। उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, सीओ इंदु प्रभा सिंह, कई थाना प्रभारियों ने ड्रोन कैमरे से नगर की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर लोगों ने अधिकारियों को ईद की मुबारकवाद भी दी। अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुये सोशल डिस्सेटिंग का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने की भी अपील की। उन्होने कहा कि ईद का पर्व सौहार्द एंव शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये। एक दूसरे को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मुबारकबाद दें। दिन भर पुलिस ने मोटर साइकिलों से नगर की स्थिति का जायजा लिया। जहाॅ कुछ दुकानें खुली पाये जाने पर दुकानदारों की दुकानों को लाॅकडाउन का पालन करने को कहा। वही नगर में जगह-जगह पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे दो पहिया वाहन चालकों में खलवली मची रही। इस मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर के अलावा कई थानों का फोर्स तैनात रहा।
सादगी से मनी बकरीद, पांच लोगों ने ही मस्जिदों में पढ़ी नमाज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कुर्बानी और त्याग के त्योहार बकरीद पर शनिवार को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर के तकिया और नाइयों वाली मस्जिद पर मौलानाओं ने पांच – पांच लोगों को नमाज अदा करवाई। बाकी सभी मुस्लिम लंबियों ने घरों पर नमाज अदा की। इस दौरान नमाजियों ने कोरोना से निजात के लिए देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बकरीद के त्योहार को सादगी से मनाने के साथ ही लोगों ने घरों में नमाज अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन किया। वही मौलाना हबीब अशरफ ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे पड़ोसियों को तकलीफ हो। शनिवार को नगर में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से शहर के सभी चौराहे और तिराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। इस दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने क्षेत्र सभी नगरवासियों को ईद- उल-अजहा की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में पर्व नियमों का पालन कर ही मनायें। आपस में दूरियां बनाएं, मगर दिलों को जोड़े रखें।
Read More »सड़क हादसे में युवक की मौत
फिरोजाबाद एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज क्षेत्र के गांव कठफोरी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। थाना मक्खनपुर के गांव विल्टीगढ़ निवासी रवि चौहान (26) पुत्र धु्रवलाल कहीं जा रहा था तभी गांव कठफोरी के समीप उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। सिरसागंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More »