Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली, तीन नामजद

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोलीकांड में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
झलकारी नगर निवासी संजय पुत्र सिपाही राम को मोहल्ले के न्यू गाने रविवार की रात गोली मारकर घायल कर दिया था। पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार जन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। गंभीर हालत देख उसे आगरा रेफर कर दिया गया था। गोली कांड को लेकर पुरानी दुश्मनी बताई गई है। कुछ दिन पहले इन लोगों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों को जेल भेज दिया था। वह लोग कुछ दिन पहले ही जेल से आए हैं। घायल संजय की मां अनीता देवी ने छोटा पुत्र विनोद उसके भाई विष्णु तथा अंकुश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More »

राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासक को सौंपा है। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ. प्रकोष्ठ हिंदूवादी पं0 हर्देश शर्मा ने कहा है, कि भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गौ. माता को राष्ट्र गौ. माता का दर्ज दिए जाने, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करनेए देश के सभी राज्यों में शिक्षा पुस्तको में रामायण व गीता पढ़ाये जानेए अवैध रूप से चल रहे कट्टी घरों व मंदिर के आस.पास संचालित मीट की दुकानों बंद कराने, आतंकवादियों के जीवित पकड़े जाने पर ट्रायल पर केस न कराकर तत्काल फांसी देने आदि की मांग की गई है। मांग करने वालों में विपिन वित्थरिया प्रदेश सचिव, नितिन मिश्रा मंडल प्रभारी, अतुल उपाध्याय, राहुल गर्ग, आचार्य अनूप, अवधेश चौहान, आकाश सिंह, आशीष राजपूत, अजय राठौर, हर्ष तिवारी, राजीव गर्ग, अनूप तिवारी, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, हिमांशु गर्ग, राकेश तैनगुरिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

जिला विधिक सेवा जागरूकता शिविर में वृद्वजनों को दी जानकारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष संजीव फौजदार के निर्देशानुसार सोमवार को वृद्वाश्रम, वन्ना रोड टूंडला में जिला विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव/सिविल जज सी.डी. द्वारा वृद्वजनों को भारतीय संविधान के मूल कर्तव्य व अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही प्रचार पर्चो का निःशुल्क वितरण किया गया।

Read More »

भगवान शिव की पूजा अर्चना करते भक्तगण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सावन के आखिरी सोमवार को सुहागनगरी के शिव मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तों को आना शुरू हो गया। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर देश में कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। वहीं शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे सुनाई दिए।
सोमवार को प्रातः से ही शिव मंदिरो में शिवभक्तों की भीड़ लग गई। शहर के प्रमुख मंदिर गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वर महादेव मंदिर, गंज मोहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, कैला देवी एवं बड़े हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। भक्तों ने बारी-बारी से भगवान शिव का विधि-विधान से जलाभिषेक किया। वहीं मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं सांती स्थित शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। वही यमुना किनारे स्थित महादेव मंदिर हनुमान टीला पर भक्तों ने सुबह विधि-विधान से अभिषेक कर शाम को प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शाम को शिवमंदिरों में भव्य फूल बंगला सजाया गया। वहीं रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर जगमगाते दिखाई दिए। भक्तगणों ने फूल बंगला के दर्शन कर प्रसाद का आनंद लिया।

Read More »

सांसद व पालिकाध्यक्ष ने आमजनों को बांटे मास्क

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में आम जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार तमाम एहतियात के कदमों को उठाकर कार्य कर रही है। वहीं जनपद स्तर पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु अपील करते हुए जानकारी एवं मास्क व सेनेटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है।
आम जनों को कोरोना संक्रमण के संक्रमण से बचाव हेतु आज शहर के रामलीला मैदान मार्केट में सांसद राजवीर दिलेर एवं पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा राहगीरों, आम जनों, दुकानदारों, महिलाओं आदि को मास्क वितरित किए गए और सभी से कोरोना से बचाव हेतु जरूरी व आवश्यक नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही लोगों से कहा गया कि जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें और किसी से बात करते समय मास्क अवश्य लगा कर रखें तथा हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें। इस दौरान मास्क लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को मास्क वितरित किए गए।

Read More »

सर्पदंश से किसान की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात (टुकसान) में बीती रात्रि को अपने खेत पर सो रहे एक किसान को सोते समय जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात निवासी करीब 45 वर्षीय किसान जगदीश पुत्र छीतरमल रोजाना की तरह बीती रात्रि को भी अपने खेत की रखवाली के लिए खेत पर सो रहा था और तभी सोते समय उसे एक जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बीती देर रात्रि को ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पाकर मौके पर तमाम ग्रामीण व वायगीर इलाज करने के लिए पहुंच गए। लेकिन किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से गांव में भारी कोहराम मच गया है और परिजनों द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, और गांव में ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।

Read More »

प्रमोद बने विधानसभा अध्यक्ष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह जाटव, अशोक सिंह एड. एवं रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी तथा अरविंद आदित्य के अलावा विजेंद्र विक्रम के निर्देश पर हाथरस विधानसभा क्षेत्र का प्रमोद कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव ने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए नई नियुक्ति की गई है।

Read More »

अनुशासनहीनता में एसएसआई सस्पेंड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हसायन में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक को पुलिस कप्तान द्वारा आज अनुशासनहीनता व कार्य में घोर लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना हसायन में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव गत 14 जुलाई से थाना हसायन से बिना किसी अनुमति एवं अवकाश के लगातार अनुपस्थित रहने एवं इससे पूर्व भी कई बार अनुपस्थित रहने तथा उनको दी गई नान एसआर की विवेचनाओं में कोई सीडी किता कर कृषि कार्यालय में उपलब्ध कराने, राजकीय कार्य में रुचि न लेने एवं अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही स्वेच्छाचारित तथा अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Read More »

फिटनेस सर्टिफिकेट के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद में ई-रिक्शा आदि का पंजीकरण कराने के लिए ई रिक्शा के पंजीकरण शुरू होने पर आज बागला जिला अस्पताल स्थित सीएमएस कार्यालय में फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाए जाने के लिए ई रिक्शा चालकों व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी और यह भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दी। जबकि कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क लगा था तो कुछ बिना मास्क के ही घूम रहे थे, और कार्यालय के गेट पर झुंड की तरह भीड़ लगाकर खड़े थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की सुचिता इस कोरोना काल में तार-तार होते हुए दिखाई दी। जबकि कल ही बागला अस्पताल के दो वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं।इसके बावजूद भी अस्पताल प्रभारी के कार्यालय के बाहर भीड़ दिखाई देना अपने आप में एक सवाल खड़ा करती है।
उक्त संबंध में बागला अस्पताल के सीएमएस डा. आईवी सिंह का कहना है कि फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए जांच के उपरांत ही सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। लेकिन उनसे भीड़ के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि अस्पतालों में तो भीड़ रहती है।

Read More »

हिन्दूवादी नेता की हत्या पर जताया शोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख दीपक शर्मा के छोटे भाई एवं हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर संयोजक सौरव शर्मा की हत्या के बाद उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है, और भाजपा नेताओं व अन्य हिंदूवादी संगठनों का आना जाना लगा हुआ है।
हिंदूवादी नेता की हत्या पर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री जयकरण, प्रांत प्रमुख राकेश, संगठन मंत्री अभिषेक के अलावा भाजपा नेता एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर एड. तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं भाजपा प्रांतीय परिषद की सदस्य श्रीमती डौली माहौर तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मुवीन खान द्वारा उनके आवास पर पहुंच कर शोक प्रकट किया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय भी मौजूद थे।

Read More »