कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। बाइक की आमने सामने से भिड़ंत, युवक को आई गंभीर चोट, सिराथू तहसील के कैमा गांव के शिव मंदिर के पास आमने सामने से भिड़ंत होने के कारण युवक धाता थाना क्षेत्र के धाता गांव का गब्बर पुत्र ननका किसी काम से सिराथू जा रहे थे और प्रेम पुत्र भैया लाल निवासी कुंडावी सिराथू से घर जा रहे थे और गब्बर काफी तेज से बाइक चला रहा था और धाता रोड अनिठा मोड़ के पास शिव मंदिर के सामने भयानक एक्सीडेंट हुआ। मौके पर हंड्रेड डायल ने पहुंचकर युवक को सीएचसी सिराथू पहुंचाया। लेकिन तीनों युवक की हालत गंभीर होने के कारण तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में वन महोत्सव धूम धाम से मनाया गया
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। निर्माणाधीन नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड में आज वन महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव, सी ई ओ, एन यू पी पी एल, मोहन रेड्डी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर), पंकज कुमार डीजीएम्, एचआर, द्वारा नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधानों, सीआईएसएफ की समस्त टीम, एनयूपीपीएल के अधिकारी प्रोजेक्ट निर्माण में सहयोगी कंपनियों के अधिकारी गण आदि सभी लोगों ने इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा देकर इसे यादगार बनाया। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जनजीवन में अतिआवश्यक है।और हम सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाना चाहिए तथा भविष्य को बचाने के लिए वृक्ष लगाने की शपथ भी दिलाई। डीजीएम,एच आर पंकज कुमार ने बताया कि आज लगभग बीस हजार पौधे लगाए गए हैं। तथा इस वर्ष लगभग एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर बीजीआर के एस घोष, एच आर विकास शर्मा, आरबी सिंह, मल्लिकार्जुन घाषे, आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ?
कौशांबी, धनंजय सिंह। सरसवां ब्लॉक के पूरब शरीरा गौशाला में मवेशियों की मौत हो जाती हैं। आरोप है कि मवेशियों की देखभाल नहीं की जा रही थी। जिसकी वजह से बेजुबान जानवर दम तोड़ देते हैं।
पूरब शरीरा गौशाला में लगभग 300 मवेशी रखे गए हैं। इन मवेशियों की देखरेख नहीं हो रही है। गौशाला के कई मवेशी बीमार हैं। इनका इलाज नहीं कराया जा रहा था। इसकी वजह से गौशाला के कई गोवंश की मौत हो रही है।
इसके अलावा कई मवेशी बीमार भी रहते हैं। हाल ही में नोडल अधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया था। साथ ही निर्देश दिया था कि वह इसमें सुधार करें। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी यहां के दो मवेशियों की मौत हो जाती है।
डॉ0 रजनीश दुबे ने हैलट की कोविड व्यवस्था का जायजा लिया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए टी0वी0 लगाई जाए तथा उन्हें प्रतिदिन समाचार पत्र भी उपलब्ध कराया जाये, मरीजों के परिजनों को उनकी स्थिति के विषय में कॉल कर अवश्य बताया जाए, चाहे होल्डिंग एसिया के मरीज हो या फिर कोविड पॉजिटिव मरीज इसके लिए रूटीनवार बेड नम्बर के अनुसार कर्मियों की डियूटी लगाते हुए उनके परिजनों को उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाये। सीनियर डॉक्टर लगातार वार्डो का निरीक्षण करते रहे तथा जूनियर डॉक्टरो की भी लगातार डियूटी लगाते हुए उनकी मॉनिटरिंग करे। बेड़ो की कोई कमी नही है एल01, एल 2 सभी मे बेड़ो की संख्या बढ़ाई गई है। आज से एम्बुलेंस सेवा को भी बढ़ाया जा रहा है। उक्त निर्देश आज डॉ0 रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहर की स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये।
एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और संगम क्षेत्र का किया दौरा
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। एनडीआरएफ की टीम जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशन में ज़िले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और सुरक्षा व बचाव के इंतजामों का जायजा ले रही है।
उसी श्रृंखला में एस एस साजवान असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ, निरीक्षक जगदीश राणा और उनकी टीम ने आज 23 जुलाई को घाटों और संगम क्षेत्र प्रयागराज का दौरा किया। अभी गंगाजी का जल स्तर 78.05 मीटर पर पहुंचा है जो कि खतरे के निशान 84.73 मीटर से नीचे है।
बाढ बचाव एजेंसियों से मुलाक़ात
सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी को लेकर टीम ने जल पुलिस प्रभारी श्री कड़ेदीन से भी मुलाकात की और बाढ को लेकर तैयारी का जायजा लिया। उनकी पीएसी, जल पुलिस और SDRF की टीमें प्रशिक्षित गोटोखोरों और बोटों के साथ तैयारी हालत में है।
बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा,कोरांव, आदि के इलाकों में राहत व बचाव की आवश्यकता रहती है।
भूखे प्यासे दो गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ा
कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी जनपद के नगर पंचायत अजुहा वार्ड नं 2 अंबेडकर नगर स्थित नलकूप नं 2 में मुख्यमंत्री जी की बहुचर्चित योजना अस्थाई गौशाला के पीछे बीमार दो गौवंश भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। किसानों ने बताया कि बीते चार दिन पहले भोर में भूखे प्यासे दोनों गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ दिया। जो मरणासन स्थिति में बगल के खेत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गिनती दिखाने के लिए दो स्वस्थ गौवंश को बेड़े में शामिल किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीमार गौवंशों को पिछले माह जंगल की ओर भगा दिया गया था। जिनको कुत्ते नोच कर खा डाले थे। आवारा गौवंश किसानों के खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों ने कई बार आवारा गौवंशों को अस्थाई गौशाला में डालने के लिए जिम्मेदारों से शिकायत भी किया लेकिन किसानों के हित में नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया बल्कि नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी गौवंश की देख भाल के नाम पर लाखों रुपये सालाना सरकारी धन का घोटाला करते जा रहे हैं। जिससे किसानों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पश्चिम शरीरा थाने में इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने संभाला कार्यभार
थाने का चार्ज लेने के बाद थाना प्रभारी ने अपराधियों को दिया पैगाम अपराधी अपराध छोड़े या थाना क्षेत्र
कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। एसपी कौशाम्बी अभिनंदन के आदेशानुसार नवागत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बुधवार को संभाला पश्चिम शरीरा थाने का कार्यभार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय शर्मा को थाने की मिली जिम्मेदारी उसके बाद पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ परिचय का दौर रहा जारी वही पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों को दिया संदेश। आपस में मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहने की बात कही, थाने में दलालों के प्रवेश पर रोक लगी है। अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा चाहे वह कितनी भी पहुँच वाला क्यों न हो महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। थाना क्षेत्र में अपराधियों व मनचलों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी पीड़ित थाने में मुझसे किसी भी समय मिल सकता है। पीड़ित की समस्या को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा अपराध करने वाले इलाका छोड़े या अपराध थाना प्रभारी ने अपराधियों को दिया पैगाम अपराध करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।
मेधावी छात्रों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 26 जुलाई को
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एसआरएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबधक ठा. जयवीर सिह की सूचनानुसार नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के पांच-पांच मेधावी बच्चों को कोरोना महामारी के दौरान फ्री में शिक्षा प्रदान की जायेगी। जिसके लिए विद्यालय द्वारा 26 जुलाई को सुबह दस बजे से 12 बजे तक ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन गूगल मीट पर किया जायेगा। इच्छुक छात्र-छात्राऐं परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Read More »जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराने आये दो पक्षों में हुआ विवाद
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के मोहल्ला मे रूकनपूर मे दो पक्षों मे विवाद हो गया जिसमे जमकर लाठी डण्डे चले। जिसके बाद पुलिस मेडिकल कराने दो पक्षों को अस्पताल मे ले आई। जहां इमरजेंसी में भी दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने इमरजेंसी में रखे बीपी मापन यंत्र, ऑक्सीजन सिलिंडर का रेगूलेटर व दवाइयों को इधर-उधर फेंक दिया। जिससे इमरजेंसी में हंगामा खड़ा हो गया। डॉक्टर ने 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया।
रुकनपुर निवासी राजू और विजय पाल पक्ष में किसी बात को लेकर मंगलवार रात विवाद हो गया था। गाली गलौच के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये। घटना के बाद दोनों पक्ष खून से लथपथ थाना पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को मजरूबी में चिट्ठी देकर मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। दोनों पक्ष अस्पताल में पहुंचे तो यहां पर भी दोनों में कहा सुनी हो गई। गाली-गलौज के साथ दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जिससे अस्पताल में भी हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने अस्पताल में रखी मेज, कुर्सीया, बीपी नापने कि मशीन, ऑक्सीजन सिलिंडर को एक दूसरे पर फेंकने लगे। जिससे इमरजेंसी में रखे यह यंत्र भी खराब हो गए। हंगामा बढ़ने पर डॉक्टर ने 112 पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कराने आये लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया।
चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने किया सिरसा नदी का निरीक्षण
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सिरसा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चल रही सफाई का बुधवार को चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि पुल के नीचे और आसपास सिरसा नदी की बेहद खराब स्थिति है। यहां कूड़ा-कचरा, जलकुंभी, जलीय घास से यह पूरी तरह अवरुद्ध है। प्रतिनिधि ने ठेकेदार से जल्द ही सफाई करने के आदेश दिए। इस दौरान अब्दुल वाहिद ने कहा कि शिकोहावाद क्षेत्र में खुदाई के बाद जहां किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा तो वही जल स्तर में भी काफी सुधार आएगा। खारे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों के अलावा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Read More »