हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा युवा हृदय सम्राट राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संयोजन में काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत सिंह पौनियां की अध्यक्षता में हुआ। जिसका संचालन कवि रामजीलाल शर्मा शिक्षक ने किया। काव्य पाठ करते हुए चाचा हाथरसी-मोती के लाल जवाहर ने नींव को पक्का बनाया है, बेटी इंदिरा ने घर-घर विकास कराया है। राजीव के सपनों को सोनिया जी ने सजाया है, बधाई राहुल जी अध्यक्ष पद आपने सजाया है। पंडित मनोज द्विवेदी-राहुल बने पार्टी के अध्यक्ष सबके मन भायेंगे, राष्ट्र धर्म का पालन कर चहुं दिशा में खुशी लुटआयेंगे। रामजीलाल शिक्षक-फूलों की हर कली खुशबू दे आपको, सूरज की हर किरण रोशनी दे आपको, कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभाला राहुल जी देने वाला हर खुशी दे आपको। बाबा देवी सिंह निडर-राहुल जी अब आए हैं नई मजबूती लाए हैं। इसके अलावा बृजमोहन शर्मा, सर उजाला,आदि कवियों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से राहुल गांधी को बधाइयां दी। आशु कवि अनिल बौहरे ने अपने आंसू कविता के माध्यम से राहुल जी सोनिया जी को बधाई के साथ साथ गांधी परिवार की कुर्बानियों को त्याग को अपनी पंक्तियों में पिरोया। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कवि व कांग्रेसजन का स्वागत किया।
Read More »पालिकाध्यक्ष ने ली पद व गोपनीयता की
हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद के भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने आज विशाल ऐतिहासिक भगवामय शपथ ग्रहण समारोह में पालिकाध्यक्ष पद की पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की और उनके शपथ ग्रहण करते ही पूरा प्रांगण जय श्रीराम व भारत माता की जय के जयघोषों से गूंज उठा। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा व निर्दलीय सभासदों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह स्थल भगवा व भाजपा के झण्डा बैनरों से पटा दिखा। वहीं नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने वायदे के तहत शहर के विकास हेतु घण्टाघर, तालाब आदि के सौन्दर्यीकरण के तैयार किये गये माॅडल का बैनर भी समारोह स्थल पर लगा दिखा।
नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के शपथ ग्रहण हेतु तालाब चैराहा स्थित पुरानी कलेक्टेट में आयोजित व भगवा रंग में डूबे शपथ ग्रहण समारोह में जहां सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी वहीं समारोह में भाजपा सभासद भी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुये कार्यक्रम में पहुंचे तथा समारोह में 3 मंच बनाये गये थे। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा अपने किला गेट स्थित आवास से विधिवत पूजा अर्चना कर जुलूस के रूप में विभिन्न बाजारों से होते हुये शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे तथा आशीष शर्मा का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर फूल-मालाओं से लादकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
चेयरमैन नौशाबा फुरकान और सभासदों ने ली शपथ
इटावाः राहुल तिवारी। नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित चेयरमैन नोशाबा फुरकान की आज समारोह के दौरान ताजपोशी हुई। समारोह के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ने चेयरमैन सहित निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई।
नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का शानदार आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट शमशाद हुसैन ने सर्व प्रथम चेयरमैन नोशाबा फुरकान को शपथ ग्रहण कराई उसके बाद समारोह में उपस्थित सभासदों को शपथ दिलाई। जैसे ही नोशाबा फुरकान ने शपथ ली वैसे ही समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन नोशाबा और पूर्व चेयरमैन हाजी फुरकान अहमद का फूलों की माला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत किया। इसके बाद नोशाबा फुरकान चेयरमैन कक्ष में पहुंची और चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर कार्यभार ग्रहण किया।
शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन नोशाबा फुरकान ने कहा कि नगर की सम्मानित जनता ने हमे जो सहयोग प्रदान किया हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। साथ ही यह विश्वास दिलाते हैं कि जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है हम उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे। सर्व समाज के हित में जो भी कार्य पालिका द्वारा हो सकते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। पालिका के समस्त सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर जनता की मूलभूत समस्याओं का विशेष रूप से सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे।
उर्स के अन्तिम दिन उमडा जायरीनों का जनसैलाब
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर से कोसो दूर यमुना नदी के तलहट में बने सूफी शाह की दरगाह पर आज हजारों जायरीनो ने उर्स के अन्तिम दिन चादर पोसी करते हुए मन्नत मांगी। वही पुलिस प्रशासन के साथ मुस्लिम संगठन के लोगो ने उर्स में आये जायरीनों की अपने -अपने स्थर से व्यवस्थायें की जमकर भंण्डार भी किये गये।
शहर से कोसो दूर थाना बसई मौहम्मद क्षेत्र सूफी शाह की दरगाह पर विगत तीन दिनों से 797 वां वार्षिक उर्स का आयोजन किया गया था। आज अन्तिम दिन शहर के साथ-साथ बाहर से आये हजारों जयारीनों ने बाबा की दरगाह पर चाॅद पोसी करते हुए लंगर लगाकर भण्डारा भी किया। जगल में मंगल जैसा दृश्य उस समय देखने को मिला। जब हजारों की संख्या में महिला पुरूषों के साथ बच्चे भी दरगाह पर पहुचे। दरगहा कमेटी के साथ साथ मोमीन अंसार कमेटी के हाजी हसन अंसारी ने चिकित्सा शिविर लगाकर उर्स में आये लोगो को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ चिकित्सकों के सहयोग से दबा की व्यवस्थ्या जायरीनों के लिए की गयी। दरगाह के मोलबी नन्ने खां ने बताया कि हमारे पूर्वज सैकडों वर्षो से दरगाह की सेवा करते आ रहे है। उर्स में हजारों लोगो ने आकर चादर पोसी करते हुए मुराद मांगी। दरगाह की विशेषता के बारे में कहा कि इस दर से कोई खाली नही गया है। चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिमान, सभी को बाबा ने सम्मान दिया है।
सड़क हादसों में पांच लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव बमाइन निवासी 25 वर्षीय भोलाराम पुत्र रामचन्द्र निषाद, 35 वर्षीय रवि शर्मा पुत्र रामसनेही बाइक पर सवार होकर सांती कीे ओर जा रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ दूर पर ही तेजगति से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप् से घायल हो गये। उसी दौरान मौके से गुजर रहे एसआई नीरज कुमार घायलों को अपनी गाडी में बिठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचे। जहां दोनो घायलों का उपचार कराया गया।
गोली से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
परिजनों ने दो लोगो के खिलाफ थाने में कराया अभियोग दर्ज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा में विगत 24 नवम्बर को एक व्यक्ति को कुछ लोगो ने गोली मार कर घायल कर दिया था। परिजनों ने पडोस के ही दो लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। उपचार के दौरान घायल ने आज दम तोड दिया। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
थाना खेरगढ़ क्षेत्र के द्वारिकापुर निवासी 50 वर्षीय श्यामवीर पुत्र रघुवीर सिंह कुद समय से थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा पर रहता था। विगत 24 नवम्बर 2017 को घर के बाहर सोते समय कुछ लोगो ने उसको गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया, घायल को परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद कराना सुनिश्चित करायें अधिकारीः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि धान खरीद हेतु तैनात अधिकारी अपने-अपने कार्यों में और अधिक तेजी लाकर आगामी 02 माह के अन्दर अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि धान बेचने हेतु इच्छुक कोई भी किसान धान क्रय केन्द्रों से वापस न जाने पायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि धान क्रय एजेन्सियों को अपने स्थापित क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान क्रय हेतु लक्षित लाख मीट्रिक टन को आगामी 02 माह में अभियान चलाकर हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 01 लाख 92 हजार 613 किसानों से 16.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कराकर 2,562.72 करोड़ रूपये का भुगतान कराया गया है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 4.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा खरीदे जा रहे धान क्रय की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यूपी एग्रो, एफएससी, पीसीएफ, भारतीय खाद्य निगम एवं नैफेड क्रय एजेन्सियों को धान खरीद हेतु लक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि धान खरीद क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर माॅनिटरिंग करने हेतु तैनात विभागीय वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाएं उन्हें पारदर्शिता के साथ प्राप्त हो और वे अपना धान सुविधाजनक क्रय केन्द्रों पर बेच सकें।
नगर निकायों अध्यक्षों व सदस्यों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिले के दो नगर पालिका व सात नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों को शपथ तहसीलों के एसडीएम द्वारा अपने अपने तहसील प्रागढ़ में आयोजित विभिन्न शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में दिलायी गयी। नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, बृजेन्द्र कुमार, राजीव पाण्डेय, परवेज अहमद आदि एसडीएम व तहसीलदार सहित कई विधायक, मंत्रीगण आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों सत्यप्रकाश संखवार, ज्योतिष्ना कटियार, रमा सिंह, सरोजनी संखवार आदि व सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।
जी.एस.टी. काउंसिल नई दिल्ली को 11 सूत्रीय ज्ञापनपत्र भेजा
⇒दरें कम करने के अलावा विभिन्न समस्यायें रहीं शामिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसियेशन फिरोजाबाद के डायरेक्टर कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने व्यापारी व अधिवक्ता हित में जी एस टी दरें कम करने व बिभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु जी एस टी काउंसिल को ई मेल द्वारा 11 सूत्रीय ज्ञापनपत्र भेजकर मांग की गई कि जी.एस.टी. का और अधिक सरलीकरण किया जाये।
प्रथम प्रमुख बिन्दु उठाते हुये लिखा है कि जी.एस.टी. के सरलीकरण हेतु ठोस कदम उठायें जायें, जैसे तीन तरह के कर एस.जी.एस.टी., सी.जी.एस.टी. व आई.जी.एस.टी. को समाप्त करके एक ही तरह का जी.एस.टी. लागू किया जाये, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार अपना अपना शेयर तय कर लें तो आमजन को तीन तीन जगह कर जमा करने की परेशानी से भारी राहत मिल जायेगी। द्वितीय बिन्दु में कहा है कि काउंसिल की पिछली बैठक में डेढ़ करोड़ से कम बिक्री वाले व्यापारियों के लिये त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक पोर्टल पर अभी तक इस संबध में काई व्यवस्था निर्धारित नही की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
⇒सूचना का अधिकार टास्क फोर्स ने दिया था शिकायती पत्र
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव ने एमडी जैन इंटर काॅलेज सिरसागंज में भ्रष्टाचार के बल पर पद सृजित न होने के बावजूद भी की गई अवैध नियुक्ति को निरस्त कर दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की शिकायत अपने पत्र दिनांक पांच जून 2017 एवं 17 जुलाई 2017 ेक माध्यम से शिक्षा निदेशक आगरा से की थी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा ने अपने पत्र 17 अगस्त 2017 के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि संलग्न रामनिवास यादव के शिकायती पत्र एवं इसमें अंकित प्रत्येक बिन्दु की जांच कराकर, बिन्दुवार जांच आख्या अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित उपलब्ध करायें। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई जांच नहीं की गई। इसकी शिकायत 23 अक्टूबर 2017 को संयुक्त शिक्षा निदेशक से की गई। उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पुनः कार्यवाही के लिये लिखा गया है।