Friday, September 20, 2024
Breaking News

अभिमन्यु की तरह घिरने वाले नहीं, अर्जुन की तरह भेदने की तैयारी से राजनीति में उतरे हैं राहुल गांधी

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोक सभा में चक्रव्यूह के रुपक का हवाला देकर बता दिया कि वह अभिमन्यु की तरह घिरने वाले नहीं हैं, बल्कि अर्जुन की तरह भेदने की तैयारी से राजनीति के मैदान में उतरे हैं।
लोकसभा में सोमवार को केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच नाटकीय नोकझोंक देखने को मिली, क्योंकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने भाषण के दौरान व्यवसायी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम लेने से बार-बार रोका गया जबकि संसद टीवी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें बजट के हलवा समारोह से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर नहीं दिखाने दी।
इससे पहले भी अंबानी और अडानी दोनों के लिए गांधी के संदर्भों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया था। अपने भाषण में, गांधी ने महाभारत की कथा का संदर्भ दिया जहां अभिमन्यु को एक चक्रव्यूह में मार दिया गया था, जिसमें वह फंस गया था और कहा कि इसे पद्मव्यूह (कमल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतीक) के रूप में भी जाना जाता है।

Read More »

दिव्यांग जनों के जीवन को और बेहतर बनायाः लक्ष्मी नारायण चौधरी

मथुरा। स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश वात्सल्य ग्राम में स्थित वैशिष्ट्यम दिव्यांग स्कूल के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बोलिंग एवं चौंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ मीरा माधव निलयम वात्सल्य ग्राम के सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश चीनी मिल एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि समाज सेवा में दीदी मां ने जो स्थान प्राप्त किया है। वह सबसे ऊंचा है। उन्होंने उन लोगों को अपनाया है। जिसे समाज में उपेक्षित कर दिया था। स्पेशल ओलंपिक के माध्यम से सरकार दिव्यांग प्रतिभावान के कौशल को निखारने का कार्य कर रही है। दिव्यांगों का जीवन और बेहतर बनाया जाए इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है। एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलो भारत के अंतर्गत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विशेष व्यक्ति के लिए खेलों में प्रोत्साहन की आवश्यकता है। समाज के प्रोत्साहन से दिव्यांग खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। स्वामी सत्याशील ने कहा वात्सल्य ग्राम में विशिष्ट बच्चों के लिए विद्यालय का निर्माण किया है। जहां शिक्षा चिकित्सा के साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

Read More »

दो स्कार्पियो वाहनों से लाखों का अवैध गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

चकिया, चंदौली। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण और वांछित,वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकार चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार और उनके सहयोगियों तथा स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी हरि नारायण पटेल और उनकी टीम को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के शिकारगंज स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से दो स्कॉर्पियो वाहन से कुल 48 बंडलों में 49.200 किलोग्राम गांजे के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रूपए आंकी गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 126/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Read More »

भाजयुमों ने करगिल युद्व में शामिल सैनिको व शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत भाजयुमों महानगर द्वारा सैनिकों व शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महानगर राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा ने सैनिकों व उनके परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा 1999 में हुए कारगिल युद्ध को आज 25 साल पूर्ण हो गए। इस अवसर पर सैनिकों व शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया है। सैनिकों की वजह से ही आज हम सब अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह रहे हैं। कारगिल युद्ध में शहीद हुये सैनिकों के लिए मैं हृदय से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅ।

Read More »

राजकीय सम्मान के साथ जवान को दी अंतिम विदाई

शिकोहाबाद। जम्मू के बडौरा कैंप में तैनात बीएसएफ के जवान संतोष कुमार की बृहस्पतिवार को अचानक तबियत खराब होने से मृत्यु हो गई। शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बीएसएफ के जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस दौरान आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौजूद रही।
ग्राम पंचायत दखिनारा के मजरा नौकटा निवासी संतोष कुमार बीएसएफ में तैनात थे। उनकी ड्यूटी बडौरा कैंप में थी। बृहस्पतिवार को उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। बीएसएफ के जवानों की 14 सदस्यीय टीम उनके पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार को उनके गांव पहुंची। शव के गांव आते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों की चीख पुकार सुन माहौल गमगीन हो गया।

Read More »

टैबलेट वितरण का आयोजन हुआ

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान के दीन दयाल उपाध्याय सभागार में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु, उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने की।
अपने अध्यक्षीय भाषण में विधायक ने बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार समय की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण कर शिक्षा को उत्कृष्ट करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Read More »

छात्राओं ने नमन किया कारगिल विजय के शहीदों को

मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 10 यू पी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीद को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बलिदानी जवानों के पोस्टर बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
अमरनाथ कॉलेज में कारगिल विजय दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम में कारगिल विजय की खुशी को जाहिर किया गया। कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था। उस जमीन को छुड़ाने के लिए युद्ध लड़ना पड़ा, इसमें हमने अपने सर्वश्रेष्ठ 580 जवानों को बलिदान किया। जिसकी बदौलत ही कारगिल विजय प्राप्त हो सकी।

Read More »

जिला कांग्रेस कमेटी ने किया शहीदों की पत्नियों का सम्मान

मथुरा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सोरन सिंह और रवि करण सिंह के घर पहुंच कर उनके परिवारी जनों को सम्मानित किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दोनों वीर नारियों का सम्मान किया है उन्होंने कहा है कि दोनों सेना के जवानों ने आतंकवादियों को अपनी सरहद में घुसने नहीं दिया और उनको मौत के घाट सुला कर खुद शहीद हो गए। दोनो ब्रज के शहीदों को वह आज नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके पारिवारी जनों को शक्ति और संबल प्रदान करें कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही सेना के वीर शहीदों के परिजन आज उनकी स्मृति में कारगिल के उन दोनों को याद करते हैं जब वह सीमा पर युद्ध लड़ रहे थे।

Read More »

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना शुरू

रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद रायबरेली ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दिनांक 26 जुलाई 2024 से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रारम्भ किया।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद के लगभग 1500 से अधिक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के अवशेष देयकों का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के शोषण/अन्याय/अत्याचार व संवेदनहीनता के विरुद्ध धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष का रास्ता बहुत कठिन है किंतु बेसिक शिक्षा को दीमक की तरह चटने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही जरूरी है।

Read More »

एनटीपीसी की ओर से शिक्षा के अवसर पाकर बच्चियों के चेहरे पर खिली मुस्कान

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में संपन्न कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली 120 बच्चियों में से उच्च मेधावी बारह बालिकाओं को एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन द्वारा एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क शिक्षा हेतु एडमिशन दिया गया है। इस मुहिम के तहत परियोजना परिसर के डीएवी स्कूल में एक इंटरैक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने मेधावी बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया।

Read More »