Sunday, November 10, 2024
Breaking News

अवैध वसूली में एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। सत्ता परिवर्तन का असर पुलिस विभाग में स्पष्ट नजर आने लगा है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने अवैध वसूली और लोगों से अभद्रता करने वाले एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसपी सिटी को दी है। होली के बाद फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव चुल्हावली में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। 

Read More »

कानपुर प्राणि उद्यान में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया

2017.03.21 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज वन विभाग द्वारा कानपुर प्राणि उद्यान में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मेें वृक्षारोपण तथा गोष्ठी का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार तथा मुख्य वन संरक्षक के0आर0 यादव, निदेशक कानपुर जू दीपक कुमार, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी कानपुर एस0एस0 श्रीवास्तव, वानिकी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक आर0के0 दीक्षित, सहायक वन संरक्षक केवल प्रसाद, सहायक वन संरक्षक अयोध्या प्रसाद, गौरव वाजपेई (संरक्षक गौरेया बचाव अभियान) आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के कर कमलों से पीपल के एक पेड़ का रोपण किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

Read More »

योगी की सरकार बनने पर लोगों में खुशी व बधाई का सिलसिला जारी

2017.03.21 04 ravijansaamnaअल्पसंख्यक युवती, युवक, सिविल सेवा परीक्षा प्रतिभागी, सीएचसी अस्पताल की महिला मरीज युवा मुख्यमंत्री के सरकार बनने पर अपनी खुशी का इजहार किया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में जनलोक प्रिय व युवा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार बनने पर खुशी और बधाई का सिलसिला जारी है सभीजन प्रदेश सरकर के स्वच्छता अभियान संकल्प पत्र की प्रशंसा कर उसी के अनुरूप अपने को ढाल रहें है। 

Read More »

डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

अधिकारी कर्मचारी लोकप्रिय सरकार की स्वच्छता व श्रमदान मुहिम रफ्तार दे: डीएम कुमार रविकांत सिंह
मैं न गंदगी करूंगा न गंदगी करने दूंगा की स्वच्छता शपथ अधिकारी अपने अधीनस्थ तथा निकट के लोगों को दिलायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय तहसील दिवस जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में आयोजित किया गया। फरियादियों की फरियाद सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी उच्च अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली फरियादों के निस्तारण में कतई कोताई न बरतें। 

Read More »

रोजगार के लिए बेरोजगार युवक जिला सेवायोजन कार्यालय में 24 को हो उपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 24 मार्च को कार्यालय में दो कंपनी, संस्थान द्वारा साक्षात्कार, लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि इच्छुक बेरोजगार व्यक्ति जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में 24 मार्च को साक्षात्कार हेतु बायोडाटा एवं समस्त शैशिक्षक योग्यताओं की मूल प्रति एवं फोटोप्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 10:30 से 3:30 बजे के मध्य उपस्थित हो। 

Read More »

कानपुर में लगेगा डिजिटल जन धन मेला

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर में 23 मार्च को डिजिटल जनधन मेला आयोजित किया जा रहा है। कैशलेस प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए कानपुर के लाजपत भवन में डिजिटल जनधन मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी बैंकों के स्टाल लगाये जाएंगे साथ ही प्रजेंटेशन के माध्यम से लोगों को कैशलेस प्रक्रिया समझाई जायेगी। इस मेले में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और संतोष गंगवार भी भाग लेंगे। डिजिटल जनधन मेले के उदघाटन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है।

Read More »

सरकारी मशीनरी के पुराने ढर्रे में बदलाव लायें योगी

portal head web news2देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए। सभी प्रदेशों की सरकारें बन गईं लेकिन उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिले प्रचण्ड बहुमत ने भाजपा के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी कर दीं हैं। ऐसा माना जाता है कि देश की राजनीति उत्तर प्रदेश से चलती है लेकिन यहां की जनता परिवर्तन करने में देर नहीं लगाती। बिगत कई उदाहरणों ने स्पष्ट कर दिया है कि यहां की जनता परिवर्तन करने में जरा भी हिचक भी नहीं रखती। भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलना इसका जीता जागता उदाहरण है। पिछली सपा सरकार के कार्यकाल की अगर बात करें तो ‘काम बोलता है’ को पूरी तरह से नकारते हुए सूबे की जनता ने मोदी में अपनी रूचि दिखाई और अनुमान से अधिक सीटों पर विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया। अबकी बार के चुनाव नतीजों पर यह कहना अनुचित नहीं होगा कि मोदी ने भावनात्मक बयार को फैलाते हुए सूबे की जनता को अपने विश्वास में लिया और अखिलेश व राहुल के गठबन्धन की धज्जियां उड़ा दीं। कहने का मतलब है कि सूबे की जनता धार्मिकता को ज्यादा पसन्द करती है, शायद इसी लिए पार्टी के चर्चित चेहरों को जो मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे दिख रहे थे सबको किनारे करते हुए मोदी जी ने कट्टर हिन्दूवादी छवि रखने वाले योगी जी को सूबे की कमान सौंप दी है। हालांकि पार्टी में सन्तुलन साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री भी बनाये गए, वहीं मन्त्रिमण्डल में भी जातीय सन्तुलन को ध्यान में रखा गया।

Read More »

क्यों होते हैं डार्क सर्किल

2017.03.21.1 ssp SHALINIआंखें कभी झील हो जाती हैं, कभी सागर। कभी मयखाना तो कभी जीने का बहाना। कुल मिलाकर आंखें खूबसूरती का पैमाना होती हैं। लेकिन डार्क सर्किल सारी आँखों की खूबसूरती खत्म कर देते हैं इसका सलूशन लेकर आई है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता।
शालिनी कहती हैं खूबसूरत आंखे देखने वाले को अपनी और खींच लेती हैं। लेकिन अगर आँखों के नीचे झुर्रियां हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती हे। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है और इनमे oil glandes न होने की वजह से इस जहा सबसे पहले झुर्रियां आ जाती हैं।स्टीम या भाप चेहरे पर- चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे को कोशिकाएं को काफी नुकसान होता है। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरुर मिलती है लेकिन भाप से हुए नुकसान सही नहीं होता और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता है। इसलिए आलू या खीरे को कद्दुकस करके उसके छल्ले या रस निकाल के आँखों पर रखें। ये काफी फायदा करता है।
इन बातों का ध्यान रखें –
-आँखों के नीचे या आस पास कभी भी कोई फेस पैक न लगाये। जब पैक सूखता है तो उससे त्वचा में खिचाव होता है जिससे झुर्रियां हो जाती हैं।
– चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस पास अंडर आई क्रीम से मालिश करें या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की है तो मालिश के बाद ultra क्रीम को गीली रुई से साफ कर दे।

Read More »

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश

2017.03.20 15 ravijansaamnaरामकिशन नगर में पुलिस बल देख सहमे लोग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा नेता के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले वांछित की गिरफ्तारी के लिए थाना उत्तर पुलिस ने मौहल्ला रामकिशन नगर में दबिश दी। हालांकि दबिश के दौरान आरोपी मौके पर नहीं मिला। बताते चलें कि गत दिवस थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत मौहल्ला रामकिशन नगर निवासी दबंग किस्म के सोनू,मोनू और उसके भाई नकुल ने एक राय होकर भाजपा नेता प्रेमचंद शंखवार के साथ मारपीट करते हुए जाने से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। 

Read More »

भागवत कथा ने किया भाव-विभोर

2017.03.20 14 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गौशाल स्थित क्षेत्र मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व की कथाओं का श्रवण कराया। क्षेत्र मंदिर गौशाला में चल रही भागवत कथा के दौरान सोमवार को अपने श्रीमुख से कथा व्यास मुन्नालाल शास्त्री ने देवकी और वासुदेव के विवाह से जुडे प्रसंगों का बखान किया। कथा के माध्यम से व्यास जी ने कहा कि देवकी के विवाह से पूर्व कंस अपनी बहन से अगाध प्रेम करता था। लेकिन आकाशवाड़ी सुन कर उसकी मति भ्रमित हो गई। कथा के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने कथा स्थल पर पहुंच कथा व्यास का आर्शीवाद ग्रहण किया। इस दौरान किशोर अग्रवाल बंटी, सतीश चंद्र अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और कथा के परीक्षित मौजूद रहे।

Read More »