कहीं सजी सितारों की तरह मस्जिदें,तो कहीं सजी आमदे रसूल की महफिल
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पैगम्बर के जन्मदिन के मौके पर यूं तो जिले भर में जुलूस ए मोहम्मदी के जश्न में भारी भीड़ उमड़ी।रसूल की पैदाइश का जश्न तो प्रातः चार बजे उस समय शुरू हुआ जब पैगम्बर के बाल की नुमाइश की गई।यौमे पैदाईश का यह जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।इस खास मौके पर शहर की मस्जिदों को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया।जिसे देख कर ऐसा लगता रहा है कि मानो तारों से मस्जिदों को रौशन किया गया हो।पूरी रात मस्जिदों व घरों में जश्न का माहौल रहा। ऊंचाहार क्षेत्र में भी इस जश्न का अच्छा खासा असर दिखा।