हजारों पहलवानों की आन- बान -शान थे स्व० दर्शन सिंह यादव : तेजप्रताप
इटावा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाल सखा यशभारती पुरस्कार से सम्मानित सैफई गांव के प्रधान स्व० दर्शन सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित शांति यज्ञ में पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव सहित सैकड़ों लोगों ने आहुति दी। और उन्हें याद किया।सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा के दर्शन सिंह यादव ने हर जाति वर्ग के लोगों का हर कार्य में सहयोग किया और उन्हें आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। दर्शन सिंह यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि उनकी स्मृतियों को हमेशा जीवंत बनाये रखकर उनके विकास के अधूरे कामों को पूरा करायेंगे।