Friday, March 14, 2025
Breaking News

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पचमी

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को पीले रंग की सजावट से सजाया गया। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी, प्रबंधक वीरेंद्र यादव सेठ, देवप्रताप सिकेरा एवं प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और काव्य पाठ प्रस्तुत कर बसंत ऋतु के स्वागत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।

Read More »

फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे गए टैबलेट

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में ग्राम पंचायत रसीदपुर कनैटा के प्रधान सर्वेश कुमार, गुलाम जिलानी, संस्था के डायरेक्टर डॉ यशवर्धन दक्ष ने नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट प्रदान किये। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण किया जा रहा है। जिससे बच्चे पढ़ाई में सद्उपयोग कर अपना भविष्य बना सकते है।

Read More »

तहसील गोवर्धन में जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी समस्याएं

मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गोवर्धन में समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज गोवर्धन तहसील में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता ही सर्वाेपरि होती है, जनता की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए के जनता के प्रति पुलिस का बड़ा ही सरल व समृद्ध व्यवहार होना चाहिए।

Read More »

आरेडिका में बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में दिनांक 28.01.2025 से 31.01.2025 तक बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में सिंगल एवं डबल मुकावले खेले गए इन मुकावलों में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
डबल फाइनल मुकावले में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार एवं आरपीएफ के मोहित दहिया विजेता रहे। वहीं डिप्टी सीवीओ त्रिलोचन अन्थवाल तथा वर्क्सशॉप प्रबंधक कृष्ण किनकर उपविजेता रहे। सिंगल फाइनल मुकावले में टेक्नीशियन संतोष कुमार विजेता रहे वहीं डिप्टी सीवीओ त्रिलोक नाथ अन्थवाल उपविजेता रहे। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने सभी विजेता एवं उपविजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

शार्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में लगी आग

किशनपुर, फतेहपुर। कस्बे में शनिवार की सुबह एक मिठाई की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पड़ोस की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मस्सकत करते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों रुपए की सामग्री जल कर स्वाहा हो गई।
कस्बा निवासी शिवम शुक्ला विकलांग है जो कस्बे में ही पुरानी बाजार में बाबा स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान संचालित करता था। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार की सुबह भी दुकान खोलकर दुकान पर बैठा था। थोड़ी देर बाद दुकान पर लगी बिजली की वायरिंग से चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते वायरिंग से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गई। थोड़ी देर में दुकान पर लगी आग आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में समा गई। दुकान में आग लगने से आस पड़ोस के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

Read More »

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बैलगाड़ी पर किया चुनाव प्रचार

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार पूनम शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान नायब सैनी ने एक अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी पर चढ़कर चुनाव प्रचार किया, जिससे उन्होंने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और जनसमर्थन जुटाया। नायब सैनी के साथ उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने बैलगाड़ी पर चढ़कर वजीरपुर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क किया और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया। इस प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया है, और आगामी चुनावों में भी लोगों का विश्वास मिलेगा।

Read More »

पुलिसकर्मी की पत्नी को सौंपा 20 लाख का चेक

रायबरेली। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार को मृतक पुलिस कर्मी (अनुचर) स्व. बुद्दि लाल की आश्रिता धर्मपत्नी राजवती देवी को बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रदत्त 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। यह धनराशि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज खाते के अनुबंध के तहत सेवारत पुलिसकर्मियों की सेवा के दौरान मृत्यु पर दी गयी है। अवगत हो कि मृतक बुद्दि लाल की नियुक्ति पुलिस लाइन रायबरेली में थी, जिनकी आसमयिक मृत्यु दिनांक 26.11.2024 को हो गयी थी।

Read More »

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट किया पेश

नई दिल्ली। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया। यह बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है। वित्त मंत्री ने इस बजट को कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को विकास के चार इंजन के रूप में पेश किया और साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया।
इनकम टैक्स में राहत
वित्त मंत्री ने देशभर के करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। मानक कटौती के साथ नौकरीपेशा करदाताओं को अब ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।

Read More »

मन चंगा तो कठौती में गंगा

‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ यह कहावत इसलिए कही गई कि यदि आपका मन और नीयत साफ है तो वह व्यक्ति गंगा के समान पवित्र है। कुंभ मेले में स्नान की मान्यता है कि गंगा, यमुना, और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पापों का नाश, मोक्ष प्राप्ति और आत्मा की शुद्धि होती है। यह मेला साधु-संतों, गुरुओं और श्रद्धालुओं के मिलन का केंद्र है, जहां ज्ञान, भक्ति और सेवा का आदान-प्रदान होता है लेकिन यह कुंभ स्नान जो 144 साल बाद आया है और जहाँ सबसे ज्यादा भीड़ नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि हर किसी को अपने पाप धोने है या फिर धरती पर पापियों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कुंभ स्नान के द्वारा पाप धोये जा रहे हैं या फिर लोग नए पाप करने के लिए शक्ति संचय कर रहे हैं क्योंकि इस कुंभ मेले में ज्ञान और साधना का संगम दिखाई नहीं दे रहा है।

Read More »

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के केंद्रीय बजट को लेकर विश्वास व्यक्त किया, संसद सत्र से पहले विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 1 फरवरी, 2025 को संसद में पेश किया जाने वाला केंद्रीय बजट ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास भरेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 तक भारत को एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र की शुरुआत में अपनी पारंपरिक टिप्पणी करते हुए इस साल के बजट को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह भारत के भविष्य के लिए एक नया अध्याय होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।’
साथ ही, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2014 के बाद शायद यह पहला अवसर है जब संसद सत्र से पहले विदेश से भारत की आंतरिक राजनीति में आग भड़काने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

Read More »