चकिया, चन्दौली। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और गांधी पार्क में एक सभा की। सभा में बिजली बिल, ग्रामीण आवास, मनरेगा, राशन कार्ड में हो रही गड़बड़ी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर बातें रखी गई। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, एक आम नागरिक की कमाई का अधिकांश हिस्सा खाने पर खर्च हो जाता है और जीवन की अन्य बुनियादी जरूरतों पढ़ाई, दवाई या कपड़े के लिए कुछ बचता ही नहीं है। हमारी थाली से दिन प्रतिदिन सब्जियां दालें धीरे-धीरे गायब हो रही है या उनकी मात्रा घट रही है, पिछले 5 सालों में हमारी थाली की कीमत 71% बढ़ गई है, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों या बेरोजगारी की मार झेल रहे परिवारों के लिए तो दो वक्त का खाना भी मुश्किल हो रहा है। यह कितना दुखद और शर्मनाक है कि महंगई होती सब्जियों या खाद्य वस्तुओं का लाभ उसको पैदा करने वाले किसानों को ना मिलकर जमाखोरों व कालाबाजारी करने वालों की तिजोरी में जा रहा है।
प्रयागराज भगदड़: प्रशासनिक लापरवाही या भक्तों का उन्माद
एक पौराणिक शहर की सीमाओं पर विचार करना चाहिए, जिसे अपनी धार्मिक विरासत को बनाए रखते हुए आठ करोड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। दस लोगों के लिए डिज़ाइन की गई जगह में सौ लोग कैसे रह सकते हैं? यह विचार करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा है। इसके अलावा, वीवीआईपी संस्कृति और सरकार के मुनाफे की खोज, जिसमें राजस्व के लिए हर उपलब्ध भूमि को पट्टे पर देना और बिचौलियों को शामिल करना शामिल है, के बीच का सम्बंध मामले को और जटिल बनाता है। यह धार्मिक भक्ति का मामला है, प्रतिस्पर्धा या उन्माद का नहीं।
प्रयागराज में हुई भगदड़ के बारे में सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान चली गई। यह घटना निस्संदेह विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक चर्चाओं को जन्म देगी। विपक्ष आलोचना करेगा, जबकि सरकार अपने कार्यों को सही ठहराने का प्रयास करेगी, लेकिन जो लोग मर चुके हैं उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रयागराज में संगम तट पर वर्ष 2013 के कुंभ मेले के दौरान 10 फरवरी दिन रविवार को मौनी अमावस्या का स्नान था। कुचलने और गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे।
वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में सेबी संस्था द्वारा वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर निर्दोष कुमार वर्मा रिसोर्स पर्सन सेवी एवं अवधेश कुमार रिसोर्स पर्सन साइबर क्राइम ने जनमानस साइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनके समाधान के उपाय भी बताएं। साथ ही अनेकों सरकारी योजनाओं के साथ जिसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 18 वर्ष या उससे अधिक के व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत छात्राओं को 18 ट्रेड से जुड़े कारीगर एवं शिल्पकारों को लाभ दिलाने की योजना से संबंधित पात्रता विषयक जानकारी देकर छात्राओं को लाभान्वित किया।
पांच दिवसीय स्काउट गाइड का वार्षिक शिविर दीक्षा समारोह के साथ संपन्न
शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर एकेडमी जसलई रोड स्थित प्रांगण में आयोजित पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण वार्षिक शिविर के अंतिम दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें तंबू निर्माण, रंगोली, पाक कला, सांस्कृतिक क्रियाकलाप के साथ पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीक्षा समारोह हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आशीष पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद रहे। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्षा रानी गुप्ता, एवं समाजसेवी राजीव गुप्ता, हृदय राम यादव नगर पालिका अधीक्षक, रजत शाह प्रबंधक नारायणी पब्लिक स्कूल रहे। सम्मानित अतिथि आनंद बाबू जिला संगठन आयुक्त, विनीता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रघुवीर, पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रहे। सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान प्रबंधक डॉ संजीव आहूजा व प्रबंध निदेशक ईशा आहूजा ने बुके, शील्ड एवं उपहार देकर किया। साथ ही मनीष कुमार जिला ट्रेनिंग काउंसलर एवं अभिषेक ट्रेनिंग काउंसलर का भी सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर किया गया।
Read More »पुलिस ने तीन मस्जिदों से उतरवाए पांच लाउडस्पीकर
फिरोजाबाद। नगर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के अंर्तगत मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकरों को पुलिस ने उतरवाकर विधिक कार्यवाही की है। तीन मस्जिदों से पांच लाउडस्पीकर उतरवाए गए। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृव में थाना प्रभारी लाइनपार संजुल पाण्डेय, पुलिस टीम एवं धर्मगुरूओं को साथ लेकर जामा मस्जिद, लेबर कालोनी मस्जिद व वेस्ट ग्लास मस्जिद पर पहुंचकर ऊपर लगे पांच लाउडस्पीकरों को उतरवाकर अन्य लाउडस्पीकरों को धीमी आवाज में बजाने के निर्देश दिए। यह अभियान ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए चलाया जा रहा है। जिससे नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके। विशेष रुप से, आगामी बोर्ड परीक्षों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए एक शांत माहौल मिल सके।
आपातकालीन खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एनटीपीसी परिसर में किया मॉकड्रिल
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब एनटीपीसी ऊंचाहार के सुरक्षा बलों द्वारा आवासीय परिसर के मुख्य गेट समेत सारे प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। एकाएक बिना किसी सूचना के एनटीपीसी आवासीय परिसर के प्रवेश द्वार का बंद हो जाना, आम नागरिकों को संदेहास्पद लगा और परिसर के गेट पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। वहीं कई लोगों ने इस पर आश्चर्य जताया, कुछ लोगों ने वीडियो भी वायरल की। जिसके बाद जानकारी करने पर एनटीपीसी ऊंचाहार के कर्मचारियों ने कहा कि कुछ देर के लिए ही प्रवेश द्वार को बंद किया गया है। परिसर के अंदर सुरक्षा और मानव संसाधन विभाग द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया है, जिसमें आपातकालीन खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एनटीपीसी परिसर में मॉकड्रिल किया है।
महात्मा गांधी पुण्यतिथिः राजघाट पर बापू को देश का नमन
नई दिल्ली। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी ने राजघाट जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा चीफ, डिफेंस स्टाफ भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।’’
व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री रस्तोगी ने कहा कि अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुःखद है। उन्होंने हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की है। श्री रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं की सरकार अच्छे से अच्छा इलाज कराये, मृतको के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौपने और उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध करे, जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किए जायें एवं महाकुम्भ में हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ायी जाए।
सैकड़ो जरूरतमंदों को बसपा नेता डॉ0 अविन शर्मा ने बांटे कंबल
सादाबाद। विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्थित रॉयल पैलेस में सभी जरूरतमंद लोगों को वरिष्ठ बसपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा द्वारा कम्बल वितरण किये गये। कम्बल लेने के लिए जरूरतमंद, असहाय व गरीब लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कम्बल वितरण कार्यक्रम में भगवती गौतम, सौदान सिंह, उमेश शर्मा (सभासद अध्यक्ष), निजामुद्दीन, नन्दकिशोर सविता, एस. के. उपाध्याय, बुद्धप्रकाश गौतम, रामवीर चौधरी, जबर सिंह, शिशुपाल गौतम, अनिल शर्मा, राजू दिवाकर, उमाशंकर गौतम, जगदीश प्रसाद गौतम, लक्ष्मीकांत शर्मा, सौरभ शर्मा, वसीम ठेकेदार, निर्भय भट्ट, राहुल जैसवाल, जगवीर सिंह, ओमवीर सिंह, गुड्डू प्रधान, नेत्रपाल गौतम, साविर प्रधान, व्रजमोहन गौतम, विक्रम सिंह, मंजू देवी सभासद, मीनू चौधरी, सलमा बेगम, नगीना, अनीश बेग, दिनेश चन्द्र, उर्मिला चौधरी, रेशमी देवी, शशि शर्मा, रेशमपाल, नासिर खान एवं तमाम महिलाओं व बुजुर्गों का वरिष्ठ बसपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर आभार व्यक्त किया।
Read More »परीक्षा (अर्थशास्त्र) सफलता हेतु कैसे करें तैयारी ?
प्यारे बच्चों, परीक्षा का उद्देश्य आपको बुद्धिहीन समझना या असफल करना नहीं होता अपितु यह जानना होता है कि आपके पाठ्यक्रम में जो कुछ है उसकी आपको कितनी समझ है। इसलिये प्रश्नपत्र सदैव पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं। सीबीएसई कक्षा 12 के अर्थशास्त्र के पेपर में अच्छे अंक लाने हैं तो आपको अपनी पढ़ाई से पहले एक खास रणनीति बनानी/अपनानी होगी-
कुल 100 अंक के पेपर में 80 फीसदी अंक की लिखित परीक्षा होती है। जिसमें 20 नं0 के एम0सी0क्यू0 प्रश्न व 60 नं0 के लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न होते हैं। 20 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट व मौखिक परीक्षा के होते हैं जो विद्यालय के स्तर पर होते हैं। अच्छी तैयारी के लिये इन बातों पर ध्यान दें।
परीक्षा से पूर्व की पुनरावृत्ति प्रबंधन के अन्तर्गत सर्वप्रथम उन पाठों का चयन कीजिये जिनसे किसी भी चित्र या गणना की जरूरत नहीं होती। यह प्रश्न आसान होते हैं और सीधे पूछे जाते हैं। अनुत्तीर्ण होने की संभावना समाप्त हो जाती है। जैसे मुद्रा, बैंकिंग, बजट, भुगतान, संतुलन आदि।