Friday, March 14, 2025
Breaking News

राजकीय पालीटेक्निक, लखनऊ में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन

लखनऊ। राजकीय पालीटेक्निक, लखनऊ में शुक्रवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० अविनाश कृष्ण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा मध्य क्षेत्र, लखनऊ विजय पाल सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को ज्ञान को शिक्षा से जोडकर कौशल विकास के महत्व को बताया। उन्होने छात्रों को स्वरोजगार को बढावा देने के लिये प्रेरित किया और तकनीकी छात्रों को ज्ञान, तकनीक, सेवा एवं संस्कार चार स्तम्भों को अपनाने की बात कही जिससे उनकी पहचान निर्धारित हो सके। वहीं विशिष्ट अतिथि सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रदेश की सर्वाेच्च संस्था है जिसकी पहचान अपनी स्थापना से लेकर आज तक बनी हुई है।

Read More »

नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रायबरेली में ‘संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र’ का किया गया उद्घाटन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत समाज के उत्थान और स्वास्थ्य सुधार के प्रति अपने समर्पण को आगे बढ़ाते हुए रायबरेली में ‘संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र’ का शुभारंभ किया। यह केंद्र एनटीपीसी लिमिटेड और सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
इस नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन रायबरेली के अपर जिलाधिकारी विशाल कुमार यादव ने किया। इस विशेष अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार की मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, जीवन ज्योति अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु सिंह, और SVAR के अध्यक्ष मनोज शुक्ला समेत कई गणमान्य अतिथि और संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने कलेक्टरेट के बिभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों/पटलों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने न्याय सहायक, स्थानीय निकाय एवं आंगल अभिलेखागार आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों एवं पंजिकाओं के उचित रख-रखाव, कार्यालय में कार्य के प्रति बेहतर माहौल बनाने तथा जनसामान्य से संबंधित कार्यों को तत्परता से कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एलबीसी से आय तथा जाति प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार रंगाई पुताई का कार्य भी कराया जाए, जिससे कार्यालय अच्छे प्रदर्शित हो। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में भी साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय के बाहर गंदगी पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में अन्य अनुभागों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और दीवारों पर तीन से चार फिट ब्राउन कलर की पेंटिंग कराई जाए। नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के निरीक्षण के समय सबसे स्वच्छ और साफ सुथरा मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी पटल साफ सुथरे होने चाहिए।

Read More »

केरल के तिरुवंतपुरम में साइंटिस्ट सी पद पर सलोन के निखिल शर्मा का हुआ चयन, फूल माला से हुआ स्वागत

सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में प्रभारी प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत डॉक्टर साधना के बड़े भाई सुनील शर्मा के दत्तक पुत्र निखिल शर्मा का तिरुवंतपुरम केरल प्रदेश में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम साइंटिस्ट सी के पद पर सिलेक्शन होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं समाज सेवियों ने निखिल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि अथक प्रयास से सफलता निश्चित है। निखिल शर्मा ने कहा कि हमारे पिता सुनील शर्मा जो कि राजस्थान में नेशनल थर्मल पावर में उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं सफल हो पाया हूं। हमारे परिवार के साथ-साथ माता-पिता गुरुजनों का विशेष लगाव रहा हमारे प्रति जिससे हमें यह सफलता मिल सकी है। मेरी नानी श्रीमती राम जानकी जो सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका है उनका आशीर्वाद आज भी हमारे साथ बना हुआ है।

Read More »

समरसता भोज का आयोजन कर विद्यालय परिवार ने पूरे समाज को एकता समभाव का संदेश दिया

ऊंचाहार, रायबरेली। भारत में चावल का धार्मिक महत्व और आध्यात्मिक विरासत है, और इसे हिंदू धर्मग्रंथों जैसे वेद, तैत्तिरीय ब्राह्मण, शतपथ ब्राह्मण, महाभारत महाकाव्य और पवित्र शहर काशी जैसे स्थानों में पुरातात्विक खोजों में एक पवित्र अनाज माना गया है। इसी चावल से पूरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने की अद्भुद पहल एनटीपीसी के सरस्वती इंटर कालेज परिवार ने की है। जिसमें कुल करीब 13 सौ परिवारों से चावल एकत्र कर समरसता का भोज आयोजित किया।
शुक्रवार को कॉलेज परिवार ने समरसता भोज का आयोजन किया। आम तौर पर ऐसे भोज प्रायः होते रहते हैं किंतु इस भोज ने पूरे समाज को एकता समभाव का ऐसा संदेश दिया, जो पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोने की अद्भुद पहल है। ग्रामीण क्षेत्र जहां समाज जातियों और ऊंच नीच के भेदभाव में बंटा हुआ हो, उस समाज के बीच सभी परिवारों से चावल को एकत्र करके उसके मिश्रण से खिचड़ी तैयार की, और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने एकसाथ बैठक ग्रहण किया। हिंदू धर्म में धार्मिक रूप से पवित्र अनाज माना जाने वाला चावल विद्यालय में अध्ययनरत कुल करीब 13 सौ छात्र/छात्राएं अपने घर से लाए थे। हर परिवार से दो दो सौ ग्राम चावल को एकत्र किया गया था।

Read More »

सविता समाज युवा संस्थान द्वारा धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयन्ती

लखनऊ। सविता समाज युवा संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती जननायक कर्पूरी पार्क, सेक्टर-एच0, नीरा नर्सिंग होम में धूमधाम से मनायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सविता युवा संस्थान की अध्यक्षा राधारानी व क्षेत्रीय सभासद नुपूर सुनील शंखधर ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजिल अर्पित कर की। मुख्य अतिथि के रूप में समाज के नेता व विधायक रामचन्द्र प्रधान, भाजपा नेता अनिल सेन, समाजवादी नेता संजय विद्यार्थी, सविता महासभा के अध्यक्ष आर0 पी सविता, नंदवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, एमसीए के प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा, श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज कल्याण समिति के महासचिव उमाशंकर शर्मा, नन्द युवा वाहिनी के अध्यक्ष बृजेश नंन्द उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचन्द्र प्रधान ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि सविता समाज युवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि समाज संगठित हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय सभासद से पार्क का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर करने तथा पार्क में पुस्तकालय भवन बनाने की अपील की। उन्होंने सभासद व सविता समाज युवा संस्थान के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर छत व अन्य निर्माण कार्य हेतु बधाई दी।

Read More »

अमेठी सांसद के० एल० शर्मा और प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत, पत्रकारों एवं हॉकरों को किया सम्मानित

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा आज रायबरेली जिले में एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ऊंचाहार विधानसभा समेत जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। साथ ही कार्यक्रम में आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना और कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण भी किया।
इसी क्रम में सबसे पहले आज शुक्रवार की सुबह तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड़ स्थित एक होटल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह द्वारा पत्रकार और समाचार पत्र वितरको के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पत्रकारों एवं समाचार पत्र के वितरकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा रहे।

Read More »

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मथुरा में मानव श्रृंखला बनाई गई

मथुरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर मथुरा में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने विशाल ‘सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने की। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और आम लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, नगर निगम, राजस्व, शिक्षा, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

Read More »

शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बनाई गई मानव श्रृंखला

फिरोजाबाद। नगर के शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों मे नेतीजी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। गुरूवार को दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स इकाई एवं खेल विभाग द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बना कर देश की एकता एवं अखंडता को दर्शाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. पूजा सिंह, डॉ. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा मिश्रा, संध्या चतुर्वेदी एवं साक्षी मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रा निशा अग्रवाल, प्रो. विनीता यादव, प्रो. रंजना राजपूत, प्रो. प्रेमलता, डॉ अंजू गोयल आदि मौजूद रही।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठनों द्वारा सुभाष तिराहे स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
गुरूवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान दीपक गुप्ता कालू, रामनरेश कटरा, भीषम पाल सिंह, आनंद अग्रवाल, भगवान सिंह झा, राजेश झा, अर्चित गुप्ता, विकास दिवाकर, अशोक राठौड़, अमन यादव, आकाश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं निर्वतमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Read More »